ब्रेकिंग: गिरफ्त में आया घूसखोर सरकारी अमीन, गोड्डा में 5 हजार घूस लेते हुए अमीन को एसीबी ने किया गिरफ्तार
दुमका : एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने बुधवार को गोड्डा से एक सरकारी अमीन को पांच हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। एसीबी की टीम घूसखोर सरकारी अमीन नारायण मंडल को गोड्डा अंचल कार्यालय से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद घूसखोर अमीन को दुमका लाया गया और देर शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक गोड्डा जिले के बड़ी कल्याणी पंचायत के रतनपुर के रहनेवाले सचीन पूर्व ने सरकारी अमीन नारायण मंडल के खिलाफ एंटी करप्शन ब्यूरो के पास शिकायत की थी। शिकायत में उन्होंने बताया कि उनका जमीन विवाद चल रहा था, जिसके निपटारे के लिए सरकारी अमीन नारायण मण्डल ने 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। आवेदक ने रिश्वत देने से इनकार किया और भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो को इसकी जानकारी दी।
शिकायत के बाद एसीबी द्वारा इस मामले की जांच की गई। जांच में यह पाया गया कि नारायण मण्डल ने वाकई 5,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इसके बाद भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने एक ट्रैप ऑपरेशन तैयार किया और बुधवार को सरकारी अमीन नारायण मण्डल को आवेदक से रिश्वत लेते हुए अंचल कार्यालय गोड्डा में रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार किए गए अमीन की पहचान नारायण मण्डल उर्फ नारायण कुमार मण्डल के रूप में हुई है, जो वर्तमान में अंचल कार्यालय गोड्डा में तैनात थे। गिरफ्तारी के समय टीम के साथ दो स्वतंत्र साक्षी और एक नियमित दंडाधिकारी भी मौजूद थे।
आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक (संशोधित) अधिनियम 2018 की धारा-7 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 11 2024, 21:18