ऐजूकेटर भर्ती को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों का ग़ुस्सा फूटा, करेंगी आंदोलन, जाने क्या है मामला
सड़क,सदन से लेकर जन अदालत तक लड़ेगी आंगनबाड़ी - गीता पाण्डेय
ऐजूकेटर भर्ती को लेकर एक जुट होकर लड़ने की जरूरत - प्रभावित सिंह
निजामाबाद (आजमगढ़) । आँगन बाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिशन की एक बैठक सिधारी हाइडिल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में हुई। जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं के समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में एजुकेटर भर्ती किये जाने की निन्दा की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष गीता पाण्डेय ने कहा कि सरकार हम आँगन वाड़ी बहनो के साथ बड़ा धोखा कर रही है। जिसे हम कभी भी वर्दाश्त नही करेगी । इस सम्बन्ध में लखनऊ कैम्प कार्यलय पर सभी संगठन के प्रदेश अध्यक्षो की एक बैठक 8 सितम्बर को आयोजित कि गयी थी जिसमे तय हुआ की पूरे प्रदेश के संगठन एक बैनर तले एक होकर एजुकेटर भर्ती के खिलाफ आन्दोलन करेंगे । उन्होंने कहा कि अव वक्त आ गया है एक होकर लड़ाई लड़ने की । उन्होंने ने कहा कि लड़ाई को हम सदन से सड़क तक और जनता से न्यायालय तक लड़ेगे । प्रदेश अध्यक्ष महामंत्री प्रभावती सिंह ने कार्यकर्तीयो को आश्वस्त किया कि वे हताश व निराश न हों। एक जुट होकर इस मिशन को कभी कामयाब नही होंने देना है।अगर हम बटेंगे तो कटेंगे। यह लड़ाई निश्चित रूप से हार जायेंगे । इसलिए हमें एकजुट होकर लड़ने की जरूरत है। प्रदेश संरक्षक मकबूल आलम ने एजुकेटर भर्ती को न्यायालय की शरण में जाने की बात कही । जिला संरक्षक अशोक पाण्डेय ने सभी को एक जुट संघर्ष करने का आहवाहन किया । बैठक की अध्यक्षा जिलाध्यक्ष कंचन यादव एवं संचालन गाजीपुर के जिला संरक्षक अशोक राय ने किया। बैठक में अर्चना राय , अनिता यादव, कंचन यादव, उर्मिला, सीमा, बविता ,अनिता ,भानुमति, सरिता, प्रमिला बड़ी संख्या में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां व सहायिका मौजूद रहीं
Sep 10 2024, 21:06