कम्युनिस्ट पार्टी ने जातीय जनगणना आदि कराने की मांग को लेकर निकला न्याय मार्च
निजामाबाद (आज़मगढ़)।
बृहस्पतिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत शिक्षक दिवस के दिन जातीय जनगणना कराने,शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंसन की बहाली आदि मांगो को लेकर न्याय दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुये पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रिक्शा स्टैंड पर श्यामा प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया। धरना सभा का संचालन करते हुये भाकपा जिला सचिव अधिवक्ता कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि पिछली जनगणना 2011 में हुई थी जो दस वर्ष बाद 2022 में फिर होनी थी जो अब तक नही हुई।सदियों से हमारे देश मे सामाजिक जीवन मे असमानता मौजूद है।इंसान के जन्म के अनुसार उसकी जाति से उसका भविष्य तय होता है।ऊंच नीच की जातिगत खाई बहुत ही भयावह है।ऐसे में सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक विषमताओं के चलते जातीय जनगणना कराकर ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। राज्य कमेटी सदस्य हामिद अली ने कहा कि भाकपा ने ऊंच नीच की भावना का विरोध हमेशा से किया है।सरकार का फर्ज है कि जो सामाजिक रूप से पिछड़े हैं उनको सामाजिक न्याय मिले ।जब 140 करोड़ जनसंख्या का डाटा उपलब्ध है तो समाज को यह भी पता चले कि किस जाति के कितने लोग हैं और उसमें सबसे निचले पायदान पर कितने हैं।इसीलिए हमारी पार्टी जातिगत जनगणना और अन्य मुद्दों पर प्रदेश भर में न्याय दिवस के रूप में मना रही है। उप्र किसान सभा अध्यक्ष इम्तेयाज़ बेग ने कहा कि आज के धरने और ज्ञापन में जातीय जनगणना के साथ ही संविदा कर्मचारियों को नियमित करने,किसानों को एमएसपी की गारंटी और कर्जे माफ करने,आवारा पशुओं से फसल बचाने, सबके राशनकार्ड बनाने,ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे बिजली देने,निजी शिक्षा चिकित्सा में हो रही लूट को रोकने,सांसद विधायक निधियों के कार्यों की जांच कराने,वृक्षारोपण की जांच कराने,नजूल भूमि अधिग्रहण 2024 पर रोक लगाने,मनरेगा को मजबूत करने जैसी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य परिषद सदस्य रामाज्ञा यादव ने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी,शिक्षा और चिकित्सा का हाल बहुत बुरा है।मजदूर,किसान और आम आदमी पूंजीवादी नीतियों से बहुत परेशान है।इन मुद्दों को लेकर भाकपा लगातार जनता के बीच अभियान चला रही है।अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि हमारी जनता से जुड़ी मांगे नही मानी जाती हैं तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना सभा को खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर,,गंगादीन, मंगलदेव यादव,जियालाल,हरिगेन,आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर लालचंद यादव,मखड़ू राजभर,दिनेश पांडेय,बांकेलाल,रामनेत यादव,ध्यान सिंह,अजय कुमार तिवारी,अशोक कुमार यादव,गुलाब मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
Sep 10 2024, 17:40