ऐजूकेटर भर्ती को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का ग़ुस्सा फूटा, करेंगी आंदोलन, जाने क्या है मामला
सड़क,सदन से लेकर जन अदालत तक लड़ेगी आंगनबाड़ी - गीता पाण्डेय
ऐजूकेटर भर्ती को लेकर एक जुट होकर लड़ने की जरूरत - प्रभावित सिंह
निजामाबाद (आजमगढ़)। आँगन बाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिशन की एक बैठक सिधारी हाइडिल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एजुकेटर भर्ती किये जाने की निन्दा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गीता पाण्डेय ने कहा कि सरकार हम आँगन वाड़ी बहनो के साथ बड़ा धोखा कर रही है। जिसे हम कभी भी वर्दाश्त नही करेगी । इस सम्बन्ध में लखनऊ कैम्प कार्यलय पर सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्षो की एक बैठक 8 सितम्बर को आयोजित कि गयी थी जिसमे तय हुआ की पूरे प्रदेश के संगठन एक बैनर तले एक होकर एजुकेटर भर्ती के खिलाफ आन्दोलन करेंगे । उन्होंने कहा कि अव वक्त आ गया है एक होकर लड़ाई लड़ने की । उन्होंने ने कहा कि लड़ाई को हम सदन से सड़क तक और जनता से न्यायालय तक लड़ेगे । प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री प्रभावती सिंह ने कार्यकर्तीयो को आश्वस्त किया कि वे हताश व निराश न हों। एक जुट होकर इस मिशन को कभी कामयाब नही होंने देना है।अगर हम बटेंगे तो कटेंगे। यह लड़ाई निश्चित रूप से हार जायेंगे । इसलिए हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। प्रदेश संरक्षक मकबूल आलम ने एजुकेटर भर्ती को न्यायालय की शरण में जाने की बात कही । जिला संरक्षक अशोक पाण्डेय ने सभी को एक जुट संघर्ष करने का आहवाहन किया । बैठक की अध्यक्षा जिलाध्यक्ष कंचन यादव एवं संचालन गाजीपुर के जिला संरक्षक अशोक राय ने किया। बैठक में अर्चना राय , अनिता यादव, कंचन यादव, उर्मिला, सीमा, बविता ,अनिता ,भानुमति, सरिता, प्रमिला बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिका मौजूद रहीं


। आँगन बाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिशन की एक बैठक सिधारी हाइडिल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एजुकेटर भर्ती किये जाने की निन्दा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गीता पाण्डेय ने कहा कि सरकार हम आँगन वाड़ी बहनो के साथ बड़ा धोखा कर रही है। जिसे हम कभी भी वर्दाश्त नही करेगी । इस सम्बन्ध में लखनऊ कैम्प कार्यलय पर सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्षो की एक बैठक 8 सितम्बर को आयोजित कि गयी थी जिसमे तय हुआ की पूरे प्रदेश के संगठन एक बैनर तले एक होकर एजुकेटर भर्ती के खिलाफ आन्दोलन करेंगे । उन्होंने कहा कि अव वक्त आ गया है एक होकर लड़ाई लड़ने की । उन्होंने ने कहा कि लड़ाई को हम सदन से सड़क तक और जनता से न्यायालय तक लड़ेगे । प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री प्रभावती सिंह ने कार्यकर्तीयो को आश्वस्त किया कि वे हताश व निराश न हों। एक जुट होकर इस मिशन को कभी कामयाब नही होंने देना है।अगर हम बटेंगे तो कटेंगे। यह लड़ाई निश्चित रूप से हार जायेंगे । इसलिए हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। प्रदेश संरक्षक मकबूल आलम ने एजुकेटर भर्ती को न्यायालय की शरण में जाने की बात कही । जिला संरक्षक अशोक पाण्डेय ने सभी को एक जुट संघर्ष करने का आहवाहन किया । बैठक की अध्यक्षा जिलाध्यक्ष कंचन यादव एवं संचालन गाजीपुर के जिला संरक्षक अशोक राय ने किया। बैठक में अर्चना राय , अनिता यादव, कंचन यादव, उर्मिला, सीमा, बविता ,अनिता ,भानुमति, सरिता, प्रमिला बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिका मौजूद रहीं














निजामाबाद( आजमगढ़ )। आजमगढ़ महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर के प्रांगण में 12 सिंतम्बर दिन बृहस्पतिवार को बेसिक तहसील स्तरीय बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में सफल टीमें आजमगढ़ महोत्सव में भाग लेंगे। 18 सितम्बर से पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव होना है। आजमगढ़ महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से ब्लाक स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के छात्र - छात्राओ को तैयार किया गया है। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर से तहसील स्तरीय बेसिक स्तरीय प्रतियोगिता में मेंहदी (सर्व शिक्षा अभियान ,निपुण), नृत्य , गायन (लोकगीत ),रंगोली (नवरात्र,दशहरा ) आदि प्रतियोगिता के लिए कस्तुरबा बालिका विद्यालय सरदहा, कम्पोजिट विद्यालय धनिया कुडी, प्रायमरी पूरा अचानक, मंझारी , महुवार, मुकुन्दपुर , टीकापुर , मकदमपुर के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इसके अलावा तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य ब्लाकों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगें। प्रतीयोगिता में निर्णायक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटैली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योति सिंह होंगी। तहबरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व एआरपी संतोष कुमार राय ने बताया कि तहसील स्तर पर चयनित प्रतिभागी टीम आजमगढ़ महोत्सव में भाग लेंगे।
निजामाबाद( आजमगढ़ )। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तनपुर ग्राम निवासी अमरजीत यादव कपड़ा कि फरिहा में कपड़ा कि दूकान है। और एक अखबार के पत्रकार भी है। बीती रात्रि 9 बजे के करीब फरिहा से मुहम्मद पुर के तरफ जा रहें थे। वे अभी वे उम्मा के पूरा गांव के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही ब्रेजा कार सवार ने टक्कर मार दिया। और उसके बाद कार को तीन बार आगे पीछे कर इनको रौंद डाला। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। बाइक छतीग्रस्त हो गई और घायल अवस्था में रोड पर पड़े हुए थे। कार सवार भाग गए थे।
एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण जनपदीय बैठक 10 सितम्बर दिन मंगलवार को अपराह्न 12 बजे से सिधारी हाइडिल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में होंगी।
अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यो की उपस्थिति अनिवार्य है।
Sep 10 2024, 21:06
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
25.6k