घर के सामने निजी जमीन में जबरन रास्ता बनाने पर जमकर मारपीट, लाठी डंडे ईंट पत्थर से हुए हमले में दो गंभीर
खजनी गोरखपुर। बांसगांव थाने की हरनहीं चौकी क्षेत्र के हरिहरपुर ग्रामसभा में ग्रामप्रधान प्रतिनिधि के द्वारा घर के सामने निजी जमीन में सार्वजनिक रास्ता बनाने पर उसका विरोध करने वाले लोगों पर लाठी डंडे से लैश लोगों ने हमला कर दिया। घर के भीतर मौजूद लोगों ने हमले का विरोध किया तो घर में ईंट पत्थर फेंक कर महिलाओं और बच्चों को भी निशाना बनाया गया।
बांसगांव थाने में दी गई तहरीर में पीड़ित राजू सिंह पुत्र स्वर्गीय अवधेश सिंह ने बताया है कि गांव में मेरे घर के सामने मेरी निजी जमीन में गांव का सार्वजनिक रास्ता बनाया जा रहा था। जब हमने इसका विरोध किया तो ग्राम प्रधान प्रतिनिधि पंच बहादुर सिंह ने अपने समर्थकों अरविंद उर्फ सोविंद सिंह, शंभू सिंह, देवव्रत सिंह,जय सिंह, महेश सिंह, गंगेश सिंह, विनोद सिंह के साथ गोलबंद हो कर लाठी डंडों से लैश होकर हमला कर दिया। घर के लोगों का बीच बचाव करने पहुंची महिलाओं और बच्चों को भी हमलावरों ने निशाना बनाया जिसमें कई लोगों के घायल होने की जानकारी दी गई है। घटना में गंभीर रूप से घायल अरविंद सिंह और राजू सिंह को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया जहां से उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
घटना की सूचना पुलिस को दिए जाने के लगभग आधे घंटे बाद पहुंची पुलिस ने विवाद को शांत कराया और घायलों को इलाज के लिए भेजने के साथ ही आरोपितों को लेकर बांसगांव थाने पर पहुंची। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष बांसगांव ने बताया कि तहरीर मिली है, विधिक कार्रवाई की जा रही है।
















Sep 11 2024, 17:05
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
34.0k