21 पड़हा सोहराई जतरा समिति, दहिसोत बनहोरा द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

आज मंगलवार को कमड़े पंचायत के दहिसोत बनहोरा स्थित जतरा मैदान मे 21 पड़हा सोहराई जतरा समिति द्वारा करम इन्द जतरा के उपलक्ष मे वृक्षारोपण किया गया। 

21 पड़हा सोहराई जतरा समिति के लोगो का कहा कि वृक्षारोपण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संतुलन को बचाए रखना है। क्योंकि प्रगति के नाम पर वृक्षों की कटान से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि महा अभियान के तहत ऐसे तमाम वृक्ष धीरे धीरे लुप्त होते जा रहे है उनको बचाना भी जरूरी है।

     समिति ने लोगो से अपील करते हुए कहा कि हर व्यक्ति को पेड़ जरूर लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण संतुलन बना रहे । उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति चाहे एक ही पेड़ लगाए लेकिन उसकी देखभाल जरूर करे तभी हमारा उद्देश्य सफल हो सकता है ।।

    मौक़े पर कमड़े पंचायत की मुखिया नीलम तिर्की, 33 वार्ड की पार्षद पुष्पा टोप्पो, पंचायत समिति सदस्य शिल्पा कच्छप, 21 पड़हा सोहराई जतरा समिति के सदस्य पूर्व पार्षद सुनील टोप्पो, पंडरा पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील तिर्की, हटिया विधानसभा क्षेत्र प्रभारी अलबिन लकड़ा, पंडरा पंचायत के प्रधान लालू खलखो, समाजसेवी व बड़े भाई संजय तिर्की, रामदेव टाना भगत, सोनू लकड़ा, जतरू तिर्की, शशि भूषण तिर्की, शशि कांत तिर्की, शौरभ खलखो, दुर्गा तिर्की, ललित उरांव, गॉडबिन तिर्की, जॉन लकड़ा, प्रवीण कुजूर, अमृत बान्दो, अनिल टोप्पो, सुनील गाड़ी, प्रीतम कुजूर एवं अन्य उपस्थित रहे।।

बुरी खबर! चीन के बाद अब भारत में भयंकर तबाही मचाने आ गया ये तूफान, मौसम विभाग ने भी छोड़ी उम्मीद!


झारखण्ड डेस्क 

देश से मानसून विदा होने वाला है, लेकिन जाने से पहले मानसून भयंकर तबाही मचा सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में तबाही मचा चुका यागी तूफान अब 350 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से भारत पहुंच चुका है।

यह तूफान पूर्वोत्तर में बंगाल की खाड़ी में पहुंच गया है, जिसका असर भारत के कई हिस्सों में देखा जा सकता है। इस तूफान की वजह से गहरे दबाव का क्षेत्र बन रहा है जो कमजोर होकर हवाओं में बदल जाएगा। इसकी वजह से देशभर में तेज हवाएं चलने की संभावना है, जो कई राज्यों में तबाही भी मचा सकती हैं।

पूर्वी उत्तर प्रदेश में है यह तूफान

यह तूफान 15 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में सक्रिय है और अब यह झारखंड समेत देश के दूसरे राज्यों की ओर बढ़ सकता है। इसकी वजह से देशभर में 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। वहीं अगले चार दिनों तक कई राज्यों में भारी बारिश की भी संभावना जताई जा रहीं है।

मौसम विभाग के मुताबिक राजधानी दिल्ली में सितंबर के पहले 12 दिनों में हर दिन बारिश हुई। पिछले दो-तीन दिनों से हल्के बादल बरस रहे हैं। आज मौसम साफ रहने वाला है और दिल्ली एनसीआर में खूब धूप खिलेगी। राजधानी में आज बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन कुछ जगहों पर बादल जरूर छाए रहेंगे। 

दिल्ली से अब मानसून का मौसम विदा हो जाएगा। ऐसे में आगे मौसम शुष्क रहेगा। तापमान 34 से 35 डिग्री के बीच रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है।

इन राज्यों में हो सकती है भारी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, केरल, पश्चिम बंगाल, झारखंड, ओडिशा में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल और ओडिशा में रेड अलर्ट जारी किया है। हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश में चक्रवाती तूफान यागी का असर देखने को मिल सकता है। उत्तर प्रदेश में पहले हुई बारिश से चार नदियां उफान पर बह रही हैं।

आज उत्तर पश्चिम की तरफ बढ़ रहा है डिप्रेशन, जानिए 17सितम्बर को कौन कौन राज्यों में है बारिश की संभावना...?

झा. डेस्क 

पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर डिप्रेशन बढ़ रहा है। इसके कारण आज यानी 17 सितंबर को झारखंड, बिहार, छत्‍तीसगढ़, उत्‍तर प्रदेश सहित देश के कई राज्‍यों में अति भारी बारिश होने की संभावना है। यह जानकारी भारत मौसम विज्ञान विभाग ने दी है।

विभाग के अनुसार झारखंड पर बना डीप डिप्रेशन पिछले 6 घंटों के दौरान 8 किमी प्रति घंटे की गति से पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा। यह कमजोर होकर डिप्रेशन के रूप में 17 सितंबर, 2024 को झारखंड और आसपास के उत्तरी छत्तीसगढ़ पर है।

डिप्रेशन डाल्टनगंज (झारखंड) से लगभग 50 किमी दक्षिण-दक्षिण-पूर्व, रांची (झारखंड) से लगभग 120 किमी पश्चिम-उत्तर-पश्चिम, अंबिकापुर (छत्तीसगढ़) से 110 किमी पूर्व-उत्तर-पूर्व और चुर्क (उत्तर प्रदेश) से 160 किमी दक्षिण-पूर्व में केंद्रित था।

डिप्रेशन के झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़, दक्षिणी उत्तर प्रदेश और आसपास के पूर्वोत्तर मध्य प्रदेश से होते हुए पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ना जारी रखने की उम्‍मीद है। अगले 24 घंटों के दौरान कमजोर होकर एक लो प्रेशर एरिया में तब्दील होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार इसकी वजह से 17 सितंबर को उत्‍तर प्रदेश, झारखंड, पूर्वी मध्‍य प्रदेश, छत्‍तीसगढ़ के कई जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है। ओडिशा, उत्‍तराखंड, बिहार और पश्चिम मध्‍य प्रदेश में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

विभाग के अनुसार 18 सितंबर को उत्‍तराखंड, हरियाणा और चंडीगढ़, पश्चिम उत्‍तर प्रदेश, मध्‍य प्रदेश, पश्चिम राजस्‍थान, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की उम्‍मीद है।

नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, अंडमान एवं निकोबार में 20 सितंबर को कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है।

ट्रैन की चपेट में आने से 54 वर्षीय रेल कर्मी की मौत,घटना चक्रधरपुर रेल मंडल में मनोहरपुर के सोनपोखरी गांव के समीप घटी


झारखंड डेस्क 

चक्रधरपुर रेलमंडल में मनोहरपुर के सोनपोखरी गांव के समीप ट्रेन की चपेट में आने से ड्यूटी में तैनात रेलकर्मी की मौत हो गई। 

मृतक 54 वर्षीय रेलकर्मी का नाम धनेश्वर महतो की मैन के पद पर कार्यरत थे। धनेश्वर मूल रूप से मनोहरपुर थाना क्षेत्र के तरतरा गांव का रहने वाले थे।

सोमवार की सुबह धनेश्वर सोनपोखरी के समीप रेल लाइन में ड्यूटी में तैनात था, इसी दौरान पोल क्रमांक 364/24 डाउन लाइन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

 बताया जा रहा है कि सोमवार की सुबह हावड़ा-अहमदाबाद ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शव जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेजते हुए अग्रेतर कार्रवाई में जुट गई है।

झारखंड में कथित बांग्लादेशी घुसपैठ और बदलते डेमोग्राफी को लेकर झारखण्ड के मुख्य सचिव ने केंद्रीय गृह मंत्रालय को लिखा पत्र

  


कहा- यह अंतरराज्यीय मामला है इसके लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय अपनी जिम्मेबारी तय करे

झारखंड डेस्क 

झारखंड में कथित बांगलादेशी घुसपैठ को लेकर झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते ने राज्य में कथित घुसपैठ के मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय को पत्र लिखा है। इसमें कहा गया है कि झारखंड हाईकोर्ट मामले की सुनवाई कर रहा है। सरकार ने कोर्ट में पक्ष रखा है। न्यायालय ने फैक्ट फाइंडिंग कमेटी बनाने का संकेत दिया है। मुख्य सचिव ने गृह मंत्रालय से यह आग्रह किया है कि घुसपैठ एक अंतरराज्यीय मामला है और झारखंड के मामले में कथित घुसपैठ पड़ोसी राज्य पश्चिम बंगाल के रास्ते ही संभव है। ऐसे में इस मामले में दोनों राज्यों के बीच एक प्रभावी समन्वय की जरूरत है।

मुख्य सचिव ने पत्र में यह भी कहा है कि घुसपैठ से सिर्फ झारखंड ही प्रभावित नहीं है, बल्कि इससे ज्यादा प्रभाव पश्चिम बंगाल, असम, त्रिपुरा, मिजोरम, मेघालय जैसे राज्यों में है। इस मुद्दे की प्रकृति पर राष्ट्रीय स्तर पर भी गंभीरता से विचार की जरूरत है क्योंकि यह राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों से जुड़ा है। 

मुख्य सचिव ने संघीय ढांचे का हवाला देते हुए लिखा है कि यह विषय राष्ट्रीय सुरक्षा, केंद्र-राज्य, अंतर राज्य संबंध से जुड़ा है, जिसकी जिम्मेदारी मूल रूप से केंद्रीय गृह मंत्रालय की है। राष्ट्रीय सुरक्षा की जिम्मेदारी को बेहतर समन्वय के साथ निभाने के लिए केंद्रीय एजेंसियां, इंटेलिजेंस ब्यूरो, बीएसएफ जिम्मेदार हैं। 

अत वर्तमान परिपेक्ष्य में यह जरूरी है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर इस समस्या का हल निकाला जा सके।

बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी में बदलाव बना राजनीतिक मुद्दा 

झारखंड में इस साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होगा। भाजपा ने संताल में बांग्लादेशी घुसपैठ और डेमोग्राफी में बदलाव को सियासी मुद्दा बनाया है। भाजपा क्षेत्र में आदिवासियों की घटती आबादी पर भी मुखर है और राज्य सरकार पर हमलावर है। पीएम मोदी ने भी जमशेदपुर में अपनी चुनावी सभा के दौरान इन मुद्दों पर झामुमो, कांग्रेस और राजद को जमघर घेरा। दूसरी ओर सत्तासीन झामुमो, कांग्रेस और राजद घुसपैठ के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय को कठघरे में खड़ा किया है।

केंद्र सरकार ने कोर्ट में दाखिल किया है शपथपत्र

केंद्र सरकार ने बांग्लादेशी घुसपैठ और आदिवासियों के धर्मांतरण से जुड़े मामले में 12 सितंबर को हाईकोर्ट में शपथपत्र दाखिल कर जानकारी दी है कि संताल में घुसपैठ से डेमोग्राफी बदल गई है। आदिवासियों की संख्या घटी है। एक्टिंग चीफ जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस एके राय की अदालत ने 17 सितंबर को सुनवाई की तिथि तय की। बता दें कि दानियल दानिश ने संताल में बांग्लेदशी घुसपैठ को लेकर याचिका दाखिल की है।

शपथ पत्र की मुख्य बातें

● केंद्र के पास घुसपैठियों को वापस भेजने की क्षमता, पर एनआरसी लागू करना जरूरी

● संताल परगना में आदिवासियों की आबादी 44 फीसदी से घटकर 28 फीसदी रह गई है

● धर्मांतरण और पलायन से भी घटी आबादी, राज्य सरकार ही एसपीटी एक्ट का कर रही उल्लंघन

चक्रधरपुर रेल मंडल में कई लाइन की मरम्मत तथा अपग्रेडेशन कार्य को लेकर कई यात्री ट्रेन को किया गया रद्द


झारखंड डेस्क 

जमशेदपुर : चक्रधरपुर रेल मंडल में विकास कार्य कराए जाने को लेकर टाटानगर और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन से होकर आने-जाने वाली कई यात्री ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द कर दिया गया है. ट्रेनों को रद्द किए जाने से रेल यात्रियों को भारी परेशानी होगी.

आदित्यपुर का आरआरआई भी होगा अपग्रेड

रेलवे की ओर से आदित्यपुर में आरआरआई अपग्रेड करने का काम किया जाएगा. इसको लेकर भी इस रेलखंड की ट्रेनों को कई दिनों तक रद्द कर दिया गया है. 

बिलासपुर-पटना और हावड़ा-मुंबई साप्ताहिक ट्रेन 22 सितंबर को रद्द कर दिया गया है.

जबलपुर-सांतरागाछी 19 और 26 सितंबर को रहेगी रद्द

जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक एक्सप्रेस की बात करें तो 18 सितंबर और 26 सितंबर को रद्द रहेगी. 

इसी तरह से सांतरागाछी-पुणे हमसफर एक्सप्रेस को 23 सितंबर को रद्द किया गया है.’

टाटा-ईतवारी 21 सितंबर को रहेगी रद्द

टाटा-ईतवारी एक्सप्रेस ट्रेन को रेलवे की ओर से 21 सितंबर को रद्द कर दिया गया है. इसी तरह से बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन को भी 21 सितंबर और 28 सितंबर को रद्द किया गया है.

टाटा-गुवा मेमू 22 सितबर को रहेगी रद्द

टाटा-गुवा मेमू ट्रेन को 22 सितंबर को रेलवे की ओर से रद्द 

किया गया है. टाटा-बादामपहाड़ मेमू ट्रेन को 18 सितंबर और 25 सितंबर को रद्द किया गया है. 

राउरकेला मेमू ट्रेन को 18 सितंबर और 25 सितंबर को रद्द किया गया है.

एसएमएस से रेलवे यात्रियों को दे रही है सूचना

यात्री ट्रेनों के रद्द होने की जानकारी रेलवे की ओर से रेल यात्रियों को एसएमएस के माध्यम से दी जा रही है. जिन ट्रेनों को रेलवे की ओर से रद्द किया गया है. उसके टिकट के रुपये भी रेल यात्री रिफंड ले सकते है

लगातार तीन दिनों से बारिश के कारण धनबाद का जन जीवन अस्त व्यस्त,
विधायक राज सिन्हा ने लिया जायज़ा, शहर से जल निकासी केलिए की नगर निगम से वार्ता झा.डेस्क
धनबाद: बीते तीन दिनों से लगातार हो रही वर्षा के कारण धनबाद का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।हर जगह जल जमाव, विधुत का लोड शेडिंग, धनबाद के बिजली विभाग के लापरवाही के कारण कई क्षेत्र अंधकार में डूबा रहा । इस बीच धनबाद के इस अव्यबस्था का जायजा लेने विधायक राज सिन्हा नें अपने क्षेत्र का दौरा किया।

अधिक वर्षा के कारण बाबुडीह के कई इलाके जलमग्न है, विधायक राज सिन्हा नें पूर्व पार्षद अशोक पाल के साथ इलाके का दौरा कर नगर निगम के पदाधिकारियों से वार्ता कर पानी निकासी की तत्काल व्यवस्था करने की बात कही।

तत्काल जल की निकासी के लिए अतिरिक्त निकास मार्ग खोले गए है, जल्द ही सड़कें पानी से मुक्त होंगी। इस बीच बिजली की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अधिकारी भी भी सज्ञान नही लिया कई क्षेत्रों में अभी भी बिजली नही है
तेनुघाट डैम में जलस्तर बढ़ा , आठ रेडियल गेट खोले गए

झा. डेस्क 

रामगढ़ : तेनुघाट डैम में भारी बारिश के कारण जलस्तर में वृद्धि होने से डैम पर अतिरिक्त दबाव आ गया है. इस स्थिति को देखते हुए स्थानीय प्रशासन की सहमति से सोमवार को डैम के आठ रेडियल गेट खोल दिए गए.

तेनुघाट डैम के सहायक अभियंता मंगल कुमार देव ने बताया कि भारी बारिश के कारण जलस्तर अचानक बढ़ गया, जिससे आठ फाटक खोलने का निर्णय लिया गया. इन गेटों से लगभग 19,700 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया जा रहा है. डैम का जलस्तर 849.80 फीट तक पहुंच गया था.

अभियंता ने यह भी जानकारी दी कि पानी छोड़े जाने से पहले नदी किनारे स्थित औद्योगिक प्रतिष्ठानों के प्रबंधकों और प्रशासनिक अधिकारियों को सतर्क कर दिया गया था. साथ ही दामोदर नदी के किनारे रहने वाले लोगों को भी सचेत कर दिया गया है कि वे नदी तट के पास न जाएं.

आज केबीसी 16 में अमिताभ बच्चन के साथ देखेंगे बोकारो के त्रिशूल

बोकारो : केबीसी 16 में पहली बार ऐसा होने जा रहा है जब किसी कंटेस्टेंट के लिए शो के नियम में बदलाव किया जा रहा है। KBC 16 के इतिहास में पहली बार अमिताभ बच्चन एक कंटेस्टेंट के लिए शो के नियमों में बदलाव करने वाले हैं. ये कंटेस्टेंट 30 साल के त्रिशूल सिंह चौधरी है. त्रिशूल बोकारो, झारखंड के रहने वाले हैं. सॉफ्टवेयर इंजीनियर त्रिशूल का सफर दृढ़ता और पक्के इरादों का सबूत है. 

उन्होंने अपने परिवार के मजबूत सपोर्ट के साथ हमेशा चुनौतियों का सामना किया है. त्रिशूल ने हॉट सीट पर बैठने के बाद माना कि भले ही वह बहुत आत्मविश्वास के साथ आए थे लेकिन वे अपनी स्थिति की वजह से समझ नहीं पा रहे हैं कि गेम शो में कुछ सेगमेंट्स को कैसे पार किया जाए. यह सुनकर बिग बी ने त्रिशूल को गले लगाया और गेमप्ले में कुछ नियमों को बदलने का फैसला किया.

अमिताभ बच्चन से पूछा कभी बीन बैग पर बैठे हैं

16 सितंबर के एपिसोड में बिग बी के साथ बातचीत के दौरान त्रिशूल यह भी पूछते नजर आएंगे कि क्या बिग बी कभी बीन बैग पर बैठे हैं. त्रिशूल के सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन हंसते हैं और कहते हैं कि बीन बैग बड़ी उम्र के लोगों के लिए नहीं हैं, भले ही कितना ही कम्फर्टेबल हो. त्रिशूल मुस्कान के साथ कहते दिखेंगे, ‘लेकिन आप केवल 40 या 45 साल के हैं.' यह सुनकर अमिताभ के चेहरे पर बड़ी स्माइल आ जाती है. 

वर्कफ्रंट पर क्या है सीन ?

काम के मामले में अगर बात करें तो बिग बी हाल में कल्कि 2898 एडी में नजर आए थे. इस फिल्म में अमिताभ बच्चन ने अपने अश्वत्थामा के किरदार में ऐसी जान फूंकी कि इस फिल्म में अगर कुछ जोरदार है तो वह अमिताभ बच्चन ही हैं. फिल्म को भले ही किसी के नाम पर प्रमोट किया गया हो लेकिन बिग बी ने साबित कर दिया कि उन्हें महानायक यूं ही नहीं कहा जाता.

झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन,रांची की स्थायी समिति पुनर्गठित

रांची :झारखंड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन, रांची के क्षेत्रीय कार्यालय, थाना-पाडा, पाकुड में दिनांक 15. सितम्बर 2024 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से एसोसिएशन के संस्थापक सदस्यों की एक बैठक प्रदेश उपाध्यक्ष मो. मकसूद आलम के द्वारा आहूत की गई थी ।उक्त बैठक की अध्यक्षता प्रदेश उपाध्यक्ष मो. मकसूद आलम के द्वारा किया गया ।

उक्त बैठक में संस्थापक सदस्यों के द्वारा एसोसिएशन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष स्वर्गीय श्रीकांत झा के निधन से रिक्त पडे पद एवं पूर्व कोषाध्यक्ष प्रेम कुमार केसरी के द्वारा किसी अन्य जिलास्तरीय संगठन के अध्यक्ष के पद पर आरुढ होने के कारण रिक्त पड़े कोषाध्यक्ष के पद के लिए प्रदेश के अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के पद के साथ स्थायी समिति का विस्तार एवं पुर्नगठन किया गया।

 एसोसिएशन के दिशा - दशा के साथ एसोसिएशन को सशक्त बनाने के लिए के अनेकानेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

एसोसिएशन के प्रारंभ से सात स्थायी सदस्य थे, वर्तमान एसोसिएशन के समर्पित व कर्मठ सदस्य को स्थायी समिति में स्थान दिया गया ।

स्थायी सदस्य जो बैठक में उपस्थित थे । एक सदस्य के बाहर प्रवास के कारण अनुपस्थित थे । मो. मकसूद आलम ,रामरंजन कुमार सिंह ,श्री समीर कुमार दूबे,श्री नरसिंह महतो, श्री विपिन कुमार सिंह 

श्री शशिकांत गुप्ता,श्री साइमन मैथ्यू एस्लै,श्रीमती सुषमा सिंह

श्रीमती कुमारी बिनीता,श्री गब्रियल मुर्मू,श्री नकुल मंडल नये स्थायी सदस्य बनाये गए 

सर्वसम्मति से निम्नलिखित निर्णय लिए गए। मो. मकसूद आलम जी के द्वारा प्रदेश अध्यक्ष श्री नरसिंह महतो को बनाने की घोषणा की गई । साथ ही प्रदेश स्थायी समिति का गठन किया गया।

संरक्षक-श्री बिजय कुमार,रांची

अध्यक्ष-श्री नरसिंह महतो, गोड्डा

उपाध्यक्ष- मो. मकसूद आलम, धनबाद । महासचिव-रामरंजन कुमार सिंह, पाकुड 

कोषाध्यक्ष-श्री शशिकांत गुप्ता-पौडैयाहाट,गोड्डा

सहसचिव-श्री बिपीन कुमार सिंह-दुमका,संगठन सचिव-श्री गब्रियल मुर्मू-पाकुड ,संगठन सह सचिव-श्री नकुल मंडल-हजारीबाग,अंकेक्षक-श्री साइमन मैथ्यू एस्लै-पलामू

मिडिया प्रभारी-अधिवक्ता श्रीमती सुषमा सिंह-लोहरदगा

को सर्वसम्मति से किया गया ।उक्त नव निर्वाचित समिति के द्वारा बैठक कर एसोसिएशन को सशक्त बनाने के लिए अनेकानेक नियमों के साथ आवश्यक बदलाव करने का, प्रदेश कार्यकारी समिति , कोर समिति, विशेष आमंत्रित समिति बनाने का निर्णय लिया गया ।महासचिव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ बैठक समाप्ति की घोषणा की गई ।