71वें पुलिस अधीक्षक के रूप में डॉ यशवीर सिंह ने संभाली जिले की कमान
रायबरेली।जनपद के नए पुलिस अधीक्षक के रूप से तैनात किए गए डॉ यशवीर सिंह ने गुरुवार को एसपी कार्यालय पहुंचकर कार्यभार ग्रहण कर लिया। 2013 बैच के आईपीएस अधिकारी डॉ यशवीर सिंह इससे पहले जनपद सोनभद्र एसपी के रूप में तैनात हुए थे।गुरुवार को पदभार ग्रहण करने के बाद मीडिया से मुखातिब एसपी ने बताया कि सिटिजन सर्विस पर बेहतर जोर दिया जाएगा। जो लोग भी पुलिस के पास शिकायत लेकर जाते हैं। उनकी संतुष्टि हो। महिलाओं से संबंधित शिकायतें तुरंत दर्ज हो। उन पर कार्रवाई में भी समय न लगे।
लूट, डकैती, चोरी, नकबजनी आदि घटनाओं पर विशेष फोकस किया जाएगा। समाज के लोगों में पुलिस की बेहतर कार्यशैली पेश की जाएगी। आमजन में विश्वास एवं अपराधियों में भय पैदा करने की नीति से पुलिस काम करेगी। जिलेवासियों को सुरक्षा देने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रहेगी।शासन के जो दिशा निर्देश है उनका पालन किया जाएगा।जिले में ट्रैफिक व्यवस्था दुरस्त करने के लिए जहां जरूरत होगी, वहां पर कार्य कराए जाएंगे। जिससे लोगों को परेशानी न हो।
उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को निर्देशित किया जाएगा कि वे अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था को प्रभावी करने के लिए सभी कदम मजबूती से उठाएं।बता दें कि डॉ यशवीर मूलरूप से उत्तराखंड के हरिद्वार जिले के रायसी गांव के रहने वाले है।उनकी शुरूआती शिक्षा रायसी गांव से ही हुई है। इसके बाद ग्रेजुएशन करने के लिए व पंतनगर चले गए। यहां से उन्होंने पशु विज्ञान में स्नातक की डिग्री हासिल की।जिसके बाद वे अल्मोड़ा में पशु चिकित्सा अधिकारी बन गए। पशु चिकित्सा अधिकारी बनने के बाद भी उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी और 2013 में उनका सिलेक्शन आईपीएस में हो गया।
Sep 12 2024, 19:24