गोवंशों की मौत के मामले में बीडीओ व प्रधान सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज
रायबरेली। जगतपुर विकास क्षेत्र के धूता ग्राम सभा में गौशाला का संचालन किया जा रहा है। जिसमें बीते जनवरी की रात लगभग डेढ़ सौ गोवंशो की मौत हो गई थी। जिसको लेकर नारायन भीट मजरे धूता गांव निवासी उमानाथ सिंह ने न्यायालय में ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, पशु चिकित्सक व चार पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्यवाही की थी।
धूता ग्राम सभा में गौशाला के संचालन में ग्राम प्रधान सहित खंड विकास अधिकारी पशु चिकित्सक व ग्राम विकास अधिकारी की मनमानी के चलते जनवरी में धूता गौशाला में लगभग डेढ़ सौ गोवंशौ की मौत हो गई थी? जिसमें जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से चोरी छुपे को गोवंशों को जंगल में फेंका जा रहा था। तथा चमड़ा व गोमांश ग्राम प्रधान की उपस्थिति में कुछ लोगों द्वारा निकाला जा रहा था? तथा गड्ढों में मृत गोवंशों के अवशेष छुपाए जा रहे थे। इसके बाद उमानाथ सिंह ने इसकी सूचना प्रशासनिक अधिकारियों उप जिला अधिकारी क्षेत्राधिकारी डलमऊ थाना प्रभारी गदागंज को दी और मौके पर आकर उच्च अधिकारियों ने घटनास्थल से औजार या संदिग्ध सामान बरामद किया ।इसके बाद कोई कार्यवाही न होने पर पीड़ित ने जिलाधिकारी से गुहार लगाई लेकिन वहां से भी कोई कार्यवाही नहीं हुई ।
जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया कोर्ट के आदेश पर धूता ग्राम प्रधान, खंड विकास अधिकारी जगतपुर ,ग्राम विकास अधिकारी, पशु चिकित्सक जगतपुर व चार-पांच अज्ञात लोगों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया।पीड़ित ने बताया है कि इसके पूर्व भी ग्राम प्रधान धूता पर गोवंश तस्करी के मामले में संलिप्त व? नाम जद रहे है। जिसकी वजह से संपूर्ण क्षेत्र में अत्यधिक तनाव व्याप्त है।जब इस बाबत सीओ डलमऊ अरुण कुमार नौहवार को फोन किया गया।उनका फोन नहीं उठा।
Sep 15 2024, 19:37