Farrukhabad1

Sep 13 2024, 18:23

कृषक दुर्घटना योजना के 32 दावों में 18 स्वीकृत

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0 वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना की बैठक का आयोजन किया गया, कृषक दुर्घटना कल्याण योजना में मृतक किसान को 05 लाख का मुआवजा सरकार द्वारा दिया जाता है।

बैठक में कुल 32 दावे प्रस्तुत किये गये, जिनमे से 18 दावे स्वीकृत किये गये, 09अस्वीकृत किये गये व 05 दावों की पुनः जाँचकर अगली बैठक में प्रस्तुत करने के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। इस दौरान बैठक मे ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेन्द सिंह,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व व समस्त उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Sep 13 2024, 16:59

गढ़ाखेश के पीड़ित किसान ने खेत में खड़े बाजरे को चरवाहा देने की शिकायत की पुलिस से

फर्रूखाबाद l पीड़ित किसान बृजकिशोर ने चौकी भोजपुर पुलिस थाना जहानगंज में खेत चरवाए जाने की शिकायत पुलिस को दी है l

पीड़ित किसान ने कहा कि यदि चौकी में सुनवाई नहीं हुई तो पुलिस अधीक्षक के पास जाकर अपनी शिकायत दर्ज कराएगी l उसने कहा कि शुक्रवार को सुबह लगभग 6 बजे खेत में खड़े बाजरा को देखने के लिए गया था तभी गुगौरा गाँव के रहने वाले बृजेश जगदीश,और राधेयाम कृपाशंकर भैस चरवाहो ने खेतों में खडी बाजार की फसल को चरवा दिया है l

जब शिकायत करने गया तो धमकी देने लगे कि 76 लगवा दूंगा l किसान बना फिरता है और यहां खेती करना बन्द करा दूंगा और जाति को लेकर गाली गलोज करने लगे पीड़ित किसान ने कार्यवाही करने की मांग की है l

Farrukhabad1

Sep 13 2024, 13:37

बारिश के साथ ही विद्युत व्यवस्था खराब,आवास विकास में नहीं आ रही बिजली, अधिकारियों के स्विच ऑफ

फर्रूखाबाद । जिले की विधुत व्यवस्था ज्यादा खराब है । विधुत अधिकारियों के मोबाइल स्विच आफ हों गए हैं । विधुत विभाग की लचर कार्य प्रणाली के चलते आवास विकास कालोनी सहित आधा शहर अंधेरे में डूबा हुआ है । मूसलाधार बारिश के बाद उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल हो रहे हैं ।

देर रात तक तक विधुत व्यवस्था को विद्युत विभाग बहाल नहीं कर पाया l विधुत अधिकारियों के मोबाइल स्विच ऑफ हैं l सूत्रों के अनुसार मोबाइल स्विच ऑफ करके आधिकारी अपने घरों में दुबके हुए और जनता बेहाल हो रही है l विधुत विभाग की नाकारा कार्यप्रणाली के खिलाफ़ व्यापार मंडल विरोध प्रदर्शन कर सकता है l सोशल मीडिया पर पोस्ट करके एक व्यापारी नेता ने कल से बाजार बंदी करने के संकेत दिए हैं ।

Farrukhabad1

Sep 12 2024, 19:39

तेज हवा व बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर फेरा पानी, धान और गन्ना की फसल बर्बाद

अमृतपुर फर्रुखाबाद। पिछले दो दिन से रुक-रुक कर हो रही बरसाने किसने की उम्मीद पर पानी फेर दिया है खरीफ सत्र की शुरुआत से ही सूखा और अब बारिश ने किसानों को मायूस कर रख दिया है सूखा से बची फसल अब बारिश और तेज हवाओं ने किसानों की नींद हराम करके रख दी है। एक तो आवारा गौ वंशों से परेशान किसान दिन रात जान पर खेलकर पशुओं से बचा रहा फसल तो दूसरी और तेज हवा ने धान और गन्ना की फसल को चौपट कर रख दिया है।

अब किसान के पास फसल को बचाने के लिए कोई ऐसा विकल्प नहीं बचा है। बस एक ही उम्मीद है। कि अब आगे वर्षा हो तो तेज हवा ना हो वरना धान और गन्ने की फसल बची हुई भी चौपट हो जाएगी। इस बार अधिकतर किसानों ने समय से धान की फसल की रोपाई कर दी थी।और बेहतर पैदावार की उम्मीद लगाए बैठे हुए थे। लेकिन तेज हवाओं और बारिश ने किसानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।गन्ने की फसल भी अच्छी थी। लेकिन वह भी तेज हवाओं ने गिराकर बर्बाद कर दी है। वही किसान राजू सोबरन सिंह राजपूत मदनपाल राजपूत हिरदेश पप्पू अशोक विजेंद्र नर्सिंग आदि बताया कि धान फसल बची ही पानी बरसता रहा तो बिल्कुल नष्ट हो जाएगी और गल कर धान की फसल खराब हो सकती है।

गन्ने की फसल को भी तेज हवाओं ने गिरा दिया है इसकी पैदावार भी काम हो गई है। अगर ऐसे ही पानी बरसता रात तो धान की फसल बिल्कुल नष्ट हो जाएगी और धान में भी पानी भरा हुआ है। किसान इस आप पर है कि अब पानी ना बरसे और तेज हवाएं बिल्कुल न चलें जिससे किसानों की फैसले बची हुई बच सके। और एक तो कोटेदार वैसे भी राशन 4 किलो 500 ग्राम दे रहा है 5 किलो के स्थान पर।ऐसे कैसे बच्चों का भरण पोषण हो पाएगा। जब जिम्मेदार लोग ही जनता पर डाका डालेंगे एक तो वैसे भी कुदरत रहम नहीं कर रही है

Farrukhabad1

Sep 12 2024, 19:25

40 खाद व्यापारियों के यहां टीम ने मारा छापा, 11 नमूने लिए गए, आधा दर्जन खाद

दुकानदारों के लाइसेंस निलंबित

फर्रूखाबाद l प्रमुख सचिव क़ृषि ऊ प्र के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम मे जनपद के जिला धिकारी डा वी के सिंह द्वारा जनपद के सभी विकास खंडो मे क़ृषि बिभाग एवं अन्य अधिकारियो की संयुक्त टीम बनवाकर उर्वरक के दुकानों पर सघन छापे की कार्यवाही करवाई गई।

इस क्रम मे जिला क़ृषि अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद मे 4संयुक्त टीमों द्वारा 40जगह छापे डाले गए एवं11,नमूना लिया गया. दुकान बन्द कर गायब होने पर पाठक खाद भंडार अमृतपुर, बालाजी किसान सेवा केंद्र अमृतपुर, काब्या क़ृषि सेवा केंद्र नबाबगंज, दुकान खुली छोड़कर गायब होने पर मंगला इंटरप्रइजेज मंझना, एवं अभिलेख न दिखाने पर बालाजी किसान सेवा केंद्र हुसैनपुर बांगर का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से जिला क़ृषि अधिकारी द्वारा निलंबित कर दिया गया है l

Farrukhabad1

Sep 12 2024, 17:27

वन विभाग की लापरवाही से गंगा पार की विद्युत आपूर्ति ठप

अमृतपुर फर्रुखाबाद । चकाचोंध की दुनिया में जीवन चलाने के लिए कई उपयोगी चीजों की आवश्यकता पड़ती है। इसी उपक्रम में विद्युत प्रणाली का अपना अलग ही वजूद है। अगर बिजली सप्लाई सही ढंग से मिल रही है तो कारोबार से लेकर जनजीवन तक मस्त रहता है और अगर इसमें खलल पड़े तो काम धंधे के साथ जीवन जीने पर भी प्रभाव पड़ता है। पक्के और छोटे मकान गर्मी के महीना में बिना बिजली के गर्म हो जाते हैं।

शाम ढलते ही अंधेरा छा जाता है। गलियों से लेकर घरों में भी समस्याएं पैदा होने लगती है। बीते दिन बुधवार से गायब हुई बिजली गंगा पार के चारों फील्डरों को धोखा दे गई। पांच सैकड़ा से अधिक गांव अंधकार के गलियारों में गुजरने लगे। हिंदू धर्म का राधा अष्टमी पर्व अंधेरी रात में बिना बिजली के ही मनाना पड़ा। तेज हवा और बरसात ने बिजली की समस्या को और गहरा बना दिया। विद्युत कर्मचारी अपने अधिकारियों के साथ इस समस्या के समाधान के लिए लगातार प्रयासरत रहे। 33 हजार लाइन में कई जगह फाल्ट आ गए और लाइनों पर कुतलुपुर जमापुर बरुआ गांव के पास पेड़ गिरने से विजली सप्लाई बंद हो गई।विभाग के 19 कर्मचारी देर रात तक फाल्ट ढूढ़ते रहे।तेज वारिश और हवा बिजली कर्मचारियों के काम में बाधा बन गई। जिससे कार्य करने में देरी होती रही।

अवर अभियंता हरि ओम ने बताया कि वन विभाग की लापरवाही के चलते बिजली विभाग को खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। सड़कों पर गिरने वाले पेड़ सूचना देने के उपरांत भी वन विभाग नहीं उठाता है। जिससे विद्युत सप्लाई देने में बिजली विभाग को कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है। जो पेड़ों की डालियां तारों पर झूल रही हैं उन्हें काटने के लिए भी वन विभाग एतराज जताता है। जबकि सही सप्लाई के लिए इन डालों का तारों पर से हटना अति आवश्यक है। बिजली विभाग के अधिकारियों का कहना है कि उन्हें चाहे जितनी मेहनत करनी पड़े वह गंगा पार की विद्युत सप्लाई आज चालू करके ही हटेंगे। 33 हजार की लंबी लाइन क्षेत्र में सप्लाई देने में काफी बड़ी लाइन साबित होती है। जिसकी वजह से लगातार फॉल्ट आते रहते हैं।

अगर जनप्रतिनिधि और उच्च अधिकारी मिलकर इस समस्या का समाधान निकाले तो कुछ महीनो में ही बिजली की गंभीर समस्या से निजात दिलाई जा सकती है और फिर ऐसे में गंगा पार के चारों फीडर सहित पांच सैकड़ा से अधिक गांव बिजली समस्या से निजात पा सकेंगे।

Farrukhabad1

Sep 12 2024, 17:18

बारिश से कार्य हुए बाधित, सरकारी कर्मचारी भीगते हुए पहुंचे ऑफिस

फर्रूखाबाद l 24 घंटे से लगातार हो रही भयंकर बारिश से जहां जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया वहीं स्कूल कॉलेज जाने वाले बच्चों की मौज रही और शिक्षकों को स्कूल जाना पड़ा l सरकारी कर्मचारी भीगते हुए अपने-अपने ऑफिस में पहुंचे और कार्य करते रहे यही नहीं देर रात आए तूफान से ग्रामीण क्षेत्र के दर्जनों गांव की बत्ती का फ्यूज उड़ गया तो कई गांव के बिजली पोल उखड़कर जमीन पर गिरने से एक सैकड़ा से अधिक गांव में रहने वाले लोग दीपक की रोशनी में जीवन व्यतीत करने को मजबूर हो रहे हैं बिजली विभाग को सूचना देने के बावजूद भी ठीक नहीं हो रही है उधर देर रात से हो रही बारिश से गली और मोहल्ले में पानी की धार बह रही है जिसके चलते लोगों का आना-जाना दुश्वार हो गया है l

भारी बारिश से अध्यापकों आने जाने में अधिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l लगातार 3 दिन से हो रही बारिश से लोगों का जीना मुश्किल हो गया है l गलियों में पानी भर होने से लोगों को आने जाने व स्कूली बच्चों अध्यापकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है l मौसम विभाग ने 14 सितंबर तक उत्तर प्रदेश के 38 जिलों में लगातार बारिश होने का अलर्ट जारी किया है l

Farrukhabad1

Sep 11 2024, 18:32

गारमेंट्स व क्रॉकरी दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

फर्रूखाबाद l गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अलीगंज मार्ग पर गारमेंट की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है l सूचना मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे गए l दुकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से आग काबू कर पाने में कामयाब हो सके lपड़ोसियों ने बाल्टियों द्वारा पानी डाल आग पर काबू पाया lफायर ब्रिगेड गाड़ी को सूचना दी गई थी l आधा घंटा लेट फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची l दमकल गाड़ी पहुंचने से पहले पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई जा चुकी थी l दुकान मालिक ने अज्ञात पर आग लगाने का आरोप लगाया है l

Farrukhabad1

Sep 11 2024, 17:33

आंगनबाड़ी नौनिहालों को मिलने वाला चावल अधिकारियों के हांसिये पर

अमृतपुर फरुर्खाबाद । आंगनवाड़ी में कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाओं और गरीबों को मिलने वाले राशन में नटवरगिरी का खेल लगातार चल रहा है। आंगनबाड़ी के तहत जनवरी-फरवरी और मार्च माह का उठने वाला चावल कोटेदारों और आंगनबाड़ी कार्यकृतियों के पास है। अभी तक कुपोषित नौनिहाल बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। जुलाई अगस्त सितंबर का खाद्यान्न 230 कुंटल 91 किलो फिर ब्लाक के कोटेदारों के पास आ गया।

इस संबंध में जब सीडीपीओ राजेपुर नवीन चंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि इन गांवो का जनवरी-फरवरी मार्च का चावल अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया जिसमें भरखा पट्टी दारापुर, चाचूपुर जटपुरा में कोटेदार ने एक केंद्र का चावल वविता दिवाकर को रिसीव कराया है और,ढ़ाढीपुर, बदनपुर,कनकापुर,अंबरपुर गोटिया पूर्वी ,कानरपुर दत्त, अलाहदपुर भटौली, कोलासोता, लभेड़ा, हीरानगर गुड़ेरा कड़क्का, इमादपुर पमारान दौलतपुर चकई,भाऊपुर चौरासी,नगरिया जवाहर,राजेपुर राठौरी,कुसुमापुर ,गाजीपुर,डबरी, ऊजरा मऊ,हमीरपुर में बंद है। कमलुद्दीनपुर दोनो,भुसेरा, खंडौली आदि गांवों में चावल अभी तक नहीं मिला है। अमैयापुर कोटेदार जयदेवी ने अगस्त माह में ही आंगनबाड़ियों को चावल प्राप्त करने की जानकारी मीडिया को दी थी।

जुलाई से सितंबर तक का हॉट कूक्ड राशन जो गेहूं 11 कुंटल 7 किलो और 22 कुंटल 6 किलो चावल ब्लॉक के स्कूलों के आंगनबाड़ी बच्चों के लिए आया है। जब इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी है कि जनवरी-फरवरी मार्च माह का चावल कुछ कोटेदारो के पास है। और जुलाई अगस्त सितंबर का हॉट कुक्ड गेहूं ब चावल नौनिहाल बच्चों के लिए स्कूल में खाना बनाने हेतु आया है। आंगनबाड़ी के तहत 230 कुंटल 91 किलो वह भी जुलाई से सितंबर माह तक का राशन उपलब्ध है दोनों आए हुए राशन को जल्द से जल्द आंगनबाडी कार्यत्रियों को रिसीव करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परियोजना अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच की जाएगी। अगर कोई आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। और कुपोषित नौनिहाल बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द चावल प्राप्त कराया जाएगा।

Farrukhabad1

Sep 11 2024, 17:15

*महिला मोर्चा की सदस्य ने लेखपालों पर लगाए गंभीर आरोप*

अमृतपुर फर्रुखाबाद । किसान यूनियन महिला मोर्चा की सदस्य सोनी शुक्ला ने लेखपालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र सवितापुर व नगला दुर्ग के बन्दोवस्त लेखपाल सुभाष यादव व सावन यादव के द्वारा अवैध रूप से किसानो को प्रताडित करने व किसानो से इन्ताखाव निकलवाने के नाम पर 200 से 300 रु० तक लिया जाने, न देने पर इन्तरखाब में बजेर व जलमग्न दिखाया जाने और किसानों से सर्वे के नाम पर रुपये बसूले जाने का आरोप शिकायत कर्ता द्वारा लगाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि किसानो को बहुत ज्यादा समस्याओं सामाना करना पड़ता है। आरोप है कि लेखपाल काफी समय से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं जिसके चलते इन्होंने भ्रष्टाचार की जड़े जमा रखी हैं। धूनकु और नगला दुर्ग पूर्व ग्रामों की लेखपाल द्वारा बैनामा की फाइलों पर दाखिल खारिज सर्वे के लिये फाइल रोक लेते है। जिससे गरीब किसान रुपये न दे पाने की बजह से अपना काम नही करवा पाते है। अतः ऐसे लेखपालों पर कानूनी कार्यवाही कर किसानो की हित रक्षा में कार्य किया जाए।