प्रधानमंत्री आवास के पात्रों के चयन हेतु गांव में चौपाल ,28 लोगों ने की आवास की मांग
खजनी गोरखपुर। तहसील क्षेत्र के विकास खण्ड बांसगांव के पुरासपार गांव में उन्मुखीकरण गोष्ठी और चौपाल का आयोजन कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के पात्रों के चयन हेतु बैठक की गई। ग्राम सभा सचिव गणेश खरवार ने ग्रामवासियों को पात्रता शर्तों की जानकारी देते हुए बताया कि पीएम आवास योजना का लाभ पाने के लिए शपथ पत्र के साथ कुल 8 बिंदुओं की जानकारी देनी होगी जिसमें बताना होगा कि केन्द्र और राज्य से प्रायोजित किसी भी आवासीय योजना का लाभ आज तक नहीं प्राप्त हुआ है।
आवेदक के परिवार के नाम पूरे भारत में पक्का मकान नहीं है, उसे संज्ञानित है कि परिवार की परिभाषा में पति-पत्नी एवं अविवाहित बच्चे शामिल हैं। परिवार की मासिक आय 15 हजार रूपए से कम है। परिवार के पास यंत्रीकृत तीन पहिया या चार पहिया कृषि उपकरण नहीं है। परिवार के पास रुपये 50 हजार रूपए अथवा इससे अधिक की क्रेडिट सीमा वाला किसान क्रेडिट कार्ड नहीं है। परिवार में कोई भी सदस्य सरकारी कर्मचारी नहीं है। व्यक्तिगत या व्यावसायिक आयकर दाता नहीं है।परिवार में 2.5 एकड़ सिंचित भूमि या 5 एकड़ अभिसिंचित भूमि का स्वामी नहीं है।
इस दौरान गांव के निवासी कुल 28 लोगों ने अपने परिवार के लिए प्रधानमंत्री आवास की मांग की, सचिव ने बताया कि पात्रता शर्तों के आधार पर चयनित लोगों को ही आवास योजना का लाभ मिलेगा। इस अवसर पर ग्राम प्रधान तरंग यादव और गांव के निवासी राणा प्रताप, धर्मेंद्र यादव, सिकंदर प्रजापति, रूपा देवी, पुष्पा, सुभावती, मीना देवी, प्रेमचंद, सूर्यभान यादव, अंबरीश पांडेय, विशाल यादव, महंथ प्रसाद आदि उपस्थित रहे।
Sep 13 2024, 18:25