पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय


जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कार्य समिति की बैठक कांग्रेस कार्यालय तिलक पुस्तकालय बिष्टुपुर में जिला अध्यक्ष आनंद बिहारी दुबे के अध्यक्षता में आयोजित की गई। 

Image 2Image 3Image 4Image 5

कार्य समिति की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उल्का, विशिष्ट अतिथि माननीय मंत्री बना गुप्ता एवं जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी शामिल हुए। जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आयोजित कार्य समिति की बैठक में जिला उपाध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला कार्यकारिणी सदस्य, विंग के अध्यक्ष/चेयरमैन आमंत्रित सदस्य एवं वरिष्ठ कांग्रेसजनों ने हिस्सा लिया। 

आज के बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि प्रदेश सह प्रभारी सप्तगिरि शंकर उसका सांसद, ने कहा कि आज के परिवेश में जिला कांग्रेस कमेटी, प्रखंड कांग्रेस कमेटी, मंडल कांग्रेस कमेटी, पंचायत कांग्रेस कमेटी एवं बूथ स्तर के सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिलजुल कर भाजपा सरकार के मोदी के नीति के खिलाफ जोरदार एकजुटताता के साथ कार्य करें। 

हर हाल में कांग्रेस पार्टी एवं गठबंधन के नेताओं को साथ लेकर एकता और मजबूती का प्रदर्शन भी करें।

विशिष्ट अतिथि मंत्री बन्ना गुप्ता ने जिला कार्य समिति का बैठक संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखण्ड में कांग्रेस पार्टी के एक एक कार्यकर्त्ताओं का ही देन है कि विगत लगभग पांच वर्षों से गठबंधन की सरकार है। अब सभी कांग्रेस कार्यकर्तागण और पदाधिकारी एक साथ मिलकर हर मोर्चे पर भाजपा सरकार के नीति का प्रतिकार करें।

कांग्रेस पार्टी गठबंधन सरकार के माध्यम से जमशेदपुर में फ्लाईओवर मानगो से साकची, एमजीएम अस्पताल का निर्माण, मईया योजना, सर्वजन पेंशन योजना, अबुआ आवास योजना सहित बहुत से लाभकारी योजना जनहित में कार्य कर रही है इसकी प्रचार प्रसार से कांग्रेस पार्टी को बहुत लाभ मिलेगा।

कार्य समिति बैठक को प्रखण्ड अध्यक्ष, विंग के चेयरमैन ने भी संबोधित कर घाटशिला, पोटका एवं जुगसलाई विधान सभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी उम्मीदवार गठबंधन दल से वार्ता कर उतारने का कार्य करें तथा हर हाल में लोकसभा का चुनाव में प्रत्याशी उतारने का कार्य कांग्रेस पार्टी ही करें तब जाकर भाजपा को कड़ी चुनौती और शिकस्त दिया जा सकता है इस पर पार्टी के वरिष्ठ नेता गंभीरता पूर्वक निर्णय लें। 

कार्यक्रम का संचालन एवं प्रबंधन कार्य संजय सिंह आजाद उपाध्यक्ष ब्रजेन्द्र तिवारी ने सम्पादित किया।

जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने कार्य समिति के बैठक में निम्नलिखित प्रस्तावों को सदस्यों के समक्ष रखा, 

1) स्वागत प्रस्ताव,

2) संगठनात्मक सशक्तिकरण पर समीक्षा (जिला, प्रखण्ड, मण्डल, पंचायत, बुथ स्तर) 

3) अग्रणी संगठन विभाग के (जिला, प्रखण्ड, मण्डल, पंचायत, बुथ स्तर) संगठनात्मक स्वरूप का समीक्षा,

4) अनुशासन अनुपालन विषय पर परिचर्चा, 

5) निष्क्रीय पदाधिकारी के स्थान पर सक्रिय कार्यकर्त्ता को नियुक्त करने का प्रस्ताव,

पीएम मोदी कोल्हान में वंदेभारत एक्सप्रेस का देंगे तोहफा, साथ ही पूरे देश भर में 3 करोड़ गरीबों को देंगे आवास


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: झारखंड भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा है कि चुनाव घोषणा के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोल्हान की यात्रा में आ रहे हैं। जहां वंदे भारत एक्सप्रेस का तोहफा देंगे, साथ ही पूरे देश भर में 3 करोड़ आवास भी देंगे। 

जिसमें झारखंड के एक लाख गरीब लोगों को आवास मिलेगा। यह आवास कार्यक्रम यही से शुरुआत की जाएगी।

 साथ ही वोल्टास बिल्डिंग से गोपाल मैदान तक लगभग 1 किलोमीटर रोड शो भी करेंगे। इस कार्यक्रम में कोल्हान प्रमंडल के बूथ स्तर से लेकर ऊपर तक सभी कार्यकर्ता शामिल होंगे। प्रदेश के महामंत्री आदित्य साहू यहीं पर कैंप किए हुए हैं।

वे जमशेदपुर में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे।

 उन्होंने कहा कि जमशेदपुर एक लघु भारत है और इस कार्यक्रम में जमशेदपुर के सभी सोसाइटी के लोग उपस्थित होंगे।

 उन्होंने इस कार्यक्रम को "परिवर्तन महारैली" का नाम दिया।

 एक प्रश्न के जवाब में श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि संथाल में जो डेमोग्राफी बदल रही है, उसके लिए जमशेदपुर के दानिश ने पीआईएल दायर किया है। यहां पर ट्राइबल की जनसंख्या में 16% की कभी आई है।

 श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि 1951 में आदिवासियों की जनसंख्या 44% थी, आज वह घटकर 28% पहुंच गई है। इसके कारण अब रिजर्व सीट चुनाव में घटेगा। साथ ही आदिवासियों का आरक्षण भी कम हो जाएगा।

 उन्होंने कहा कि सबसे ज्यादा जनसंख्या मुसलमान की बढ़ी है। संथाल परगना में हिंदुओं की संख्या मात्र 3% बढ़ी है।

 उन्होंने कहा कि बंगाल और बांग्लादेश की सीमा जुड़े रहने कारण बाहर की घुसपैठी विभिन्न राज्यों में घुसकर डेमोग्राफी को बदल रहे हैं।

 उन्होंने कहा कि हमारे सरकार आएगी तो बाहरी घुसपैठियों को चुन चुन कर निकला जाएगा।

 श्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह चुनाव पूर्व रैली है। प्रधानमंत्री तीसरी बार बनने के बाद उनका यह जमशेदपुर का दौरा पहली बार है।

 उन्होंने एक प्रश्न के जवाब में कहा कि वर्तमान सरकार, जो झारखंड मुक्ति मोर्चा और कांग्रेस के साथ पिछले 5 वर्षों में पांच काम भी नहीं किया है। मइया योजना सहित कई योजनाओं को हड़बड़ी में लागू किया है। अगर इस तरह की योजना लागू करनी थी, तो यह 2 साल पहले से लागू किया जा सकता था।

 उन्होंने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि 5 लाख नौजवानों को रोजगार देने, गरीबों को 72000 देने, शादी के अवसर पर कन्याओं को सोने का सिक्का देने, बी ए पास लोगों को 5000, एम ए पास लोगों को ₹7000 देने, वृद्ध एवं दिव्यांगों को 2500₹ पेंशन देने, ग्रीन कार्ड धारी को मुफ्त में राशन देने की घोषणा यह सरकार की थी। इसमें से कुछ भी उन्होंने पूरा नहीं किया।

 उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व हड़बड़ी में की गई घोषणा से आम जनता वाकिफ है और इनके परिणाम उन्हें भुगतने पड़ेंगे।

रघुवर चॉकलेट खाकर हाथी उड़ा रहे थे और सरयू हाथ साफ कर रहे थे – डॉ.अजय कुमार


Image 2Image 3Image 4Image 5

सरयू राय पर लगा 3 करोड़ 38 लाख 26 हजार 473 रुपये की अनियमितताओं में शामिल होने का आरोप

जमशेदपुर।  पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास चॉकलेट खाकर हाथी उड़ा रहे थे, तब खाद्य आपूर्ति मंत्री सरयू राय आहार( आहार पत्रिका) का आनंद ले रहे थे. उक्त बातें पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डॉ. अजय कुमार ने रविवार को परिसदन में आयोजित पत्रकार सम्मेलन में पत्रकारों को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने कहा कि दूसरों की भ्रष्टाचार उजागर करने में माहिर सरयू राय झुठ बोलने में उस्ताद हैं.

 जानकारी होने के बावजूद वे केवल वही बात सार्वजनिक करते है जिससे उनको लाभ हो. आहार पत्रिका मामले में सरयू राय पर अनियमितता करने के आरोप लगे. इस संबंध में सरयू राय समेत चार लोगों के खिलाफ रांची पुलिस ने भ्रष्टाचार के आरोप में एफआईआर दर्ज की है. रांची के अरगोड़ा थाने पुलिस द्वारा इस मामले में भारतीय न्याय संहिता धारा 403,406,408,409,420 एवं भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम, 1988 की धारा 7, 11, 12 एवं 13(2) के अंतर्गत केस किया गया है.

डॉ. अजय ने कहा कि रांची के अरगोड़ा निवासी मनोज सिंह ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री सरयू राय 3 करोड़ 38 लाख 26 हजार 473 रुपये की अनियमितताओं में शामिल हैं. इससे पूर्व डोरंडा थाना रांची में स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सरयू राय पर प्राथमिकी संख्या 105/2022 दिनांक 2.05.2022 दायर किया गया था. जिस मामले में आरोप पत्र गठित किया जा चुका है. एमपी एमएलए कोर्ट में चार्जशिट दाखिल हो चुकी है एवं माननीय न्यायलय ने मामले को संज्ञान लेते हुए 13 सितंबर को हाजिर होने को कहा है. अभी पिछले सप्ताह ही दिनांक 30.08.2024 को सरयू राय से जुड़ी उनकी महिला मित्र मधु और उनके साथियों पर रांची के माननीय न्यायलय में सुखो मुखी द्वारा शिकायतवाद संख्या 0025274/2024 दायर की गई है. जो किसी ग्राम्या नामक संस्था से जुड़ा मामला है.

सरयू राय का बाबा कंप्यूटर से बहुत करीबी रिश्ता है. बाबा कम्प्यूटर्स को दिया गया कार्य बाजार मूल्य एवं सरकार द्वारा निर्धारित दर से आठ गुणा अधिक था. जो कि भ्रष्टाचार की श्रेणी में आता है.  खाद्य बुलेटिन आहार पत्रिका मामले को दबाने की मंशा से अपने करीबी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सुनील शंकर को रिटायर होने से कुछ दिन पहले धनबाद में तैनात किया गया. सरयू राय जी बताएं ऐसा क्यों किया गया.

ईमानदार होने का मुखौटा उतर गया

डॉ. अजय ने कहा कि अभी तक ईमानदार होने का मुखौटा लगाए सरयू राय का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया है. उन्होंने कहा कि एनजीटी मामले में भी सरयू राय ने जानकारी होने के बावजूद लोगों को धोखा देने का काम किया. जब मैंने एनजीटी के ऑर्डर की कॉपी सावर्जनिक की तब उन्होंने स्वीकार किया कि अर्जुन मुंडा ने ही एनजीटी में शिकायत की थी.

डॉ. अजय कुमार ने घर नहीं टुटने देने का भुईंयाडीह के लोगों को दिलाया भरोसा

Image 2Image 3Image 4Image 5

23 अगस्त को अधिवक्ता संदीप बनर्जी एनजीटी में भुईंयाडीह के लोगों का रखेंगे पक्ष

जमशेदपुर: भुईंयाडीह के कल्याण नगर,इन्द्रानगर भुईया नगर और छायानगर सहित स्वर्णरेखा नदी तट के किनारे बसे 150 परिवार के लोगों से बुधवार को पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार ने मुलाकात कर उन्हें इस मामले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी साथ ही भरोसा दिलाया कि एक भी घर टुटने नहीं दिया जाएगा। 

मौके पर उन्होंने कहा कि यह अब केवल आपकी लड़ाई नहीं रह गई हम इसको अंजाम तक पहुंचा कर ही दम लेंगे. आप निश्चिंत रहिए की इंडिया गठबंधन की सरकार के रहते एक भी घर टुटने नहीं दिया जाएगा। 

डॉ. अजय ने लोगों को बताया कि रांची हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई है. वहीं 23 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता संदीप बनर्जी एनजीटी(नेशनल ग्रीन ट्रिब्युनल) में भुईंयाडीह के लोगों का पक्ष रखेंगे. इसका पूरा खर्च वो स्वंय (डॉ. अजय कुमार) वहन करेंगे। उन्होंने बताया कि अटर्नी जनरल राजीव रंजन ने आश्वस्त किया की लोगों के घरों के बचाने को लेकर सरकार एनजीटी में अपना पक्ष रखेगी. डॉ. अजय ने कहा कि आप लोगों को बिल्कुल भी डरने की जरुरत नहीं है. हर मोर्चे पर हम आपके साथ है। 

उल्लेखनीय है कि इस मामले में डॉ. अजय कुमार ने सबसे पहले पहल करते हुए 13 जुलाई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कार्रवाई करने का आग्रह किया था. 

वहीं रांची हाई कोर्ट में एनजीटी के नोटिस के खिलाफ याचिका दायर किया गया. वहीं अजय कुमार के आग्रह पर ही सुप्रीम कोर्ट के वरीय अधिवक्ता ने संदीप बनर्जी इस केस की पैरवी करने का आश्वासन दिया है.

 अजय कुमार इस मामले को गंभीरता से लेकर लगातार कार्य कर है. इस क्रम में आज डॉ. अजय ने भुईंयाडीह के लोगों से मुलाकात कर उन्हें इस मामले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी।

राज्य सरकार अपनी जबाबदेही तय नहीं कर पाती है बल्कि आजसू पूरी जबावदेही के साथ आपके बीच सदैव खड़ी रहती है - सुदेश कुमार महतो


Image 2Image 3Image 4Image 5

 पटमदा में जुगसलाई विधानसभा स्तरीय चूल्हा प्रमुख सम्मेलन सह शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि आजसू पार्टी के अध्यक्ष श्री सुदेश कुमार महतो ने बताया कि बहुत दिन के बाद 2009 का उत्साह आज इस पावन भूमि पर देखने को मिला है इसलिए मैं अपने हजारों चूल्हा प्रमुख को हार्दिक बधाई और धन्यवाद देते है क्योंकि सत्ता में बैठे राजनीति करने वाले नेताओं को जो सीधे वोट की राजनीति करते है उन्हे आजतक चूल्हा प्रमुख को समझ नही पाया है लेकिन आजसू पार्टी पार्टी एक रामचंद्र सहिस को नेता नही बल्कि 16 हजार रामचंद्र सहिस को नेतृत्व देने का कार्य चूल्हा प्रमुख के माध्यम से आप सभी चूल्हा दीदी के रूप में देने का कार्य करते है और उन सभी चूल्हा दीदी को जबाबदेही तय करने आया हूं। 

आपको बता दू मुझे याद है शहीद निर्मल दा जो इस मिट्टी से जन्मे है निर्मल दा के शहादत के दिन में जब जाने का समय आता था मेरे पास कोई गाड़ी नही था और मैं इसी पटमदा के रास्ते से जमशेदपुर जाता था तो सड़क नही था मैं आश्चर्य रहता था कैसे इस क्षेत्र के जनप्रतिनिधि है जो इस क्षेत्र को सड़क नही दे पा रहे है तब मैने एक साधारण लड़का को इस क्षेत्र का प्रतिनिधत्व करने का अवसर दिया और उनके कार्य क्षमता पर आज पार्टी ने दूसरा सबसे बड़ा दायित्ववान नेता बना दिया है.

वर्तमान सरकार को 5 वर्ष हो गया लेकिन इस लूट खसोट की सरकार लोगो के भावनाओ से खिलवाड़ करने का कार्य करती है ये सरकार राज्य के जनमानस को कुछ भी बोलकर निकल जाता है और उसकी जबाबदेही तय नहीं कर पाता है लेकिन सुदेश महतो कुछ भी नही बोलता है और वही बोलता है जिसकी जबाबदेही तय करता है राज्य की भोली भाली जनता वैसे बहुरूपिए नेताओं के भावनाओ में बह जाता है क्योंकि सत्ता में बैठे झामुमो के चरित्र में विकास नाम नहीं है उसके कैरेक्टर में सिर्फ लूट खसोट है मुझे वर्तमान सरकार में चल रहे उठपठाक पर नही जाना है लेकिन राज्य में संघर्ष करने वाले लगभग 35 वर्षो तक राज्य का एक जनप्रतिनिधि के रूप में सेवा करने वाले चंपई दा के खिलाफ उसी सरकार के मंत्री का बयान आता है.

अखबार में की चंपई दा विभीषण है तो मैं पूछता हु आपलोगो से अगर चंपई दा विभीषण है तो रावण किसको बोला इसका जबाव पूछना होगा की आपने रावण किसको बोला है और आपके सत्ता में बैठे लोग रावण है तो मेरे पास राम है रामचंद्र है मंत्री जी आप रावण किसको बोला इसे स्पष्ट करो आपके स्वस्थ विभाग तो पूरी तरह से चरमराई हुई है बड़े बड़े अस्पताल बने हुए है लेकिन डाक्टर नही है उसकी व्यवस्था कब होगा इसे बताना चाहिए.

वर्तमान सरकार में तीन महीने से पेंशन नही आया है तीन महीने से राशन नही मिला है और आप मईया योजना के नाम पर राज्य के महिलाओ को ठगने का कार्य कर रहे है वर्तमान सरकार राज्य के युवाओं को धोखा देने का कार्य किया है आजसू पार्टी आपके मईया योजना को स्वागत करते है लेकिन उसे यह भी बता दो की आखिर ये मईया योजना है क्या और किसके लिए है और उसका कारण क्या है स्पष्ट करे चुकी ये आपके चुनावी मेनोफेस्टो में नही था हमने देखा फिर हमने सोचा ये कांग्रेस की मेनोफेस्टों में होगा उसमे भी नही है फिर हमने राजद के मेनोफेस्टो में देखा उसमे भी नही दिखा तभी समझ आया ये भी एक धोखा है जब वृद्धा पेंशन नही दे सकते हो जब विधवा पेंशन नही दे सकते हो तो ई मईया योजना क्यू लाए हो.

इसको थोड़ा स्पष्ट करिए ये लोग वोट की राजनीति करने आए है इसलिए इनके धोखे में नही आना है और रामचंद्र सहिस को मौका देना है आपके उम्मीद को गरीब शोषित वंचित के अधिकार को धरातल पर आपके साथ सदैव सेवा देने का कार्य करेंगे.

मौके पर राज्य के पूर्व मंत्री 

रामचंद्र सहिस ने कहा की 2009 से मैं पटमदा की पावन भूमि से अपने राजनीतिक जीवन का आगाज किया था और उसका मुख्य उद्देश्य था की इस क्षेत्र के लोगो का प्रतिनिधित्व करने वाला इस क्षेत्र के भाषा और इस क्षेत्र के शोषित वंचित पीड़ित लोगो की आवाज बनने का कार्य हेतु स्थानीय लोगो के बीच से बाहरी व्यक्तियों का विरोध करते हुए राजनीतिक गुरु श्री सुदेश कुमार महतो के सरंक्षण में आगे बढ़ा और निरंतर इस क्षेत्र का विकास को गति दिया लेकिन 2019 में किन्ही कारणों से क्षेत्र का समुचित विकास रुक सा गया है इसलिए सुदेश कुमार महतो के हाथो को मजबूत करना है.

क्योंकि पूरे झारखंड में समाजिक न्याय और समुचित विकास का कार्य करने का संकल्प लेकर गांव गांव घूम कर लोगो के बीच चूल्हा प्रमुख का निर्माण करते है और विरोधी लोगो को चूल्हा प्रमुख का महत्व नही समझ पाए लेकिन उन्हें यह नहीं पता की 10 चूल्हा को मिलाकर एक चूल्हा का प्रमुख बना दिया और एक विधायक एक जिला अध्यक्ष से ज्यादा महत्व चूल्हा प्रमुख को देने का कार्य आदरणीय सुदेश कुमार महतो जी देते है और इस वर्तमान राजा के बेटा राजकुमार अपने अहंकार में चूर है और राजा को सत्ता से उखाड़ने का संकल्प लेकर आप लोग को आगामी चुनाव में जोर शोर से लगना है ताकि इस क्षेत्र का मान सम्मान को बचाना है.

 तो इस जुगसलाई विधानसभा के साथ साथ पूरे राज्य में में केला का बगान लगाना है 

पार्टी के केंद्रीय प्रधान प्रवक्ता ने देवशरण भगत ने कहा की चूल्हा प्रमुख के सम्मेलन में 16हजार 342 चूल्हा प्रमुख की अपार भीड़ बता रही है की जुगसलाई विधानसभा जीते थे और जीतेंगे और 2024 में इतिहास रचेंगे आपने यह साबित कर दिया है की आम व्यक्ति ही इस झारखंड के निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है और वह आम आदमी रामचंद्र सहिस है आजसू पार्टी एक मात्र ऐसी पार्टी है जो स्वयं पूरे दुनिया में एक मात्र चूल्हा प्रमुख का निर्माण करने का कार्य किया है और लोग तरह तरह को बात करते है लेकिन उन्हें यह नहीं पता की चूल्हा प्रमुख का महत्व क्या होता है गांव की महिलाओ के हाथो को नेतृत्व देना उनके अधिकारों और हाथो को मजबूती प्रदान करना लेनिक वर्तमान हालात देख कर यह लगता है को झारखंड में दिन में झूठ और रात में लूट यही इनकी नियत बन गई है सरकार यहां के लोगो के भावनाओ को बेचना और उनके अधिकारों को समाप्त करने का कार्य रही है इसलिए उन बहरूपिए के उम्मीद को खत्म करना है और जुगसलाई में केला का बगान खिलाना है.

आज दिल्ली भाजपा कार्यालय में चम्पई सोरेन जे एम एम के 3 विधायक के साथ थामेगें भाजपा का दामन

Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर : झारखंड के पूर्व सीएम चंपई सोरेन तीन जेएमएम विधायकों के साथ आज दोपहर 3 बजे दिल्ली भाजपा मुख्यालय में बीजेपीजॉइन कर सकते हैं। यह सूचना जानकार सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वे इसके लिए दिल्ली रवाना हो गए.

 एयर इंडिया फ्लाइट संख्या 0769 से अब से कुछ देर में 11.38 पर वे दिल्ली लैंड कर रहें हैं ।

 चंपई के साथ दसरथ गगराई, रामदास सोरेन, चमरा लिंडा, लोबिन हेमब्रोम,समीर मोहनती

वरलक्ष्मी व्रतराम की भव्य 30वीं वर्षगांठ श्रीमती ज्योति राजशेखर द्वारा वीपी अपार्टमेंट, जमशेदपुर में मनाई गई


Image 2Image 3Image 4Image 5

जमशेदपुर: 16 अगस्त 2024 - ए -5, वीपी अपार्टमेंट कदमा दिव्य ऊर्जा से भर गया है क्योंकि श्रीमती ज्योति राजशेखर ने श्रद्धेय वरलक्ष्मी व्रतराम मनाने के 30 वें वर्ष को चिह्नित किया है।

 पूजा में समर्पित प्रतिभागियों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखी गई, सभी पवित्र पूजा और अनुष्ठानों में भाग लेने के लिए एकत्र हुए। इस वर्ष का उत्सव विशेष रूप से विशेष था क्योंकि यह इस शुभ अवसर के प्रति तीन दशकों की भक्ति और प्रतिबद्धता का स्मरण कराता है।

वरलक्ष्मी व्रतम एक महत्वपूर्ण हिंदू त्योहार है जो भगवान विष्णु की पत्नी और धन, समृद्धि और सौभाग्य की अवतार देवी लक्ष्मी के सम्मान में मनाया जाता है। व्रत की कहानी एक ग्रामीण महिला - चारुमती से जुड़ी है, जो देवी लक्ष्मी की बहुत बड़ी भक्त थी और अत्यंत ईमानदारी से उनकी पूजा करती थी। एक दिन, देवी लक्ष्मी चारुमती के सपने में प्रकट हुईं और उन्हें श्रावण माह के दौरान शुक्रवार को व्रत (उपवास) रखने का निर्देश दिया। देवी ने उसकी इच्छाएँ पूरी करने और उसे धन और समृद्धि का आशीर्वाद देने का वादा किया।

सभा ने न केवल त्योहार मनाने का अवसर प्रदान किया बल्कि समुदाय को साझा भक्ति में एक साथ आने के लिए एक मंच के रूप में भी काम किया। श्रीमती। ए-5, वीपी अपार्टमेंट कदमा में पिछले 30 वर्षों से वरलक्ष्मी व्रत के उत्सव के प्रति ज्योति राजशेखर का अटूट समर्पण समुदाय के लिए प्रेरणा और आध्यात्मिक उत्थान का स्रोत रहा है

छठवीं पुण्यतिथि पर याद किये गए पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी, भाजपा जमशेदपुर महानगर के कार्यकर्ताओं ने दी श्रद्धांजलि


Image 2Image 3Image 4Image 5


जमशेदपुर: भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री एवं भाजपा के प्रेरणापुंज स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की छठवीं पुण्यतिथि को भाजपा जमशेदपुर महानगर द्वारा पूरे श्रद्धाभाव से मनाया गया। शुक्रवार को साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय में कृतज्ञ भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अटल जी का भावपूर्ण स्मरण कर उनके चित्र पर श्रदासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और उनके बताये आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। 

इस दौरान कार्यकर्ताओं ने 'अटल बिहारी वाजपेयी अमर रहे' और 'भारत माता की जय' के नारों से कार्यालय परिसर गुंजायमान रखा। इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जमशेदपुर महानगर के पूर्व जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह ने ने कहा कि श्रद्धेय अटल जी जैसे व्यक्तित्व विरले ही जन्म लेते हैं। 

भारतीय जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी तक के विस्तार को लेकर उन्होंने अथक परिश्रम कर भाजपा को एक छोटे से पौधे से विशाल वटवृक्ष के रूप में स्थापित करने में अहम भुमिका निभाई। देशनिर्माण में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। उन्होंने देश की अखंडता को एक सूत्र में पिरोने का काम किया। 

उनके आदर्शों पर चलकर भाजपा देश को तरक्की और उन्नति की राह पर ले जा रही है। उन्होंने कहा कि झारखंड प्रदेश का निर्माण भी अटल जी की देन है। दशकों तक चले आंदोलन के बाद उनके अटल इरादों के कारण झारखंड राज्य अस्तित्व में आया।

आज है पुत्रदा एकादशी, इस कथा के बिना अधूरा है पुत्रदा एकादशी व्रत, संतान की होगी प्राप्ति


Image 2Image 3Image 4Image 5

नयी दिल्ली : हर महीने में 2 बार एकादशी व्रत किया जाता है। सावन माह की पुत्रदा एकादशी का व्रत आज 16 अगस्त 2024 को किया जाएगा। धार्मिक मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी व्रत करने से संतान प्राप्ति और बच्चे की तरक्की से जुड़ी सभी तरह की परेशानियों से मुक्ति मिलती है। यह व्रत बिना अधूरा कथा पाठ करने से अधूरा माना जाता है ।

एकादशी तिथि को शुभ माना जाता है।

इस दिन श्रीहरि की पूजा होती है।

सावन में पुत्रदा एकादशी व्रत किया जाता है। एकादशी तिथि पर विधिपूर्वक भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करने का विधान है। धार्मिक मत है कि पुत्रदा एकादशी व्रत करने से साधक को भगवान विष्णु की कृपा मिलती है और संतान की प्राप्ति होती है। साथ ही यश कीर्ति सुख और समृद्धि में भी वृद्धि होती है। अगर आप भी संतान की प्राप्ति चाहते हैं, तो सावन की पुत्रदा एकादशी का व्रत करें और पूजा के दौरान व्रत कथा का पाठ करें। इससे साधक के जीवन में खुशियों का आगमन होगा। आइए पढ़ते हैं पुत्रदा एकादशी व्रत कथा।

पुत्रदा एकादशी व्रत कथा

प्राचीन कथा के अनुसार, द्वापर युग के शुरुआत में एक नगरी थी, जिसका नाम महिरूपति था। इस नगरी में महीजित नाम का राजा राज्य करता था। लेकिन उसको पुत्र न होने की वजह से राजा को राज्य सुखदायक नहीं लगता था।

पुत्रदा एकादशी पर राशि अनुसार करें इन चीजों का दान, चमक उठेगा सोया हुआ भाग्य

पुत्र की प्राप्ति के लिए राजा ने कई तरह के उपाय किए। लेकिन पुत्र सुख प्राप्त नहीं हुआ। एक बार राजा ने सभी ऋषि-मुनियों, सन्यासियों और विद्वानों को बुलाया और उनसे पुत्र प्राप्ति के उपाय पूछे। सभी ने राजा की समस्या को सुनकर कहा कि हे राजन तुमने पूर्व जन्म में सावन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी के दिन तालाब से एक गाय को जल नहीं पीने दिया था, जिसकी वजह से गाय ने तुम्हे संतान न होने का श्राप दिया था। इसकी वजह से तुम पुत्र की प्राप्ति से वंचित हो।

इसके पश्चात ऋषि-मुनियों ने कहा कि अगर तुम सावन की एकादशी का व्रत विधिपूर्वक करोगे, तो इस श्राप से मुक्ति पा सकते हो। जिसके बाद तुम्हें संतान की प्राप्ति हो सकती है। इसके बाद राजा न सच्चे मन से सावन की एकादशी का व्रत किया। 

इस व्रत के पुण्य से राजा की पत्नी गर्भवती हुई और पुत्र को जन्म दिया। धार्मिक मान्यता है कि पुत्रदा एकादशी व्रत को करने से भगवान विष्णु प्रसन्न होते हैं और साधक की सभी मुरादें पूरी होती हैं।

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक डेविड धवन का 73वां बर्थडे आज,आइए जानते है निर्देशक की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते।




					
Image 2Image 3Image 4Image 5


नयी दिल्ली : डेविड धवन बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्देशक हैं, जिनकी फिल्मों के बिना इंडस्ट्री अधूरी है। निर्देशक अपनी फिल्मों से हंसा-हंसाकर दर्शकों के पेट में दर्द करवा चुके हैं। कई साल से वह दर्शकों का अपनी फिल्मों के जरिए मनोरंजन कर रहे हैं। लोगों का उनकी फिल्मों के साथ खास जुड़ाव रहता है। 

डेविड धवन इंडस्ट्री को अपने करियर के दो से ज्यादा के दशक में कई सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। निर्देशक ने बॉलीवुड के कई बड़े सुपरस्टार्स के करियर को चमकाया है। वहीं, उनकी कई बेहतरीन फिल्मों के कारण उन्हें 'किंग ऑफ कॉमेडी' का टैग भी मिला।डेविड धवन आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं। चलिए इस खास मौके पर जानते हैं निर्देशक की जिंदगी से जुड़ी कुछ खास बाते।

निर्देशक डेविड धवन का जन्म 16 अगस्त 1951 में अगरतला में हुआ था। उनका नाम राजिंदर धवन रखा गया। निर्देशक का पिता बैंक में मैनेजर थे, जिनका ट्रांसफर कानपुर हो गया था। डेविड ने कानपुर से अपनी पढ़ाई की। 12वीं पास करने के बाद उनका रुझान फिल्मों की और हो गया और उन्होंने सोचा कि वह फिल्म इंडस्ट्री में ही काम करेंगे। इसके बाद उन्होंने एफटीआईआई में दाखिला लिया, जहां उन्होंने अभिनय से लेकर निर्देशन और एडिटिंग तक की बारीकियां सीखीं। 

अभिनय सीखने के बावजूद डेविड ने निर्देशन और एडिटिंग का रास्ता चुना, क्योंकि वह शुरुआत में ही समझ चुके थे कि वह अभिनय नहीं कर पाएंगे, इसलिए उन्होंने फिल्म मेकिंग पर खास ध्यान दिया।

अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद डेविड धवन ने बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और एडिटर के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की। डेविड की पहली फिल्म 1984 में आई 'सारांश' थी, जिसमें अनुपम खेर ने मुख्य भूमिका निभाई थी। फिल्म का निर्देशन महेश भट्ट ने किया था और एडिटिंग डेविड धवन ने की थी। 

एडिटिंग के बाद डेविड धवन ने अपना हाथ निर्देशन में आजमाया और बहुत जल्दी इस लाइन में अपना सिक्का जमा लिया। डेविड ने 1989 में आई फिल्म 'ताकतवर' से अपना निर्देशन डेब्यू किया था, जिसमें गोविंदा और संजय दत्त मुख्य भूमिका में नजर आए थे। अपनी पहली फिल्म से ही बतौर निर्देशक डेविड धवन इंडस्ट्री में छा गए। इसके बाद लगातार वह अपनी फिल्मों के जरिए सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।

निर्देशक में 90 के दशक से लेकर अब तक बॉलीवुड के कई बड़े सितारों के साथ काम किया, लेकिन उनकी सबसे ज्यादा जोड़ी गोविंदा के साथ जमी। इस जोड़ी ने कई सुपरहिट फिल्में दीं। दोनों ने एक साथ 17 फिल्मों में काम किया, जिनमें से अधिकतर हिट साबित हुई थीं। डेविड ने 'स्वर्ग', 'आंखें', 'शोला और शबनम', 'साजन चले ससुराल', 'जुड़वा', 'बड़े मियां छोटे मियां', 'दुल्हन हम ले जायेंगे', 'मुझसे शादी करोगी', 'पार्टनर', 'चश्मे बद्दूर', 'मैं तेरा हीरो' और 'जुड़वा 2' सहित कई सुपरहिट फिल्में इंडस्ट्री को दीं। डेविड धवन ने अपने करियर में करीब 42 फिल्मों का निर्देशन किया, जिनमें से 17 फिल्में उन्होंने गोविंदा के साथ की थीं। हालांकि, बाद में दोनों के रिश्ते में दरार आने के बाद कभी वह साथ नहीं दिखे।

डेविड धवन की तमाम सुपरहिट फिल्मों की बदौलत उन्हें किंग ऑफ कॉमेडी के टैग से भी नवाजा गया। वहीं डेविड धवन की निजी जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने करुणा चोपड़ा धवन के साथ शादी की, जिनसे उन्हें दो बच्चे हुए- रोहित धवन और वरुण धवन। उनके बेटे वरुण धवन ने बतौर अभिनेता बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखा और अपना नाम कमाया।