*मंगेश एनकाउंटर पर उठाये गए सवाल पर योगी के मंत्रियों का अखिलेश यादव पर चौतरफा हमला*
लखनऊ,योगी सरकार के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत कई कैबिनेट मंत्रियों ने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर निशाना साधा। सुल्तानपुर डकैती प्रकरण पर उनके बयान को लेकर मंत्रियों ने आईना दिखाते हुए कहा कि अपराधी की कोई जाति नहीं होती है। सर्राफा एसोसिएशन ने भी सुल्तानपुर डकैती के खुलासे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश पुलिस की तारीफ की है। इन लोगों ने पूछा कि अब अखिलेश यादव बताएं मंगेश अपराधी था कि नहीं। वह किसी अपराधी काे लेकर भला कैसे प्रेस कांफ्रेंस कर सकते हैं। पीड़ित नहीं, अपराधी के साथ खड़ी है सपा : ब्रजेश पाठक उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि जबसे उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी है तब से कानून व्यवस्था चुस्त और अपराधियों के हौसले पस्त हुए हैं। सुल्तानपुर में ज्वेलर्स के यहां हुई दिनदहाड़े डकैती में सपा समेत विपक्षी पार्टियों के लोग डकैतों के संरक्षण का काम कर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सुल्तानपुर की घटना में सरकार ने गंभीरता से जांच कराई है। तथ्यों पर जानकारी एकत्र की है, जो लोग वांछित थे सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल लोकेशन निकाल, वांछित लोगों की पहचान कर कार्रवाई की। सुल्तानपुर की घटना हो या प्रदेश की अन्य घटना, समाजवादी पार्टी हमेशा अपराधियों के समर्थन में रही है। जिसके यहां अपराध हुआ उस ज्वेलर्स के समर्थन समाजवादी पार्टी के मुखिया की तरफ से एक भी शब्द नहीं निकले। समाजवादी पार्टी अपराधियों के साथ खड़ी रहती है। जिस बेटी के साथ रेप हुआ है, सपा उसकी बजाय अपराधियों के साथ खड़ी नजर आयी। सुल्तानपुर घटना में वांछित अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के एनकाउंटर पर अब समाजवादी पार्टी जाति के आधार पर उसके समर्थन में जुट गई है। हमारे सरकार की प्रतिबद्धता है कि अपराधी अपराधी होता है, अपराधी कोई जाति नहीं होता। हमारे साथ सर्व समाज के लोग जुड़े हुए हैं। घटना में वांछितों के घर से लूट का 2.5 किलो से अधिक सोना बरामद हुआ। जनता जानती है कि समाजवादी पार्टी की जब-जब सरकार रही है, अपराधियों को पुष्पित पल्लवित करती रहती है। सपा राज में राजधानी लखनऊ में हजरतगंज के क्षेत्राधिकारी को लोहिया वाहिनी के गुंडो ने बोनट पर घुमाया था। जीप को ले जाकर एसएसपी लखनऊ के बंगले में घुसा दिया गया था। आज तक उस घटना में कितनों की सजा हुई। यह समाजवादी पार्टी जानती है। बदायूं और मथुरा के जवाहर बाग कांड को कौन भूल सकता है। इसमें पुलिस अधिकारी वीरगति को प्राप्त हुए थे। मुजफ्फरनगर में हमारी एक बहन बेटी के साथ दुर्व्यवहार हुआ था। मुजफ्फरनगर दंगे में कितने निर्दोष मारे गए थे, समाजवादी पार्टी को इसका जवाब देना चाहिए। अपराधी की कोई जाति नहीं होती : निषाद कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने कहा कि सुल्तानपुर एनकाउंटर के बारे में विपक्ष के लोग उल्टा-पुल्टा बयान दे रहे हैं। अपराधी की कोई जाति नहीं हाेती है। इनकी सरकार में अखिलेश निषाद को मार दिया गया था। उन्होंने कहा कि अयोध्या मछुआ समुदाय के लिए ऐतिहासिक जगह है। अयोध्या में गोली चलाने वाले उसके विकास को क्या जानेंगे। अयोध्या के बारे में कुछ बोलने का मतलब निषाद समाज के बारे में कहना है। यूपी पहले बीमारू राज होता है, आज उत्तर प्रदेश विकास की राजधानी है। जाति के आधार पर काम नहीं करती योगी सरकार : दारा सिंह चौहान कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा कि योगी सरकार जाति के आधार पर काम नहीं करती है। मैं उत्तर प्रदेश पुलिस को बधाई देता हूं कि सुल्तानपुर डकैती का निष्पक्ष तरीके से अनावरण किया है। आखिर अखिलेश यादव किसी अपराधी को लेकर कैसे प्रेस कांफ्रेंस करते हैं जबकि आज प्रदेश के लॉ एंड आर्डर को लेकर हर जगह सराहना हो रही है। उन्होंने अयोध्या मामले पर अखिलेश यादव के बयान को गलत बताया है। लोकसभा चुनाव में झूठ बोलकर अखिलेश यादव जीते चुके हैं, लेकिन काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है। जब पुलिसकर्मी भी शहीद हो जाते हैं तब अखिलेश क्यों कुछ नहीं बोलते : ओम प्रकाश राजभर पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि सर्राफा एसोसिएशन ने सुल्तानपुर डकैती के खुलासे पर पुलिस की तारीफ है। अब अखिलेश यादव ही बताएं कि वह अपराधी था या नहीं। उन्होंने कहा कि पुलिस कार्रवाई में जब पुलिसकर्मी भी शहीद हो जाते हैं तब अखिलेश यादव क्यों कुछ नहीं बोलते हैं। ओमप्रकाश राजभर ने अखिलेश यादव से पूछा कि सिपाही शैलेष राजभर को गोली किसने मारी, यह जवाब भी मिलना चाहिए। सपा अब कांग्रेस के अलगाववाद पर चल रही है। अखिलेश यादव अब चोर और लुटेराें की तस्वीर में अपने लोगों को खोज रहे हैं। अपराधियों को टिकट देना और उनको नेता बनाना पहले से इनका इतिहास रहा है।
*14 वर्ष बाद सुल्तानपुर तिकोनिया पार्क में किसान महापंचायत का आयोजन*
भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन राष्ट्रीय अध्यक्ष किसान नेता राकेश टिकैत का आगमन आज।

संगठन विस्तार कार्यक्रम में होंगे शामिल,विभिन्न गुटों के कई किसान नेताओं के भी शामिल होने के आसार। किसानों के समूह को राकेश टिकैत करेंगे संबोधित।

भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं राकेश टिकैत।

नगर के तिकोनिया पार्क में है कार्यक्रम का आयोजन।
*कवि गोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन*
सुलतानपुर:राजकीय इंटर कॉलेज सुलतानपुर के अध्यापक केशव प्रसाद सिंह के राज्य अध्यापक पुरस्कार से अलंकृत होने के बाद उनके सम्मान में उत्तर प्रदेश साहित्य सभा सुलतानपुर द्वारा कवि गोष्ठी और शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन रामरती इण्टरमीडिएट कॉलेज द्वारिकागंज सुलतानपुर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामरती इंटर कॉलेज के प्रबंधक भूपेन्द्र नाथ वर्मा ने किया। मुख्यअथिति राज्य अध्यापक पुरस्कार से सम्मानित केशव प्रसाद सिंह जी रहे । रामरती के प्रबंधक भूपेंद्र नाथ वर्मा ने अंगवस्त्र और पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करते हुए कहा कि केशव प्रसाद सिंह ने राज्य अध्यापक पुरस्कार पाकर जिले का गौरव बढ़ाया है। जनपद के शिक्षकों केशव सिंह से प्रेरणा लेनी चाहिए। मौके पर कवि गोष्ठी में कवि, लेखक व साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा सरल ने 'है प्रलय निर्माण जिसकी गोद में, उसी का जीवन बताने जा रहा हूं, लेखनी को गन बनाने जा रहा हूं ।' कविता पढ़ी तो श्रोता झूम उठे। कवि संगम लाल मौर्य ने 'हिन्दी मेरी माॅं है मेरा दोनों जहान है,हिन्दी से हम जहाॅं भी हैं हिन्दोस्तान है।' कविता पढ़कर हिन्दी की महिमा का गुणगान किया। कवि वीर विक्रम सिंह ने 'दिल तो मेरा भी करता है अमृत पर्व सुनाऊं मैं ,सरकारों की मक्कारी पर सौ -सौ गीत सुनाऊं मैं।' व्यंग्य पढ़कर श्रोताओं की तालियां बटोरी। कवयित्री नफीसा खातून ने 'अब जो बिछड़ेंगे तो अहवाल सारे होंगे तेरी यादों को तेरी वादों के सहारे होंगे।' कविता पढ़ कर खूब वाहवाही लूटी। मुख्य अतिथि केशव प्रसाद सिंह ने 'मिली जो शुभकामनाएं जो कहीं से प्रेम छलका है।कहीं पर मान का, सम्मान का अतिरेक झलका है।' पढ़कर उनके स्वागत सम्मान में किए गए इस कार्यक्रम के लिए सभी लोगों को आभार जताया। कार्यक्रम में कटका क्लब के अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र, विवेक सिंह, रणजीत चौहान, शशि कांत चौरसिया, मोहम्मद फैजान, आदित्य तिवारी, आदर्श तिवारी आदि लोग उपस्थित रहे।
*डकैती में सामिल आरोपी कोर्ट में किए गए पेश*
सुल्तानपुर में करीब 15 दिनों पूर्व हुई सर्राफा व्यवसाई के यहां डकैती के मामले में पुलिस ने जिन-चार आरोपियों को कल गिरफ्तार किया था आज उन्हें दीवानी न्यायालय में कोर्ट में पेश किया गया। वहीं पिछले 5 दिनों से रिमांड पर लिए गए मुख्य आरोपी विपिन सिंह को भी कोर्ट में पेश कर दिया गया जहां से इन सभी को कोर्ट ने जेल भेजने का आदेश दे दिया है। गौरतलब हो कि पांच दिनों पूर्व पुलिस ने विपिन सिंह को रिमांड पर लिया था जिसके बाद कल यानी बुधवार को पुलिस ने उसी की निशान देही पर दुर्गेश,विनय शुक्ला, विवेक सिंह और अरविंद यादव को भारी जेवरात के साथ गिरफ्तार किया था।
सर्राफा बार एसोसिएशन अध्यक्ष ने पुलिस कर्मियों का किया आभार प्रकट
लखनऊ,UP सर्राफ़ा एसोसिएशन के अध्यक्ष महेश चन्द्र जैन ने सीएम योगी समेत DGP प्रशांत कुमार तथा यूपी पुलिस का जताया आभार* *उन्होंने कहा पिछले दिनों सुल्तानपुर में हुई बड़ी लूट एवं डकैती की घटना के बाद यूपी पुलिस ने तत्परता से वर्कआउट करते है।

चलती ट्रेन में चढ़ना वृद्ध को पड़ा महंगा, मौत

लालजी

सुल्तानपुर में आज चलती ट्रेन में चढ़ना वृद्ध को मंहगा पड़ गया। इस हादसे में जहां वृद्ध की मौत हो गई। बताया जा रहा है मृतक राजस्थान का रहने वाला है और अपने परिवार और साथियों के साथ दर्शन करने अयोध्या जा रहा था।

दरअसल ये मामला है सुल्तानपुर जंक्शन का। जहां राजस्थान के चित्तौड़गढ़ के रहने वाले श्याम सुंदर कावरा अपने परिवार और 10- 12 साथियों के साथ अयोध्या दर्शन के लिए जा रहे थे। सुबह ये सभी कोटा पटना ट्रेन से सुल्तानपुर जंक्शन पर उतरे, यहां से इन्हें अयोध्या दर्शन के लिए जाना था। इसी दौरान इन्हें जानकारी लगी की डाइवर्टेड ट्रेन तुलसी एक्सप्रेस अयोध्या जायेगी। लेकिन ट्रेन रुकने से पहले ही ये सभी ट्रेन में चढ़ने लगे। इसी दरम्यान श्याम सुंदर ट्रेन में चढ़ते समय फिसल गया और प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में फंस गया।

तत्काल वहां मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला लेकिन तब तक उसका एक पैर कट गया था। आनन फानन उसे अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मौत की जानकारी लगते ही परिवार और साथियों में कोहराम मच गया। फिलहाल पुलिस ने मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्यवाही में जुट गई है।

सुल्तानपुर में पिछले दो दिनों से जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान

लालजी

सुल्तानपुर । सुल्तानपुर में पिछले दो दिनों से जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। अलग इलाकों में इन जंगली जानवरों ने आम जन को निशाना बनाते हुए घायल तो किया ही है वहीं जानवर भी इनका घरों में पाले गए जानवर भी इनका आहार बन रहे हैं। लेकिन वन विभाग उदासीनता इस कदर की कार्यवाही तो दूर इस मामले में वे बोलने को तैयार नहीं है।

पहला मामला मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के खैरहा गांव का है। जहां पिछले दो तीन दिनों से ग्रामीण सियार के आतंक से परेशान हैं। ग्रामीणों की माने तो पिछले धर्मराज निषाद, कन्हैयालाल निषाद के यहां सियार ने हमला किया था, गनीमत रही सब बच गए। वहीं गांव की लालती देवी के छोरे में बंधी बकरी को सियार ने निशाना बनाया और मारकर खा डाला। लिहाजा सियार को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं।

वहीं जिले के अखंड नगर थानाक्षेत्र के नगरी गांव के लोग भी जंगली जानवर के आतंक से परेशान हैं। बताया जा रहा है सोमवार को खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली सियार ने हमला बोल दिया। इस दौरान शोर सुनकर लोग एकत्रित हुए और किसी तरह सियार को भगाया तब जाकर बेचारा किसान बच सका। बाहर हाल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है।

वहीं कुड़वार थानाक्षेत्र के अझुई गांव के लोग भी पागल सियार के आतंक से परेशान हैं। रविवार से लेकर अब तक पागल सियार ने गांव के कई महिलाओं और बच्चों पर हमला किया है। हलांकि लगातार हमले से परेशान गांव वाले एकत्रित हुए घेरकर लाठी डंडों से पीट पीट कर सियार को मार डाला जब जाकर लोगों की जान में जान आई।

बहरहाल पिछले कई दिनों से जिले के कई गांव के लोग जंगली सियार के आतंक से परेशान हैं। करीब 10 दिनों पहले ही मोतिगरपुर थानाक्षेत्र में जंगली सियार ने एक मासूम बच्ची को अपना निवाला भी बना दिया था, तब आलाधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग सक्रिय हुआ, लेकिन इधर कई घटनाएं हुई लेकिन कार्यवाही के नाम पर वन विभाग ने चुप्पी साध ली है। और तरह तरह के बहाने बता रहे हैं।

*शहर को हरा-भरा बनाना व चौतरफा विकास हमारा संकल्प : प्रवीन*
*पौधे हैं जीवन का आधार, देते हैं खुशनुमा माहौल : प्रवीन अग्रवाल*

*शास्त्रीनगर तालाब सौन्दर्यीकरण परिसर में रोपे गए 100 पौधे*

सुलतानपुर,शहर को हरा-भरा व विकसित बनाना हमारा संकल्प है।हम नगर क्षेत्र में चौतरफा विकास के लिए लगातार विकास योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं।यह बातें नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने शास्त्रीनगर वार्ड में स्थित पुलिस चौकी के पास शिवमन्दिर परिसर में मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने बताया नगर में शास्त्रीनगर व लक्ष्मणपुर में तालाब सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है।तालाब के पानी के शोधन के लिए एजेंसी तय हो गई है।तालाब परिसर में लोगों के बैठने के लिए बेंच,प्रकाश व्यवस्था, लोगों को टहलने के लिए तालाब के चारों ओर इंटरलॉकिंग आदि की व्यवस्था की जाएंगी।इसके बाद चेयरमैन ने शिवमन्दिर के बगल हो रहे तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व जिला महामंत्री संजय सोमवंशी, सभासद अजय सिंह, रजनीश मिश्रा,बूथ अध्यक्ष हनुमान त्रिपाठी, विजय सिंह डब्बू,सचिन चोपड़ा समेत मोहल्ले के गणमान्य लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 100 पौधे रोपित किये।जिसमें मधुरकामिनी,जामुन,आम समेत छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। यहां पर प्रवीन अग्रवाल ने कहा पौधे जीवन का आधार है।जो हमको आक्सीजन के साथ साथ खुशनुमा माहौल प्रदान करते हैं।इस मौके पर रि.बैंक अधिकारी डीएस मिश्रा, सर्वादीन पाण्डे, सेक्टर संयोजक राजीव सिंह बबलू, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विजयानंद मिश्रा,देवी प्रसाद तिवारी, रूद्रसेन सिंह, उदयभान सिंह,मनोज चतुर्वेदी,मोहित साहू, उज्जवल अग्रवाल, रामू आदि मौजूद रहे।
*मंगेश एनकाउंटर में मजिस्ट्रेट जांच शुरू,एसटीएफ ने किया था ढेर*
सुलतानपुर,कोतवाली देहात में हुई डकैतों से मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने दिए हैं आदेश। जिसकी जांच लंभुआ एसडीएम विदुषी सिंह कर रही है।

ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यापारी भरत जी सोनी के यहां 28 अगस्त को हुई थी डकैती। जिसमें एक लाख का इनामी था मंगेश यादव उर्फ कुंभे। जिसे तड़के वृहस्पतिवार को मिश्रपुर पुरैना के पास मुठभेड़ में मार गिराया था। सबसे पहले तीन आरोपित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस डकैती में 14 अज्ञात आरोपित वांछित थे। गिरोह का सरगना विपिन सिंह रायबरेली न्यायालय में सरेंडर कर चुका है। जबकि नौ बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई थी। सोने के गहनों को नहीं बरामद कर पाई पुलिस। दुकान में घुसकर मंगेश, अंकित यादव,अरबाज,फुरकान व अनुज प्रताप ने लूटपाट की थी। अब तक की कार्रवाई में सिर्फ चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। सोने के गहनों की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। सराफा व्यवसायी के अनुसार डकैत कुल एक करोड़ 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व तीन लाख रुपये नगद लूट ले गए थे। हालांकि, इससे अधिक माल जाने की बात कही जा रही है। विवेचक से पूछताछ में विपिन ने उगले कई बड़े राज।
*ऋषि पंचमी पर माहेश्वरी समाज ने मनाया रक्षाबंधन बहनों ने बांधा भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र*
पूरे भारत में श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व माहेश्वरी समाज में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी को जिसे ऋषि पंचमी के नाम से जाना जाता है के दिन मनाया जाता है इसके पीछे एक प्राचीन किंवदंती है की महेश्वरी समाज ऋषियों और संतों के आशीर्वाद से ही अस्तित्व में आया था इसीलिए इस दिन ऋषियों का स्मरण कर माहेश्वरी समाज की बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं,राजस्थान प्रदेश के चुरू जनपद से तीन पीढ़ी पहले आकर सुल्तानपुर में निवास कर रहे माहेश्वरी परिवार ने भी परंपरा को जीवित रखा हुआ, इस पीढ़ी के मुखिया श्री चंद माहेश्वरी व स्नेह लता माहेश्वरी ने बताया की शुरू शुरू में बच्चों को खराब लगता था लेकिन अब सभी उस परंपरा का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं,श्री चंद माहेश्वरी के सुपुत्रों रमेश महेश्वरी,नरेश माहेश्वरी व राजेश माहेश्वरी को बहनों संगीता माहेश्वरी ने कोटद्वार से व सुचिता माहेश्वरी ने अलीगढ से आकर रक्षा सूत्र बांधा व मुँह मीठा कराते हुये उमंग और उल्लास के साथ त्यौहार को मनाया।