गन्ना समिति द्वारा आयोजित गन्ना सुरक्षण बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने भेजा प्रस्ताव
कमल त्रिवेदी
लखीमपुर खीरी । गन्ना समिति द्वारा आयोजित गन्ना सुरक्षण बैठक में राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन ने भेजा प्रस्ताव। सहकारी गन्ना विकास समिति द्वारा आयोजित वार्षिक सामान्य सभा केन ग्रोवर्स नेहरू पीजी कॉलेज गोला में आयोजित की गई मुख्य अतिथि विधायक अमन गिरी सभा अध्यक्ष सुरेश वर्मा समस्त डायरेक्टर डेलीगेट गेट उपस्थित रहे।
राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिलाध्यक्ष अंजनी दीक्षित ने मौखिक और लिखित अपने प्रस्ताव में कहा वर्तमान सत्र चीनी मिल चालू होने से पहले उत्तर प्रदेश सरकार गन्ना मूल्य की घोषणा कम से कम₹500 प्रति कुंतल शीघ्र करें क्योंकि गन्ने की लागत काफी बढ़ चुकी है दूसरे प्रस्ताव में चीनी मिल चालू होने से पहले किसानों का संपूर्ण बकाया गन्ना भुगतान ब्याज सहित कराया जाए तथा अगले प्रस्ताव में कहा गया चीनी मिलों द्वारा किसानों को गुमराह करके सिर्फ शीघ्र पकने वाली अर्ली वैरियटयों की बुवाई कराई जा रही है।
जिससे गन्ने में अत्यधिक रोग पैदा हो रहा है किसानों का गन्ना उत्पादन घट रहा है किसान और चीनी मिल तथा चीनी मिल के कर्मचारी के उत्थान के लिए आवश्यक है गन्ना बाहुल्य क्षेत्र में कम से कम 60% सामान्य गन्ना प्रजातियों की बुवाई कराई जाए जैसे कि को0ह0119,को 05011 इत्यादि कई प्रजातियों के विकल्प दिए गए गन्ना विकास परिषद की जिम्मेदारी बनती है जब मध्य देर से पकाने वाली प्रजातियां सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त है तो उनकी बुवाई करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित क्यों नहीं किया जाता गन्ना उत्पादन बढ़ाने के लिए आवश्यक है ।
सामान्य मध्य देश से पकाने वाली गन्ना प्रजातियों की बुवाई हर हालत में 60% कराई जाए अगले प्रस्ताव में कहा गया वर्तमान समय में बाघ से हमले से गन्ना किसान परेशान है खेतों में गन्ने की बधाई किया जाना अति आवश्यक है जिससे दुर्घटनाएं हो रही हैं गन्ना समिति की जिम्मेदारी बनती है घटना से प्रभावित किसानों के परिवार को गन्ना विकास समिति के माध्यम से कम से कम दो लाख रुपए की आवश्यकता पीड़ित परिजनों को दिलाई जाए उपरोक्त चारों प्रस्तावों पर ताली बजाकर उपस्थित डेलीगेटों और डायरेक्टर में अपनी मोहर लगाई और लिखित प्रस्ताव पर हस्ताक्षर भी किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष सुरेश वर्मा ईश्वर दीन वर्मा आशीष कुमार सिंह रामू अवस्थी राजीव शुक्ला लोकेश गुप्ता सहित सभी डायरेक्टर ने हस्ताक्षर किए।
Sep 14 2024, 15:04