सरयू की कटान से मिट सकता हैं बगहा गांव का अस्तित्व,आबादी का एक हिस्सा नदी के धारा में हुआ विलीन
गोला गोरखपुर। विकास खण्ड बड़हलगंज के दियारा क्षेत्र के बगहा में सरयू नदी का कटान दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा हैं ।कटान से अब तक आबादी का एक हिस्सा नदी के धारा में विलीन हो चुका हैं यदि कटान की यही गति रही तो आने वाले दो से तीन दिन के भीतर प्राथमिक विद्यालय भी नदी के धारा में समा जाएगा ।उधर कटान को रोकने के लिए बाढ़ खण्ड सिचाई विभाग अपने सभी हथकण्डे अपना रहा हैं ।
कल के रात्रि सरयु नदी तेजी से कटान की जिससे लोगो मे दहशत बढ़ गयी हैं ।
जिलाधिकारी का आदेश सिचाई विभाग के लिए बना चुनौती
बता दे कि कटान की खबर प्रतिदिन सहारा द्वारा मुख्य रूप से प्रकाशित किया जा रहा हैं जिसका संज्ञान लेकर जनप्रतिनिधि से लेकर जिलाधिकारी तक बगहा पहुँच कर् कटान की स्थिति से रूबरू हो चुके हैं ।जिलाधिकारी ने अपने निरीक्षण के दौरान बगहा गांव स्थिति कटान के मुहाने पर खड़ा शिक्षा का मंदिर प्राथमिक विद्यालय को हर हाल में बचाने के लिए बाढ़ खण्ड सिचाई विभाग को कड़े शब्दों में निर्देश दिया है जिसका असर यह हैं कि सिचाई विभाग कटान रोधी बचाव कार्य तेजी से कर् रहा हैं ।
कटान के दहशत से कम बच्चे पहुँच रहे विद्यालय
कटान के मुहाने पर खड़े प्राथमिक विद्यालय में कटान की दहशत से पढ़ने आने वाले बच्चों की संख्या कम हो गयी हैं ।गांव के शिवानन्द सूरज गेनिया देवी का कहना है कि विद्यालय के समीप नदी कटान कर् रही हैं ।उसी भय के से अभिवावक बच्चों को विद्यालय नही भेज रहे हैं ।
रात्रिजगा कर् रहे ग्रामीण
बगहा गांव में सरयू नदी के कटान से ग्रामीणों इतना भय बढ़ गया हैं कि लोग रात्रिजगा कर् रहे हैं एक लोग सो रहे हैं तो एक पहरा दे रहे हैं ।
गांव की बेचनी देवी ममता देवी फुला देवी पानमती देवी का कहना है कि कटान के भय से सोना हराम हो गया हैं ।
Sep 12 2024, 16:56