मनोज गर्ग

Sep 16 2024, 17:22

ढोरी क्षेत्र में हिंदी दिवस पर निबंघ और लेखन प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के बेरमो स्थित सीसीएल के ढ़ोरी महाप्रबंधक कार्यालय सभागार में हिंदी दिवस के उपलक्ष मे "निबंघ और लेखन" प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे दर्जनो अघिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। मुख्य अतिथि एसओपी प्रतुल कुमार ने कहा कि हिंदी सिर्फ हमारी भाषा नहीं है, यह हमारी संस्कृति, हमारी पहचान और हमारे राष्ट्र का गौरव है। उन्होंने कहा कि अंग्रेजी को सीखना आवश्यक हो सकता है, परंतु अपनी मातृभाषा का सम्मान करना हम सभी का दायित्व है। हिंदी का अधिक से अधिक उपयोग करके हम अपने कार्यों में सरलता और सुलभता ला सकते हैं। यह हमारी मातृभाषा है, जिसे हमें प्रोत्साहित करना चाहिए और आने वाली पीढ़ी को भी इससे जोड़ना चाहिए।


       यहां हिंदी माह के दौरान होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों की जानकारी साझा की गई। जिसमें निबंध प्रतियोगिता, काव्य पाठ, हिंदी पखवाड़ा और हिंदी कार्यशाला शामिल है। कार्यक्रम के अंत में सभी कर्मचारियों ने हिंदी को अपने दैनिक जीवन में अधिक से अधिक उपयोग करने का संकल्प लिया। सभी उपस्थित अधिकारियों तथा कर्मचारियों ने हिंदी दिवस के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किए और हिंदी के प्रचार - प्रसार के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। कार्यक्रम का संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया। इस अवसर पर वरीय कार्मिक प्रबंधक माला कुमारी मंडल, महाप्रबंधक कार्यालय कर्मी अरुण कुमार, अरविंद कुमार सहित विभिन्न विभागों के दर्जनों कर्मचारी गण उपस्थित हुए।

मनोज गर्ग

Sep 15 2024, 20:20

टाउनशिप में चला स्वच्छता अभियान
By -
बोकारो - स्वच्छ भारत अभियान के तहत 15 सितम्बर को बोकारो स्टील प्लांट द्वारा स्टील सिटी टाउनशिप क्षेत्र में व्यापक स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया. तेज बारिश के बावजूद मुख्य महाप्रबंधक (सीईडी) शालिग्राम सिंह तथा मुख्य महाप्रबंधक (नगर प्रशासन) कुंदन कुमार की अगुवाई में महाप्रबंधक (शिक्षा) मीनम मिश्रा, महाप्रबंधक (ईसीएस) एन पी श्रीवास्तव, महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य) ए के अविनाश एवं मो. टी सलाम, बोकारो चेम्बर ऑफ़ कॉमर्स के सदस्य सहित बीएसएल के अधिकारी व् कर्मी तथा जन सामान्य ने इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता सुनिश्चित की.


     पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सिटी सेन्टर,लक्ष्मी मार्केट, जगन्नाथ मंदिर, राम मंदिर मार्केट, सीटी पार्क, नया मोड़ बस स्टैंड सहित विभिन्न जनवृतों एवं सार्वजनिक स्थानों में स्वच्छता अभियान चलाया गया. उल्लेखनीय है कि आगामी 2 अक्टूबर तक लगातार स्वच्छ भारत अभियान के तहत बीएसएल द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन जाएगा जिसमें जन जागरूकता और जन भागीदारी पर विशेष बल दिया जाएगा.

मनोज गर्ग

Sep 15 2024, 20:17

स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाएं: डीडीसी
By - मनोज गर्ग


बोकारो - समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त गिरिजा शंकर प्रसाद ने 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक आयोजित होने वाले स्वच्छता ही सेवा अभियान के सफल आयोजन को लेकर बैठक किया। बैठक में विभिन्न विभागों के पदाधिकारी एवं स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के कर्मी उपस्थित थे। इस वर्ष का अभियान का विषय ’स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता है। उप विकास आयुक्त ने शिक्षा विभाग, नगर निगम चास, पंचायती राज ग्रामीण विकास एवं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को अपने अपने दायित्वों को पूर्ण कराते हुए अभियान को सफल बनाने का निर्देश दिया।बैठक में निर्णय लिया गया कि मुख्य रूप से 19 सितंबर को सिटी पार्क बोकारो में विभिन्न विभागों के साथ वृहद
          स्वच्छता अभियान आयोजित किया जायेगा। जिसमें पौधरोपन एवं श्रमदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त प्रतिदिन स्वच्छता ही सेवा के तहत सफाई अभियान 17 सितम्बर से 1 अक्टूबर तक विभिन्न पंचायत,वार्ड, विद्यालय एवं अन्य महत्वपूर्ण सार्वजनिक स्थलों में निरंतर चलाया जायेगा। वहीं, 2 अक्टूबर को सभी पंचायतों एवं वार्डों में स्वच्छता विषय पर ग्रामसभा की जायेगी तथा समाहरणालय सभागार में अभियान के दौरान उत्कृष्ठ कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा।

     बैठक में अपर नगर आयुक्त अनंत कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल चास राम प्रवेश राम कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल तेनुघाट शशि शेखर, जिला शिक्षा पदाधिकारी जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधिक्षक अतुल चौबे, डीपीएम जेएसएलपीएस प्रकाश रंजन, सिटी मैनेजर नगर परिषद, फुसरो, सभी सहायक अभियंता कनीय अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल, चास तेनुघाट, यूनिसेफ स्पोर्टेड टीम, एसबीएम जेजेएम के कर्मी आदि उपस्थित थे। मौके पर सभी पदाधिकारियों ने स्वच्छता शपथ लिया। स्वयं अपने जीवन में स्वभाव स्वच्छता एवं संस्कार स्वच्छता अपनाने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने का प्रतिज्ञा लिया।

मनोज गर्ग

Sep 14 2024, 17:19

विस्थापितों की समस्या को लेकर झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन ने बीएण्डके महाप्रबंधक के साथ किया बैठक
By - मनोज गर्ग


बोकारो - झारखंड कोलियरी कामगार यूनियन के केन्द्रीय अध्यक्ष अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो,जोनल अध्यक्ष बैजनाथ महतो और वरीय मजदूर नेता मदन महतो ने करगली आफिसर क्लब मे बीएण्डके महाप्रबंधक के साथ बैठक कर ज्ञापन सौपा। कहा कि विस्थापितों रैयतों की जमीन अधिग्रहण बर्ष 1936, 1956, 1960, 1965, 1972 से लेकर 1985 तक जमीन अधिग्रहण किया गया है। फुसरो नगर परिषद अन्तर्गत जैसे ढोरी रैयतों को न नौकरी मिला और ना ही मुआवजा मिला है। खास कर ढोरी एवं फुसरो पंचायत अंतर्गत सिंगार बेडा, रेहवाघाट, बड़कीटांड, बालु बैंकर, सोतारडीह,भेड़मुक़ा, मधुकनार, राजबेड़ा, भलचोथी, बेहराडीह, कदमाडीह, घुटियाटांड बस्ती रैयतों को काफी नुकसान हुआ है।
       इन गांव वालों को केन्द्र सरकार से राज्य सरकार से कोई भी योजना गरीब किसान रैयत को किसी भी तरह का लाभ लेने से वंचित रह जा रहे हैं। कहा कि क्षेत्र द्वारा जमीन अधिग्रहण किया गया है उसे अभिलम्ब अधिग्रहण से मुक्त किया जाये। जमीन अधिग्रहण के चलते किसी भी तरह के सरकारी लाभ किसान रैयतों नही ले पा रहे है। क्षेत्र अंतर्गत सिंगार बेड़ा, रेहवाघाट, बड़कीटांड, बालु बैंकर, बकागदा, सोतारडीह, भोला नगर, कोचाकुल्ही, भेडमुक्का, पटेल नगर, मधुकनारी, राजा बेड़ा, भलचोथी, बेहराडीह बस्तियों में रोड लाईट एलईडी अविलम्ब लगवाये जाये। बालु बैंकर सब स्टेशन के पास चिल्ड्रेन पार्क एवं वॉलीवल ग्राउंड चारदीवारी कर सौन्दर्यकरण किया जाये। बालु बैंकर चैकपोस्ट से संत रविदास चौक तक टेंकर से पानी छिड़काव किया जाए। रेहवाघाट बस्ती, सिंगार बेड़ा में एक बड़ा तलाब निर्माण अविलम्ब करया जाय।

      वहीं विस्थापित नेताओं ने महाप्रबंधक से कहा कि विस्थापितों की मांगे पुरी नही होने है पर 15 सितबंर से अनिश्चित कालीन रिजेक्ट कोयला ट्रान्सपोटिंग ढुलाई बंद रखा जायेगा।

मनोज गर्ग

Sep 13 2024, 21:30

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आनेवाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये देने का किया वायदा
BY - मनोज गर्ग


बोकारो - "आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार" कार्यक्रम के तहत राज के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बोकारो जिला के लालपनिया फुटबॉल मैदान में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले पांच वर्ष में हर गरीब परिवार को एक लाख रुपये महीने देगी. उन्होंने विपक्ष को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि दो तीन महीने के बाद पटकनी देंगे और इंडिया एलाइंस की सरकार बनाएंगे. इसलिए आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि बाहरी लोगों से सावधान रहें, वे यहां के लोगों को धर्म और अगड़ा पिछड़ा का नाम लेकर झगड़ा कराएंगे. वैसे लोगों से दूर रहना है.

     उन्होंने यह भी कहा कि झारखंड की धरती वीर बिरसा मुंडा, सिधो कान्हो, विनोद बिहारी महतो की धरती है. यहां के लोग न गोली से न जेल जाने से डरने वाली है. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका समर्थन रहा तो वे हर परिस्थिति से लड़ने के लिए तैयार हैं. इस मौके पर मुख्यमंत्री मइयां सम्मान योजना का दूसरे क़िस्त की राशि ऑनलाइन जारी किया. मुख्यमंत्री ने कहा, “हमारी सरकार लोगों की समस्याओं का समाधान करने के लिए प्रतिबद्ध है. हमारा लक्ष्य है कि लोगों को अपने दरवाजे पर जाकर सेवाएं प्रदान की जाएं. इस कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्यमंत्री ने दीप प्रज्जवलित कर किया. मौके पर श्रम एवं परिवार कल्याण मंत्री सत्यानंद भोक्ता, महिला विकास विभाग के मंत्री बेबी देवी, मंत्री इरफान अंसारी, गोमिया विधायक डॉक्टर लंबोदर महतो, बेरमो विधायक अनूप सिंह, राज पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष योगेंद्र महतो, रामगढ़ के पूर्व विधायक ममता देवी, झारखंड राज्य समन्वय समिति के सदस्य फागु बेसरा, बोकारो बीस सूत्री के उपाध्यक्ष देवाशीष मंडल मौजूद थे। बोकारो डीसी विजय यादव ने पौधा और अंग वस्त्र देखकर मुख्यमंत्री का स्वागत किया।

       मुख्यमंत्री ने विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन स्विच ऑनलाइन मुख्यमंत्री ने उद्घाटन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार का पूरा प्रयास है कि आपके दरवाजे पर जाकर योजनाओं का लाभ दें। यह सरकार रांची से नहीं आपके दरवाजे से चलेगी। इस लिए सरकार सहित अधिकारी और कर्मचारी आपके घर पर योजनाओं का लाभ दे रहे हैं.

मनोज गर्ग

Sep 13 2024, 17:02

127 करोड़ की योजनाओं के साथ सीएम पहुंचे बोकारो के लालपनिया
By - मनोज गर्ग
बोकारो जिला के गोमिया प्रखंड अंतर्गत ललपनीय में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी शामिल हुए हैं. यह कार्यक्रम बोकारो के अति पिछड़ा व सीमावर्ती क्षेत्र ललपनिया में आयोजित हुआ है. मुख्यमंत्री द्वारा आज मंईयां सम्मान योजना की दूसरी किस्त जारी करते हुए लाभुकों को राशि के साथ-सा अन्य योजनाओं का भी लाभ लाभुकों के बीच पहुंचा रहे हैं. इसके साथ ही सीएम लगभग 127 करोड़ की बोकारो जिले को योजनाओं की सौगात भी दे रहे हैं. आपकी योजना आपकी सरकार कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन के अलावा कई मंत्री और विधायक भी शामिल हुए. इस कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग मौजूद हैं. अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम को लेकर झामुमो कार्यकर्ताओं में भी काफी जोश दिखाई दे रहा है.

मनोज गर्ग

Sep 12 2024, 11:42

बेरमो पुलिस ने चोरी के 52 मोबाइल के साथ छः लोगों को किया गिरफ्तार
By - मनोज गर्ग
बोकारो - बेरमो थाना की पुलिस ने चोरी के 52 मोबाइल के साथ छः लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया। थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की गुप्त रूप से सूचना मिली थी कि बेरमो थाना क्षेत्र अन्तर्गत पटेल नगर स्थित घर में आपराधिक प्रवृती के लोग काफी दिनो से रह रहे हैं। ये लोग थाना क्षेत्र में चोरी छुपे चोरी के मोबाईल तथा अन्य सामान को बहला फुसला कर खरीद बिक्री करते हैं। तत्पश्चात इसकी सूचना वरीय पदाधिकारी को दी गई। वरीय पदाधिकारी के आदेशानुसार थाना की पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल के साथ विधिवत छापामारी किया गया। छापामारी के दौरान पटेल नगर स्थित घर में छः व्यक्ति मिले। जिनके पास से एक बैग में भिन्न-भिन्न कम्पनियों के कुल 52 मोबाईल बरामद किया गया।


          उपरोक्त सभी छः व्यक्तियों से बरामद मोबाईल के संबध में कागजात की मांग करने पर कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। उन व्यक्तियों ने बताया कि हम सभी लोग चोरी छिपे खरीदे गये चोरी के मोबाईल को कम दाम पर खरीद बिक्री करते हैं। साथ ही कलकता, पं० बंगाल में ले जाकर मोबाईल के अंदर लगे कीमती उपकरणो को बेचकर मुनाफा कमाते हैं। छापामारी दल में बेरमो थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, पुअनि अरूण कुमार, पुअनि मो० शाहिद अंसारी, सअनि साजिद हुसैन, सअनि मनोहर मंडल, आरक्षी रूपेश कुमार गुप्ता, आरक्षी सुनिल मनोहर शामिल है।


      गिरफ्तार अभियुक्त का नाम- टैगोर शेख,पिता-अबुल शेख, ग्राम- खरेरा, थाना- सलार, जिला- मुर्शिदाबाद (प० बंगाल), मुजारूल मलिक, पिता- जुरमन मलिक, ग्राम- गौसपारा, थाना- सलार, जिला- मुर्शिदाबाद (प० बंगाल), शाह हुसैन शेख, पिता- स्व० राबु शेख, ग्राम- घोसपारा, थाना- सलार, जिला- मुर्शिदाबाद (प० बंगाल), बासु शेख, पिता- जोबेद शेख, ग्राम- नोवापारा, थाना- सलार, जिला- मुर्शिदाबाद (प० बंगाल), हनीफ शेख, पिता- ओहाब शेख, ग्राम- नावापारा, थाना- सलार, जिला- मुर्शिदाबाद (प० बंगाल),मिनाबुल शेख, पिता- रहमत शेख, ग्राम- दखिन बचरा, थाना- शक्तिपुर, जिला- मुर्शिदाबाद (पं० बंगाल)

मनोज गर्ग

Sep 12 2024, 10:50

पेट्रोल भरवा कर भाग रहे युवकों ने पेट्रोल पंप कर्मी पर चाकू से किया हमला
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बोकारो शहर के सिटी सेंटर स्थित इंडियन ऑयल के पेट्रोल टंकी जय जवान पेट्रोल पंप पर अपराध के लिए से तीन अपराधियों को दबोच लिया गया। एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए तीनों अपराधियों ने पहले कर्मचारियों को धमकाया फिर पेट्रोल भराया और भागने की कोशिश की पेट्रोल देने वाले ने जब पैसे की मांग की तो गाड़ी लेकर तीनों भागने लगे कर्मचारियों ने जब गाड़ी को पकड़ लिया तो उसे पर चाकू से हमला कर दिया गया। चाकू बाजी कि इस घटना के बाद शोर सुनकर आसपास के लोगजूटे और मोटरसाइकिल समेत तीनों को धर दबोचा गया।
       सेक्टर चार थाने की पुलिस के हवाले तीनों को कर दिया गया है। पुलिस जांच में जुटी है और सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही है। इस घटना में अपराधियों का शिकार हुआ पेट्रोल पंप कर्मचारी पप्पू की माने तो तीनों के नीयत ठीक नहीं थी और चाकू मारने के बाद उनकी यह कोशिश थी कि उसके हाथ में रखे पैसे लूट लिया जाए। लेकिन घायल होने के बाद भी उसने मोटरसाइकिल को पकड़े रखा जिसकी वजह से अपराध कमी अपने मकसद में कामयाब नहीं हो पाए। दिनदहाड़े हुई एक बड़ी घटना को जन सहयोग से न केवल विफल कर दिया गया बल्कि अपराध करने के लिए शहर तीन अपराध कर्मियों को पुलिस के जिम्मे भी लगा दिया गया।

मनोज गर्ग

Sep 10 2024, 21:20

बोकारो में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत, मुआवजा के बाद ग्रामीण सड़क जाम हटाया
By - मनोज गर्ग


बोकारो - जिला के बेरमो स्टेशन के पास मंगलवार की शाम लगभग सड़क दुर्घटना में पेटरवार प्रखंड के चलकरी दक्षिणी पंचायत अंतर्गत कानीडीह ग्राम निवासी लगभग 45 वर्षीय लाल कुमार मुरमू पिता स्व. जुगल मांझी की मौत हो गई। उनकी मौत जरीडीह बाजार से सिलाई सामग्री लेकर चलकरी लौट के क्रम में गांधीनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत बेरमो रेलवे स्टेशन के पास अज्ञात मारुति वैन ओमनी द्वारा कुचल दिए जाने के कारण हो गई। अज्ञात ओमनी फरार हो गया है।


       घटना के बाद चलकरी पंचायत के जनप्रतिनिधियों एवं आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर गांधीनगर थाना प्रभारी पिंटू कुमार महथा, बेरमो इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह, बेरमो अंचलाधिकारी संजीत कुमार सिंह के अलावा झारखंड मुक्ति मोर्चा के बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी बेरमो प्रखंड प्रमुख गिरिजा देवी, कांग्रेस नेता प्रवेज अख्तर, भाजपा नेत्री अर्चना सिंह, चलकरी उत्तरी पंचायत के मुखिया अक्लेश्वर ठाकुर उर्फ झगरू, पंचायत समिति सदस्य इंद्रजीत मंडल, चलकरी दक्षिणी पंचायत के मुखिया दुर्गा मांझी, झामुमो के भोलू खान रंजीत महतो जेबीकेएसएस के कमलेश महतो, सोनाराम मुर्मू, प्रमोद शर्मा, अशोक मंडल, अरुण गिरी, मोहन माझी, सुरेश मांझी, राजेश शर्मा, निमाई मंडल, झामुमो के दीपक महतो सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।


         घटना स्थल पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के विचार वार्ता हुई जिसमें फोन पर बेरमो विधायक कुमार जय मंगल उर्फ अनूप सिंह ने अपने निजी मत से मृतक के परिजनों को 50 हजार रुपए भिजवाए इसके अलावा बेरमो सी ओ संजीत कुमार सिंह द्वारा प्रशासन की ओर से अंतिम संस्कार के लिए 10 हजार दिए। इसके अलावा उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट और एफआईआर की कॉपी मिलने के बाद 24 घंटे के अंदर मृतक की पत्नी राजमती देवी को हिट एंड रन की 4 लाख मुआवजा, विधवा पेंशन, अबुआ आवास, मृतक के बच्चों को सरकारी स्तर पर मुफ्त शिक्षा दिलाने के लिए प्रॉसेस करने और ओमनी को पकड़ने का आश्वासन दिया। मृतक की दो पुत्री और एक पुत्र है। मुआवजा मिलने के बाद रात्रि 8:30 बजे अंतिम संस्कार के लिए सड़क से शव उठाया गया।

मनोज गर्ग

Sep 10 2024, 10:12

प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का हुआ आयोजन जनता के उम्मीदो पर खरा उतरने का काम करूंगा:- कुमार जयमंगल
By - मनोज गर्ग


बोकारो - बेरमो विधानसभा चुनाव को लेकर फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के सुभाषनगर में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता और संचालन छेदी नोनिया ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप मे बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, धनबाद लोकसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम में धनबाद लोकसभा की कांग्रेस प्रत्याशी अनुपमा सिंह ने भाजपा के उपर हमला करते हुए कहा कि महागठबंधन सरकार के द्वारा किये गये जा रहे कार्य से विपक्ष घबरा गई है। विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है सिर्फ लोगों को बरगलाने का काम कर रही है।


      बेरमो विधायक कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह ने कहा कि साढे चार साल के कार्यकाल को आप लोगों ने देखा है। 2017 मे मेरे पिता चुनाव हारे हुए थे पर मेरे पिता जिस तरह काम करते थे मुझे डर था कि मेरे पिता बीमार थे लगातार कैसे काम करेंगे फिर चुनाव हुआ जनता ने मेरे पिता को फिर विधायक बनाया पर कोरोना मे मेरे पिता का निधन हो गया। फिर उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मुझे प्रत्याशी बनाया। जनता ने मुझे मेरे पिता से ज्यादा वोट देकर मुझे विधायक बनाया। विधायक बनने के बाद मुझे डर था 56 पंचायत 28 वार्ड आते हैं जनता से किये वादा को कैसे पुरा करेंगे पर लड़ कर डीएमएफडी फंड से विकास करने का काम किया।


            विधायक ने अपने कार्यकाल में किये कार्य को जनता के बीच में रखा। कहा कि पारा शिक्षक का समस्या, सहायक पुलिस कर्मियों के समस्या का  समाधान किया‌ है। 225 यूनिट में बिजली मुफ्त करवा दिया। कहा कि विपक्ष ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पांच महीने तक जेल में रखा। विपक्ष सिर्फ महागठबंधन की सरकार को परेशान करने का काम करती हैं। मै डंके की चोट पर कहता हूं मैने जो जनता से वादा किया उस पर खरा उतरने का काम किया है।