आजमगढ़ : फूलपुर में विघ्न विनायक श्री गणेश जी के उत्सव की धूम ,3 जगहों पर स्थापित है गणेश जी की प्रतिमा
सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ ।भाद्र पक्ष के शुक्ल पक्ष के चतुर्थी तिथि से पंडालों में स्थापित प्रतिमा श्री विघ्न विनाशक श्री गणेश जी का 10 दिन तक चलने वाले उत्सव में समिति द्वारा भजन कीर्तन, रात्रि जागरण, डांडिया नृत्य, आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। फूलपुर नगर पंचायत में तीन स्थानों पर श्री गणेश जी जी की प्रतिमा स्थापित की गई।इंडियन क्लब शंकर जी तिराहा, श्री गणेश क्लब, गणपति क्लब द्वारा दस दिवसीय पूजन का आयोजन किया गया।इसी कडी में शुक्रवार को गणपति क्लब द्वारा श्री गणेश जी की 56 भोग महाआरती का आयोजन किया गया। जिसने काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने मंगल आरती कर सुख समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर विवेक विक्की अग्रहरी,राजेश मोदनवाल,अतुल बरनवाल, अभय सिंह, भोला सेठ, डा,सचिन, अनिल जायसवाल,अमित अग्रहरि, आदि गणमान्यों सहित काफी संख्या में महिला श्रद्धालु उपस्थित रहे।
















निजामपुर बाजार निवासिनी आंसू अग्रहरी पुत्री हरिश्चंद यही के आर के शिक्षण संस्थान में इंटरमीडिएट की छात्रा थी।मंगलवार दोपहर में स्कूल से घर आने के बाद वह अपने कमरे में जाने लगी।दरवाजा खोलते ही अंदर बैठे साप ने उसके पैर में डस लिया।आनन फानन में स्वजन उसे जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहा देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बुधवार शाम चार बजे स्वजन उसका अंतिम संस्कार गांव के ही घाट पर कर दिए। मृतका दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नम्बर पर थी। बुधवार को अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के आजमगढ़ जिला पदाधिकारी प्रदेश मंत्री राजेश कुमार गुप्ता, जोन संयोजक अखिलेश गुप्ता , जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल उर्फ आंसू एव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्वदीप अग्रहरि और हमारे नगर पंचायत माहुल कार्यालय प्रभारी सुरेश अग्रहरि ने निजामपुर बाजार में गरीब अग्रहरि परिवार की बेटी को जिसका उम्र 18 वर्षीया आंसू अग्रहरि की सर्प दंश के कारण मृत्यु हो जाने की खबर सुनकर पहुँच गए ,और शोकाकुल परिवार को ढाढस बनाया एवं उन्हें हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।
Sep 17 2024, 18:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k