नियोजित और विश्वविद्यालय शिक्षकों के समस्याओं का अब होगा समाधान, विधान परिषद ने शिक्षा समिति का किया गठन
*
* पटना : नियोजित शिक्षक और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के समस्याओं का समाधान का रास्ता साफ हो गया है। स्कूल और विश्वविद्यालय के शिक्षकों के लगातार संघर्ष का नतीजा है कि बिहार विधान परिषद ने शिक्षा समिति का गठन कर दिया है। शिक्षकों के विभिन्न समस्याओं को देखते हुए बिहार विधान परिषद ने पहली बार शिक्षा समिति का गठन किया है। इस समिति के अध्यक्ष रामबचन राय बनाए गए हैं। जबकि विधान परिषद के सदस्य संजीव कुमार सिंह संयोजक बनाए गए हैं। वहीं समिति के सदस्यों के रुपम में मदन मोहन झा, नवल किशोर यादव, वीरेंद्र नारायण यादव, सर्वेश कुमार, निवेदिता सिंह और श्री कुमार नागेंद्र को शामिल किया गया है यह समिति शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को सुनेगी और सुनने के बाद वह रिपोर्ट बिहार विधान परिषद के सभापति को देगी। बिहार विधान परिषद के सभापति इस रिपोर्ट का अवलोकन करेंगे और कार्रवाई के लिए सरकार को भेज देंगे। पटना से मनीष प्रसाद
आज कैमूर के दौरे पर जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, जिलेवासियों को देंगे करोड़ों की योजनाओं का सौगात*
*
पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज कैमूर जिले का दौरा करेंगे। जहां वे मोहनिया और भभुआ शहर के लिए जो पेयजल आपूर्ति योजना बनाई गई है उसके कार्य आरंभ का शुभारंभ करेंगे। इस अवसर पर दोनों उपमुख्यमंत्री के साथ विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह, मंत्री नितिन नवीन, संतोष कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी मंत्री और मोहम्मद जमा खान मौजूद रहेंगे करोड़ों की यह कार्य योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट बताया जा रहा है और विधानसभा चुनाव से पहले इसका शुभारंभ करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम का शुभारंभ कैमूर के नवाब में लियारा पंप हाउस के पास होगा. बता दें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार जिला का दौरा कर रहे और कार्य योजना का शुभारंभ कर रहे हैं। विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बड़े ड्रीम प्रोजेक्ट को पूरा करना चाहते हैं। पटना से मनीष प्रसाद
तेजस्वी द्वारा पीएम मोदी और सीएम नीतीश पर दिये गए विवादित बयान पर केन्द्रीय मंत्री नित्यानंद राय का पलटवार, कहा-जैसा संस्कार मिला, वैसी कर रहे ब
*

* पटना : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बिहार विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा बयान दिया है। नित्यानंद राय ने मीडिया द्वारा किए गए सवाल कि तेजस्वी यादव ने मुजफ्फरपुर में कह दिया है कि देश के प्रधानमंत्री चौथी पास है और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका पैर छूते हैं। मीडिया के इस सवाल पर नित्यानंद राय ने तेजस्वी यादव को संस्कारहीन बता दिया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जैसा संस्कार लिया है वैसा ही बोल रहे हैं और उनके बोलने से कुछ होने वाला नहीं है। देश के माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है और वह गरीबों के मसीहा है। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के संस्कारहीन तेजस्वी को बोलने का कोई अधिकार नहीं है। तेजस्वी यादव के आभार यात्रा और तेजस्वी यादव के द्वारा सरकार बनाने और कई वादे किए जाने पर उन्होंने कहा कि बिहार अगर बदनाम हुआ है तो इस परिवार के कारण। बिहार में अगर घोटाला हुआ तो इस परिवार के कारण। बिहार में अगर भ्रष्टाचार हुआ तो इस परिवार के कारण। बिहार बदनाम हुआ तो उन्हीं के परिवार के कारण। वहीं नित्यानंद राय ने राष्ट्रीय जनता दल का नामांकरण भी कर दिया है। नित्यानंद राय ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल का मतलब घोटालेबाज की पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल का मतलब भ्रष्टाचारियों की पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल का मतलब अपराधियों की पार्टी, राष्ट्रीय जनता दल का मतलब अपराधियों को संरक्षण देने वाली पार्टी। उन्होंने यहां तक कह दिया कि अपराधियों का मतलब राष्ट्रीय जनता दल। केन्दीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने केजरीवाल के द्वारा इस्तीफा दिए जाने और आतिशी मुख्यमंत्री बनने पर कहा कि केजरीवाल को दुनिया का सबसे बड़े भ्रष्ट और नाटकबाज है। उन्होंने कहा कि जिस आतिशि को शपथ दिलाया जा रहा है वही आतिशी ने कहा कि है केजरीवाल ही दिल्ली का असल मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि जब उनको बहुत सारी चीजों से हटा दिया गया तब वह इस्तीफा देने पर राजी हुए यह उनका नाटक है। पटना से मनीष प्रसाद
मंत्री नितिन नवीन ने पटना नगर निगम के अंतर्गत चलने वाली गाड़ियों के वर्कशॉप का उद्घाटन किया
*

* पटना : नगर विकास मंत्री नितिन नवीन ने पटना नगर निगम के अंतर्गत चलने वाली गाड़ियों के वर्कशॉप का उद्घाटन किया। इस मौके पर मंत्री ने कहा कि पटना नगर निगम के तीन अंचल,अजीमाबाद कंकड़बाग एवं नूतन राजधानी अंचल में वर्कशॉप का उद्घाटन किया गया है। आने वाले समय में नगर निगम अपना पेट्रोल पंप भी अपने गाड़ियों के लिए खोलेगा।वर्कशॉप में पटना नगर निगम में चलने वाली गाड़ियों का मेंटेनेंस नगर निगम खुद करेगा। मंत्री ने कहा कि विभाग में खरीदारी बहुत ही आसान होती है। मगर उसे मेंटेनेंस रखना बहुत मुश्किल।नगर निगम अपनी गाड़ियों को मेंटेन रखने के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी पर काम कर रहा है। पटना से मनीष प्रसाद
गंगा के जलस्तर में हो रही बढ़ोत्तरी, जल संसाधन विभाग ने जारी किया अलर्ट
*
* पटना : नेपाल में लगातार हो रही बारिश के साथ-साथ बिहार के कई इलाके और उत्तर प्रदेश में हो रही बारिश से गंगा समेत बिहार के कई नदियों के जलस्तर में हो रही बढोत्तरी को देखते हुए जल संसाधन विभाग ने बिहार के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। गंगा, बागमती, गंडक, सोन सहित कई नदियों का जलस्तर खतरे की निशान के आसपास पहुंच गया है। जबकि पटना में गंगा का जलस्तर एनआईटी घाट में खतरे के निशान को पार कर गया है। जल संसाधन विभाग ने सभी इंजीनियरों और जिला प्रशासन को निर्देश जारी किया है कि तटबंध पर अलर्ट रहे और हालात कहीं भी बिगड़ने पर तुरंत इसकी जानकारी जिला मुख्यालय राज्य मुख्यालय को दें। पटना से मनीष प्रसाद
प्रदेश के सभी स्कूलों को छोटे-छोटे कार्य के लिए मिलेंगे 50-50 हजार रुपये, शिक्षा विभाग ने जारी किया निर्देश
*

* पटना : बिहार के स्कूल को दिल्ली के स्कूल के तर्ज पर बनाने को लेकर शिक्षा विभाग ने अब इस पर काम करना शुरू कर दिया है। शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि सभी स्कूलों को 50-50 हजार रुपया मिलेंगे। जिससे ब्लैकबोर्ड. खिड़की दरवाजा. कंप्यूटर के साथ-साथ जो भी वैसी वस्तु खराब है उसे तत्काल बनाया जाएगा। शिक्षा विभाग की तरफ से यह निर्देश सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी कर दिया गया है। इस निर्देश के आलोक में अब ₹50000 एक स्कूल को मिलेंगे और इससे स्कूलों में जो भी दिक्कत आएगी उसे पूरा किया जाएगा। समय-समय पर जिला शिक्षा पदाधिकारी स्कूलों का निरीक्षण करके और स्कूल मैं होने वाली दिक्कत को दूर भी करेंगे। पटना से मनीष प्रसाद
राहुल गांधी को आतंकी कहने पर भड़के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, कहा- रवनीत सिंह बिट्टू खो बैठे है अपना मानसिक संतुलन
*

* पटना : केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने भागलपुर में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान देते हुए आतंकी कर डाला था। जिसपर राजनीति गरम हो गई है। कांग्रेस इसे लेकर रवनीत सिंह बिट्टू पर हमलावार है। कांग्रेस के बिहार प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने पलटवार करते हुए कहा कि रवनीत सिंह बिट्टू अपना मानसिक संतुलन खो बैठे है। देश के एक सम्मानित नेता और सांसद के लिए इससे बड़ा घटिया बयान हो नहीं सकता। तेजस्वी यादव द्वारा दिए गए बयान की उनकी जासूसी करवाई जा रही है। इसको लेकर के अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा एनडीए सरकार यह सब काम तो करते रही है। इसमें कोई दो राय नहीं है। बिहार में मध्यवर्ती चुनाव को लेकर के कहा कि निश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है लेकिन सरकार पर है वह चाहेगी तो करा लेगी। पटना से मनीष प्रसाद
असंभव को संभव कर दिखाया पटना के डॉक्टरों ने बच्ची को मिला नया जीवनदान
पटना



राजधानी मे पहली बार नवजात बच्ची के एक साथ जुड़े आहार नाल और स्वाश नाल का सफल ऑपरेशन किया गया ।जन्म के तुरंत बाद जाँच से पता चला की बच्ची के आहार नाल और स्वाश नाल आपस मे जुड़े है जिससे बच्ची ठीक ढंग से सर्वाइव नहीं कर पा रही है ।तुरंत डॉक्टर संजीव कुमार सुमन और सर्जन डॉक्टर अशोकनंद ठाकुर ने बच्ची का इलाज किया ।ऑपरेशन के बाद से हि बच्ची स्वस्थ्य है और पुरी तरह से आहार नाल और स्वाश नाल काम कर रहा है।वही बच्ची के परिजन भी उससे काफी खुश है।सर्जन डॉक्टर अशोकानंद ठाकुर ने बताया की बच्ची का जन्म आठ जुलाई को हुआ था और जाँच करने मे ये परेशानी पायी गयी जिसका सफल ऑपरेशन किया गया है और बच्ची पुरी तरह से स्वस्थ्य है और जाँच के बाद सभी चीजों को सही पाया गया है
पटना से मनीष
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से बिहार भाजपा शुरू करेगी सेवा पखवाड़ा : प्रेम रंजन पटेल
*
* पटना, बिहार भाजपा 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन से सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी। इसके तहत नगर, गांव, चौपालों, सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा। सेवा पखवाड़ा के तहत विभिन्न कार्यक्रम होंगे जो 2 अक्तूबर तक जारी रहेंगे। सेवा पखवाड़ा अभियान के प्रदेश संयोजक और पूर्व विधायक प्रेम रंजन पटेल ने आज प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस वार्ता में बताया कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है। इसे लेकर कई कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी का पूरा जीवन अनुकरणीय है। उनके द्वारा गरीबो, शोषितों, दलितों के लिए योजना बनाना और उसे सरजमी पर कार्यान्वित करना एक मिसाल है। भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने बताया कि पीएम मोदी के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। 17 सितंबर से 24 सितंबर तक प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व पर आधारित सचित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी। यह प्रदर्शनी जिला मुख्यालय, कॉलेज, संस्थान और प्रमुख स्थल पर लगाए जाएंगे। इस दौरान 17 से 19 सितंबर तक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा तथा 19 से 22 सितंबर तक स्कूलों, अस्पतालों में स्चच्छता अभियान चलाया जाएगा। 22 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक 24 के प्रतिभागियों का सम्मान और दिव्यांगजनों के बीच उपकरण वितरण किया जाएगा। 23 सितंबर को आयुष्मान भारत योजना का चिकित्सा शिविर लगाया जाएगा जबकि 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म जयंती मनाई जाएगी। इसके तहत पौधरोपण किया जाएगा। इसके अलावा 26 सितंबर से 28 सितंबर तक जिलास्तर पर कला, ड्राइंग, रंगौली और निबंध प्रतियोगिता तथा 29 सितंबर से 1 अक्टूबर तक प्रधानमंत्री के ऊपर डॉ० आर बालासुब्रमण्यम द्वारा लिखित पुस्तक "Power Within The Leadership Legacy of Narendra Modi" की विषय-वस्तु पर आधारित तथा आत्मनिर्भर भारत, विकसित भारत 2047, वोकल फॉर लोकल तथा मोदी सरकार की उपलब्धियों पर गोष्ठी व परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा। दो अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती पर स्वच्छता और सफाई अभियान, महापुरुषों की प्रतिमा की साफ सफाई , मंदिरों की सफाई और पुष्पांजलि की जाएगी। इस प्रेस वार्ता में सेवा पखवाड़ा टोली के सह संयोजक प्रदेश उपाध्यक्ष शीला प्रजापति,प्रदेश मंत्री संजय गुप्ता, त्रिविक्रम नारायण सिंह, हरेंद्र सिंह, मीडिया सह प्रभारी अमीत प्रकाश "बबलु" उपस्थित रहे।
राहुल गांधी के डीएनए में आरक्षण विरोधी नीतियां, जबतक मोदी हैं तब तक कोई आरक्षण को छू भी नहीं सकता


: सम्राट चौधरी* पटना : बिहार के उप मुख्यमंत्री सह बिहार भाजपा के पूर्व अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने आज आरक्षण को लेकर काँग्रेस और इंडी गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता राहुल गांधी के डीएनए में ही आरक्षण विरोधी नीतियां हैं। उन्होंने कहा कि गांधी ने विदेश में जाकर लोकतंत्र का न केवल मजाक उड़ाने का काम किया बल्कि संविधान में बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर द्वारा दिए आरक्षण का भी मजाक उड़ाया। उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि पंडित नेहरू ने भी आरक्षण का विरोध करने के लिए सभी तत्कालीन मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखा था। यही नहीं राहुल गांधी की दादी इंदिरा गांधी ने गरीबो, पिछड़ों को आरक्षण नहीं मिले इसके लिए काम किया था। राहुल गांधी के पिताजी राजीव गांधी ने जब मंडल कमीशन आया तब उसका विरोध किया। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि पूरा गांधी परिवार ने ही समय - समय पर आरक्षण का विरोध किया। जिस तरह राहुल गांधी विदेश में जाकर आरक्षण का विरोध कर रहे हैं उससे साबित हो रहा है कि उनका डीएनए ही आरक्षण विरोधी है। सम्राट चौधरी ने कहा कि कांग्रेस अल्पसंख्यकों को आरक्षण देने का काम कभी आंध्र प्रदेश में तो कभी कर्नाटक में करती है। और जितने भी अल्पसंख्यक विश्वविद्यालय है वहां आरक्षण को समाप्त करने का काम कांग्रेस और इंडी गठबंधन के लोगों ने किया। कांग्रेस एक्सपोज हो चुकी है, यही कारण है कि जनता ने सही फैसला लेते हुए तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहते रहे हैं कि इस देश मे जब तक मोदी की सरकार है, आरक्षण को कोई छू भी नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि दूसरी ओर भाजपा जब भी सत्ता में रही आरक्षण का समर्थन किया। बिहार में जब कर्पूरी ठाकुर की सरकार बनी और अति पिछड़ा को आरक्षण मिला तब भी जनसंघ के सहयोग था। मंडल कमीशन जब वी पी सिंह की सरकार ने लागू किया तब भी भाजपा समर्थन में थी। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि आज राजद के नेता लालू यादव भी उसी राहुल गांधी की गोद मे खेल रहे हैं जो इन्हें मुखिया का चुनाव लड़ने तक का नहीं छोड़ा है। उन्होंने कहा कि लालू यादव की पार्टी 1990 से 2005 तक बिहार की सत्ता में रही लेकिन किसी को आरक्षण नहीं दिया। काँग्रेस और इंडी गठबंधन के नेता चुनाव के दौरान आरक्षण और संविधान खतरे में है, कि बात करते हैं लेकिन आज राहुल गांधी के विदेश में जाकर आरक्षण समाप्त करने का बयान दे रहे उस पर कुछ नहीं बोलते। उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक दौर में 30 वर्ष के युवा स्वामी विवेकानंद ने विदेश की धरती पर ज्ञान का अथाह समुद्र उड़ेलकर देश को गौरवान्वित किए थे और आज 54 वर्षीय युवा राहुल गांधी विदेश की धरती पर लोकतंत्र का मजाक बना रहे है। गांधी ने यह साबित किया कि वे देश तोड़ने वाली शक्तियों के साथ हैं, वह देश को नुकसान पहुंचाना चाहते हैं। आज के इस प्रेस वार्ता में मीडिया संयोजक दानिश इकबाल, मुख्यालय प्रभारी अरविंद शर्मा, सह मीडिया प्रभारी अमीत प्रकाश "बबलु", प्रभात मालाकार उपस्थित रहे। पटना से मनीष प्रसाद