अखिल भारतीय भूमिहार महासभा ने साउथ एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर पदक जीतने पर किया सम्मानित
![]()
गोला गोरखपुर। गोरखपुर के दक्षिणांचल चांडी केसवापार के रहने वाले विवेक राय भारतीय थल सेना में कार्यरत है। 88 किलोग्राम भार वर्ग में नेपाल के काठमांडू में आयोजित साउथ एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सिल्वर पदक प्राप्त किया है। विवेक राय ने सेमी फाइनल में अफगानिस्तान के खिलाड़ी को पटखनी देकर फाइनल में नेपाल के पहलवान से कुश्ती लड़ते हुए सिल्वर मेडल हासिल किया।
30 अगस्त से 1 सितंबर तक नेपाल के काठमांडू में आयोजित साउथ एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भारत का नेतृत्व करने वाले विवेक राय को अखिल भारतीय भूमिहार महासभा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर सम्मानित किया। विवेक राय ने पहले जय हिंद नारा का उदघोष देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके पश्चात गोरखपुर ब्रम्हर्षि वेल्फेयर एसोसिएशन (भूमिहार महासभा) के सदस्यों ने उन्हें फूल माला तथा अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
विवेक राय ने कहा प्रत्येक खिलाड़ी जो देश व समाज का नेतृत्व कर रहा है उसका सम्मान जरूर किया जाना चाहिए। क्योंकि सम्मान से खिलाड़ी का प्रोत्साहन होता है और वह और भी अच्छा करके देश का नाम रोशन करता है। गोरखपुर में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की प्रतिमा पर किया गया यह अद्भुत सम्मान हमारे लिए बड़े ही गौरव का विषय है। क्योंकि मैं थल सेना का सदस्य हूं और नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जय हिंद उदघोष का प्रतिदिन साक्षी रहता हूं। कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय पहलवान अरविंद राय उर्फ बिट्टू राय अभिषेक राय गांधी रघुवंश हिंदू देवब्रत राय संतोष राय सुबास राय पहलवान ज्ञानू राय अजय राय पार्षद ओमेंद्र पांडेय डॉ प्रमोद राय संजय राय अश्वनी राय विवेक राय राजीव राय अनूप राय कुलदीप पाण्डेय शिवम राय धनंजय राय धीरेंद्र राय गोलू राय अजय पांडेय हरिप्रसाद सचिन राय अनिल कर्म योगी शेयांश राय छैलू पांडेय देवेंद्र राय राजू राय अजय राय अनजान डॉ अतुल राय गिरिजेश राय सहित आदि लोग मौजूद रहे।


















Sep 10 2024, 20:12
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
31.4k