स्वास्थ्य विभाग के एलसीडीसी अभियान में कुष्ठ रोगियों की तलाश
खजनी गोरखपुर। केंद्र एवं प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के निदेर्शानुसार क्षेत्र में कुष्ठ रोगियों की पहचान और समय रहते उनके संपूर्ण उचित निदान के लिए विशेष एलसीडीसी अभियान चलाया गया है। अभियान के तहत क्षेत्र के सभी गांवों कस्बों में हर घर तक पहुंच कर कुष्ठ रोगियों की पहचान की जिम्मेदारी स्वास्थ्य विभाग के स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी, हेल्थ सुपरवाइजर,एएनएम, आशाओं और सीएचओ को इसकी जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीते दिनों खजनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक प्रदीप शुक्ला के द्वारा पीएचसी से टीम रवाना करते हुए इस अभियान की शुरूआत की गई है।
विधायक प्रदीप शुक्ला ने बताया कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले, विशेष कर वंचित और गरीब तबके के लोगों को गंभीर बिमारियों से बचाया जा सके उसके लिए सरकार प्रतिबद्धता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन अभियान हो या फिर टीबी, हेपेटाइटिस-बी, कुष्ठ रोगियों की पहचान और उनके उचित निदान के लिए सरकार के द्वारा नि: शुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का संचालन किया गया है। समय रहते अपनी जांच करा कर गंभीर रोगों से अपना और अपने परिवार के लोगों का बचाव किया जा सकता है। बताया गया कि जानकारी और जागरूकता के अभाव में लोग कुष्ठ रोग को छिपाते हैं, जिससे उनका उचित इलाज नहीं हो पता है।
पीएचसी के एचईओ जुमराती अहमद ने बताया कि एलसीडीसी अभियान में कुष्ठ रोगियों की पहचान की जा रही है, उसके लिए विशेष अभियान चलाया गया है। पीएचसी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर प्रदीप तिवारी ने बताया कि कुष्ठ रोगियों की पहचान हो जाने पर उनका इलाज किया जा सकता है, क्षेत्र में सिर्फ एक कुष्ठ रोगी की पहचान हुई है।
Sep 11 2024, 19:33