dinanath96

Sep 15 2024, 20:15

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस का 40 वा स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया।
धनबाद : जिला अध्यक्ष सीता राणा ने स्थापना दिवस के मौके पर अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा द्वारा सदस्यता अभियान की डिजिटल शूरूवात कीऔर महिला सदस्यों को अधिक से अधिक डिजिटल मध्यम से सदस्य बनाने को लेकर जानकारी दी।

dinanath96

Sep 14 2024, 20:43

पौधा रोपण के साथ आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन में मनाया गया हिंदी दिवस।
धनबाद : आदर्श माध्यमिक विद्या निकेतन भूली डी ब्लॉक में  हिंदी दिवस बहुत ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया हमारे देश में यह प्रतिवर्ष  से 14 सितंबर को हिंदी दिवस के रूप में मनाया जाता है यह परम्परा 1953 से चला आ रहा है आपको बता दे की इस उपल्क्ष में हमारे  विद्यालय के बच्चों ने आज निबंध प्रतियोगिता भाषण कविता पाठ करवाया गया शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापक द्वारा हिंदी तथा हिंदी साहित्य के महत्व के बारे में प्रकाश डाला गया निबंध प्रतियोगिता में ग्रुप ए में सुमित कुमार प्रथम तृप्ति कुमारी द्वितीय तथा अमित कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं ग्रुप बी में मानवी कुमारी प्रथम कोमल कुमारी द्वितीय तथा मधु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त की इसके अलावा एक पौधा मां के नाम के तहत विद्यालय में हिंदी दिवस को यादगार बनाने प्रयास किया साथ ही पौधारोपण भी किया गया कार्यक्रम को
सफल बनाने में विद्यालय के प्रशासक वीरेंद्र प्रताप सिंह प्रभारी प्रधानाध्यापिका पपिया दे तथा सभी शिक्षक गण तथा लिपिक नंदकिशोर का महत्वपूर्ण योगदान रहा ।

dinanath96

Sep 14 2024, 15:43

स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष कांग्रेस की रायसुमारी शांतिपूर्ण तरीके से हुई संपन्न
धनबाद: कांग्रेस पार्टी में अपना सर्वस्व निछावर कर दिए हैं इसके अलावा और किसी भी पार्टी में अपनी भूमिका कभी नहीं दिया कांग्रेस पार्टी को हमारी निष्ठावान भावना को देखते हुए हमें धनबाद विधानसभा से मौका मिले जिससे जीत का परचम लहरा सके।

dinanath96

Sep 14 2024, 14:26

कांग्रेस की रायसुमारी धनबाद के सर्किट हाउस में हुई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न
जिला अध्यक्ष सीता राणा ने धनबाद प्रत्याशी गुड़िया देवी के लिए महिलाओं के साथ मिलकर झोकी अपनी ताकत बोले महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को मौका दिया जजाए जिससे महिलाएं बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर जीत का परचम लहरा कर कांग्रेस की झोली डालेगी।

dinanath96

Sep 14 2024, 14:11

धनबाद के सर्किट हाउस में कांग्रेस की राजकुमारी हुई शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न आराम से
जिला अध्यक्ष सीता राणा ने प्रत्याशी गुड़िया देवी के लिए महिलाओं के साथ मिलकर झोकी अपनी ताकत बोले विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मौका महिलाओं को दिया जाना चाहिए ताकि जीत का परचम लहरा कर कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेंगे

dinanath96

Sep 14 2024, 13:34

कांग्रेस की रायसुमारी में महिला प्रत्याशी ने झोकी अपनी ताकत
धनबाद जिले के सर्किट हाउस में स्क्रीनिंग कमेटी द्वारा कांग्रेस की रायसुमारी बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई जहां कांग्रेस पार्टी के महिला जिला अध्यक्ष सीता राणा ने कहा कि महिलाओं की सशक्तिकरण के लिए महिलाओं को आगे आना चाहिए और हम पार्टी से अल्लाह कमान से भी यह गुजारिश करेंगे की हमारी महिला को विधानसभा चुनाव में मौका दिया जाए जिससे नारी शक्ति को और बढ़ाया जा सकता है हमारे जितने भी 6 विधानसभा है हम चाहते हैं कि उसमें अधिक से अधिक हमारी महिला प्रत्याशी हो हम धनबाद विधानसभा से हमारी गुड़िया देवी ने दावा किया है जिसे हम समर्थन करते हैं और हम चाहते हैं कि हमारी गुड़िया देवी को धनबाद का प्रत्याशी बनाया जाए ताकि जीत का परचम लहरा कर कांग्रेस की झोली में डालने का काम कर सके
वही स्क्रीनिंग कमेटी के द्वारा भी कहा गया कि हमारी महिला चुनाव में बहुत बढ़-चढ़ के हिस्सा लेती है इसलिए महिलाओं को भी मौका दिया जाना चाहिए
वही गुड़िया देवी ने कहा कि हमें अल्लाह कमान और राहुल गांधी पर भरोसा है वह चाहते हैं कि महिला को आगे बढ़ाया जाए इसलिए हम विश्वास जताते हैं की पार्टी हम पर भरोसा जताएगी और मौका मिलने के बाद हम विधानसभा की लड़ाई लड़कर जीत का परचम लहराएंगे और कांग्रेस की झोली में डालने का काम करेंगे

dinanath96

Sep 14 2024, 10:51

धनबाद:खुदिया नदी में तैरता मिला लगभग 50 वर्षीय व्यक्ति का शव,इलाके में मची अफरातफरी
धनबाद बिग ब्रेकिंग
रिपोर्ट: दीनानाथ पांडेय
धनबाद : गोविन्दपुर थाना क्षेत्र के गांधी मेला पथ के श्मशान तट पर शव को पुलिस ने किया बरामद। भेजा जा रहा है पोस्टमार्टम के लिए।

मृतक की नही हो पाई है शिनाख्त।मौके पर गोविन्दपुर थाने की पुलिस कर रही है जांच पड़ताल। मृतक का जीभ भी है निकला हुआ। और शव पूरी तरह से पानी के कारण खुल चुका
आपको बता दें कि गोविंदपुर क्षेत्र के खुदीया नदी में पानी में तैरता हुआ व्यक्ति का शव देखा गया स्थानीय लोगों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस स्थानीय लोगों की सहायता से शव को निकालने की प्रक्रिया की जा रही है अभी तक किसी तरह की कोई जानकारी नहीं मिल पाई की यह अज्ञात व्यक्ति की मौत खुद से हुई है या किसी के द्वारा मार के फेंकी गई है

dinanath96

Sep 13 2024, 20:08

*अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज*
धनबाद :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया।

इसकी जानकारी देते हुए खान निरीक्षक  प्रमाणिक ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे पूर्वाह्न जांच के क्रम में धारकिरो बरवाडीह मेन रोड के समीप बिना परिवहन चालान के बालू खनिज का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। ट्रैक्टर पर लगभग 100 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हुआ था।

जब्त ट्रेक्टर को राजगंज थाना को सुपुर्द किया गया। साथ ही वाहन मालिक, वाहन चालक, वाहन पर लदे अवैध बालू एवं इसमें संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

dinanath96

Sep 13 2024, 18:33

जेएमएम और कांग्रेस झारखंड का सौदागर - रविंद्र राय
धनबाद: विधानसभा चुनाव के बिगुल किसी भी वक्त बज सकती है तो वहीं भाजपा चुनाव अखाड़ा में अपनी कमर कसते  हुए नजर आ रही है लोगों के बीच इस बार भाजपा परिवर्तन रैली के माध्यम से शहर से प्रखंड तक जाकर जनता से सीधा संवाद करेगी वही इस परिवर्तन रैली कार्यक्रम में केंद्र के बड़े नेता का आगमन झारखंड में होगा बता दे की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अमित शाह और राजनाथ सिंह का झारखंड में आगमन होगा बता दे की 22 सितंबर से परिवर्तन रैली की शुरुआत होगी और समापन 28 तारीख को धनबाद जिले में ही होगा धनबाद में परिवर्तन रैली का समापन कार्यक्रम में राजनाथ सिंह शिरकत करेंगे जिसको लेकर परिवर्तन रैली के प्रभारी रविंद्र राय धनबाद जिले के वरिष्ठ नेताओं और जिला के पदाधिकारी के साथ महत्वपूर्ण बैठक कर विचार विमर्श किया वहीं मीडिया से मुखातिब होते हुए रविंद्र राय ने कांग्रेस और झामुमो को निशान पर रखते हुए कहा कि कांग्रेस और जेएमएम झारखंड का सौदागर है। साथ ही उन्होंने कहा कि  झारखंड को बचाने के लिए भाजपा को जो भी कुर्बानी देनी पड़ेगी उसमें बीजेपी पीछे नहीं हटेंगे झामुमो ने झारखंड को हमेशा लूटने का काम किया है।

dinanath96

Sep 13 2024, 16:55

नशे की शिकार 13 साल की बच्ची को डालसा ने किया धनबाद स्टेशन से रेसक्यू
धनबाद: धनबाद के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश के निर्देश पर जिले में चलाए जा रहे वात्सल्य योजना के तहत शुक्रवार को धनबाद स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 7 से नशे के शिकार एक 13 साल की बच्ची को पीएलवी अरविन्द कुमार और प्राणनाथ ने रेस्क्यू किया.बच्ची डेंड्राइट ग्लू का नशा कर रही थी. जिसे सोये हुए मुद्रा में पाया गया. इस संबंध में अवर न्यायाधीश सह डालसा सचिव राकेश रोशन ने बताया कि बच्ची का मेडिकल कराया जायेगा जिसके बाद उसे बालिका गृह भेजा जायेगा.उन्होंने बताया कि झालसा के निर्देश पर नशाखोरी में लिप्त बच्चों को पुलिस  सीडब्ल्यूसी, चाईल्ड हेल्पलाइन की सहायता से रेस्क्यू कर डॉक्टर की सहायता से उनकी लत को छुड़ाकर उनके उज्जवल एवं बेहतर भविष्य सुनिश्चित करने हेतु प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार राम शर्मा के निर्देश पर वात्सल्य परियोजना पूरे जिले में चलाई जा रही है.इसके तहत इस बच्ची के अलावे अब तक पांच बच्चों को रेस्क्यू कर उसे मुख्य धारा में लाने के लिए समुचित प्रबंध किए गए हैं.मौक़े पर सीडब्ल्यूसी के अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी चाइल्ड लाइन के पदाधिकारी उपस्थित थे.