Farrukhabad1

Sep 11 2024, 18:32

गारमेंट्स व क्रॉकरी दुकान में संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग

फर्रूखाबाद l गारमेंट्स की दुकान में आग लगने से करीब 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है l कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के अलीगंज मार्ग पर गारमेंट की दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है l सूचना मिलने पर दुकान मालिक मौके पर पहुंचे गए l दुकान मालिक ने पड़ोसियों की मदद से आग काबू कर पाने में कामयाब हो सके lपड़ोसियों ने बाल्टियों द्वारा पानी डाल आग पर काबू पाया lफायर ब्रिगेड गाड़ी को सूचना दी गई थी l आधा घंटा लेट फायर ब्रिगेड गाड़ी पहुंची l दमकल गाड़ी पहुंचने से पहले पड़ोसियों की मदद से आग बुझाई जा चुकी थी l दुकान मालिक ने अज्ञात पर आग लगाने का आरोप लगाया है l

Farrukhabad1

Sep 11 2024, 17:33

आंगनबाड़ी नौनिहालों को मिलने वाला चावल अधिकारियों के हांसिये पर

अमृतपुर फरुर्खाबाद । आंगनवाड़ी में कुपोषित बच्चों गर्भवती महिलाओं और गरीबों को मिलने वाले राशन में नटवरगिरी का खेल लगातार चल रहा है। आंगनबाड़ी के तहत जनवरी-फरवरी और मार्च माह का उठने वाला चावल कोटेदारों और आंगनबाड़ी कार्यकृतियों के पास है। अभी तक कुपोषित नौनिहाल बच्चों और गर्भवती महिलाओं को अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया। जुलाई अगस्त सितंबर का खाद्यान्न 230 कुंटल 91 किलो फिर ब्लाक के कोटेदारों के पास आ गया।

इस संबंध में जब सीडीपीओ राजेपुर नवीन चंद्र से बात की तो उन्होंने बताया कि इन गांवो का जनवरी-फरवरी मार्च का चावल अभी तक उपलब्ध नहीं कराया गया जिसमें भरखा पट्टी दारापुर, चाचूपुर जटपुरा में कोटेदार ने एक केंद्र का चावल वविता दिवाकर को रिसीव कराया है और,ढ़ाढीपुर, बदनपुर,कनकापुर,अंबरपुर गोटिया पूर्वी ,कानरपुर दत्त, अलाहदपुर भटौली, कोलासोता, लभेड़ा, हीरानगर गुड़ेरा कड़क्का, इमादपुर पमारान दौलतपुर चकई,भाऊपुर चौरासी,नगरिया जवाहर,राजेपुर राठौरी,कुसुमापुर ,गाजीपुर,डबरी, ऊजरा मऊ,हमीरपुर में बंद है। कमलुद्दीनपुर दोनो,भुसेरा, खंडौली आदि गांवों में चावल अभी तक नहीं मिला है। अमैयापुर कोटेदार जयदेवी ने अगस्त माह में ही आंगनबाड़ियों को चावल प्राप्त करने की जानकारी मीडिया को दी थी।

जुलाई से सितंबर तक का हॉट कूक्ड राशन जो गेहूं 11 कुंटल 7 किलो और 22 कुंटल 6 किलो चावल ब्लॉक के स्कूलों के आंगनबाड़ी बच्चों के लिए आया है। जब इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मुझे इसकी जानकारी है कि जनवरी-फरवरी मार्च माह का चावल कुछ कोटेदारो के पास है। और जुलाई अगस्त सितंबर का हॉट कुक्ड गेहूं ब चावल नौनिहाल बच्चों के लिए स्कूल में खाना बनाने हेतु आया है। आंगनबाड़ी के तहत 230 कुंटल 91 किलो वह भी जुलाई से सितंबर माह तक का राशन उपलब्ध है दोनों आए हुए राशन को जल्द से जल्द आंगनबाडी कार्यत्रियों को रिसीव करने के निर्देश दिए गए हैं। जिला परियोजना अधिकारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि जांच की जाएगी। अगर कोई आंगनवाड़ी कार्यकत्री व अधिकारी दोषी पाया जाता है तो उसपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी। और कुपोषित नौनिहाल बच्चों व गर्भवती महिलाओं को जल्द से जल्द चावल प्राप्त कराया जाएगा।

Farrukhabad1

Sep 11 2024, 17:15

*महिला मोर्चा की सदस्य ने लेखपालों पर लगाए गंभीर आरोप*

अमृतपुर फर्रुखाबाद । किसान यूनियन महिला मोर्चा की सदस्य सोनी शुक्ला ने लेखपालों पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्षेत्र सवितापुर व नगला दुर्ग के बन्दोवस्त लेखपाल सुभाष यादव व सावन यादव के द्वारा अवैध रूप से किसानो को प्रताडित करने व किसानो से इन्ताखाव निकलवाने के नाम पर 200 से 300 रु० तक लिया जाने, न देने पर इन्तरखाब में बजेर व जलमग्न दिखाया जाने और किसानों से सर्वे के नाम पर रुपये बसूले जाने का आरोप शिकायत कर्ता द्वारा लगाया गया। शिकायतकर्ता ने बताया कि किसानो को बहुत ज्यादा समस्याओं सामाना करना पड़ता है। आरोप है कि लेखपाल काफी समय से एक ही स्थान पर डटे हुए हैं जिसके चलते इन्होंने भ्रष्टाचार की जड़े जमा रखी हैं। धूनकु और नगला दुर्ग पूर्व ग्रामों की लेखपाल द्वारा बैनामा की फाइलों पर दाखिल खारिज सर्वे के लिये फाइल रोक लेते है। जिससे गरीब किसान रुपये न दे पाने की बजह से अपना काम नही करवा पाते है। अतः ऐसे लेखपालों पर कानूनी कार्यवाही कर किसानो की हित रक्षा में कार्य किया जाए।

Farrukhabad1

Sep 10 2024, 19:32

डैशबोर्ड की प्रगति खराब पर डीएम ने जताई नाराजगी संबंधित विभागों पर कार्रवाई करने के निर्देश

फरुर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में सी0एम0 डैशबोर्ड की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। बैठक में जनपद की रैंकिंग खराब होने पर जिलाधिकारी द्वारा नाराजगी जताई गई।

समीक्षा में चिकित्सा विभाग की एम्बुलेन्स सेवा, समाज कल्याण, पंचायती राज विभाग, कृषि विभाग, जलजीवन मिशन, बेसिक शिक्षा विभाग, लोक निर्माण विभाग, पशु चिकित्सा, पिछड़ा वर्ग, दिव्यांगजन विभाग, एन आर एल एम का कार्य अत्यंत खराब पाया गया, जिलाधिकारी द्वारा मुख्य विकास अधिकारी को रैंक खराब होने के लिये जिम्मेदार अधिकारियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट महेंद्र सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Sep 10 2024, 19:26

डीएम ने गौशाला निर्माण में गुणवत्ता खराब पर कार्य दही संस्था के प्रति जताई नाराजगी

फर्रूखाबाद l निर्माणाधीन गौशाला अचरौड़ा विकास खंड मोहम्दाबाद का जिला अधिकारी डॉक्टर बीके सिंह ने निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण में कार्य की गुडवत्ता खराब पाई गई, पिलर की ढलाई ठीक नही पाई गई, दो शेड का काम अधूरा व दो शेड का काम शुरू हुआ नही पाया गया, कार्यदायी संस्था यू0पी0सी0एल0डी0एफ0 को अगस्त तक कार्य समाप्त करना था केवल 25 प्रतिशत कार्य ही पूर्ण हुआ है।

डी0पी0सी0की क्वालिटी खराब पाई गई, चिनाई सही तरीके से नही हुई है, ईट दोयम दर्जे की पाई गई, मौके पर कार्यदायी संस्था का कोई भी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित नही पाया गया,वर्कमैनशिप, कार्य की क्वालिटी मानक के अनुरूप नही पाये जाने पर जिलाधिकारी द्वारा कार्य रुकवाने व कार्य की उच्चस्तरीय कमेटी द्वारा जाँच कराने के निर्देश दिये गये।

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी, प्रशिक्षु डिप्टी कलेक्टर, मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी व खंड विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Sep 10 2024, 19:06

किसानों को उर्वरक समय से उपलब्ध कराने के लिए अधिकारी करें जागरूकता अभियान

फरूर्खाबाद । जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में कृषको को उर्वरक उपलब्धता के संबंध में जिला स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि जनपद में रवी सीजन के लिये सभी कृषको के लिये पर्याप्त उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये, उर्वरक पर ओवररेटिंग न हो, वेट सही हो कोई भी आर्टिफिशियल क्राइसेस क्रिएट न हो, कोई भी विक्रेता ओवर रेटिंग करे तो उसके खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जाये।

कृषि विभाग से अपेक्षा की गई कि ये सुनिश्चित करे कि सभी डीलर के यहाँ उर्वरक की उपलब्धता हो, किसानों को जागरूक करे कि फसलों में उर्वरक की ओवरडोजिंग से बचे, सभी उर्वरक कंपनी जनजागरूकता अभियान चलाये, जो कंपनी किसानों को उर्वरक की ओवरडोजिंग से बचने के लिये जागरुकता अभियान न चलाये उसको जिले में कारोबार न करने दिया जाये, जिले में पिछले 03 सालों में उर्वरक कंपनियों द्वारा सी0एस0आर0 के तहत किये गये कार्यो का विवरण उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। इस दौरान उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, उर्वरक कंपनियों के प्रतिनिधि व थोक उर्वरक बिक्रेता उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Sep 09 2024, 16:17

भाकियू श्रमिक जनशक्ति के जिलाध्यक्ष ने कलेक्ट्रेट में दिया धरना प्रदर्शन

फर्रुखाबाद । भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के जिला अध्यक्ष सत्यवान झा ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया । बाद में नगर मजिस्ट्रेट संजय सिंह को ज्ञापन दिया जिसमें कहा है कि ग्राम पंचायत झसी के रहने वाले केदार बनाम केतकी देवी द्वारा 6 वर्ष मुकदमा लड़ने के बाद में मुकदमा जीत गए । उप जिलाधिकारी ने भरोसा दिया था कि कार्रवाई की जाएगी इसके बाद भी लेखपाल व कानूनगो आए और जो कोर्ट द्वारा आदेश था उसके तहत जमीन पैमाइश नहीं हुई जब आपत्ति जताई तो कोर्ट का आदेश गलत है l इसलिए जमीन पूरी पैमाइश कर दी है ।

लेखपाल व कानून गो का विपक्षी से मोटी रकम लेकर यह कार्य किया गया है कोई भी कार्रवाई न होने के कारण परेशान होकर भारतीय किसान यूनियन श्रमिक जनशक्ति के सदस्य पदाधिकारी को मजबूर होकर दोबारा धरने पर बैठे है l धरने पर कुछ पदाधिकारी मुख्यमंत्री कार्यालय के लिए प्रस्थान करेंगे ,क्योंकि सत्य को दबाया जा रहा है । जब तक हमें न्याय नहीं मिलता तब तक हम धरने पर बैठे रहेंगे जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी जिले के सभी भ्रष्ट अधिकारियों की है । इस मौके पर सुधीर सिंह उप जिलाध्यक्ष ,प्रशांत कटियार सर्वेश सिंह यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष, मोहन सिंह, राकेश कुमार, विजयभान ,सौरभ तिवारी ,बृजेश ,बालजीत, सहित किसान यूनियन के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Sep 09 2024, 16:16

ग्राम सचिव अधिकारी ने जन्म प्रमाण पत्र की लगाई फर्जी रिपोर्ट

फर्रुखाबाद । ब्लाक कमालगंज क्षेत्र के ग्राम राजेपुर सरायमेदा की रहने वाली कुमारी समरा बानो पुत्री बकार हुसैन ने 3 अगस्त अगस्त 2024 को अपर जिलाधिकारी सुभाष चंद्र प्रजापति की अध्यक्षता में दिया था जिसमें अपने जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था अगले संपूर्ण समाधान दिवस में संख्या j70 824 से पहले शिकायत संख्या 300 832 2900 70 30 की फर्जी निस्तारण कर जन्म प्रमाण पत्र जारी करने की ग्राम सचिव अधिकारी अभय राज के द्वारा रिपोर्ट लगाकर शिकायत और शिकायत के फीड़ बैक की फर्जी निस्तारण कर दिया गया ।

ग्राम पंचायत सचिव सहायक , पंचायत विकास अधिकारी, और खंड विकास अधिकारी कमालगंज और उप जिलाधिकारी सदर के यहां निरंतर चक्कर लगाने के बावजूद अभी तक कुमारी समराबानो का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं कराया गया है l इसलिए इसकी जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है ।

Farrukhabad1

Sep 09 2024, 16:10

पीड़ित परिवार ने दबंग के खिलाफ जिला अधिकारी को दिया प्रार्थना पत्र

फर्रुखाबाद ।पीड़ित बलबीर पुत्र सोनपाल सिंह निवासी अल्हादादपुर थाना कायमगंज जनपद फर्रुखाबाद का मूल निवासी है घटना 1/9/ 2024 समय लगभग शाम 5:00 बजे पीड़ित के घर पर हरि पकड़िया खड़ी थी जिसे गांव के दबंग व्यक्ति कौशल प्रवीन पुत्रगण उमेश चंद्र अवनीश पुत्र राकेश यादराम पुत्र रामदास योगेश पुत्र मुनेश्वर पीड़ित की प्रक्रिया पर चढ़ गए और हरी पकड़िया को काटने लगे पीड़ित की मां द्वारा पकड़िया काटने से मना किया गया तो सभी लोगों ने पीड़ित की मां से मारपीट की व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया ।

जैसे पीड़ित की मां गंभीर रूप से घायल हो गई शोर की आवाज से पीड़ित का भाई जगबीर मोहल्ले के तमाम लोग गए आ गए जिन्होंने पीड़ित की मां को उपरोक्त लोगों से बचाया पीड़ित का भाई अपनी मां को लेकर घटना की रिपोर्ट लिखाने गया तो उपरोक्त दबंगों द्वारा उसी दिन समय करीब 8:30 बजे रात पीड़ित के घर पर चढ़ाई और कई साले तेरी मां ने हम लोगों के खिलाफ मुकदमा लिखाया है अभी जाकर इसको वापस कर नहीं तो तेरी खैर नहीं तुझे व तेरे घर वालों को गांव से निकाल देंगे तेरे मकान पर कब्जा कर लेंगे द्वारा मुकदमा वापस लेने से मना करने पर सभी लोग आग बबूला होकर लाठी डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया तथा अवनीश ने अपनी गोट से तमंचा निकाल और जान से मारने की नियत से पीड़ित के ऊपर फायर कर दिया।

फायर मिस हो जाने के कारण पीड़ित बाल बाल बच्चा इस दौरान बबली सर्वेश द्वारा पीड़ित के सिर पर लाठी से वार किया गया तो पीड़ित ने अपने बचाव के लिए हाथ सिर पर रखा तो डंडों से पीड़ित लाठी से पीड़ित कहां टूट गया गांव के लोग तमाम आ गए जिन्होंने उपरोक्त लोगों से पीड़ित व उसके भाइयों को बचाया सभी लोग जाते समय आइंदा भविष्य में जान से मारने की धमकी देकर चले गए सभी लोग गुंडा व दबंग के व्यक्ति हैं इन लोगों के खिलाफ 307 आई0पी0सी0 का भी मुकदमा चल रहा है घटना की रिपोर्ट दिखने थाना कायमगंज गया तो रिपोर्ट नहीं लगी कि मजबूर होगा महोदय के पास आया हूं जांच कर मुलजिमों के खिलाफ उचित कार्रवाई की मांग है।

Farrukhabad1

Sep 09 2024, 15:59

कम चौड़ाई के कारण गेहूं लदा ट्रैक्टर पलटा बाल बाल बचे लोग

अमृतपुर फर्रुखाबाद । चकरोड खेतों और सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार लगातार शक्ति बरत रही है। फिर भी कुछ दबंग किस्म के लोग खेतों से निकलने वाले चकरोडो पर कब्जे कर उन्हें अपने खेतों में मिला लेते हैं या फिर चकरोडो की चौड़ाई कम कर देते हैं। ऐसा ही एक वाक्य थाना अमृतपुर के ग्राम अल्हापुर से जाने वाले चकरोड की चौड़ाई बारह कडी है परंतु इसे किसानों ने पांच कड़ी का बना दिया। अब यहां से आवा गमन की समस्याएं पैदा होने लगी है।

इसी गांव के रहने वाले धीरेंद्र राजपूत पुत्र रामकिशन ट्रैक्टर पर गेहूं लादकर मंडी में बेंचने के लिए इस चक रोड से निकले तो चकरोड की चौड़ाई कम होने एवं एक तरफ खाई होने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया और गेहूं खेतों में बिखर गया। चालक सहित उस पर बैठे लोग बाल बाल बच गए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। चकरोड पर अवैध कब्जे की जानकारी तहसीलदार कर्मवीर को दी गई। उन्होंने सख्त रुख अख्तियार करते हुए कहा कि चकरोड की पैमाइश कराई जाएगी। जो लोग इस पर अवैध कब्जा किए हुए हैं उनके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी और चकरोड को कब्जा मुक्त कराया जाएगा।