*अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त, एफआईआर दर्ज*
धनबाद :उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए जिला खनन टास्क फोर्स ने शुक्रवार को खान निरीक्षक बिनोद बिहारी प्रमाणिक, बसंत उरांव, विजय करमाली, सुमित प्रसाद एवं सशस्त्र पुलिस बल के साथ खनिजों के अवैध खनन व परिवहन के विरूद्ध जांच अभियान चलाया।
इसकी जानकारी देते हुए खान निरीक्षक प्रमाणिक ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे पूर्वाह्न जांच के क्रम में धारकिरो बरवाडीह मेन रोड के समीप बिना परिवहन चालान के बालू खनिज का परिवहन करते एक ट्रैक्टर को जब्त किया गया। ट्रैक्टर पर लगभग 100 क्यूबिक फीट अवैध बालू लदा हुआ था।
जब्त ट्रेक्टर को राजगंज थाना को सुपुर्द किया गया। साथ ही वाहन मालिक, वाहन चालक, वाहन पर लदे अवैध बालू एवं इसमें संलिप्त अन्य सभी लोगों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं के अंतर्गत राजगंज थाना में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
Sep 15 2024, 20:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.1k