नोडल अधिकारी ने निर्माण कार्यों का किया स्थलीय निरीक्षण

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। आकांक्षात्मक जनपद बहराइच के लिए नामित नोडल अधिकारी संयुक्त सचिव, इकोनॉमिक्स अफेयर, भारत सरकार आलोक तिवारी ने जनपद बहराइच के एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के अन्तर्गत नीति आयोग द्वारा पूर्व में स्वीकृत धनराशि से कृषि विज्ञान केन्द्र में निमार्णाधीन हल्दी प्रोसेसिंग यूनिट, मशरूम स्पान उत्पादन एवं प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम निर्माण खण्ड-4 बहराइच के सहायक अभियन्ता चन्द्र प्रकाश त्रिवेदी ने बताया कि निमार्णाधीन मशरूम स्पान उत्पादन एवं प्रशिक्षण केन्द्र की स्वीकृत लागत रू. 95.25 लाख तथा किसान प्रशिक्षण केन्द्र की लागत रू. 17.10 लाख निर्धारित है। श्री त्रिवेदी ने बताया कि निर्माण कार्य को माह दिसम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

नोडल अधिकारी श्री तिवारी ने निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर संतोष जताते हुए कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिया कि शासन द्वारा निर्धारित मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्माण कार्य को समय से पूर्ण कराया जाय। निरीक्षण के समय मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र व अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

जिला पंचायत अध्यक्ष की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला पंचायत की बैठक

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में आयोजित जिला पंचायत की बैठक के दौरान स्वच्छ भारत मिशन, जल जीवन मिशन, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान भारत, मिशन इन्द्रधनुष, मुद्रा योजना, वन नेशन वन कार्ड, मनरेगा, सभी प्रकार की पेंशन योजना सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान सदस्यों द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत क्षतिग्रस्त परिसम्पत्तियों की मरम्मत न कराये जाने की समस्या उठायी गई। अध्यक्ष श्रीमती सिंह द्वारा अधि.अभि. जल निगम को निर्देश दिया गया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार परिसम्पत्तियों की मरम्मत का कार्य करा दिया जाय।

बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा क्षतिग्रस्त मार्गों की समस्या उठाये जाने पर अध्यक्ष द्वारा अधि.अभि. लो.नि.वि. प्रा.ख. प्रदीप कुमार को निर्देश दिया गया कि सदस्यों द्वारा इंगित किये गये मार्गों का स्थलीय निरीक्षण कराकर मरम्मत की कार्ययोजना तैयार कर शासन को प्रेषित करें तथा स्वीकृति हेतु अपने स्तर से प्रयास भी करें। बैठक के दौरान सदस्यों द्वारा अधिकारियों विशेषकर विद्युत विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन रिसीव न करने सम्बन्धी शिकायत पर अध्यक्ष द्वारा विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि फोन अनिवार्य रूप से रिसीव करें तथा जनप्रतिनिधियों एवं उपभोक्ताओं की ओर से प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान भी कराया जाय।

बैठक के दौरान उप निदेशक कृषि टी.पी. शाही ने कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं, पीडी डीआरडीए अरूण कुमार सिंह द्वारा आवासीय योजनाओं, अधि.अभि. जल निगम कमला शंकर ने जल जीवन मिशन, अधि.अभि. विद्युत शैलेन्द्र कुमार ने पीएम सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी ने पीएम उज्ज्वला योजना व वन नेशन वन राशन कार्ड, डीएचईआईओ बृजेश कुमार सिंह ने स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पीएम जन आरोग्य योजना एवं मिशन इन्द्रधनुष व अन्य अधिकारियों द्वारा भी विभागीय योजनाओं की जानकारी एवं प्रगति से सदन को अवगत कराया गया।

पंचम राज्य वित्त आयोग/15वां वित्त आयोग (अनटाइड/टाइड फण्ड) की संस्तुतियों के मार्गदर्शक सिद्धान्तों के अनुसार वित्तीय वर्ष 2024-25 की अनुपूरक कार्ययोजना के अनुमोदन पर चर्चा के दौरान अध्यक्ष श्रीमती सिंह ने कहा कि सदस्यों के प्रस्तावों को भी नियमानुसार सम्मिलित किया जायेगा। अध्यक्ष ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सदस्यों द्वारा उठायी समस्याओं का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के कुशल नेतृत्व में देश व प्रदेश विकास के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने जिले के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों का आहवान किया कि टीम भावना के साथ कार्य करते हुए आकांक्षात्मक जनपद को प्रदेश का अग्रणी जनपद बनाने का प्रयास करें।

बैठक का संचालन अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत डॉ. वीरेन्द्र बहादुर ने किया। इस अवसर पर सांसद बहराइच आनन्द गोंड, एमएलसी डॉ. प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक कैसरगंज आनन्द कुमार यादव, सांसद कैसरगंज के प्रतिनिधि सुनील सिंह, विधायक पयागपुर के प्रतिनिधि निशंक त्रिपाठी, जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि करनवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र पाल सिंह व अन्य अधिकारी, क्षेत्र पंचायत प्रमुख व जिला पंचायत सदस्य व अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

17 सितम्बर से संचालित होगा ‘‘स्वच्छता ही सेवा-2024’’ अभियान

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। स्वच्छ भारत मिशन की 10वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में जिले में 17 सितम्बर से 01 अक्टूबर 2024 तक संचालित होने वाले ‘‘स्वच्छता ही सेवा’’ अभियान तथा 02 अक्टूबर को राष्ट्रपिता की जयंती के अवसर पर ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता’’ की थीम पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को शासन की मंशानुरूप संचालित करने के उद्देश्य से वृहस्पतिवार को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मोनिका रानी की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई।

बैठक के दौरान डीएम मोनिका रानी द्वारा मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अभियान अन्तर्गत नागरिकों, समुदायों एवं संगठनो की सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जन जागरूकता, स्वच्छता शपथ, स्वच्छता से सम्बन्धित प्रतियोगिताऐं, वाकथॉन, मैराथन, वृक्षारोपण इत्यादि विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएं। अभियान अन्तर्गत संचालित होने वाले आयोजनों एवं कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया जाय। डीएम द्वारा जिला पंचायत राज अधिकारी व नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि अभियान अन्तर्गत ग्राम व वार्डों के तिथिवार रोस्टर निर्धारित कर सफाई गैंग को नामित कर दिया जाय।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि सभी गैंग आवश्यक संसाधनों से लैस होंगे तथा गैंग में शामिल सभी सदस्य हैण्ड ग्लव्स के साथ पूरी यूनीफार्म में रहेंगे।

डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान स्वभाव, संस्कार, जिम्मेदारी एवं भागीदारी के संदेश के साथ हर घर को अभियान से जोड़कर, प्रतियोगिताएं आयोजित कर, युवा राजदूत के रूप में युवाओं को जोड़कर समूह चर्चाएं एवं रैलिया आयोजित की जाएं। डीआईओएस को निर्देश दिये गये कि अभियान के दौरान कार्यक्रम की थीम पर आधारित पोस्टर, पेंटिंग, नारा लेखन, स्वच्छता प्रश्नोत्तरी इत्यादि प्रतियोगिताएं आयोजित कराएं तथा नगर निकायों में उपलब्ध निष्प्रयोज्य सामग्री का प्रयोग कर माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं से विभिन्न प्रकार मॉडल व आर्ट पीस का निर्माण कर किसी उपयुक्त स्थान पर वृहद प्रर्दशनी लगायी जाय। उत्कृष्ट 10 मॉडल तैयार करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित भी कराया जाय। डीएम ने यह भी कहा कि प्रदर्शनी के पश्चात इन मॉडलों को नगर निकायों के पार्काें में शिफ्ट कर दिया जाय।

डीएम ने कहा कि अभियान के दौरान श्रमदान के साथ मेगा स्वच्छता अभियान चलाकर प्रत्येक ग्रामीण क्षेत्रों का स्वच्छता की गतिविधियों के माध्यम से सौन्दर्गीकरण, वृक्षारोपण, कचरे से कला आदि के माध्यम से सार्थक बदलाव लाने का प्रयास किया जाय। अमृत सरोवरों पर एक पेड़ मॉ के नाम की तर्ज पर पौधरोपण तथा मानव श्रृंखला का निर्माण किया जाय। नागरिक भागीदारी और साझेदारों के सहयोग से वृहद स्वच्छता अभियान चलाकर कार्यालय, संस्थागत भवन, वाणिज्यिक व बाज़ार क्षेत्र, शैक्षणिक संस्थान, सार्वजनिक परिवहन केंद्र, प्रमुख सड़कें और राजमार्ग, रेलवे ट्रैक, अभयारण्य, चिड़ियाघर क्षेत्र, ट्रैकिंग और कैंपिंग स्थल, जल निकाय, पर्यटन स्थल, धार्मिक व आध्यात्मिक स्थान जैसे परिसरों की साफ-सफाई करायी जाय। स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया गया कि अभियान अवधि में ग्राम स्तर मिनी हेल्थ कैम्प आयोजित कर दवा इत्यादि के वितरण के साथ फागिंग भी करायी जाय।

प्रधानमंत्री आवास योजना (पीएमएवाई), हर घर नल के लिये अटल नवीकरण और शहरी परिवर्तन मिशन (अमृत), जल जीवन मिशन, शौचालय के लिये स्वच्छ भारत मिशन, विद्युत कनेक्शन के लिये पीएम सहज बिजली हर घर योजना (सौभाग्य), गैस कनेक्शन के लिये पीएम उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य बीमा के लिये आयुष्मान भारत एवं पीएम जन आरोग्य योजना, पीएम जनधन योजना, वन नेशन वन राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, पेंशन योजनाएं, आधार कार्ड, लोन/ऋण आदि के लिये स्वच्छता उद्यमी योजना (एसयूवाई) से आच्छादित किये जाने के साथ-साथ सफाई कर्मचारियों को पीपीई किट व सुरक्षा गियर का वितरण भी कराया जाय।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मुकेश चन्द्र, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा सतीश पाण्डेय, डीपीआरओ राघवेन्द्र द्विवेदी, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर सहित अन्य अधिकारी, नगर निकायों के अधिशाषी अधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी मौजूद रहे।

उत्कृष्ट कार्य करने वाली वित्त पोषित इकाईयां होंगी पृरस्कृत

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला ग्रामोद्योग अधिकारी भूमिका चावला ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में उ.प्र. खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा वित्तपोषित खादी ग्रामोद्योगी इकाईयों को अच्छे एवं उत्कृष्ट उत्पाद तथा बिकी करने वाली इकाईयों के उत्साहवर्धन हेतु न्यूनतम 03 वर्षों में स्थापित एवं निरन्तर कार्यरत 4 इकाईयों को पुरस्कृत किया जाएगा।

ऐसे इच्छुक अभ्यर्थी जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य है वे अपने आवेदन निर्धारित प्रारूप पर फोटो, आधार कार्ड, जाति, निवास, अनुभव, शैक्षिक योग्यता, राशन कार्ड व बैंक पास बुक की छाया प्रति के साथ पूर्ण आवेदन 25 सितम्बर 2024 तक उनके कार्यालय में व्यक्तिगत/डाक द्वारा उपलब्ध करा सकते हैं। योजना के बारे जानकारी हेतु किसी भी कार्यदिवस में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के मो.न. 9580503159 पर सम्पर्क भी किया जा सकता है।

मानव वन्यजीव संघर्ष में घायल लोगों के खातों में भेजी गई सहायता राशि

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी के बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत मानव वन्यजीव संघर्ष से प्रभावित क्षेत्रों में हिंसक वन्यजीवों के कारण घायल हुए 07 व्यक्तियों को त्वरित सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से घायलों अथवा उनके विधिक वारिसों के बैंक खातों में प्रति घायल रू. 5,400=00 की दर से कुल धनराशि रू. 37,800 ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजे गये हैं।

डीएम ने बताया कि तहसील महसी अन्तर्गत ग्राम पिपरीमोहन नि. श्रीमती सुमन देवी पत्नी रामलोचन, पड़ोहिया नि. श्रीमती रूबीना पत्नी अनवर अली, छत्तरपुर नि. रामसूरत पुत्र कृपा व चिन्ताराम पुत्र लक्ष्मन, नकाही नि. सिपाही लाल पुत्र सूबेदार, सिकन्दरपुर नि. नसीमबाबू पुत्र कोयली व ग्राम चन्दपईया नि. एहसान अहमद पुत्र जुम्मन के खातों अथवा उनके विधिक वारिसों के खातों में कुल धनराशि रू. 37,800 ई-पेमेन्ट के माध्यम से भेजे गये हैं।

आसन्न त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए तैनात किये गये मजिस्ट्रेट

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। जिला मजिस्ट्रेट मोनिका रानी द्वारा समस्त उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि 16 सितम्बर 2024 को बारावफात (ईद-मिलाद) पर्व के अवसर पर घरो, धार्मिक स्थलों तथा सड़को के किनारे रोशनी, जलसे, जुलूस आदि कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। इससे सम्बन्धित जलसे, जुलूस आदि कार्यक्रम मुख्य पर्व के बाद भी आयोजित होते रहते है।

त्यौहार के दृष्टिगत प्रत्येक पहलुओं पर सर्तक दृष्टि बनाये रखते हुए धार्मिक आयोजन के सम्बंध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराते हुए बारावफात त्यौहार को सकुशल एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें। उन्होनें यह भी निर्देश दिया है कि अपने-अपने तहसील स्तर पर शान्ति समिति के सदस्यों एवं बारावफात से सम्बन्धित जलसे/जुलूसों आदि आयोजनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर धार्मिक आयोजन के सम्बंध में शासन द्वारा निर्गत गाइड लाइन की जानकारी प्रदान करते हुए त्यौहार को सकुशल सम्पन्न कराना सुनिश्चित करें।

इसी प्रकार श्रीगणेश प्रतिमाओं का 16/17 सितम्बर 2024 को गोलवाघाट एवं झिंगहाघाट के किनारे विर्सजन को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत थानावार अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गयी है। थाना कोतवाली नगर अन्तर्गत अतिरिक्त मजिस्ट्रेट प्रथम राम दयाल, बीईओ विशेश्वरगंज कमलेश कुमार मिश्र व सहायक अभियन्ता जल निगम रवि प्रताप सिंह, थाना कोतवाली देहात अन्तर्गत अधीक्षण अभियन्ता सिचाई निर्माण खण्ड जेपी यादव, जिला आबकारी अधिकारी सुधांशु सिंह व सहायक चकबन्दी अधिकारी राम कुमार वर्मा, थाना दरगाह शरीफ अन्तर्गत अधि. अभि. जल निगम कमला शंकर, खाद्य सुरक्षा अधिकारी अभिषेक कुमार वर्मा व सहा.चक. अधि. कौशल कुमार श्रीवास्तव को तैनात किया गया है।

इसके अतिरिक्त झिंगहाघाट विर्सजन स्थल के आस-पास उप जिलाधिकारी सदर, तहसीलदार सदर व ईओ नगर पालिका परिषद तथा गोलवाघाट विर्सजन स्थल के आस-पास अधि. सरयू नहर खण्ड 4, संदीप कुमार, बीईओ कैसरगंज जितेन्द्र कुमार चौधरी व सहा. चक. अधि. दिपेन्द्र कुमार को तैनात किया गया है। तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि थाना प्रभारी एवं तैनात अन्य पुलिस अधिकारियों से समन्वय रखते हुए श्रीगणेश प्रतिमा विर्सजन कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराये जायेगें।

स्थायी लोक अदालत, बहराइच में सदस्यों के पद हेतु साक्षात्कार 17 सितम्बर को

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बहराइच ने बताया कि स्थायी लोक अदालत बहराइच में सदस्यों के 02 रिक्त पदों पर प्राप्त आवेदनों का साक्षात्कार 17 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे मीटिंग हाल सिविल कोर्ट, बहराइच में निर्धारित किया गया है। उन्होनें समस्त आवेदकगणों से अपेक्षा की है कि 17 सितम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10ः30 बजे अपने समस्त मूल शैक्षिक अर्हताओं से सम्बन्धित प्रपत्रों के साथ उपस्थित हो।

पयागपुर एवं रिसिया में आयोजित हुआ कृषक जागरूकता कार्यक्रम

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रदेश में बढ़ती आबादी को खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के दृष्टिगत कृषि सूचना तन्त्र के सुदृढीकरण एवं कृषक जागरुकता कार्यक्रम खरीफ 2024 के अन्तर्गत ब्लाक पयागपुर मे ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि एवं सदस्य जिला पंचायत समय प्रसाद मिश्र की अध्यक्षता में तथा ब्लाक रिसिया में बीडीओ रिसिया सुरेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया।

पयागपुर में आयोजित गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए श्री मिश्र ने कृषकों का आहवान किया कि उत्पादन लागत कमी लाने तथा कृषि उत्पादकता बढ़ाने के लिये आधुनिक कृषि यन्त्रों एवं प्रमाणित बीजों का उपयोग किया जाना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि अच्छी उपज प्राप्त करने के लिए हमें कृषि वैज्ञानिकों के सुझावों पर भी अमल करना होगा। कृषि विज्ञान केन्द्र बहराइच के वैज्ञानिक डॉ. अरुण कुमार राजभर ने किसानों को जैविक खेती करने तथा फसलों में लगने वाले कीटों एवं रोगों से बचाव के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की।

उपसंभागीय कृषि प्रसार अधिकारी सदर उदय शंकर सिंह ने विभाग द्वारा संचालित फ्लेक्सी योजनाओं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना व प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए पराली प्रबन्धन के महत्व पर भी प्रकाश डाला। सुहेलदेव एग्रो फार्मर प्रोड्यूसर कं.लि. के प्रतिनिधि मुन्ना लाल वर्मा ने किसानों को मशरूम की खेती के बारे में जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रभारी राजकीय कृषि बीज भण्डार पयागपुर ओम प्रकाश दुबे, तकनीकी सहायक सुनील कुमार, शेषराम मौर्य व बसन्त कुमार गुप्ता, बीटीएम सुभाष चन्द्र, एटीएम राहुल पाण्डेय व बालचन्द्र सहित क्षेत्रीय किसान, ग्राम प्रधान बराती लाल वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।

इसी प्रकार ब्लाक रिसिया में बीडीओ रिसिया की अध्यक्षता में आयोजित विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों द्वारा आसन्न रबी सीज़न के लिए लाही, सरसों, मसूर, गेहूं आदि फसलों के लिए खेत की तैयारी तथा बुआई के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिये गये। गोष्ठी के दौरान कृषकों को खरीफ फसलों में लगने वाले कीटों एवं रोगों से सुरक्षा एवं अन्नभंडारण आदि के सम्बन्ध में भी उपयोगी जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के अन्त में कृषकों को मृदा स्वास्थ्य कार्ड का वितरण भी किया गया। इस अवसर पर उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी नानपारा सुधीर कुमार मिश्र, कृषि वैज्ञानिक डॉ. राम लखन प्रजापति, डॉ. नंदन सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी कर्मचारी, भाजपा माडल प्रभारी विश्वनाथ श्रीवास्तव तथा बड़ी संख्या में कृषक मौजूद रहे।

घटना स्थल के निरीक्षण में नहीं मिले भेड़िया के पगचिन्ह: डीएफओ

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच। प्रभागीय वनाधिकारी बहराइच ने बताया कि तहसील महसी व थाना खैरीघाट अन्तर्गत ग्राम-कोरियनपुरवा, दाखिला भवानीपुर, पोस्ट-गरेठी गुरुदत्त सिंह में 11 सितम्बर 2024 को रात्रि लगभग 10:30 बजे श्रीमती पुष्पा पत्नी प्रताप आयु लगभग 50 वर्ष को किसी अज्ञात जानवर द्वारा घायल किये जाने की सूचना प्राप्त हुई है। घायल महिला का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, महसी में उपचार के पश्चात् जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया है।

डीएफओ ने बताया कि उक्त घटना के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त होने पर क्षेत्रीय वनाधिकारी, बहराइच द्वारा तत्काल मौके का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान मौके पर कहीं भी भेड़िया का पगचिन्ह नहीं पाया गया। जो पगचिन्ह पाया गया वह भेड़िया के पगचिन्ह से मेल नहीं खाता है। इस सम्बन्ध में डब्लू.टी.आई. के विशेषज्ञ शहीर खान ने भी बताया कि प्राप्त पदचिन्ह भेड़िया का पगचिन्ह नहीं है। घटना स्थल व आसपास के क्षेत्र का ड्रोन से निरीक्षण करने पर कोई जानवर नहीं पाया गया।

डीएफओ ने बताया कि 11/12 को महसी तहसील अन्तर्गत घाघरा नदी के कछारी क्षेत्रों में उपद्रवी भेड़िया के सक्रियता प्रभावित क्षेत्र को निगरानी की दृष्टि से 03 सेक्टरों में बॉटकर सेक्टर प्रभारियों को तैनात किया गया है। जिनके नेतृत्व उपद्रवी भेड़िया को रेस्क्यू करने हेतु रेस्क्यू टीमों द्वारा 04 थर्मल ड्रोनों की सहायता से उपद्रवी भेडिया को ग्रामीणों द्वारा बताये गये स्थानों पर खोजने की कार्यवाही की गयी तथा संवेदनशील क्षेत्रों में भी ड्रोन चलाकर उपद्रवी भेड़िया को खोजने की कार्यवाही की गयी, किन्तु उपद्रवी भेड़िया ड्रोन कैमरों द्वारा लोकेट नहीं हो सका।

डीएफओ ने बताया कि रेस्क्यू टीमों द्वारा कैमरा ट्रैपस को संवेदनशील क्षेत्रों में स्थापित कर उपद्रवी भेड़िया के आवागमन को खोजने की कार्यवाही की गयी, किन्तु उपद्रवी भेडिया कैमरा ट्रैपस द्वारा लोकेट नहीं हो सका। गश्ती टीमों द्वारा पैदल चलकर उपद्रवी भेड़िया के पगमार्क खोजने की कार्यवाही की गयी, परन्तु उपद्रवी भेडिया के पगमार्क नहीं मिल सके। डीएफओ ने बताया कि जन जागरूता टीमों द्वारा गाँवों में पोस्टर व बैनर लगाकर संगोष्ठी/बैठकों के माध्यम से ग्रामीण जनों को उपद्रवी भेडिया से बचाव हेतु जागरूक करने की कार्यवाही की गयी।

इसके अलावा प्रभाग स्तर पर स्थापित कमांड सेंटर द्वारा दिवारात्रि टीमों एवं गश्ती दलों से सूचनाओं को प्राप्त कर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराते हुए उनसे प्राप्त दिशा निदेर्शों को गश्ती टीमों को अनुपालनार्थ प्रेषण की कार्यवाहियों की गयी। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा भी उपद्रवी भेड़िया के सक्रियता प्रभावित क्षेत्र का दिवारात्रि गश्त करने की कार्यवाही की गयी। गश्ती टीमों द्वारा अति संवेदनशील प्रभावित ग्रामों के बाहरी क्षेत्रों में पटाखों को दगाकर उपद्रवी भेड़िया के गाँवों में प्रवेश से रोकने की कार्यवाही के साथ-साथ जन जागरूकता के तहत प्रभावित क्षेत्रों के समस्त ग्रामवासियों को रात्रि में अपने घरों के अन्दर दरवाजा बन्द करके सुरक्षित सोने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

बहराइच में कृषि विभाग के अधिकारियों की छापेमारी से मचा हड़कंप, दो खाद दुकान का लाइसेंस निलंबित

महेश चंद्र गुप्ता

बहराइच जिले के 55 खाद की दुकानों पर बुधवार को कृषि विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की। उर्वरक बिक्री में रजिस्टर सही न मिलने और अन्य खामियों पर दो खाद के दुकानों का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है।

शासन के निर्देश पर बुधवार को कृषि विभाग की पांच टीम ने खाद के दुकानों पर छापेमारी की।

उप कृषि निदेशक टीपी शाही ने पयागपुर तहसील में, जिला कृषि अधिकारी डां.सुबेदार यादव द्वारा नानपारा एवं मिहीपुरवा (मोतीपुर) तहसील, जिला कृषि रक्षा अधिकारी प्रिया नंदा द्वारा महसी तहसील, उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी उदय प्रताप सिंह ने सदर तहसील और अपर जिला कृषि अधिकारी ज्ञान प्रकाश श्रीवास्तव ने कैसरगंज तहसील में संचालित खाद की दुकानों पर छापेमारी की। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि कुल 52 दुकानों पर छापेमारी कर 21 नमूने एकत्रित कर प्रयोगशाला में जांच हेतु भेजा गया।

जिला कृषि अधिकारी ने उर्वरक विक्री में अनियमितता मिलने पर बर्मा ट्रेडर्स नानपारा प्रोपराइटर दुन्दी लाल वर्मा एवं उर्वरक विक्रेता विजय मौर्य नानपारा के उर्वरक स्टॉक में अनियमिता, स्टॉक एव वितरण रजिस्टर न प्रदर्शित करने एव POS मशीन द्वारा उर्वरक ना बिक्री करने के कारण का लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। तीन उर्वरक विक्रेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।