सेवानिवृत्त दरोगा के हिस्ट्रीशीटर पुत्र पर हमला, फायरिंग में पैर में लगी गोली, पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की गहनता से जां

लखनऊ, । जनपद के गोमतीनगर थाना अंतर्गत सेवानिवृत्त दरोगा के हिस्ट्रीशीटर बेटे पर अज्ञात कारणों के चलते कुछ लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान हमलावर गोली मारकर फरार हो गए। गोली पैर में लगने से दरोगा पुत्र घायल हो गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराते हुए घटना की जांच शुरू कर दी है।एसीपी गोमतीनगर विकास जायसवाल ने बताया कि विपुलखंड में रहने वाले राम सहोदर दरोगा पद से पुलिस विभाग से सेवानिवृत्त हैं और परिवार के साथ रहते हैं। इनका प्रापर्टी का काम करने वाला बेटा धनंजय सिंह गोमतीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है।

भीड़ को देख हमलावर मौके से भाग निकले

बुधवार की रात वह घर के बाहर कार में दोस्त राहुल सिंह के साथ बैठा था। आरोप है कि इस बीच चार-पांच लोग आए और दरोगा पुत्र से बहस करते हुए मारपीट करने लगे। एक हमलावर ने तमंचे से फायर कर दिया और गोली दरोगा पुत्र के दाहिने पैर में जा लगी। इस बीच दोस्त राहुल के शोर मचाने पर हमलावरों ने उसे भी दौड़ा लिया। इधर गोली की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग निकल आए और हमलावरों को दौड़ा लिया। भीड़ को देख हमलावर मौके से भाग निकले। इस बीच घटना की सूचना मिलने पर गोमतीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल हालत में सेवानिवृत्त दरोगा के हिस्ट्रीशीटर पुत्र को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घायल ने सिंकू नाम के युवक पर हमले का आरोप लगाया

एसीपी ने बताया कि पूछताछ में घायल ने सिंकू नाम के युवक पर हमले का आरोप लगाया है। मामले में तहरीर के आधार पर जांच करते हुए कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल घटना को लेकर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और घायल युवक की मोबाइल कॉल डिटेल आदि खंगाले जा रहे हैं। वहीं पीड़ित दरोगा पुत्र के हिस्ट्रीशीटर होने के चलते प्रापर्टी और आपसी वर्चस्व के बिन्दुओं पर भी जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को मोहनलालगंज के ग्राम सिठौली कला स्थित अटल आवासीय विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में नए शैक्षिक सत्र का शुभारंभ किया। इसके साथ ही प्रदेश के सभी 18 मंडलों के अटल आवासीय विद्यालयों में एक साथ शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ हो गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने विद्यालय के मेधावी छात्रों को पुरस्कार प्रदान किया और छात्रों को स्कूल बैग का वितरण किया।

बिना भेदभाव के हर बच्चे को शिक्षा मिल रही

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षा क्षेत्र में हमने बेहतर काम किया है। बिना भेदभाव के हर बच्चे को शिक्षा मिल रही है। विपक्ष का एजेंडा,समाज को बांटना है। यह लोग समाज को अराजकता की भट्ठी में झोंक देना चाहते हैं।कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल, राज्यमंत्री अनिल राजभर, एमएलसी लालजी प्रसाद निर्मल, एमएलसी अवनीश पटेल व रामचन्द्र प्रधान प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

11 सितंबर 2023 को पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हुआ था

अटल आवासीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति के माध्यम से पूर्ण की गई है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 6 से उत्तीर्ण होने वाले 80 विद्यार्थियों के साथ प्रति विद्यालय कुल 360 विद्यार्थियों (18 विद्यालयों के सापेक्ष कुल 5040 नए विद्यार्थियों तथा गत वर्ष कक्षा 6 से उत्तीर्ण होकर कक्षा 7 में अध्ययनरत 1424 विद्यार्थियों) के साथ कुल 6480 विद्यार्थियों के लिए कक्षाएं संचालित की जानी हैं। यह अटल आवासीय विद्यालयों का दूसरा शैक्षणिक सत्र होगा। इससे पूर्व 11 सितंबर 2023 को पहले शैक्षिक सत्र का शुभारंभ हुआ था।

1000 बच्चों की आवासीय क्षमता से लैस करते हुए निर्मित कराया

उल्लेखनीय है कि अटल आवासीय विद्यालय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसके तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों, कोविड 19 में अनाथ हुए बच्चों तथा मुख्यमंत्री बाल सेवायोजना से आच्छादित अनाथ बच्चों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की गई है। उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड (यूपीबीओसीडब्ल्यू) के अंतर्गत संचालित किए जा रहे इन विद्यालयों को योगी सरकार ने 1000 बच्चों की आवासीय क्षमता से लैस करते हुए निर्मित कराया है।

तिब्बती नागरिक द्वारा कूटरचित दस्तावेदजों के आधार पर (भारतीय नाम चन्द्रा ठाकुर) पासपोर्ट प्राप्त करके भारत में साईबर क्राईम करने वाला गिरफ्तार

लखनऊ। एसटीएफ यूपी को तिब्बती नागरिक द्वारा कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर (भारतीय नाम चन्द्रा ठाकुर) पासपोर्ट प्राप्त करके भारत में साईबर क्राईम करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई। अभियुक्त का नाम छीन्जों थारचिंन है। इसके कब्जे से दो पासपोर्ट, एक वोटर आईडी, एक पैन कार्ड, एक आधार कार्ड, एक एटीएफ कार्ड, एक कोम्बोडियाई सिम कार्ड, एक मोबाइल फोन बरामद किया है।

अभियुक्त के बारे में काफी दिनों से एसटीएफ को मिल रही थी सूचना

उल्लेखनीय है कि विगत कुछ दिनों से एसटीएफ को विदेषी नागरिकों द्वारा कूटरचित दस्तावेजों को तैयार करके भारतीय नागरिकता के दस्तावेज तैयार कर पासपोर्ट इत्यादि बनाने के सम्बन्ध में सूचनाएं प्राप्त हो रही थी। जिसके सम्बन्ध में श्री राजकुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक, एसटीएफ नोएडा यूनिट के निर्देषन एवं श्री नवेन्दु कुमार, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर के पर्यवेक्षण में निरीक्षक सचिन कुमार, एसटीएफ यूनिट नोएडा द्वारा टीम गठित कर उपरोक्त गिरोह के अपराधियों के सम्बन्ध में अभिसूचना संकलन की कार्रवाई की जा रही थी।

गौमबुद्धनगर से साइबर क्राइम करे वाले को दबोचा

निरीक्षक सचिन कुमार, एसटीएफ यूनिट गौतमबुद्धनगर की टीम द्वारा 10 सितंबर को उपरोक्त संसूचनाओं को सत्यापित करने हेतु तथा कथित चन्द्रा ठाकुर पुत्र रमेश ठाकुर निवासी 2 ई 4 फ्लोर, एलआईजी फ्लैट पैकेट- बी सेक्टर-3 द्वारिका दिल्ली को पूछताछ के लिए एसटीएफ कार्यालय गौतमबुद्धनगर लाया गया, जहॉ पर इससे विस्तृत पूछताछ की गयी और सम्पूर्ण पूछताछ के उपरान्त साईबर फ्रॉड के लिए बैंक खाते विदेशी नागरिकों को उपलब्ध कराने के साक्ष्य प्राप्त होने पर एंव तथाकथित व्यक्ति चन्द्रा ठाकुर द्वारा तिब्बती नागरिक होनेे की पहचान को छिपाते हुए पश्चिमी बंगाल से कूटरचित दस्तावेज तैयार करके फर्जी पासपोर्ट बनाने के साक्ष्य उपलब्ध होने पर समयः लगभग 14.15 बजे उपरोक्त मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।

दिल्ली के बुद्धविहार रिफ्यूजी सेन्टर आया

गिरफ्तार अभियुक्त छीन्जों थारचिंन उर्फ ने पूछताछ पर बताया कि उसकी उम्र लगभग 37 साल है। जब वह 14वर्ष का था तब वह भागकर लासा तिब्बत आ गया जहां से 50-60 लोगों के ग्रुप के साथ ढुकला नेपाल आया और लगभग 03 माह कांठमॉडू के रिफ्यूजी सेन्टर में रहा। वहॉ से दिल्ली के बुद्धविहार रिफ्यूजी सेन्टर आया। करीब एक माह बाद वीर बिलिंग हिमाचल प्रदेश के स्कूल में पढाई शुरू की और लगभग तीन साल पढ़ाई करने के बाद दिल्ली भाग आया था। उसके बाद धर्मशाला एवं दिल्ली के विभिन्न रेस्टोरेंन्टों आदि में चार साल तक काम किया और फिर वर्श 2008 में मजनू का टीला दिल्ली में आकर रहने लगा।

नेपाल से समान लाकर बेचता था दिल्ली

धीरे-धीरे न्यूरोड काठमाण्डू नेपाल से चायनीज इलेक्ट्रानिक सामान एवं अन्य चीजों को वहॉ से लाकर चोरी छिपे दिल्ली के मार्केट में बेचने लगा। धीरे-धीरे इसको चायनीज भाशा का अच्छा ज्ञान हो गया। साल 2010-11 में फेसबुक पर महिला से दोस्ती के चलते गंगटोक सिक्किम आ गया और एक होटल पर कुक का काम करने लगा। यहीं पर इसकी मुलाकात दार्जिलिंग में खाने का होटल चलाने वाले एक लड़के से हो गयी और फिर वह दार्जिलिंग आकर रहने लगा। दार्जिलिंग में रहते हुए फर्जी भारतीय नाम ‘‘चन्द्रा ठाकुर’’ के नाम से कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड आदि बनाकर चन्द्रा ठाकुर के नाम से वर्श 2013 में भारतीय पासपोर्ट हासिल कर लिया। उसके बाद अभियुक्त छीन्जों थारचिंन ने चीन, मलेषिया, थाईलैण्ड, दुबई जैसे कई देषोें की यात्राएं किया।

काठमाण्डू में ‘‘ली’’ नामक चायनीज से अभियुकत की हुई मुलाकात

साल 2021 में नेपाल यात्रा के दौरान काठमाण्डू में ‘‘ली’’ नामक चायनीज से मुलाकात हुई थी और ली ने उसको नेट बैंकिंग सहित भारतीय बैंक के करंट एकाउन्ट को उपलब्ध कराने को कहा, जिसका प्रयोग विभिन्न प्रकार के गैंमिग ऐप, लॉगिन ऐप, टेªडिट ऐप में किया जाना था। ली ने बसन्त कॅुज दिल्ली के फार्म हाउस में रह रहे अभियुक्त छीन्जों थारचिंन से संपर्क करवाया। जिसके बाद अभियुक्त छीन्जों थारचिंन ने अपने पूर्व परिचित जॉर्डन से अकाउन्ट की व्यवस्था करने को कहा। जॉर्डन के साथ भारतीय बैंक अकाउन्ट इन्हें उपलब्ध कराने लगा और उसके बदले कैश पैसा लेनेे लगा।

जेल से छूटने के बाद अभियुक्त की मुलाकात नरेन्द्र यादव से हुई

अभियुक्त ने एक भारतीय बैंक एकाउन्ट, चायनीज को उपलब्ध कराया गया था। उस एकाउन्ट में लगभग साढे चार करोड रूपये का ट्रान्जेक्षन होनेे के बाद खाता धारक ने दिल्ली के जीटीवी एन्क्लेंव थाने पर मु0अ0स0ं 410/21 धारा 420/406/120बी भादवि का अभियोग 09-12-2021 को पंजीकृत कराया था। जिसमें अभियुक्त छीन्जों थारर्चिंन (तिब्बती) जेल गया था और लगभग 09 माह जेल में रहा था। जॉर्डन इस अभियोग में सह अभियुक्त है। जेल से छूटने के बाद अभियुक्त छीन्जों थारचिंन की मुलाकात द्वारिका के रहने वाले नन्दू उर्फ नरेन्द्र यादव से हुई, जो पहले से ही चायनीज के संपर्क में था, जो उनको पैसा लेकर इण्डियन एकाउन्ट उपलब्ध कराता था।

पूछताछ में लगभग 26 भारतीय बैंक अकाउन्ट प्रकाश में आया

अभियुक्त छीन्जों थारचिंन, नेपाल एवं श्रीलंका में बैठे चायनीज के संपर्क में आ गया और भारतीय व्यक्तियों के एंव फर्मो के बैंक खाते क्रय करके अपने परिचित विदेशी नागरिकों को उपलब्ध कराने लगा जिसका प्रयोग वे लोग साईबर क्राईम में कर रहे थे। अभियुक्त छीन्जों थारचिंन ने वर्श- 2023 में चन्द्रा ठाकुर के नाम से बना पासपोर्ट खत्म होनेे पर वर्श 2024 में दिल्ली के पते पर कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर पुनः पासपोर्ट प्राप्त कर लिया गया। पूछताछ में लगभग 26 भारतीय बैंक अकाउन्ट प्रकाश में आये हैं जिनके सम्बन्ध में गहन छानबीन की जा रही है।

विशाल शोभायात्रा के साथ श्री शिव महापुराण कथा प्रारम्भ

लखनऊ।शिवत्व केवल आध्यात्मिक तत्व ही नहीं, संपूर्ण वैज्ञानिक अवधारणा है। इसमें सृजन कर्ता,पालक और संहर्ता तीनों स्वरूप समान रूप से विद्यमान हैं।शिव जहां सृष्टि के सृजन से पालन तक का दायित्व निभाते हैं वहीं सृष्टि के कल्याण के लिए दुष्टों के संहार से भी पीछे नहीं हटते।

यह बात यहां जानकीपुरम विस्तार के सेक्टर सात स्थित सूर्या लान में श्री हरि हर सेवा समिति, लखनऊ के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय श्री शिव महापुराण कथा का प्रवर्तन करते हुए कथा व्यास महामंडलेश्वर स्वामी चिदंबरानंद सरस्वती ने कही। उन्होंने कहा कि आज वैश्विक परिप्रेक्ष् में देखें तो शिव से बड़ा राष्ट्रवादी देवता नहीं है।वह सच्चे अर्थों में साम्य और समाज वाद के प्रतीक हैं। बिना किसी विशिष्ट स्वरूप मात्र एक पत्थर की बटिया में उन्हें कोई भी समान रूप से प्राप्त कर सकता है। उनकी पूजा के लिए न सिर्फ जल ही पर्याप्त है बल्कि वह संसार की सभी त्याज्य वस्तुओं को सप्रेम स्वीकारते हैं।बस केवल श्रद्धा चाहिए। अपने सरल भाव के चलते ही वह सर्व समाज के लिए समान रूप से उपलब्ध हैं।

शिव की यही सरलता उन्हें वैश्विक मान्यता की प्रमुख कारक है। स्वामी जी ने कहा कि आज विश्व के हर कोने में महादेव को पूजने वाले मिल जाएंगे। मुस्लिम देशों सहित तमाम देशों में उत्खनन में प्राप्त शिव लिंग व मूर्तियों का प्राप्त होना शिव के विश्व व्यापी होने का स्वत: प्रमाण है।

कथा व्यास ने कहा कि भगवान शिव भगवान राम को जहां अपना आराध्य बताते हैं वहीं प्रभु राम "सिव द्रोही मम दास कहावा,सो नर मोहि सपनेहु नहिं पावा " कहकर उनकी श्रेष्ठता को निरूपित करते हैं। वास्तव में शिव और राम एक ही तत्व हैं। दोनों में दोनों विराजमान हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति की यही विशिष्टता है कि वह सभी को अपना आराध्य चुनने की स्वतंत्रता प्रदान करती है। यही हिन्दुत्व का मूल है जो अन्य मजहबों से उसे भिन्न करता है।उसे शिवत्व प्रदान करता है। तमाम विकृतियों और मतभेदों से ग्रस्त विश्व को शिवत्व, जो कल्याण का उद्घोष है, की राह अपनानी ही होगी अन्यथा संहार के लिए तैयार होना पड़ेगा।

श्री शिव महापुराण के आध्यात्मिक स्वरूप की चर्चा करते हुए स्वामी जी ने कहा कि शिव चरित्र अपना कर मानव मात्र परम सुख प्राप्त करने में समर्थ हो सकता है।

कथा के शुभारंभ से पूर्व एकेटीयू मंदिर से हाथी, घोड़े,ऊंट,रथादि व बाजे गाजे सहित एक विशाल शोभायात्रा निकाली गई जिसमें सैकड़ों की संख्या में एक रूप साड़ियों में सिर पर कलश उठाए महिला श्रद्धालुओं के साथ तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। शोभायात्रा के दौरान पूरे जानकीपुरम विस्तार में जगह जगह मौजूद जनों ने स्वागत व जलपान आदि की व्यवस्था की। शोभायात्रा के दौरान जानकीपुरम थाना पुलिस के चाक चौबंद इंतजाम को सभी ने सराहा।कथा स्थल पर शोभायात्रा को स्वामी जी द्वारा संक्षिप्त उद्बोधन दिया गया।

अपराह्न नैमित्यिक कथा का प्रारंभ हुआ।इस मौके पर समिति के पदाधिकारियों, महिला मंडल व विभिन्न जिलों से आए श्रद्धालुओं के अलावा स्थानीय लोगों ने भारी संख्या में कथा श्रवण का लाभ उठाया। कथा 18 सितंबर तक प्रतिदिन अपराह्न 3 बजे से 7 बजे तक चलेगी और समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के चिकित्सकों ने जटिल सर्जरी कर बनाया कीर्तिमान

लखनऊ। डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्जरी विभाग के डॉक्टरों ने मंगलवार को एक अभूतपूर्व सर्जरी कर एक बार फिर संस्थान का नाम विश्व पटल पर अंकित कर दिया है। मिशन पूरा हरदोई की रहने वाली 36 वर्षीय किरन यादव लंबे समय से पेट में बाई तरफ़ दर्द से पीड़ित थी जिसका उन्होंने कई जगह इलाज कराया किंतु दर्द से उन्हें निजात नहीं मिली। जिसके निदान के लिए उन्होंने प्रोफ़ेसर विकास सिंह को डॉक्टर राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान के सर्जरी विभाग में दिखाया। मरीज़ के जाँच करने के उपरांत पता चला कि मरीज़ के पेट में बायीं तरफ़ पित्त की थैली है जिसमें पथरियाँ बन गई है।

10 हज़ार में से केवल एक व्यक्ति को होता है यह परेशानी

सामान्यतया पित्त की थैली पेट में दाहिनी तरफ़ लीवर के नीचे होती है। मरीज में सामान्यतः बाएं पाए जाने वाले सभी अंग दाहिनी तरफ़ मिले एवं दाहिने पाए जाने वाले सभी अंग बायीं तरफ़ मिले। जिसकी पुष्टि सीटी स्कैन करवाकर भी की गई है। जन्मजात रूप से पायी जाने वाली यह स्थिति चिकित्सा विज्ञान में “साइटस इनवर्सस टोटलिस“ के नाम से जानी जाती है जो कि वैश्विक स्तर पर 10 हज़ार में से केवल एक व्यक्ति को होता है। इस प्रकार अंगों की बदली हुई स्थिति की परंपरागत तरीक़े से स्थापित सर्जरी की विधियों को और जटिल बनाती है।

एक घंटे चले इस ऑपरेशन के पश्चात मरीज़ पूरी तरीक़े से स्वस्थ

मरीज़ की उम्र को देखते हुए डॉक्टर विकास सिंह ने नाभि के रास्ते परम्परागत दूरबीन के उपकरणों का इस्तेमाल करते हुए केवल एक चीरे से ऑपरेशन करने का निर्णय लिया, जिसके फलस्वरूप मरीज़ के पेट पर कोई भी निशान बाक़ी नहीं रह जाता। ऑपरेशन के दौरान यह भी पाया गया कि मरीज़ की पित्त की थैली को खून पहुँचाने वाली धमनी के रूप में भी परिवर्तन है जिसमें बड़ी ही कुशलता से ऑपरेशन किया गया।

पारंपरिक दूरबीन उपकरणों का प्रयोग कर एक छिद्र से ऑपरेशन करने में प्रोफ़ेसर विकास सिंह को विशिष्ट कौशल प्राप्त है। एक घंटे चले इस ऑपरेशन के पश्चात मरीज़ पूरी तरीक़े से स्वस्थ है।

डॉक्टर विकास सिंह के नेतृत्व में हुआ सफल ऑपरेशन

बताते चलें कि अभी तक विश्व चिकित्सा विज्ञान में कि साइटस इनवर्सस टोटलिस स्थिति में दूरबीन विधि से एक चीरे से की जाने वाली पित्त की थैली के मात्र 3-4 केस रिपोर्ट किये गये हैं। यह अपने आप में इस सर्जरी को विशिष्ट स्थान प्रदान करता है। इस ऑपरेशन को डॉक्टर विकास सिंह के नेतृत्व में डॉक्टर हरेंद्र पंकज डॉक्टर समाया बाजपेई, डॉक्टर प्रियांशी स्वरूप एवं डॉक्टर पायल चौधरी ने किया। पूर्ण बेहोशी में किए गए इस ऑपरेशन में निश्चेतना विभाग के डॉक्टर एस एस नाथ के नेतृत्व में डॉक्टर राधिका, डॉक्टर्स सौम्या, डॉक्टर रमेश, डॉक्टर मधु और डॉक्टर चक्रधर के मुख्य भूमिका रही।

राहुल गांधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर : योगी

लखनऊ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने बुधवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा कि कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी भारत विरोधी अलगाववादी समूह के नेता बनने की ओर अग्रसर हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इनका एकमात्र लक्ष्य भारत की एकता, अखण्डता और सामाजिक समरसता को छिन्न-भिन्न करके देश को गृह युद्ध की ओर धकेलना है। राष्ट्र विरोधी नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ गठबंधन करने वाली और पिछड़ों के आरक्षण में सेंधमारी कर उसका बड़ा हिस्सा मुसलमानों को सौंपने वाली कांग्रेस के युवराज अब देश से आरक्षण को समाप्त करने का कुचक्र रच रहे हैं।

योगी ने कहा कि राहुल गांधी को समझ लेना चाहिए कि इस देश में जब तक भाजपा का एक भी कार्यकर्ता है, उनकी यह विभाजनकारी मंशा सफल नहीं होने पाएगी। 'हम भारत के लोग' कांग्रेस सहित सभी राष्ट्र‌ विरोधी ताकतों के विरुद्ध एकजुट हैं। योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में एनडीए सरकार शोषित, पीड़ित और वंचित के उत्थान के लिए कृतसंकल्पित है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा देश में विभाजन के बीज रोपने का प्रयास निंदनीय है। उन्हें इसके लिए देश वासियों से माफी मांगनी चाहिए।

गर्भास्थ शिशु को माँ के पेट से खून चढ़ाकर दिया जीवन, केजीएमयू में हुआ पहला फिटल ब्लड ट्रांसफ़्यूशन

लखनऊ। किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय की फिट्ल मेडिसिन यूनिट ने पहली बार गर्भास्थ शिशु को माँ के पेट से खून चढ़ाकर बड़ी कामयाबी हासिल की है। इंट्रआयूटिराइन ट्रांसफ्यूजन कहलाने वाले इस प्रक्रिया में अल्ट्रासाउंड की मदद से सुई के ज़रिये गर्भाश्य में ही भ्रूण को रक्त चढ़ाया जाता है। केजीएमयू में पहलीं बार स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में डॉ. सीमा महरोत्रा के नेतृत्व में चिकित्सकों की टीम ने चिकित्सा प्रक्रिया को पूरा किया।

केजीएमयू की स्त्री एवम प्रसूति रोग की विभागाध्यक्ष डॉ. अंजु अग्रवाल ने बताया कि क्वीन मैरी हास्पिटल केजीएमयू भ्रूण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवा रहा है और अब हमने आरएच - आइसोइम्युनाइज़ेशन ग़र्भावस्था के उपचार में सफलता प्राप्त की है।डॉ. सीमा मेहरोत्रा ने बताया कि प्रसूता को सात माह के गर्भवती होने पर भ्रूण में खून की कमी पाये जाने पर कानपुर से रेफर किया गया था। केस हिस्ट्री स्टडी करने पर पता चला कि महिला पूर्व में दो बार गर्भवती हुई थी और इस बार लाल रक्त कोशिका एलोइम्युनाइज़ेशन की शिकार हुई। जिसके बाद गर्भाशय में भ्रूण को दो बार रक्त चढ़ा कर 35 हफ़्ते में सिज़रियन द्वारा 03 किलो के बच्चे की डिलीवरी करायी गई।

डॉ नम्रता ने बताया कि मां-बाप के ब्लड आरएच विपरीत होने पर स्थिति बनती है। नवजात की मां का ब्लड ग्रुप नेगेटिव और पिता के ब्लड आरएच पॉजिटिव होने के कारण भी यह स्थिति बनती है।डा. नम्रता के अनुसार, इस विपरीत रक्त समूह के कारण, भ्रूण आरएच पॉजिटिव हो सकता है और मां में एंटीबॉडी विकसित होते हैं और ये एंटीबॉडी प्लेसेंटा को पार करते हैं और भ्रूण के आरबीसी को नष्ठ कर देते है। धीरे धीरे ये भ्रूण में एनीमिया का कारण बनते हैं। ऐसी स्थिति में पूरे भ्रूण में सूजन आ जाती है।

ऐसे मामलों में गर्भाशय में ही भ्रूण की मृत्यु हो जाती है।डॉ. मंजुलता वर्मा ने बताया कि अमूमन हजार से बारह सौ प्रसूताओं में किसी एक को इसक गंभीर खतरा होता है, लेकिन ट्रांसफ्युजन से इसको रोका जा सकता है।टीम में डॉ. नम्रता, डॉ मंजूलता वर्मा, रैडियोलॉजी विभाग के डॉ. सौरभ, डॉ सिद्धार्थ, पैडिएट्रिक्स विभाग से डॉ हरकीरत कौर, डॉ श्रुति और डॉ ख्याति शामिल रहीं।कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद ने पूरी टीम को सफल उपचार के लिए बधाई दी।

देर रात गोमतीनगर में रिटायर्ड दरोगा के हिस्ट्रीशीटर बेटे को मारी गोली, सिविल अस्पताल में भर्ती

लखनऊ। राजधानी के गोमतीनगर इलाके में बुधवार रात करीब 10 बजे घर के बाहर कार में दोस्त के साथ बैठे रिटायर्ड दरोगा के हिस्ट्रीशीटर बेटे को चार-पांच लोगों ने गोली मार दी। गोली युवक के पैर में लगी है। उसे सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल युवक प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है। उसने एक व्यक्ति पर हमला करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

एसीपी गोमतीनगर विकास जायसवाल ने बताया कि विपुलखंड में रिटायर्ड दरोगा राम सहोदर परिवार सहित रहते हैं। उनका बेटा धनंजय सिंह (24) गोमतीनगर थाने का हिस्ट्रीशीटर है और प्रॉपर्टी डीलिंग का भी काम करता है। बुधवार रात 10 बजे वह राहुल के साथ घर के बाहर कार में बैठा था। इस बीच अचानक पहुंचे चार-पांच अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने धनंजय को पीटते हुए गोली मार दी।

गोली धनंजय के दाहिने पैर में लगी। इस बीच धनंजय के साथ मौजूद दोस्त राहुल सिंह शोर मचाते हुए भागा तो आरोपियों ने उसे भी दौड़ा लिया। शोर सुन आसपास के लोग मदद के लिए दौड़े तो हमलावर भाग निकले। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल धनंजय सिंह को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। धनंजय ने सिंकू नाम के एक युवक पर हमले का आरोप लगाया है। एसीपी ने बताया कि तहरीर मिलने पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देख रही है। साथ ही धनंजय के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी खंगाल रही है।

श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रीराधाष्टमी पर्व पर हुआ दिव्य पंचामृत अभिषेक, पुष्प एवं मालाओं की हुई बरसात

लखनऊ/मधुरा। श्रीकृष्ण जन्मभूमि में श्रीराधाष्टमी पर्व पौराणिक मान्यताओं एवं शास्त्रीय मर्यादाओं के साथ बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर घंटे, घड़ियाल, डोल, नगाड़े, मजीरे की मंगल ध्वनि के बीच प्रातः 9 बजे राधा स्वरूप धारण कर विराजमान भगवान श्रीकेशवदेवजी महाराज का दिव्य पंचामृत अभिषेक किया गया।

राधा स्वरूप में भगवान श्रीकेशवदेव के दर्शन श्रद्धालुओं को आनन्दित कर रहे थे। श्रीराधाजी और श्रीकृष्ण दोनों एक ही हैं, सन्त और वैष्णवों के ऐसे भाव के दर्शन आज श्रीराधा रूप में विराजमान भगवान श्रीकेशवदेव जी महाराज के दर्शन से ही रहे थे।

बीकेशवदेवजी मंदिर से चाब (बधाई) सामग्री सुन्दर डलियों एवं बालों में सजाकर ब्रजवासी भक्तजन मंगल ध्वनि के मध्य उद्दाम नृत्य-गावर, संकीर्तन करते हुऐ भागवत भवन में पधारे। भागवत भवन में विराजमान प्रत्यक्ष रूप श्रीराधाकृष्ण युगल सरकार के समक्ष दिव्य भजन और बधाई गायन बज की सुप्रसिद्ध भजन गायिका शालिनी शर्मा द्वारा किया गया। 11.30 बजे मंगल पाठों के मध्य भगवान श्रीराधाजी के प्रत्यक्ष स्वरूप का पुष्षार्चन किया गया। श्री किशोरी की प्राकट्य आरती हुई इसके पश्चात कमल पुष्प में चिराजित श्रीराधाजी के श्रीविग्रह अभिषेक स्थल पर पधारे। संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी तथा मंदिर के पुजारियों के साथ श्रीराधाजी का अभिषेक किया। श्रद्धालुओं से खचाखच भरे भागवत भवन में पुष्प एवं मालाओं की बरसात हो रही थी। दिव्य श्रृंगार, पोशाक एवं भव्य पुष्प सज्जा के मध्य विसाजमान युगल- सरकार श्रीश्यामा श्याम जू की छवि प्रभू के साक्षात दर्शन का आभास भक्तों को करा रही थी। मंदिर प्रांगण में अद्भुद बधाई गायन के मध्य श्रद्धालुओं को बहुत बड़ी मात्रा में फल, मिलान, वस्त्र, खिलौने, पुष्प माला बधाई स्वरूप प्रदान की गयी।

श्रीकिशोरी जी के स्वरूप एवं श्रद्धालुओं के भाव, अदभुद गायन को देखकर ऐसा लग रहा था कि श्रीबरसाना धाम और श्रीरावल धाम दोनों ही भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि पर उपस्थित हों। श्रीराधाशमी के पवित्र अवसर पर ब्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा संस्थान ने बृहद मात्रा में प्रसादी भण्डारे की व्यवस्था की। श्रीराचा जन्म महोत्सव को मनाने में संस्थान के सदस्य डा. रोशन लाल, उप मुख्य अधिशाषी अनुराग पाठक, कन्हैयालाल, अनिलभाई, पंकज अग्रवाल, गौरव अग्रवाल आदि का सहयोग रहा।

उपचुनाव के दौरान जातिगत जनगणना के मुद्दे पर पूरे प्रदेश में माहौल बनाएगी कांग्रेस: अजय राय

लखनऊ । उत्तर प्रदेश में दस सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव के दौरान कांग्रेस जातिगत जनगणना के मुद्दे पर पूरे प्रदेश में माहौल बनाएगी। इस मुद्दे को हर जिले व ब्लॉक स्तर पर पहुंचाने के लिए मैराथन, सम्मान कार्यक्रम व विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। प्रदेश मुख्यालय पर बुधवार को प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की उपस्थिति में हुए भागीदारी न्याय सम्मेलन (जातिगत जनगणना-हक है हमारा) में इसका खाका तैयार किया गया।

बैठक में तय किया गया कि 20 सितंबर से दो अक्तूबर तक सभी ब्लॉक स्तर पर श्रमशील जातियों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं जातिगत जनगणना : हक़ है हमारा, विषय पर ऑनलाइन व ऑफलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन प्रदेशभर में किया जाएगा। रन फॉर कास्ट सेंसस, रन फॉर जातिगत जनगणना हक है हमारा, रन फॉर सामाजिक न्याय का आयोजन इसी माह से हर जिले में किया जाएगा।सम्मेलन में राय ने मंगेश यादव और इंदल पटेल का उदाहरण देते हुए पिछड़े वर्ग के साथ अत्याचार का मुद्दा उठाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओबीसी कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि कि राहुल गांधी लगातार जिन श्रमशील जातियों के सम्मान और अधिकार की बात कर रहे हैं।

हमें उनके बीच जाना है और ब्लॉक स्तर पर कार्यक्रम करके उनका सम्मान करना है। बाराबंकी संसद तनुज पुनिया ने बीजेपी द्वारा एससी-एसटी एक्ट को कमजोर किए जाने का मुद्दा भी उठाया।बैठक में फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश चेयरमैन देवेंद्र निषाद, पिछड़ा वर्ग विभाग कांग्रेस के प्रदेश महासचिव जितेंद्र पटेल, सीतापुर सांसद राकेश राठौर, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष दिनेश सिंह, आरबी बौद्ध, प्रदेश प्रवक्ता डॉ. राजकुमार मौर्या व डॉ. राहुल राजभर, राहुल राय प्रजापति आदि उपस्थित थे।