बाघ के हमले से घायल रामू को विधायक ने मेडिकल कॉलेज लखनऊ पहुंचकर की आर्थिक सहायता
कमल त्रिवेदी ,लखीमपुर खीरी जनपद के पलिया विधान सभा के लगदहन में बाघ के हमले से घायल मरीज रामू के बेटे दीपू ने विधायक रोमी साहनी को फोन करके बताया कि खाने के पैसे खत्म हो गए हैं, दवाई के पैसे खत्म हो गए हैं।
विधायक फोन सुनते ही मेडिकल कॉलेज लखनऊ में मरीज रामू से मिलने पहुंचे,और दी पच्चीस हजार रुपए की नगद आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए आगे भी सहायता करने का आश्वासन दिया जिससे पीड़ित रामू के चहरे पर खुशी की लहर। बता दें पलिया कला तहसील क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम लगदहन में कुछ दिन पूर्व बाघ के हमले से घायल रामू पुत्र जमुना प्रसाद, जोकि कई दिनों से लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती थे, घायल मरीज रामू के बेटे दीपू ने विधायक रोमी साहनी को खाने और इलाज के लिए जानकारी दी कि चंदा डाल कर पिता का इलाज करवा रहें हैं, और पैसे खत्म हो गए हैं तो विधायक रोमी साहनी तुरन्त पहुंचे ।
मेडिकल कॉलेज लखनऊ वहां डॉक्टरों से उनकी देखरेख की जानकारी ली और अच्छा इलाज कराने की बात कही एवं पच्चीस हजार रुपए अपने पास से दिए, और कहा आगे भी पूरी मदद करूंगा।
Sep 11 2024, 18:38