दुमका : जन शिकायत समाधान कार्यक्रम की तैयारी पूरी, पुलिस के अधिकारी आज सुनेंगे जनता की शिकायतें, ऑन द स्पॉट होगा समाधान
दुमका : सामुदायिक पुलिसिंग के तहत पुलिस और आमलोगों के बीच अविश्वास और दूरी को मिटाने के मकसद से मांगलबार को जिले के चार स्थानों में जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम के तहत पुलिस के अधिकारी जनता की शिकायतों और समस्याओं को सुनेंगे और उनके आवेदन पर उचित कार्रवाई करेंगे। कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है।
दुमका के सिदो कान्हू मुर्मू इंडोर स्टेडियम में नगर थाना, मुफ्फसिल थाना, गोपीकांदर थाना, काठीकुंड थाना, दिग्घी ओपी एवं मसानजोर ओपी, मसलिया के दलाही पंचायत भवन में मसलिया थाना एवं टोंगरा थाना, जरमुंडी डाक बंगला में जरमुंडी थाना, जामा थाना, तालझारी थाना, हँसडीहा थाना, रामगढ़ थाना एवं सरैयाहाट थाना और शिकारीपाड़ा के राजबाँध मध्य विद्यालय में शिकारीपाड़ा थाना एवं रानेश्वर थाना के अंतर्गत आनेवाले जनता की शिकायत एवं समस्याओं को सुना जाएगा।
पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने रविवार को को इंडोर स्टेडियम दुमका में होने वाले जन शिकायत समाधान कार्यक्रम के तैयारियों का जाएजा लिया।
पुलिस अधीक्षक श्री खेरवार ने निरीक्षण के क्रम में पुलिस पदाधिकारी को विशेष दिशा निर्देश दिया और सभी पुलिस पदाधिकारी को आमलोगों के साथ विनम्रता से पेश आने को कहा।
एसपी ने कहा कि कार्यक्रम के दौरान आयोजन स्थल पर जनता की पुलिस से संबंधित शिकायतों को प्राप्त करना एवं उक्त शिकायतों का पंजीकरण किया जाना है।कहा कि कार्रवाई योग्य शिकायतों पर त्वरित एवं प्रभावी ढंग निवारण किया जाएगा। शिकायतों पर पुलिस के द्वारा की गई कार्रवाई की सूचना भी शिकायतकर्ता को भेजी जाएगी। कहा कि निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्रवाई नहीं होने की स्थिति में वरीय पदाधिकारियों के संज्ञान में संबंधित विषय को प्रेषित किया जाएगा और साथ ही जिस जन शिकायतों पर कार्रवाई संभव नहीं है, उनकी भी जानकारी शिकायतकर्ता को उपलब्ध कराया जाएगा।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 10 2024, 19:53