राष्ट्रवाद और देशभक्ति के विजन की मजबूती सबसे बड़ा ध्येय: विशाल दफ्तुआर
गया। वैश्विक स्तर की संस्था "ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन- एचआरयूएफ" ने राष्ट्रीय स्तर पर " एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" शुरू किया है जिसमें गया के प्रसिद्ध चिकित्सक सह आईएमए के बिहार के अध्यक्ष डा. अभय नारायण राय,प्रसिद्ध बिजनेसमैन और समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया, प्रमोद कुमार भदानी, इंजीनियर विनय कुमार सिन्हा, इंजीनियर रजनीश कुमार सिन्हा, कारपोरेट एडवाईजर लाला श्याम सुंदर लाल सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।
एचआरयूएफ वेलविशर के तौर पर डा. विनोद कुमार सिंह, डा पी. के. सिन्हा, डा. श्यामा रानी प्रसाद, डा. पी. के. सिन्हा (रेड क्रॉस),डा रतन कुमार सहित कई अन्य लोग शामिल हुये हैं।
यह मेम्बरशिप ड्राइव अभी जारी है।उक्त जानकारी देते हुये ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला फाउंडेशन-एचआरयूएफ के फाउंडर चेयरमैन विशाल रंजन दफ्तुआर ने बताया कि "मानवाधिकार मानव कर्तव्यों के साथ" इस थीम को केन्द्र बिंदु बनाकर इस मेम्बरशिप ड्राइव को शुरू किया गया है।मानवाधिकार संरक्षण, जरूरतमंदों की मदद और सामाजिक समरसता के लिये प्रत्येक भारतीय को अपने मानव कर्तव्यों का पालन भी करना होगा।ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला की इस मुहिम से जुड़ने के लिये बेबसाइट एचआरयूएफ डाट ओआरजी(hruf.org) पर जाकर लोग अपने डिटेल्स सब्मिट कर सकते हैं।
गौरतलब है कि तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेरणा से वर्ष 2019 में स्थापित वैश्विक स्तर की संस्था ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला ने लगातार सात सफल ऐतिहासिक अंतर्राष्ट्रीय मिशनों को पूरा किया है।इसी वर्ष जुलाई में इथोपिया से बिहार, उत्तर प्रदेश और हिमाचल प्रदेश के 21 भारतीयों की वतन वापसी करवाई गई।एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप की शुरुआत ग्रास रूट लेवल पर ह्युमन राइट्स अम्ब्रेला के राष्ट्रवाद और देशभक्ति के विजन को मजबूत करने की दिशा में पहला कदम है।
अगले फेज में इंटरनेशनल लेवल पर "एचआरयूएफ स्पेशल इनभाईटी मेम्बरशिप ड्राइव" की शुरुआत 10 दिसम्बर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार दिवस से शुरू किया जायेगा।
Sep 12 2024, 15:39