लखनऊ में 13 नवम्बर तक लागू रहेगी बीएनएसएस की धारा 163

लखनऊ। आगामी त्योहार व जयंती को देखते हुए लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट ने शनिवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 (पूर्व धारा 144 सीआरपीसी) लागू करने के आदेश दिए है। यह धारा 15 सितम्बर से लागू की जाएगी है, जो 13 नवम्बर तक रहेगी।

पुलिस कमिश्नरेट की ओर से यह जानकारी दी गई कि आगामी बारवफात,विश्वकर्मा पूजा, अन्नत चतुर्दशी, महात्मा गांधी, शारदीय नवरात्रि, दशहरा पर्व, दीपावली और छठ पर्व, राजनीतिक गतिविधियों समेत अन्य महापुरूषों की जयंती को ध्यान में रखते हुए भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 163 लागू की गयी है। इस दौरान बिना अनुमति के धरना प्रदर्शन, पैदल मार्च, सार्वजनिक स्थान पर पुतला दहन, अफवाह फैलाना, सोशल मीडिया के माध्यम से गलत प्रचार करना आदि पर प्रतिबंध रहेगा। नवीन निषेधाज्ञा धारा 163 का उल्लंघन करना धारा 223 भारतीय न्याय सहिंता व अन्य सुसंगत धाराओं के तहत दंडनीय अपराध माना जाएगा।

चकबंदी कार्यों में योगी सरकार ने स्थापित किया 10 वर्षों का नया कीर्तिमान, 30 वर्ष तक चकबंदी प्रक्रिया से वंचित रहे 296 गांवों में प्रक्रिया हुई

लखनऊ। योगी सरकार अन्नदाताओं के हितों के लिए लगातार आवश्यक कदम उठा रही है। योगी सरकार ने चकबंदी संबंधी कार्यों में पिछले एक वर्ष में 10 वर्षों का नया कीर्तिमान स्थापित किया है। वर्तमान वित्तीय वर्ष में आठ माह में प्रदेश के 40 जिलों के 82 ग्रामों में अब तक चकबंदी करायी जा चुकी है। वहीं पिछले वर्ष 2023-24 में प्रदेश के 74 जिलों के 781 गांवों में चकबंदी करायी गयी। इसके अलावा पिछले साल सितंबर से अब तक 705 ग्राम अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें 25,523 वादों का निस्तारण किया जा चुका है।

तीन वर्षों में 1475 ग्रामों में पूरी की गयी चकबंदी प्रक्रिया

चकबंदी आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अन्नदाताओं के खेत संबंधी विवादों को पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण तरीके से निपटाने के लिए चकबंदी कराने के निर्देश दिये थे। उन्होंने इसके निस्तारण के लिए अभियान और ग्राम अदालत लगाने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में इस वित्तीय वर्ष में आठ माह में 40 जिलों के 82 ग्रामों में चकबंदी करायी जा चुकी है। वहीं 51 ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया संभव न होने के कारण अधिनियम की धारा 6 (1) के तहत चकबंदी प्रक्रिया से अलग किया गया। इसी तरह वर्ष 2023-24 में 74 जिलों के 781 ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया पूरी की गयी। इसमें 330 ग्राम 10 वर्षों से अधिक अवधि के थे। वर्ष 2022-23 में 463 ग्रामों एवं 2021-22 में 231 ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया पूरी की गयी, जो पिछले 10 वर्षों की तुलना में एक कीर्तिमान है।

कुल मिलाकर वर्ष 2021-2022, 2022-23 तथा 2023-24 में 1475 ग्रामों में चकबंदी प्रक्रिया पूरी हुई है। वहीं, 50 वर्ष से अधिक अवधि से लंबित 8 ग्राम, 30 वर्ष से 50 वर्ष तक लंबित 72 ग्राम और 10 वर्ष से 30 वर्ष तक लंबित 296 ग्राम में चकबंदी प्रक्रिया पूरी की गयी। इसमें आजमगढ़ के ग्राम महुवा और गोमाडीह में क्रमश: 63 वर्ष और 56 वर्ष से लंबित, विचाराधीन चकबंदी प्रक्रिया पूरी की गयी। इसके अलावा गाजीपुर के ग्राम सवना व बरेजी चकबंदी प्रक्रिया 59 वर्षों एवं ग्राम बेलसड़ी की चकबंदी प्रक्रिया 55 वर्षों से विचाराधीन थी, जिसे पूरी किया गया।

कन्नौज के 8 ग्रामों के दोबारा तैयार कराए चकबंदी अभिलेख

चकबंदी आयुक्त ने बताया कि लखीमपुर खीरी के ग्राम सुआबोझ, सुल्तानपुर के ग्राम मालापुर जगदीशपुर, जौनपुर के ढेमा गांव में क्रमश: 53, 54 और 52 वर्ष से चकबंदी प्रक्रियाधीन थी, जिसे पूरा किया गया। इसके अलावा सुल्तानपुर के ग्राम अन्दारापुर में 48 वर्षों, बरेली के ग्राम मोहनपुर में 41 वर्ष, बिजनौर के ग्राम छाचरी टीप में 35 वर्षों, बदायूं के ग्राम रहेड़िया में 33 वर्षों, मऊ के ग्राम अल्देमऊ में 31 वर्षों, बुलंदशहर के ग्राम याकूबपुर व मुस्तफाबाद डडुवा में 30 वर्षों से चकबंदी प्रक्रियाधीन थी, जिसे पूरी किया गया। इसके साथ ही कन्नौज में 1990 में अग्निकांड की वजह से 35 ग्रामों के अभिलेख जल गये थे, जिससे 34 वर्षों से चकबंदी प्रक्रिया बाधित हो रही थी। इसमें नये अभिलेखों को तैयार करना सबसे बड़ी चुनौती थी।

ऐसे में चकबंदी आयुक्त ने तत्कालीन अपर निदेशक चकबंदी की अध्यक्षता में समिति का गठन किया। साथ ही समिति की संस्तुति के बाद 35 ग्रामों में से 8 ग्रामों को पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में उनके अभिलेख सृजित किये गये। इनमें से दो गांव नन्दलालपुर व करनौली की चकबंदी प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। इतना ही नहीं पिछले वर्ष चकबंदी प्रक्रिया में शामिल लखीमपुर खीरी के ग्राम रामपुर मकरन्द की चकबंदी प्रक्रिया एक वर्ष और रामपुर के ग्राम चक रफतपुर में मात्र आठ माह में चकबंदी पूरी की गयी।

जल्द ही एआई, ब्लॉक चेन, ड्रोन और रोवर से होगी चकबंदी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चकबंदी संबंधी पुराने लंबित वादों को निस्तारित करने के लिए ग्रामों में ग्राम अदालत लगाने के निर्देश दिये थे। सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद पिछले वर्ष सितंबर से अब तक प्रदेश के विभिन्न जिलों में 705 ग्राम अदालत का आयोजन किया गया। इसके जरिये 25,523 वादों को निस्तारण किया जा चुका है। इसके अलावा किसानों के हित एवं पारदर्शिता के मद्देनजर एआई, ब्लॉक चैन, ड्रोन एवं रोवर सर्वेक्षण आधारित चकबंदी संचालित करने के लिए पायलेट प्रोजेक्ट के तहत आईआईटी रूड़की के साथ परीक्षण चल रहा है। इसके साथ ही जीआईएस बेस्ड सॉफ्टवेयर एवं मोबाइल ऐप विकसित करने की भी कार्रवाई चल रही है। जल्द ही इन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर चकबंदी प्रक्रिया संचालित की जाएगी।

*विरोधाभासों का संगम है भगवान शिव का चरित्र: स्वामी चिदंबरानंद*

लखनऊ- जानकीपुरम विस्तार में श्री शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती जी महाराज ने कहा कि शिव का स्वरूप अन्य देवताओं से कतई भिन्न है। जहां अन्य देवता सुंदर वस्त्राभूषणों में दिखते हैं वहीं भूत भावन भगवान शिव अत्यंत सामान्य हैं। वह बाघंबर पहनते हैं। सर्प,मानव मुंड उनके आभूषण हैं, और तो और गृहस्थ होते हुए भी वह श्मशानवासी हैं। शरीर पर चिता भस्म उनका श्रंगार करती है। कुल मिलाकर शिव का पूरा स्वरूप तमाम विरोधाभासों का समुच्चय है। यही विरोधाभास उन्हें औरों से अलग करते हैं। इनके माध्यम से वह जीवन जीने का संदेश देते हैं।वह गृहस्थ धर्म में रहते हुए वैराग्य के पोषक हैं तो अपनी वेषभूषा से सामान्य जीवन जीने की कला बताते हैं। श्मशान वास के माध्यम से वह जीवन की नश्वरता और उसकी अंतिम परिणति का संदेश देते हैं।

स्वामी जी ने कहा कि स्वयं सांसारिक विषय -विकारों से दूर शिव की आराधना पंच विकारों की समाप्ति करती है। उनके चरणों में काम, क्रोध,लोभ ,मोह और अहंकार रूपी पंच विकारों का विनाश हो जाता है। शिव इन विकारों का संहार कर अपने भक्त में सप्त गुणों पवित्रता, शांति, शक्ति, स्नेह, ज्ञान, प्रसन्नता एवं गांभीर्य की उत्पत्ति करते हैं जो जीवन की वास्तविक आवश्यकता है।

स्वामी जी ने नारद मोह की कथा का प्रवर्तन करते हुए कहा कि भगवान शिव ने जिस स्थान पर कामदेव का भस्मीभूत किया था, वहीं तपस्या के बाद नारद जी में स्वयं कामजित् होने का अहंकार आ गया। भला भोलेनाथ अपने प्रियजन में अहंकार कैसे सहन कर लेते। उन्होंने तुरंत ऐसी स्थितियों का निर्माण किया जिससे मुनि श्रेष्ठ मोह ग्रस्त हो गये और इस मोहपाश से मुक्त होने पर उनका अहंकार तिरोहित हो गया। स्वामी जी ने भगवान शिव से जुड़े अन्याय प्रसंगों की चर्चा करते हुए श्रोताओं को शिवमय कर दिया।

मौसम की अनुकूलता के कारण आज कथा मंडप में पर्याप्त संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। आज की कथा में उप्र के कई अन्य जिलों के साथ महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान व दिल्ली प्रदेश से आए हरिहर सेवा समिति से जुड़े दर्जनों कथा प्रेमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और कथा का भरपूर आनंद लिया।

चार पीपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के चार अधिकारियों का तबादला शुक्रवार को हुआ है। तबादलों के दौर में बलवन्त कुमार चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) गाजीपुर से अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अयोध्या बनाया गया है। उनकी जगह पर अतुल कुमार सोनकर को अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अयोध्या से अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) गाजीपुर भेजा गया है। शिव ठाकुर को पुलिस उपाधीक्षक कानपुर देहात से पुलिस उपाधीक्षक बुलंदशहर और पुलिस मुख्यालय में तैनात जिलाजीत की नवीन तैनाती पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ में की गई है।

योगी सरकार 2 अक्टूबर को देगी 'स्वच्छता ही सेवा' अवार्ड

लखनऊ। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए योगी सरकार पूरे प्रदेश में 17 से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान 'स्वच्छता ही सेवा' का आयोजन कर रही है। नगर विकास विभाग ने इस पूरे अभियान को चलाने के लिए कार्ययोजना बना ली है। इसके अंतर्गत योगी सरकार 2 अक्टूबर को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रों समेत अन्य लोगों को 'स्वच्छता ही सेवा अवार्ड" से सम्मानित करेगी। यह अवार्ड कुल 9 श्रेणियों में दिया जाएगा, जिसमें जनभागीदारी के साथ ही सहयोगियों और विशिष्ट पहलों को भी सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड पाने वालों का चयन राज्य और जनपद स्तर पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 दिवसीय यह अभियान दैनिक आधार पर थीम आधारित आईईसी गतिविधियों के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री की जमानत संविधान की जीत:अखिलेश यादव

लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उनकी जमानत संविधान की जीत है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय व जन कल्याणकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत संविधान की जीत है। संविधान विरोधी ही संविधान का दुरुपयोग करते हैं। न्याय के दरवाजे पर दी गयी दस्तक हमेशा सुनी जाती है। दुनिया अब तक इसी परंपरा पर आगे बढ़ी है और आगे भी बढ़ती रहेगी।

बता दें कि आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दो याचिकाओं पर फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को नियमित जमानत देने का फैसला सुनाया। इस संबंध में न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां ने उनके फैसले पर सहमति जताई। कोर्ट ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी। सीबीआई की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अपीलकर्ता की गिरफ्तारी अवैध नहीं थी।

मंगेश एनकाउंटर पर उठाये गए सवाल पर योगी के मंत्रियों का अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला

लखनऊ। योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। सुल्तानपुर डकैती प्रकरण पर उनके बयान को लेकर मंत्रियों ने आईना दिखाते हुए कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। सर्राफा एसोसिएशन ने भी सुल्तानपुर डकैती के खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ की है। इन लोगों ने पूछा कि अब अखिलेश यादव बताएं मंगेश अपराधी था कि नहीं। वह किसी अपराधी काे लेकर भला कैसे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।

पीड़ित नहीं, अपराधी के साथ खड़ी है सपा : ब्रजेश पाठक

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था चुस्त और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां हुई दिनदहाड़े डकैती में सपा समेत विपक्षी पार्टियों के लोग डकैतों के संरक्षण का काम कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुल्तानपुर की घटना में सरकार ने गंभीरता से जांच कराई है। तथ्यों पर जानकारी एकत्र की है, जो लोग वांछित थे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन निकाल, वांछित लोगों की पहचान कर कार्रवाई की। सुल्तानपुर की घटना हो या प्रदेश की अन्य घटना, समाजवादी पार्टी हमेशा अपराधियों के समर्थन में रही है। जिसके यहां अपराध हुआ उस ज्वेलर्स के समर्थन समाजवादी पार्टी के मुखिया की तरफ से एक भी शब्द नहीं निकले। समाजवादी पार्टी अपराधियों के साथ खड़ी रहती है। जिस बेटी के साथ रेप हुआ है, सपा उसकी बजाय अपराधियों के साथ खड़ी नजर आयी।

सुल्तानपुर घटना में वांछित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के एनकाउंटर पर अब समाजवादी पार्टी जाति के आधार पर उसके समर्थन में जुट गई है। हमारे सरकार की प्रतिबद्धता है कि अपराधी अपराधी होता है, अपराधी कोई जाति नहीं होता। हमारे साथ सर्व समाज के लोग जुड़े हुए हैं। घटना में वांछितों के घर से लूट का 2.5 किलो से अधिक सोना बरामद हुआ। जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी की जब-जब सरकार रही है, अपराधियों को पुष्पित पल्लवित करती रहती है। सपा राज में राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के क्षेत्राधिकारी को लोहिया वाहिनी के गुंडो ने बोनट पर घुमाया था। जीप को ले जाकर एसएसपी लखनऊ के बंगले में घुसा दिया गया था। आज तक उस घटना में कितनों की सजा हुई। यह समाजवादी पार्टी जानती है। बदायूं और मथुरा के जवाहर बाग कांड को कौन भूल सकता है। इसमें पुलिस अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए थे। मुजफ्फरनगर में हमारी एक बहन बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। मुजफ्फरनगर दंगे में कितने निर्दोष मारे गए थे, समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।

अपराधी की कोई जाति नहीं होती : निषाद

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सुल्तानपुर एनकाउंटर के बारे में विपक्ष के लोग उल्टा-पुल्टा बयान दे रहे हैं। अपराधी की कोई जाति नहीं हाेती है। इनकी सरकार में अखिलेश निषाद को मार दिया गया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या मछुआ समुदाय के लिए ऐतिहासिक जगह है। अयोध्या में गोली चलाने वाले उसके विकास को क्या जानेंगे। अयोध्या के बारे में कुछ बोलने का मतलब निषाद समाज के बारे में कहना है। यूपी पहले बीमारू राज होता है, आज उत्तर प्रदेश विकास की राजधानी है।

जाति के आधार पर काम नहीं करती योगी सरकार : दारा सिंह चौहान

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि योगी सरकार जाति के आधार पर काम नहीं करती है। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं कि सुल्तानपुर डकैती का निष्पक्ष तरीके से अनावरण किया है। आखिर अखिलेश यादव किसी अपराधी को लेकर कैसे प्रेस कांफ्रेंस करते हैं जबकि आज प्रदेश के लॉ एंड आर्डर को लेकर हर जगह सराहना हो रही है। उन्होंने अयोध्या मामले पर अखिलेश यादव के बयान को गलत बताया है। लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर अखिलेश यादव जीते चुके हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।

जब पुलिसकर्मी भी शहीद हो जाते हैं तब अखिलेश क्यों कुछ नहीं बोलते : ओम प्रकाश राजभर

पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सर्राफा एसोसिएशन ने सुल्तानपुर डकैती के खुलासे पर पुलिस की तारीफ है। अब अखिलेश यादव ही बताएं कि वह अपराधी था या नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई में जब पुलिसकर्मी भी शहीद हो जाते हैं तब अखिलेश यादव क्यों कुछ नहीं बोलते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा कि सिपाही शैलेष राजभर को गोली किसने मारी, यह जवाब भी मिलना चाहिए। सपा अब कांग्रेस के अलगाववाद पर चल रही है। अखिलेश यादव अब चोर और लुटेराें की तस्वीर में अपने लोगों को खोज रहे हैं। अपराधियों को टिकट देना और उनको नेता बनाना पहले से इनका इतिहास रहा है।

यूपी में लगातार बारिश से मकान व दीवार गिरने से 32 की गई जान, सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ

लखनऊ । पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक बारिश का कहर जारी है। यूपी के ज्यादातर जिलों में लगातार झमाझम बारिश से मकान और दीवार गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ। यहां पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार बारिश से गिरी दीवारों के मलबे में दबकर 19 लोगों की जान चली गई। कई जगह पेड़ उखड़ गए। बिजली सप्लाई भी ठप हो गई। प्रदेश में अभी तीन दिन और बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।बारिश की संभावना को देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, अलीगढ़, हाथरस और बहराइच, सीतापुर में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए।

मैनपुरी में पांच लोगों की गई जान

मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की रात तक कभी तेज तो कभी धीमी लगातार होती रही। इस दौरान मैनपुरी में पांच लोगों की जान गई। कुरावली के राजलपुर में दीवार गिरने से ममता देवी (40) और रिश्तेदार दिलीप कुमार (35) की मलबे में दब कर मौत हो गई। भोगांव के गांव शिवपुरी निवासी मनोज यादव का कच्चा घर गिरने से दो बच्चों 3 वर्षीय अंश उर्फ हर्ष और दो माह की वर्षा की जान चली गई। एलाऊ के गांव ब्योंती कटरा में कच्चा मकान गिरने से रामू (40) की जान चली गई। एटा में अलग-अलग क्षेत्रों में नीरज देवी (40), अजबश्री (60) और शांति देवी की मकान गिरने से दबकर मौत हो गई।

कासगंज में दीवार गिरने से चार की मौत

फिरोजाबाद में मकान की दीवार गिरने से कृष्णा देवी और रामब्रेश (51) की दबकर मौत हो गई। कासगंज के पटियाली क्षेत्र में दो जगहों पर दीवार गिरने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। मथुरा में घर गिरने से दो शख्स की मौत हो गई। वृंदावन में दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। अलीगढ़ में एक वृद्ध की जान चली गई। आगरा के बाह में पक्का मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई।देलखंड और सेंट्रल यूपी के जिलों में भी पांच लोगों की मौत हो गई। औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद में बारिश से मकान गिरने पर एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बांदा के तिंदवारी के उसरा नाले पर बने चेकडैम को पार करते समय पैर फिसलने से दंपती पानी में बह गए।

झांसी में भारी बारिश ने दो लोगों की जान ले ली

झांसी में भी पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश ने दो लोगों की जान ले ली। मऊरानीपुर में मकान गिरने से मजदूर की मौत हो गई। बोरवेल में भर रहे बारिश के पानी से मोटर को बचाने उतरे युवक ने जहरीली गैस से दम तोड़ दिया।आजमगढ़ में लालगंज के रेवसा गांव में बिजली गिरने से रेखा (42) की और चंदौली के तोरवा गांव में पांच वर्ष के बच्चे राजा बाबू की मौत हो गई।मुरादाबाद के मूंढापांडे में मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मजदूर की दो वर्षीय बेटी हिफजा नूर और पांच वर्षीय नाती मोहम्मद फैज की मौत हो गई।

अवध में दो की मौत

बारिश से हुए हादसों में अवध के जिलों में दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार को सीतापुर जिले के पटेहटा गांव निवासी पुतान के पुत्र मैक्स (5) की घर की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। श्रावस्ती में बृहस्पतिवार को कटार निवासी किसान हंसराज (45) की बिजली गिरने से मौत हो गई। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारा रोड पर जलभराव के चलते रेलवे की 15 मीटर लंबी दीवार ढह गई, जिससे पानी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। करीब दो घंटे तक सिग्नल फेल रहे। इससे ट्रेनें जहां की तहां रुक गई। लगभग 10 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

तराई व उत्तराखंड से सटे इलाकों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए उत्तराखंड से सटे जिलों बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तराई इलाकों समेत लगभग 15 जगहों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि बारिश के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी। सप्ताह के आखिर में मानसून की सक्रियता में सुस्ती आने के आसार हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से चार गुना हुई वर्षा

लखनऊ में राजधानी समेत कई जगहों पर गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में सामान्य से चार गुना बारिश रिकार्ड की गई जबकि विभिन्न आपदाओं में 10 व्यक्तियों की जान चली गई। जालौन में दो लोगों की आकाशीय बिजली से, बांदा में दो लोगों की डूबने से जबकि अतिवृष्टि से मैनपुरी में पांच और एटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई जबकि देवरिया, चंदौली, गाजीपुर और महाराजगंज में सबसे कम बारिश दर्ज की गई।

सीएम योगी ने बदले मंत्रियों के प्रभार

लखनऊ । सीएम योगी ने जिले के प्रभारी मंत्रियों के जिलों में बदलाव कर दिया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव लोकसभा चुनाव के परिणामों और आने वाले दस सीटों में होने वाले उपचुनावों को देखते हुए किया गया है। इन बदलावों में सभी 53 मंत्रियों का जिला बदला गया है। दो डिप्टी सीएम को किसी भी जिले का प्रभारी नहीं बनाया गया है। उनके पास पहले भी जिलों का प्रभार नहीं था। जिसमें कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य प्रभार वाले प्रभार वाले मंत्रियों को भी शामिल किया गया है।

अयोध्या और आजमगढ़ देख रहे मंत्री सूर्य प्रताप शाही को लखनऊ और संत कबीर नगर का प्रभार दिया है। इस तरह वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही जो लखनऊ और गोरखपुर देख रहे थे को अंबेडकर नगर का प्रभारी बनाया गया है। वाराणसी के प्रभारी रहे मंत्री जयवीर सिंह को वहां से हटा लिया गया है। उन्हें प्रयागराज और रायबरेली का प्रभार दिया गया है। सीएम योगी ने मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि सभी मंत्रियों को रात्रि निवास करना चाहिए। मंत्रियों को चाहिए वह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।

भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा

लखनऊ। अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के लोग मिलकर के लूट में लग गए हैं। जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा। यह बातें गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कही। उन्होंने प्रदेश में बदमाशों का एनकाउंटर करने और पुलिस कार्रवाई को झूठा बताया। वहीं बसपा से गठबंधन टूटने के मामले में भी सफाई दी।

अयोध्या को बनाएंगे वर्ल्ड क्लास सिटी

अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों को कहीं मुआवजा नहीं दिया जो उनकी मांग थी उसके अनुसार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ?अयोध्या में जमीन जब उनके लोगों के पास जमीन पहुंच गई, उसके बाद अयोध्या का सर्किल रेट बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि हम अपने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाते हैं कि दो साल के बाद जब सरकार समाजवादियों की आएगी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे। इस दौरान अयोध्या में हुए जमीन घोटाले की रजिस्ट्री की कॉपियां पूर्व विधायक पवन पांडेय ने सपा अध्यक्ष को सौंपी।

यूपी में हो रहे हैं झूठे एनकाउंटर

सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो यह न जानता हो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं, हत्या की जा रही है। भाजपा ने इतने फर्जी एनकाउंटर किए हैं कि उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। उन्होंने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि सब जानते हैं कि पुलिस घर से उठाकर ले गई थी। मंगेश यादव की हत्या हुई है। एसटीएफ उठाकर ले गई और हत्या की। अखिलेश ने कहा कि हार्टलेस लोगों को गरीबों के दिल का दुख नहीं दिखता है। दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते।

नकारात्मक सोच, दिल और दिमाग वाला विनाश करता है

अखिलेश ने कहा कि जिसकी सोच नकारात्मक हो और जिसका दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विनाश ही कर सकता है, विकास नहीं कर सकता। अभी कुछ नाम आए हैं तस्वीरों के साथ, अभी बहुत सारे नाम आना बाकी हैं जिसमें बहुत सारे अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी हैं। अखिलेश ने कहा कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है।

बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों का अखिलेश ने दिया जवाब

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के गठबंधन तोड़ने वाले आरोप का सवाल किए जाने पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अपनी कमियां छिपाने के लिए आरोप लगा रहीं है। जिस समय गठबंधन टूटा उस समय आजमगढ़ में मंच पर मौजूद था। किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूटने जा रहा है। गठबंधन तोड़ने पर खुद फोन कर पूछा था कि आखिरकार गठबंधन क्यों तोड़ा जा रहा है, मैं प्रेस को क्या जवाब दूंगा। लेकिन उस वक्त कुछ नहीं बताया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, शिवपाल यादव, सांसद अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।