upadhyaykrishna555

Sep 13 2024, 21:51

मोटर साइकिल की आमने-सामने टक्कर, सवार घायल
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के  बड़ागांव हुसामपुर  गांव के पास दो  मोटर साइकिल की  आमने-सामने की टक्कर हो गयी। जिससे मोटरसाइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों का इलाज चल रहा है।
 निजामाबाद निवासी आलमगीर निवासी  फरिहा की तरफ से निजामाबाद जा रहे थे।  निजामाबाद की तरफ से मोहम्मद उमर करीब  पुत्र कमरजैया निवासी कतरा थाना  मेहनगर फरिहा की तरफ से रफ्तार में आ रहा था।  दोनों की बाइक  बड़ा गांव हुसामपुर  गांव के  इंटर कॉलेज के सामने पहुंचे थे ।  मोटर साइकिल आपस में टक्कर हो गई । जिससे दोनों घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर उनको उठाया गया और निजी वाहन से दोनों घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए  अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसमें एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई गई है। 
घटना की सूचना मिलने पर फरिहा पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों मोटर साइकिल को पुलिस चौकी ले गयी।

upadhyaykrishna555

Sep 13 2024, 16:41

अहरौला में हुआ कृषि मेला का आयोजन, दी गयी जानकारी
निजामाबाद आजमगढ़। कृषि सूचना तंत्र के शुद्धिकरण के अंतर्गत किसान जागरूकता कार्यक्रम एवं कृषि निवेश मेला गोष्ठी का आयोजन विकासखंड अहरौला के ब्लॉक सभागार में किया गया। 
जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  ब्लॉक प्रमुख शकील अहमद , विशिष्ट अतिथि श्री बालमुकुंद सिंह ,  हनुमान सिंह , एवं  रविंद्र प्रताप सिंह थे । कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी अलोक कुमार  ने सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी । कृषि विभाग से सहायक विकास अधिकारी (कृषि) शैलेंद्र कुमार द्विवेदी ने कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दिया। एडीओ (कृषि रक्षा) श्याम सलोने तिवारी  कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक वेद प्रकाश सिंह,  किसलय यादव , सिद्धार्थ शेखर सिंह, बलबीर सिंह, सन्तोष कुमार, राम सुरेश वर्मा एवं वृजेश मौर्या मौजूद थे।

upadhyaykrishna555

Sep 12 2024, 21:38

फरिहा में ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध की मौत
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में तेज रफ्तार से आ रही ट्रक की चपेट में आने से एक बुजुर्ग की मौत हो गई।
निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा बाजार में एक बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी । मृतक का नाम सुराती गोंड पुत्र लोटू गोंड 65 वर्ष फरिहा गांव के कहराना मुहल्ले के निवासी थे। वह  शाम को फरिहा चौक पर जा रहे थे कि आजमगढ़ कि तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आ गया।जिससे उनको मृत्यु हो गयी । ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो गया ।घटना की सूचना मिलते ही  फरिहा पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए भेज दिया ।

upadhyaykrishna555

Sep 12 2024, 21:22

फरिहा कप्तानगंज मार्ग पर रेलवे क्रासिंग पर ओवरब्रिज की आस बढ़ी , मिट्टी के लिये गये नमूना

निजामाबाद (आजमगढ़)। फरिहा रेलवे स्टेशन से पूरब फरिहा कप्तानगंज मार्ग पर रेलवे विभाग द्वारा ओवरब्रिज निर्माण हेतु मिट्टी का नमूना लिये जाने से लोगों की आस जग गयी है। कि जाम से निजात मिलेगी।
 निजामाबाद तहसील क्षेत्र के फरिहा रेलवे स्टेशन के सामने निजामाबाद फरिहा रोड पर अक्सर रेलवे फाटक बंद हो जाया करता है। जिसके कारण लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है। लोगों ने मार्ग पर कई बार ओवर वृज निर्माण की मांग किया। बृहस्पतिवार को रेलवे विभाग द्वारा रेलवे फाटक के उत्तर की तरफ बड़ागांव के सरहद तक और दुसरी तरफ फरिहा चौक से पहले बघौरा गांव तक निजामाबाद फरिहा मार्ग पर सड़क के किनारे  टीम द्वारा मिट्टी सर्वे किया गया। टीम  द्वारा जगह जगह गड्ढे खोद कर और मशीनों से काफ़ी अंदर तक कि मिट्टी निकाल कर ओवर ब्रिज बनाने के लिए जॉच के लिए मिट्टी लखनऊ ले गए है। जो पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
 फरिहा रेलवे स्टेशन पर जब से मॉल गोदाम बन गया है ।तबसे दिन भर में दर्जनों बार रेलवे फाटक बंद होता रहता है। जिससे लोगों को आने जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है। ओवरब्रिज बन जाने से लोगों को जाम व देरी से निजात मिलेगी।

upadhyaykrishna555

Sep 12 2024, 19:38

तहबरपुर में चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण के पांचवें बैंच का हुआ समापन

निजामाबाद(आजमगढ़)। तहबरपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत शिक्षको का चार दिवसीय एफ एल एन प्रशिक्षण का पांचवें बैंच का समापन हुआ।
निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले ब्लाक संसाधन केंद्र (टीकापुर ) तहबरपुर में निपुण भारत मिशन के अंतर्गत परिषद विद्यालयो के शिक्षकों को कक्षा एक के छात्र छात्राओं को निपुण करने के लिए ब्लाक स्तरीय चार दिवसीय ( एफ एल एन ) प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में बच्चों को विशेषकर भाषा व गणित में निपुण करने के गुण बतायें जा रहें। गुरुवार को पांचवें बैंच का समापन हुआ ।
प्रशिक्षण ए आर पी सुबेदार यादव, स्वामी नाथ यादव,राज कुमार यादव व रणधीर यादव दें रहे। बीच-बीच में विभाग के उच्चाधिकारी प्रशिक्षण का निरीक्षण कर रहे हैं।

upadhyaykrishna555

Sep 11 2024, 19:46

सेवानिवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक किया गया विदाई
निजामाबाद(आजमगढ़) । तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सेवा निवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। तहबरपुर में कार्यरत पीआरडी जवान अंगद उपाध्याय व जगदीश कुमार सेवा निवृत्त हो गये। पीआरडी जवान के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्रम , छाता स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। साथी के विदाई से पीआरडी जवानों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि इनका योगदान सराहनीय रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने इनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, सहायक कमाण्डर होम गार्ड राम मिलन यादव, पीआरडी तहबरपुर कमांडर रविन्द्र जायसवारा, मुकेश कुमार, निखिलेश,राम अचल यादव,किरन देवी, सीमा देवी, चन्द्र कला, उर्मिला, कमला, राधे श्याम यादव, अनीता, प्रेम चंद सहित दर्जनों पीआरडी के जवान मौजूद रहे।

upadhyaykrishna555

Sep 11 2024, 19:16

सेवानिवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक किया गया विदाई
निजामाबाद (आजमगढ़)। तहबरपुर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में सेवा निवृत्त पीआरडी जवान की समारोह पूर्वक विदाई की गयी। तहबरपुर में कार्यरत पीआरडी जवान अंगद उपाध्याय व जगदीश कुमार सेवा निवृत्त हो गये। पीआरडी जवान के सेवानिवृत्त होने पर ब्लाक मुख्यालय स्थित सभागार में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों ने उन्हें माला पहनाकर अंग वस्त्रम , छाता स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। साथी के विदाई से पीआरडी जवानों की आंखें नम हो गई। विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी राजन राय ने उनके सुखमय जीवन की कामना की और कहा कि इनका योगदान सराहनीय रहा। जिला युवा कल्याण अधिकारी सुल्तान सिंह ने इनके कार्यों की सराहना की। इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी दुर्गा राय, सहायक कमाण्डर होम गार्ड राम मिलन यादव, पीआरडी तहबरपुर कमांडर रविन्द्र जायसवारा, मुकेश कुमार, निखिलेश,राम अचल यादव,किरन देवी, सीमा देवी, चन्द्र कला, उर्मिला, कमला, राधे श्याम यादव, अनीता, प्रेम चंद सहित दर्जनों पीआरडी के जवान मौजूद रहे।

upadhyaykrishna555

Sep 11 2024, 17:01

बलिया के महिला शिक्षामित्र का निधन चहुंओर शोक की लहर
बलिया । जिले के पन्दह ब्लाक में पड़ने वाले प्राथमिक विद्यालय संदवापुर पर कार्यरत शिक्षा मित्र रिन्टू राय का आज वराणसी मे इलाज के दौरान आकस्मिक मृत्यु हो गयी है । शिक्षा मित्र की मौत की खबर सुनते ही शोक की लहर फैल गयी। उनके आवास पर शांतवना देने वालों का ताता लग गयी। उनके आवास पर इंद्रकेश चौहान ,संजय पासवान,शमशेर यादव , बसंती मौर्या , सुनीता चौहान, रिंकू सिंह, योगेन्द्र , तमाम शिक्षक-कर्मचारी व शुभचिंतक उनके संदवापुर  स्थित आवास पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंच गये। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के मंडल वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव सिंह ने गहरा दुख प्रकट करते हुए कहा कि रिंकू राय का असमय जाना शिक्षामित्र परिवार के लिए यह अपूर्णीय क्षति है, इससे पूरा शिक्षा जगत स्तब्ध है।

upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 21:16

राहुल सांकृत्यायन और हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला को अतिक्रमण से बचाने के लिए निजामाबाद एसडीएम को दिया ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़ )। महान शिक्षाविद राहुल सांकृत्यायन और कवि सम्राट अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की प्राथमिक पाठशाला राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, निज़ामाबाद की ज़मीन को अवैध अतिक्रमण से बचाने के लिए सोशलिस्ट किसान सभा और पूर्वांचल किसान यूनियन ने ज्ञापन दिया।
किसान नेताओं ने अयोध्या सिंह उपाध्याय हरिऔध की निजामाबाद स्थित प्रतिमा स्थल से अतिक्रमण हटाने और हिंदी दिवस 14 सितंबर तक साफ सफाई की मांग की। सोशलिस्ट किसान सभा महासचिव राजीव यादव और पूर्वांचल किसान यूनियन महासचिव वीरेंद्र यादव ने कहा कि राहुल पूर्व माध्यमिक विद्यालय, निज़ामाबाद की बाउंड्रीवॉल के निर्माण कार्य को कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा रोके जाने पर 12 अगस्त 2024 को ज्ञापन दिया गया था‌ । बाउंड्री वॉल का निर्माण सुनिश्चित कराया जाए। प्रशासनिक उदासीनता के चलते अब तक निर्माण नहीं हो सका। किसान नेताओं ने उपजिलाधिकारी से मांग की कि अपनी उपस्थिति में सीमांकन करवाकर बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जाए। इस अवसर पर सोशलिस्ट किसान सभा प्रभारी श्याम सुन्दर मौर्य, जंगलदेव मौजूद रहे।

upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 21:06

शिक्षकों का प्रतिनिधि मंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला, जाने क्या है मामला

निजामाबाद (आजमगढ़ )। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर का एक प्रतिनिधिमंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी से मिला। प्रतिनिधि मंडल ने खंड शिक्षा अधिकारी से शिक्षको की समस्याओं के साथ साथ रसोईयों के मानदेय,एम डी एम, आदि पर बात की।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लाक ईकाई तहबरपुर के अध्यक्ष राम अशीष राय के नेतृत्व में शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव से मिला। ब्लाक अध्यक्ष राम अशीष राय ने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा शिक्षकों की आन लाइन अनुपस्थिति के मुद्दे पर चर्चा की। उन्होंने ने कहा कि निरीक्षण के दौरान अगर शिक्षक विद्यालय आ जाता है तो उसे अनुपस्थिति न किया जाए।  उन्होंने ने कहा कि शिक्षकों का उत्पीड़न बर्दास्त नहीं किया जायेगा। अगर किसी शिक्षक साथी के विरुद्ध दुर्भावना बस कारवाई की गयी तो संगठन चुप नहीं बैठेगा।
मंत्री प्रदीप सिंह पंकज ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से रसोईयों के बकाया मानदेय को लेकर बात की। कहा कि रसोईयों का मानदेय, एमडीएम कन्वर्जन कास्ट,फल का पैसा अभी तक नहीं आया। जिससे एम डी एम बनवाने में समस्या आ सकती है। प्रतिनिधि मंडल ने बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी का रुख साकारात्मक रहा