dinanath96

Sep 11 2024, 15:29

बांग्ला भाषियों के साथ अन्याय बर्दाश्त नहीं है:रीना मंडल
धनबाद: मंगलवार को रणधीर वर्मा चौक पर झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले एक दिवसीय महाधरना दिया गया।
राज्य में बांग्ला भाषा एवं संस्कृति की रक्षा एवं साजिश के तहत बांग्ला भाषा के अस्तित्व को मिटाने के प्रयास को विफल करने के लिए राज्य भर के बांग्ला भाषी अब आंदोलन पर उतर आए हैं। पिछले चौबीस बरसों से बांग्ला भाषा की उपेक्षा एवं अनदेखी के विरोध में झारखंड बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के बैनर तले धनबाद जिला के सिंदरी, निरसा ,बोकारो के बांग्ला भाषी संगठनों ने रणधीर वर्मा चौक में एक दिवसीय महाधरना में धरना भाग लिया। महाधरना के पश्चात सभी बंगला भाषियों ने उपायुक्त (धनबाद) से मिलकर  मुख्यमंत्री  को मांग पत्र सौपा।महाधारणा को विभिन्न बांग्ला भाषी संगठनों के नेताओं ने संबोधित किया और राज्य में बांग्ला भाषा के साथ हो रहे सौतेले कार्रवाई की निन्दा करते हुए सरकार एवं प्रशासन को इसके परिणाम भुगतने को तैयार रहने को कहा। नेताओं ने वर्तमान सरकार को आज तक बांग्ला भाषी टीचर की नियुक्ति न किए जाने,बांग्ला भाषा में पुस्तकों की छपाई न करने, बांग्ला अकादमी का गठन न करने, बांग्ला को द्वितीय राजभाषा घोषित कर उसकी अधिसूचना निर्गत नही किए जाने एवं उसका क्रियान्वयन नहीं किए जाने जैसे चिर लंबित मांगों की पूर्ति हेतु कोई भी पहल नहीं किए जाने को राज्य के बांग्ला भाषियों के भावना से खिलवाड़ करने का आरोप लगाते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में उसका परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहने को कहा। बार बार मांग किए जाने के बाबजूद राज्य अल्प संख्यक आयोग में उपाध्यक्ष के पद पर किसी बांग्ला भाषी की नियुक्ति नहीं की गई और न ही दो सदस्यों की नियुक्ति ही की गई।चार वर्ष आठ माह के बाद मात्र एक सदस्य को नियुक्त कर बांग्ला भाषियों को लॉलीपॉप थमाने का काम किया गया।जिस राज्य के गठन में बांग्ला भाषियों की सक्रिय भागीदारी रही उस राज्य में बांग्ला भाषा का अपमान अब किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा। राज्य सरकार ने राज्य के बांग्ला भाषियों को सड़क पर उतर कर आंदोलन करने पर विवश किया है,उसका परिणाम भुगतने के लिए भी उसे तैयार रहना होगा। इस राज्य के बांग्ला भाषियों का नारा है जो बांग्ला हित की बात करेगा वही झारखंड में राज करेगा,आज रणधीर वर्मा चौक पर भी एक दिवसीय महाधारणा आयोजित किया गया है, दूसरे चरण में रांची में रैली एवं प्रदर्शन कर राज्य की सत्तासीन पार्टी सहित अन्य सभी राजनैतिक दलों को भी यह साफ संकेत दिया जाएगा,की राज्य के बांग्ला भाषियों की उपेक्षा एवं अनदेखी अब किसी भी कीमत पर बर्दास्त नही किया जाएगा।महाधारणा के बाद राज्य के मुख्य मंत्री के नाम ज्ञापन उपायुक्त, जमशेदपुर को समर्पित किया गया। चूंकि झारखंड विधानसभा में किसी भी राजनैतिक दलों के जनप्रतिनिधियों द्वारा बांग्ला भाषा के लिए मुखरता से आवाज नही उठाया गया,इसलिए बांग्ला भाषी उन्नयन समिति के द्वारा सत्तासीन झारखंड मुक्ति मोर्चा,कांग्रेस सहित भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष को बांग्ला बहुल विधानसभा क्षेत्र में बांग्ला भाषी उम्मीदवार देने की मांग की है।
इस महाधरणा को सफल बनाने में सभी बांग्ला भाषियों ने अहम भूमिका निभाई, भारी संख्या में लोग मौजूद रहे और बारी-बारी से सभी अपना वक्तव्य पेश किया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी किये। धरना में मौजूद रहे भवानी बनर्जी, रघुनाथ राय ,सुजीत रंजन, गोपाल चटर्जी, बबीता कुमारी मंडल, बेदाना बाउरी, लीला बाउरी, रंजन मंगल, आरती देवी, माया देवी यशोदा बाउरी ,बुला दास,प्रकाश कुमार, प्रभास कुमार दास, डी,जे सरकार, प्रिया बैनर्जी, शंकर मुखर्जी, पार्थो सेनगुप्ता, समीर मंडल, मनोज मंडल, बबलू दास, शंकर मंडल, देवाशीष चटर्जी, विश्वनाथ घोष, श्यामल राय, सुमंतो मुखर्जी, सविता कुमारी अनिल चंद्र कुम्भकर, दिलीप चौधरी, फनिंद्र गोराई, निमाई धीवर, शिशिर धीवर, मनोज रजवार, प्रदीप रजवार ,राहुल चट्टोपाध्याय, बहा चटर्जी, रिंकू सिंह, निवेदिता राय, चाइना राय, सीमा राय, प्रतिमा राय, सपन चटर्जी, बबलू दास, रेवती कुमारी सेन, कविता सेन, रीना देवी, दिलीप कुमार मंडल, प्रसन्ना कुमार मंडल, बुबई दत्ता, बप्पा सरकार और बहुत गण मान्य लोग मौजूद रहे।

dinanath96

Sep 09 2024, 14:20

ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल की झारखंड कार्यकारिणी की बैठक संपन्न
धनबाद:ऑल इंडिया थिएटर काउंसिल की झारखंड कार्यकारिणी की बैठक राजेंद्र प्रसाद राष्ट्रीय सचिव के अध्यक्षता में सरायढेला स्थित विश्वनाथ होटल के सभागार में हुई।जिसमें  केंद्रीय समिति की ओर से पर्यवेक्षक राष्ट्रीय महासचिव सतीश कुंदन मोहम्मद मिनाज राष्ट्रीय उपाध्यक्ष तथा कानूनी सलाहकार शिवेंद्र कुमार सिन्हा की उपस्थिति में संगठन का चुनाव किया गया जिसमें सर्व समिति से प्रदेश अध्यक्ष श्याम कुमार टाटा, प्रदेश उपाध्यक्ष उषा मिश्रा बोकारो, मुकेश कुमार सिंह व बबन शुक्ला, प्रदेश महासचिव संजय चंद्रा, धनबाद सह सचिव शैलेश कुमार टाटा व नीतीश आनंद गिरिडीह, कोषाध्यक्ष मोहम्मद कैश आलम,सूरज खन्ना रांची को पद पर चयन किया गया। साथ ही बैठक में 25 से 27 अक्टूबर को धनबाद में तीन दिवसीय नृत्य कार्यशाला,5 दिसंबर को नाट्य कार्यशाला  टाटा  में आयोजित किया जाएगा तथा एक स्क्रिप्ट राइटिंग प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया गया। धन्यवाद ज्ञापन मोहम्मद कैश एवं राष्ट्रीय नेत्र प्रभारी सरसी चंद्र ने किया। बैठक में राजेंद्र प्रसाद, मोहम्मद निजाम, सरसी चंद्र, सतीश कुंदन, शिवेंद्र सिंह शैलेंद्र  कुमार,सूरज खन्ना,बबलू शुक्ला, शिवेंद्र कुमार, कैश आलम, शिप्रा कुमारी, मुकेश सिन्हा एवं राममूर्ति पाठक उपस्थित थे।

dinanath96

Sep 09 2024, 13:43

धनबाद में समाजसेवी लालबाबू सिंह ने कई स्थानों का दौरा कर लोगों की समस्या को जाना
धनबाद : धनबाद में समाजसेवी लाल बाबू सिंह ने रविवार की देर शाम कई स्थानों का दौरा कर लोगों से मिले और उनकी समस्या को जाना। इस दौरान उन्होंने मनईटांड़, हावड़ा मोटर के समीप शक्ति प्लाजा अपार्टमेंट समेत पथराकुल्ही और धैया में जनसंपर्क अभियान चलाकर लोगों की समस्या को गंभीरता से सुनते हुए उसके निदान का आश्वासन दिया। इसके अलाव उन्होंने कई स्थान पर गणेश पूजा पंडालों में भी गए और भगवान गणेश और माता की जगराता में धनबाद लोगो के सुख समृद्धि की कामना किए। लाल बाबु सिंह ने मीडिया से बाद करते हुए कहा कि वे जहां भी जा रहे है लोगों का काफी प्यार और स्नेह मिल रहा है। मैं हमेशा कोशिश करूंगा की लोगों में मुझसे जो उम्मीद जगी है मैं उसे पूरा करूंगा। इस दौरान भाई कुमनाथ सिंह, विवेक गुप्ता, विकास गुप्ता समेत कई लोग उपस्थित थे।

dinanath96

Sep 04 2024, 20:15

भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, मौके पर विधायक राज सिन्हा रहे मौजूद, चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति
धनबाद विधानसभा अंतर्गत भाजपा धनबाद महानगर के बैंक मोड़ मंडल और बरटाँड मंडल की कार्यसमिति की बैठक को आयोजन किया गया।

बैंक मोड़ मंडल की बैठक का आयोजन मटकुरिया स्थित दुर्गा मंडप एवं बरटाँड मंडल की बैठक का आयोजन हॉउसिंग कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में किया गया।

बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव के निमित्त कमर कसना था। बैठक में बूथ समिति का पुर्ननिरीक्षण किया गया।
साथ ही सभी पुराने नये कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर एक सूत में पिरोने का प्रयास किया गया।

मौके पर विधायक राज सिन्हा नें उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को उदाहरण देते हुए बताया की वर्ष 2009 के चूमाव में मात्र 800 कुछ वोटों से पीछे रह गए थे और उस वक्त सभी कार्यकर्ताओं की आँखों में आँशु डबडबा गए थे, उस वक्त को याद कराते हुए बताया की हम सबको पुनः पूरी मेहनत से घर-घर तक पहुँचना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए राज्य में भी भाजपा सरकार बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।

भ्रष्टाचार और झूठे वादों से लोगों को ठगने वाली झारखण्ड की वर्तमान हेमंत सरकार जिसने झारखंड के हर वर्ग को ठगने का काम किया है, ऐसी सरकार को इस बार विधानसभा के चुनाव में उखाड़ फेंकना है और पुनः भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाकर विकास की गति को दोगुना करना है।

मौके पर भाजपा धनबाद महानगर के जिलाध्यक्ष श्रावण राय, विधानसभा निमित्त धनबाद विधानसभा के चुनाव प्रभारी गिरिडीह के पूर्व महापौर सुनील पासवान जी, बोकारो विधानसभा के चुनाव प्रभारी धनबाद के पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल जी, जिला महामंत्री मानस प्रसून, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रामा सिन्हा, बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष सन्नी रवानी, बरटाँड मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण राय, राजकुमार मंडल, रिंकू सिन्हा, अमित सिंह, अमरजीत कुमार, बेबी यादव, टुन्ना सिंह, शम्भू सिंह, जगबंधु मंडल, नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद अग्रवाल, मिथलेश सिंह, पुष्पा राय, सुजीत झा, डीके सिंह, सरोज प्रसाद, संजीत सिंह, अनिल प्रसाद, परशुराम पासवान, हुलास दास, टिंकू खत्री, भगीरथ दास, दिलीप सिंह, विजय ठाकुर, प्रकाश मंडल, पप्पू गुप्ता, बृजमोहन प्रसाद, धर्मेंदर दोनकर, अनिल सींग, रेनू थापा, निर्मला गिरी, सुनीता केसरी, रिंकू सिंह, अजित पोद्दार सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित रहें।

dinanath96

Sep 04 2024, 13:41

*एसडीओ ने 400 घनफीट अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को किया जब्त*
धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में बुधवार की सुबह हीरापुर में औचक जांच अभियान चलाकर अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को पकड़ा गया। इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाकर हीरापुर के विवेकानंद चौक, डीएस कॉलोनी, ज्ञान मुख़र्जी रोड तथा प्रेम गली में अवैध बालू लदे टाटा 407 संख्या जेएच 10 बी.एम. 2326, जेएच 10 ए.टी. 5872, जेएच 10 बी.जे. 7449 तथा जेएच 10 टी 8676 को जब्त किया गया। प्रत्येक वाहन पर लगभग 100 - 100 घनफीट अवैध बालू लदा हुआ था। जब्त किए गए वाहनों को धनबाद थाना को सुपुर्द कर वाहन के मालिक, चालक और उप चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने  की कार्रवाई की जा रही है

dinanath96

Sep 04 2024, 13:29

मईया सम्मान योजना अबुआ आवास, बिजली कर माफी के लिए लोगों ने लगाई गुहार
धनबाद : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को चलंत लोक अदालत कलियासोल ब्लॉक के बेनागरीया पंचायत पहुंचा जहां  दिव्यांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,  जमीन की दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का आवेदन लिया गया । समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल शैलेन्द्र झा द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।इस मौके पर वैधानिक स्वयंसेवक  ,निमाई प्रमाणिक ,अजीत दास , हेमराज चौहान   समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एलईडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने कहा कि उपेक्षित वर्गों तक न्याय की पहुंच को सुगम बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार काम कर रही है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर चलंत लोक अदालत जनता तक पहुंच रही है और उनके घर पर जाकर समस्याओं को सुन रही है मौके पर समाधान का प्रयास कर रही है। वहीं सहायक कांउसिल शैलेन्द्र झा ने कहा कि भारत का संविधान या सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय से वंचित न रह सके इसी उद्देश्य से हम आपके बीच जस्टिस ऑन व्हील के माध्यम से आए हैं । मीडिया से बातचीत करते हुए धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि  उपेक्षित और वंचित वर्ग के लोगों को निष्पक्ष और  सार्थक न्याय सुनिश्चित कराने के लिए एक समावेशी न्याय प्रणाली को बढावा देना समाज के उपेक्षित और बहिष्कृत समूहों को प्रभावित कानूनी प्रतिनिधित्व , कानूनी साक्षरता और जागरूकता प्रदान करते हुए एवं कानूनी रूप से उपलब्ध लाभों  तथा हकदार लाभार्थियों के बीच के अंतर को भरते हुए उन्हें कानूनी रूप से सशक्त बनाने के लिए डालसा हमेशा काम कर रही है इसी कड़ी में जस्टिके ऑन व्हील 2 सितंबर को रवाना किया गया जो 30 सितंबर तक जिले के सभी ब्लॉक और पंचायत का भ्रमण कर लोगों में कानूनी साक्षरता और जागरूकता फैलाएगी । उन्होंने बताया कि बेनगड़ीया पंचायत मे आज 27 लोगों से मईया सम्मान योजना , 13 आवेदन अबुआ आवास , दो आवेदन बिजली बिल माफी से संबंधित प्राप्त हुए हैं जिस पर जल्द करवाई होगी

dinanath96

Sep 03 2024, 15:55

आप की योजना आप की सरकार आप के द्वार कार्यक्रम के पांच दिन के शिविर में जनप्रतिनिधि ने लगाया लापरवाही का आरोप।
धनबाद : आप की योजना आप की सरकार आप के द्वार कार्यक्रम का शिविर मुखिया पति बिरेंद्र रजक ने आला अधिकारियों पर साधा निशाना मुखिया के हड़ताल रहने के क्रम में जानता के साथ ठगी हो रही है शिविर में आला अधिकारी महजूद नही होने का लगाए आरोप।

dinanath96

Sep 03 2024, 07:09

ऑल इंडिया टेट एसोसिएशन की 21 वीं वार्षिक अधिवेशन सिलीगुड़ी में संपन्न, प्रदीप सिंह की धर्म पत्नी जया सिंह बनी महिला विंग की अध्यक्ष
धनबाद/ सिलीगुड़ी:ऑल इन्डिया टेट एसोसिएशन की 21 वीं वार्षिक अधिवेशन इस वर्ष वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी के मेरियट होटल में दिनांक 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक रखी गई थी।इस बैठक मे पूरे देश के 500 डेलिगेशन ने भाग ली।
झारखंड प्रदेश से चेयरमैन प्रदीप कुमार सिंह अध्यक्ष, शुशील कुमार  वर्मा महासचिव, द्वारिका प्रसाद तिवारी कारकारी अध्यक्ष पुरूषोत्तम कुमार के साथ साथ पूरे प्रदेश से 10 सदस्य ने भाग ली।
बैठक मे टेट व्यवसाय की बढते महिलाओ की और व्यवसाय मे लोकप्रियता को देखते हुए झारखंड प्रदेश की महिला विग की अध्यक्ष  जया सिंह को नियुक्त की गई। ऑल इन्डिया टेट ऐसोंशियसन की महिला विग की अध्यक्ष  मधु सेठ ने जया सिंह के नाम की घोषणा मंच से की।सभी ने ताली बजाकर समर्थन दी।
जया सिंह के अध्यक्ष बनाए जाने पर जया सिंह ने ऑल इन्डिया टेट एसोसिएशन  के सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट करते हुए बताया पूरे झारखंड प्रदेश की टेट एसोसिएशन से जुडे महिलाओ के लिए हमेशा तत्पर रहूंगी।
प्रदेश के अध्यक्ष के साथ साथ सभी ने पदाधिकारी  ने इस पर सहमती जताई और समर्थन दी।

dinanath96

Sep 02 2024, 17:33

प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता में राजकमल बना ओवर ऑल चैंपियन, बच्चों की जिज्ञासा और उत्साह उन्हें विजयी बनाता है : सुमन्त कुमार मिश्रा
धनबाद 2 सितंबर विद्या विकास समिति रांची, झारखंड के तत्वावधान में दिनांक 31/8/2024 और 1/9 /2024 को ढोरी और फुसरो में आयोजित प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता वैदिक गणित, विज्ञान तथा संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में राजकमल को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार

बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में राजकमल के शिशु वर्ग (3 to 5),बाल वर्ग (6 to 8), किशोर वर्ग(9-10) एवं तरुण वर्ग(11-12) के प्रतिभागियों ने पूरे प्रांत से आए 16 विद्यालयों के प्रतिभागियों को टक्कर दिया ।
                  विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राजकमल के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि रुचि, धैर्य, उत्साह और लगन यदि मन में हो, तो किसी भी प्रतियोगिता को जीता जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शिक्षक  के मेहनत और सही मार्गदर्शन का यह परिणाम है ।
               ‌‌‌‌‌   प्राचार्य ने टीम में शामिल सभी छात्रों को शुभकामनाएंँ देते हुए भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया ।
                 वैदिक गणित में शिशु वर्ग प्रथम, बाल वर्ग द्वितीय व तरूण वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्न मंच में तरुण वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं संस्कृति बोध प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग तृतीय स्थान ,बाल वर्ग द्वितीय स्थान एवं किशोर वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बता दें कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए भैया-बहन क्षेत्रीय के लिए चयनित हैं ।
                        प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के नाम :- वैदिक गणित - अभिनव ,आयुष, निषित कश्यप ,अंचित, निवास, अभिषेक आनंद , कुमार अनुभव, ऋतिक चौरसिया
विज्ञान प्रश्न मंच - अर्चिशा साहू, एरम फातिमा, हर्षिता ।
संस्कृति बोध प्रश्नमंच - विनायक, आराध्या, दिव्यांश, अंजलि, सौम्या, विनायक, पुष्पहास, मयंक मनोहर, हर्षित सिंह।
               गणित शिक्षक अनिक जी, शिक्षिका रीता कुमारी ,कल्याणी मिश्रा । विज्ञान की शिक्षिका सप्तमी लहरी ,शिक्षक कृपाल  जी ,सूरज जी और और संस्कृति बोध के शिक्षक कमलनयन जी, अजय पाठक ,विवेक जी ,सरोज पाठक ,शिक्षिका अर्चना कुमारी, पूनम जी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता की तैयारी की ।
            इस हर्षित बेला पर विद्यालय के प्रबंध समिति, प्राचार्य,उप प्राचार्या , उप प्राचार्य,  प्रभारी  एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएंँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।

dinanath96

Sep 02 2024, 17:03

धनबाद शाखा 2 में धूमधाम से मना,भारतीय जीवन बीमा निगम का 68वीं वर्षगांठ समारोह
धनबाद: सोमवार को धनबाद शाखा 2 में भारतीय जीवन बीमा निगम के 68 वीं वर्षगांठ के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।शाखा प्रबंधक की अध्यक्षता में समारोह की विधिवत शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलन के साथ-साथ इस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ,शाखा प्रबंधक  नरेश कुमार पॉलिसी धारक, अभिकर्ता बंधु तथा शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। इस समारोह में सभी वक्ताओं के द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कल से अब तक के सभी उपलब्धियां पर चर्चा की गई।मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि एलआईसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ईमानदारी, भारतीय जीवन बीमा निगम का निजीकरण किसी हाल में होना संभव नहीं है,  भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता के साथ-साथ यहां के एम्प्लॉय के निष्ठा ही है जो भारतीय जीवन बीमा निगम के दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रही है। उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम को बीमा के सर्वश्रेष्ठ कंपनी क्यों है इस पर भी अपनी बातों को रखा।अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ-साथ इस उद्घाटन समारोह की समाप्ति की घोषणा की गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी साथियों का योगदान रहा।