चार पीपीएस अधिकारियों का तबादला

लखनऊ। प्रान्तीय पुलिस सेवा संवर्ग (पीपीएस) के चार अधिकारियों का तबादला शुक्रवार को हुआ है। तबादलों के दौर में बलवन्त कुमार चौधरी को अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) गाजीपुर से अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अयोध्या बनाया गया है। उनकी जगह पर अतुल कुमार सोनकर को अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) अयोध्या से अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) गाजीपुर भेजा गया है। शिव ठाकुर को पुलिस उपाधीक्षक कानपुर देहात से पुलिस उपाधीक्षक बुलंदशहर और पुलिस मुख्यालय में तैनात जिलाजीत की नवीन तैनाती पुलिस उपाधीक्षक सीबीसीआईडी मुख्यालय लखनऊ में की गई है।

योगी सरकार 2 अक्टूबर को देगी 'स्वच्छता ही सेवा' अवार्ड

लखनऊ। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि देने के लिए योगी सरकार पूरे प्रदेश में 17 से 2 अक्तूबर तक स्वच्छता अभियान 'स्वच्छता ही सेवा' का आयोजन कर रही है। नगर विकास विभाग ने इस पूरे अभियान को चलाने के लिए कार्ययोजना बना ली है। इसके अंतर्गत योगी सरकार 2 अक्टूबर को स्वच्छता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले सफाई मित्रों समेत अन्य लोगों को 'स्वच्छता ही सेवा अवार्ड" से सम्मानित करेगी। यह अवार्ड कुल 9 श्रेणियों में दिया जाएगा, जिसमें जनभागीदारी के साथ ही सहयोगियों और विशिष्ट पहलों को भी सम्मानित किया जाएगा। अवॉर्ड पाने वालों का चयन राज्य और जनपद स्तर पर चयन समिति द्वारा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि 15 दिवसीय यह अभियान दैनिक आधार पर थीम आधारित आईईसी गतिविधियों के माध्यम से संपन्न कराया जाएगा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री की जमानत संविधान की जीत:अखिलेश यादव

लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत दिए जाने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि उनकी जमानत संविधान की जीत है। उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा कि दिल्ली के लोकप्रिय व जन कल्याणकारी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी की जमानत संविधान की जीत है। संविधान विरोधी ही संविधान का दुरुपयोग करते हैं। न्याय के दरवाजे पर दी गयी दस्तक हमेशा सुनी जाती है। दुनिया अब तक इसी परंपरा पर आगे बढ़ी है और आगे भी बढ़ती रहेगी।

बता दें कि आबकारी नीति घोटाले मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को दो याचिकाओं पर फैसला सुनाया। न्यायमूर्ति सूर्यकांत ने आबकारी नीति भ्रष्टाचार मामले में मुख्यमंत्री केजरीवाल को नियमित जमानत देने का फैसला सुनाया। इस संबंध में न्यायमूर्ति उज्ज्वल भुइयां ने उनके फैसले पर सहमति जताई। कोर्ट ने केजरीवाल को 10 लाख रुपये के मुचलके और दो जमानत राशियों पर जमानत दी। सीबीआई की गिरफ्तारी से जुड़ी याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत ने कहा कि अपीलकर्ता की गिरफ्तारी अवैध नहीं थी।

मंगेश एनकाउंटर पर उठाये गए सवाल पर योगी के मंत्रियों का अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला

लखनऊ। योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। सुल्तानपुर डकैती प्रकरण पर उनके बयान को लेकर मंत्रियों ने आईना दिखाते हुए कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। सर्राफा एसोसिएशन ने भी सुल्तानपुर डकैती के खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ की है। इन लोगों ने पूछा कि अब अखिलेश यादव बताएं मंगेश अपराधी था कि नहीं। वह किसी अपराधी काे लेकर भला कैसे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं।

पीड़ित नहीं, अपराधी के साथ खड़ी है सपा : ब्रजेश पाठक

उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था चुस्त और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां हुई दिनदहाड़े डकैती में सपा समेत विपक्षी पार्टियों के लोग डकैतों के संरक्षण का काम कर रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुल्तानपुर की घटना में सरकार ने गंभीरता से जांच कराई है। तथ्यों पर जानकारी एकत्र की है, जो लोग वांछित थे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन निकाल, वांछित लोगों की पहचान कर कार्रवाई की। सुल्तानपुर की घटना हो या प्रदेश की अन्य घटना, समाजवादी पार्टी हमेशा अपराधियों के समर्थन में रही है। जिसके यहां अपराध हुआ उस ज्वेलर्स के समर्थन समाजवादी पार्टी के मुखिया की तरफ से एक भी शब्द नहीं निकले। समाजवादी पार्टी अपराधियों के साथ खड़ी रहती है। जिस बेटी के साथ रेप हुआ है, सपा उसकी बजाय अपराधियों के साथ खड़ी नजर आयी।

सुल्तानपुर घटना में वांछित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के एनकाउंटर पर अब समाजवादी पार्टी जाति के आधार पर उसके समर्थन में जुट गई है। हमारे सरकार की प्रतिबद्धता है कि अपराधी अपराधी होता है, अपराधी कोई जाति नहीं होता। हमारे साथ सर्व समाज के लोग जुड़े हुए हैं। घटना में वांछितों के घर से लूट का 2.5 किलो से अधिक सोना बरामद हुआ। जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी की जब-जब सरकार रही है, अपराधियों को पुष्पित पल्लवित करती रहती है। सपा राज में राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के क्षेत्राधिकारी को लोहिया वाहिनी के गुंडो ने बोनट पर घुमाया था। जीप को ले जाकर एसएसपी लखनऊ के बंगले में घुसा दिया गया था। आज तक उस घटना में कितनों की सजा हुई। यह समाजवादी पार्टी जानती है। बदायूं और मथुरा के जवाहर बाग कांड को कौन भूल सकता है। इसमें पुलिस अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए थे। मुजफ्फरनगर में हमारी एक बहन बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। मुजफ्फरनगर दंगे में कितने निर्दोष मारे गए थे, समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए।

अपराधी की कोई जाति नहीं होती : निषाद

कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सुल्तानपुर एनकाउंटर के बारे में विपक्ष के लोग उल्टा-पुल्टा बयान दे रहे हैं। अपराधी की कोई जाति नहीं हाेती है। इनकी सरकार में अखिलेश निषाद को मार दिया गया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या मछुआ समुदाय के लिए ऐतिहासिक जगह है। अयोध्या में गोली चलाने वाले उसके विकास को क्या जानेंगे। अयोध्या के बारे में कुछ बोलने का मतलब निषाद समाज के बारे में कहना है। यूपी पहले बीमारू राज होता है, आज उत्तर प्रदेश विकास की राजधानी है।

जाति के आधार पर काम नहीं करती योगी सरकार : दारा सिंह चौहान

कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि योगी सरकार जाति के आधार पर काम नहीं करती है। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं कि सुल्तानपुर डकैती का निष्पक्ष तरीके से अनावरण किया है। आखिर अखिलेश यादव किसी अपराधी को लेकर कैसे प्रेस कांफ्रेंस करते हैं जबकि आज प्रदेश के लॉ एंड आर्डर को लेकर हर जगह सराहना हो रही है। उन्होंने अयोध्या मामले पर अखिलेश यादव के बयान को गलत बताया है। लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर अखिलेश यादव जीते चुके हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।

जब पुलिसकर्मी भी शहीद हो जाते हैं तब अखिलेश क्यों कुछ नहीं बोलते : ओम प्रकाश राजभर

पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सर्राफा एसोसिएशन ने सुल्तानपुर डकैती के खुलासे पर पुलिस की तारीफ है। अब अखिलेश यादव ही बताएं कि वह अपराधी था या नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई में जब पुलिसकर्मी भी शहीद हो जाते हैं तब अखिलेश यादव क्यों कुछ नहीं बोलते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा कि सिपाही शैलेष राजभर को गोली किसने मारी, यह जवाब भी मिलना चाहिए। सपा अब कांग्रेस के अलगाववाद पर चल रही है। अखिलेश यादव अब चोर और लुटेराें की तस्वीर में अपने लोगों को खोज रहे हैं। अपराधियों को टिकट देना और उनको नेता बनाना पहले से इनका इतिहास रहा है।

यूपी में लगातार बारिश से मकान व दीवार गिरने से 32 की गई जान, सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ

लखनऊ । पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाके तक बारिश का कहर जारी है। यूपी के ज्यादातर जिलों में लगातार झमाझम बारिश से मकान और दीवार गिरने से 32 लोगों की मौत हो गई। सबसे ज्यादा नुकसान ब्रज क्षेत्र में हुआ। यहां पिछले 36 घंटे से भी ज्यादा समय से लगातार बारिश से गिरी दीवारों के मलबे में दबकर 19 लोगों की जान चली गई। कई जगह पेड़ उखड़ गए। बिजली सप्लाई भी ठप हो गई। प्रदेश में अभी तीन दिन और बारिश से राहत के आसार नहीं हैं। मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।बारिश की संभावना को देखते हुए आगरा, मैनपुरी, फिरोजाबाद और एटा, फर्रुखाबाद, हमीरपुर, औरैया, कन्नौज, जालौन, अलीगढ़, हाथरस और बहराइच, सीतापुर में शुक्रवार को कक्षा 12 तक के स्कूल बंद कर दिए गए।

मैनपुरी में पांच लोगों की गई जान

मंगलवार रात से शुरू हुई बारिश गुरुवार की रात तक कभी तेज तो कभी धीमी लगातार होती रही। इस दौरान मैनपुरी में पांच लोगों की जान गई। कुरावली के राजलपुर में दीवार गिरने से ममता देवी (40) और रिश्तेदार दिलीप कुमार (35) की मलबे में दब कर मौत हो गई। भोगांव के गांव शिवपुरी निवासी मनोज यादव का कच्चा घर गिरने से दो बच्चों 3 वर्षीय अंश उर्फ हर्ष और दो माह की वर्षा की जान चली गई। एलाऊ के गांव ब्योंती कटरा में कच्चा मकान गिरने से रामू (40) की जान चली गई। एटा में अलग-अलग क्षेत्रों में नीरज देवी (40), अजबश्री (60) और शांति देवी की मकान गिरने से दबकर मौत हो गई।

कासगंज में दीवार गिरने से चार की मौत

फिरोजाबाद में मकान की दीवार गिरने से कृष्णा देवी और रामब्रेश (51) की दबकर मौत हो गई। कासगंज के पटियाली क्षेत्र में दो जगहों पर दीवार गिरने से एक महिला सहित चार लोगों की मौत हो गई। मथुरा में घर गिरने से दो शख्स की मौत हो गई। वृंदावन में दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई। अलीगढ़ में एक वृद्ध की जान चली गई। आगरा के बाह में पक्का मकान गिरने से एक महिला की मौत हो गई।देलखंड और सेंट्रल यूपी के जिलों में भी पांच लोगों की मौत हो गई। औरैया, इटावा, फर्रुखाबाद में बारिश से मकान गिरने पर एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। बांदा के तिंदवारी के उसरा नाले पर बने चेकडैम को पार करते समय पैर फिसलने से दंपती पानी में बह गए।

झांसी में भारी बारिश ने दो लोगों की जान ले ली

झांसी में भी पिछले 48 घंटों से हो रही भारी बारिश ने दो लोगों की जान ले ली। मऊरानीपुर में मकान गिरने से मजदूर की मौत हो गई। बोरवेल में भर रहे बारिश के पानी से मोटर को बचाने उतरे युवक ने जहरीली गैस से दम तोड़ दिया।आजमगढ़ में लालगंज के रेवसा गांव में बिजली गिरने से रेखा (42) की और चंदौली के तोरवा गांव में पांच वर्ष के बच्चे राजा बाबू की मौत हो गई।मुरादाबाद के मूंढापांडे में मूसलाधार बारिश के दौरान कच्चे मकान की दीवार गिरने से मलबे में दबकर मजदूर की दो वर्षीय बेटी हिफजा नूर और पांच वर्षीय नाती मोहम्मद फैज की मौत हो गई।

अवध में दो की मौत

बारिश से हुए हादसों में अवध के जिलों में दो लोगों की मौत हो गई। बुधवार को सीतापुर जिले के पटेहटा गांव निवासी पुतान के पुत्र मैक्स (5) की घर की दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर मौत हो गई। श्रावस्ती में बृहस्पतिवार को कटार निवासी किसान हंसराज (45) की बिजली गिरने से मौत हो गई। अलीगढ़ रेलवे स्टेशन के पास गुरुद्वारा रोड पर जलभराव के चलते रेलवे की 15 मीटर लंबी दीवार ढह गई, जिससे पानी रेलवे ट्रैक पर पहुंच गया। करीब दो घंटे तक सिग्नल फेल रहे। इससे ट्रेनें जहां की तहां रुक गई। लगभग 10 ट्रेनें प्रभावित हुई हैं।

तराई व उत्तराखंड से सटे इलाकों में बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए उत्तराखंड से सटे जिलों बरेली, पीलीभीत, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर व आसपास के इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। तराई इलाकों समेत लगभग 15 जगहों के लिए भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम वैज्ञानिक एम. दानिश ने बताया कि बारिश के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं भी चलेंगी। सप्ताह के आखिर में मानसून की सक्रियता में सुस्ती आने के आसार हैं।

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में सामान्य से चार गुना हुई वर्षा

लखनऊ में राजधानी समेत कई जगहों पर गुरुवार को जोरदार बारिश हुई। पिछले 24 घंटों में सामान्य से चार गुना बारिश रिकार्ड की गई जबकि विभिन्न आपदाओं में 10 व्यक्तियों की जान चली गई। जालौन में दो लोगों की आकाशीय बिजली से, बांदा में दो लोगों की डूबने से जबकि अतिवृष्टि से मैनपुरी में पांच और एटा में एक व्यक्ति की मौत हो गई। हाथरस, फिरोजाबाद, कासगंज में सर्वाधिक बारिश रिकार्ड की गई जबकि देवरिया, चंदौली, गाजीपुर और महाराजगंज में सबसे कम बारिश दर्ज की गई।

सीएम योगी ने बदले मंत्रियों के प्रभार

लखनऊ । सीएम योगी ने जिले के प्रभारी मंत्रियों के जिलों में बदलाव कर दिया है। माना जा रहा है कि यह बदलाव लोकसभा चुनाव के परिणामों और आने वाले दस सीटों में होने वाले उपचुनावों को देखते हुए किया गया है। इन बदलावों में सभी 53 मंत्रियों का जिला बदला गया है। दो डिप्टी सीएम को किसी भी जिले का प्रभारी नहीं बनाया गया है। उनके पास पहले भी जिलों का प्रभार नहीं था। जिसमें कैबिनेट मंत्री के साथ राज्य प्रभार वाले प्रभार वाले मंत्रियों को भी शामिल किया गया है।

अयोध्या और आजमगढ़ देख रहे मंत्री सूर्य प्रताप शाही को लखनऊ और संत कबीर नगर का प्रभार दिया है। इस तरह वरिष्ठ मंत्री सूर्य प्रताप शाही जो लखनऊ और गोरखपुर देख रहे थे को अंबेडकर नगर का प्रभारी बनाया गया है। वाराणसी के प्रभारी रहे मंत्री जयवीर सिंह को वहां से हटा लिया गया है। उन्हें प्रयागराज और रायबरेली का प्रभार दिया गया है। सीएम योगी ने मंत्रियों को लिखे पत्र में कहा है कि सभी मंत्रियों को रात्रि निवास करना चाहिए। मंत्रियों को चाहिए वह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार करें।

भाजपा सरकार पर अखिलेश यादव ने साधा निशाना, कहा- जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा

लखनऊ। अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के लोग मिलकर के लूट में लग गए हैं। जहां लूट होगी वहां विकास नहीं होगा। यह बातें गुरुवार को समाजवादी पार्टी (सपा)के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कही। उन्होंने प्रदेश में बदमाशों का एनकाउंटर करने और पुलिस कार्रवाई को झूठा बताया। वहीं बसपा से गठबंधन टूटने के मामले में भी सफाई दी।

अयोध्या को बनाएंगे वर्ल्ड क्लास सिटी

अखिलेश ने पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को हर मोर्चे पर घेरा। उन्होंने कहा कि किसानों को कहीं मुआवजा नहीं दिया जो उनकी मांग थी उसके अनुसार अधिकारी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ?अयोध्या में जमीन जब उनके लोगों के पास जमीन पहुंच गई, उसके बाद अयोध्या का सर्किल रेट बढ़ा दिया गया। उन्होंने कहा कि हम अपने अयोध्यावासियों को भरोसा दिलाते हैं कि दो साल के बाद जब सरकार समाजवादियों की आएगी अयोध्या को वर्ल्ड क्लास सिटी बनाएंगे। इस दौरान अयोध्या में हुए जमीन घोटाले की रजिस्ट्री की कॉपियां पूर्व विधायक पवन पांडेय ने सपा अध्यक्ष को सौंपी।

यूपी में हो रहे हैं झूठे एनकाउंटर

सपा अध्यक्ष ने कहा कि कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जो यह न जानता हो कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में झूठे एनकाउंटर हो रहे हैं, हत्या की जा रही है। भाजपा ने इतने फर्जी एनकाउंटर किए हैं कि उत्तर प्रदेश को फर्जी एनकाउंटर की राजधानी बना दिया है। उन्होंने सुल्तानपुर एनकाउंटर पर बोलते हुए कहा कि सब जानते हैं कि पुलिस घर से उठाकर ले गई थी। मंगेश यादव की हत्या हुई है। एसटीएफ उठाकर ले गई और हत्या की। अखिलेश ने कहा कि हार्टलेस लोगों को गरीबों के दिल का दुख नहीं दिखता है। दिमाग होता तो चप्पल में एनकाउंटर नहीं करते।

नकारात्मक सोच, दिल और दिमाग वाला विनाश करता है

अखिलेश ने कहा कि जिसकी सोच नकारात्मक हो और जिसका दिल और दिमाग नकारात्मक हो, वह विनाश ही कर सकता है, विकास नहीं कर सकता। अभी कुछ नाम आए हैं तस्वीरों के साथ, अभी बहुत सारे नाम आना बाकी हैं जिसमें बहुत सारे अधिकारी और भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी भी हैं। अखिलेश ने कहा कि मठाधीश और माफिया में कोई ज्यादा फर्क नहीं होता है।

बसपा सुप्रीमो मायावती के आरोपों का अखिलेश ने दिया जवाब

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बसपा प्रमुख मायावती के गठबंधन तोड़ने वाले आरोप का सवाल किए जाने पर जवाब दिया। उन्होंने कहा कि अपनी कमियां छिपाने के लिए आरोप लगा रहीं है। जिस समय गठबंधन टूटा उस समय आजमगढ़ में मंच पर मौजूद था। किसी को नहीं पता था कि गठबंधन टूटने जा रहा है। गठबंधन तोड़ने पर खुद फोन कर पूछा था कि आखिरकार गठबंधन क्यों तोड़ा जा रहा है, मैं प्रेस को क्या जवाब दूंगा। लेकिन उस वक्त कुछ नहीं बताया गया। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल, मुख्य प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी, शिवपाल यादव, सांसद अवधेश कुमार आदि मौजूद रहे।

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर डीजीपी ने दी सफाई, बोले- पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर ही की है निष्पक्ष कार्रवाई

लखनऊ । पुलिस महानिदेशक यूपी प्रशांत कुमार ने कहा कि सुलतानपुर ज्वैलरी शॉप डकैती मामले में पुलिस ने साक्ष्यों की गहन जांच के बाद ही कार्रवाई को अंजाम दिया है। पूरी कार्रवाई निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से की गई है। इसे लेकर फैलायी जा रही भ्रांतियां गलत हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस प्रदेशवासियों की सुरक्षा और औद्योगिक समूहों को भयमुक्त माहौल प्रदान करने के लिए पूरी तत्परता से काम कर रही है। इस दौरान यूपी पुलिस ने अपने जाबांज पुलिसकर्मियों को भी खोया है। वहीं कार्रवाई के दौरान कई घायल भी हुए हैं।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में बताया कि यूपी पुलिस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अपराध और अपराधियों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत काम कर रही है। उनके साथ इस दौरान एडीजी एलओ अभिताभ यश और एडीजी जोन लखनऊ

एसबी शिरोडकर भी मौजूद रहे। इसी के साथ पुलिस ने घटना की सीसीटीवी फुटेज, फोटो और मंगेश यादव की मां के साथ बहन की बाइट भी जारी की है।

डीजीपी प्रशांत कुमार ने बताया कि 28 अगस्त को सुलतानपुर के कोतवाली नगर क्षेत्र में दिन में 12:45 बजे भरत ज्वैलर्स के यहां दिनदहाड़े डकैती हुई थी। इसे लेकर पुलिस द्वारा अब तक जो भी कार्रवाई की गई है, वह पूरी तरह निष्पक्ष है। इस पूरे घटनाक्रम को आपके सामने प्रस्तुत करने के लिए हमारी टीम एकत्र हुई है। डीजीपी ने बताया कि घटना में कुल 12 आरोपी शामिल थे। इसमें विपिन सिंह गैंग लीडर था। विपिन, फुरकान और उसके तीन साथियों ने घटना को अंजाम देने के लिए 13 और 15 अगस्त को दुकान की रेकी की थी। इसके वीडियो के रूप में हमारे पास साक्ष्य भी उपलब्ध हैं।

वीडियो में रेकी करते हुए विपिन और उसके साथियों को दिखाया गया है। वहीं घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जौनपुर से चोरी की गई थी, जिसे मंगेश यादव ने चोरी किया था। इसमें उसके साथ कई और लोग भी शामिल थे। घटना को अंजाम देने के लिए आरोपित दो समूह में घटना स्थल पर पहुंचे थे। घटना के बाद भागने के लिए बोलेरो का प्रयोग किया गया था। एडीजी एलओ अमिताभ यश ने बताया कि घटना स्थल पर पुष्पेंद्र, डब्लू और सचिन बोलेरो से पहुंचे थे । जबकि फुरकान, अनुज, अरबाज, मंगेश यादव और अंकित यादव दुकान के अंदर घुसे थे। यह लोग सीधे डकैती में शामिल थे। इसके अलावा विपिन सिंह, विनय शुक्ला, अरविंद, विवेक और दुर्गेश दुकान के आस-पास घेराबंदी में तैनात थे ताकि कोई समस्या होने व पुलिस से बचने के लिए अपने साथियों का बैकअप कर सकें। यह सभी चीजें सीसीटीवी फुटेज और टेक्निकल विश्लेषण में स्पष्ट भी हुईं हैं।

पूरे मामले का खुलासा एसटीएफ और सुल्तानपुर पुलिस ने मिलकर किया है। एडीजी जोन लखनऊ एसबी शिरोडकर ने बताया कि घटना में इस्तेमाल दोनों मोटरसाइकिल जौनपुर से चोरी की गयी थीं। यह लोकेशन से स्पष्ट हुआ है। इसका फुटेज भी सामने आया है, उसके आधार पर ही अभियुक्त की पहचान की गई। वहीं जिस आरोपित की बोलेरो थी, उसे 2 सितंबर की मुठभेड़ में सुलतानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इसमें सचिन, पुष्पेंद्र और डब्लू को गिरफ्तार किया गया था। इनके पास से 15 किलो चांदी, मोटरसाइकिल और 38,500 रुपये बरामद किये गये थे। इससे पहले जब बदमाश भाग रहे थे तब भी कुछ सामान बरामद किया गया था। इसमें एसटीएफ और टेक्निकल साक्ष्य की मदद ली गई थी। इसके बाद पूरा सीक्वल मैप तैयार किया गया। वहीं गुजरात के सूरत में लूटपाट के मामले में पहले से आरोपित रहे विपिन सिंह ने रायबरेली में सरेंडर किया था। इसमें अनुज, अरबाज और फुरकान भी शामिल थे। उन्होंने बताया कि कानूनी प्रक्रिया के तहत मुख्य आरोपित विपिन सिंह की पांच दिन की रिमांड ली गयी थी। इस दौरान उसने बताया कि घटना में वह और दुर्गेश महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। इसके साथ ही विपिन सिंह की निशानदेही पर 1.2 केजी गोल्ड बरामद किया गया।

सेवानिवृत्त दरोगा के हिस्ट्रीशीटर पुत्र पर हमला, फायरिंग में पैर में लगी गोली, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की गहनता से जां

लखनऊ, । जनपद के गोमतीनगर थाना अंतर्गत सेवानिवृत्त दरोगा के हिस्ट्रीशीटर बेटे पर अज्ञात कारणों के चलते कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमलावर गोली मारकर फरार हो गए। गोली पैर में लगने से दरोगा पुत्र घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।एसीपी गोमतीनगर विकास जायसवाल ने बताया कि विपुलखंड में रहने वाले राम सहोदर दरोगा पद से पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं और परिवार के साथ रहते हैं। इनका प्रापर्टी का काम करने वाला बेटा धनंजय सिंह गोमतीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

भीड़ को देख हमलावर मौके से भाग निकले

बुधवार की रात वह घर के बाहर कार में दोस्त राहुल सिंह के साथ बैठा था। आरोप है कि इस बीच चार-पांच लोग आए और दरोगा पुत्र से बहस करते हुए मारपीट करने लगे। एक हमलावर ने तमंचे से फायर कर दिया और गोली दरोगा पुत्र के दाहिने पैर में जा लगी। इस बीच दोस्त राहुल के शोर मचाने पर हमलावरों ने उसे भी दौड़ा लिया। इधर गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग निकल आए और हमलावरों को दौड़ा लिया। भीड़ को देख हमलावर मौके से भाग निकले। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर गोमतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में सेवानिवृत्त दरोगा के हिस्ट्रीशीटर पुत्र को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल ने सिंकू नाम के युवक पर हमले का आरोप लगाया

एसीपी ने बताया कि पूछताछ में घायल ने सिंकू नाम के युवक पर हमले का आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना को लेकर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और घायल युवक की मोबाइल कॉल डिटेल आदि खंगाले जा रहे हैं। वहीं पीड़ित दरोगा पुत्र के हिस्ट्रीशीटर होने के चलते प्रापर्टी और आपसी वर्चस्व के बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मोहनलालगंज के ग्राम सिठौली कला स्थित अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मंडलों के अटल आवासीय विद्यालयों में एक साथ शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया और छात्रों को स्कूल बैग का वितरण किया।

बिना भेदभाव के हर बच्चे को शिक्षा मिल रही

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में हमने बेहतर काम किया है। बिना भेदभाव के हर बच्चे को शिक्षा मिल रही है। विपक्ष का एजेंडा,समाज को बांटना है। यह लोग समाज को अराजकता की भट्ठी में झोंक देना चाहते हैं।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यमंत्री अनिल राजभर, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, एमएलसी अवनीश पटेल व रामचन्द्र प्रधान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

11 सितंबर 2023 को पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हुआ था

अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति के माध्यम से पूर्ण की गई है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 से उत्तीर्ण होने वाले 80 विद्यार्थियों के साथ प्रति विद्यालय कुल 360 विद्यार्थियों (18 विद्यालयों के सापेक्ष कुल 5040 नए विद्यार्थियों तथा गत वर्ष कक्षा 6 से उत्तीर्ण होकर कक्षा 7 में अध्ययनरत 1424 विद्यार्थियों) के साथ कुल 6480 विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं संचालित की जानी हैं। यह अटल आवासीय विद्यालयों का दूसरा शैक्षणिक सत्र होगा। इससे पूर्व 11 सितंबर 2023 को पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हुआ था।

1000 बच्चों की आवासीय क्षमता से लैस करते हुए निर्मित कराया

उल्लेखनीय है कि अटल आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड 19 में अनाथ हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना से आच्छादित अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की गई है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यूपीबीओसीडब्ल्यू) के अंतर्गत संचालित किए जा रहे इन विद्यालयों को योगी सरकार ने 1000 बच्चों की आवासीय क्षमता से लैस करते हुए निर्मित कराया है।