upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 17:40

कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने SDM निजामाबाद को सौंपा ज्ञापन, सीधा सुल्तानपुर गांव में बच्चों के मौत के जांच की किया मांग
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील के सीधा सुल्तानपुर गांव हुई बच्चों की मौत को लेकर कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया। तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन देकर मृत्यु के कारण के जांच की मांग किया।
निजामाबाद तहसील प्रांगण में मंगलवार को कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कांगेस कार्यकर्ता नारे बाजी करते हुए उपजिलाधिकारी को निजामाबाद अतुल गुप्ता को ज्ञापन सौंपा ।और  सीधा सुल्तान पुर गांव में पिछले महीने कुछ बच्चों कि आ कारण मृत्यु की जांच करायें जाने की मांग किया। निजामाबाद तहसील में पड़ने वाले सीधा सुल्तानपुर गांव में बच्चों की मौत हो गई थी। कांगेस सांसद राकेश राठौर के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल गांव में जाकर परिजनों से मिला था।और उक्त गांव में जल निकासी कि व्यवस्था नहीं होने के कारण गंदा पानी गांव में घरों के अगल बगल में बह रहा है ।जिसके कारण बच्चों में कुपोषण आदि बिमारियों से लोग परेशान हो रहे हैं। क्योंकि गांव में ज्यादातर लोगों के घर छप्पर के छोटे घर है। खेती बारी नही है। आदि प्रकार कि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा है।
 प्रर्दशन करने वालों में कांगेस नेता आशुतोष  द्विवेदी   राम गनेस प्रजापति, रवी शंकर पाण्डेय ,नदीम ख़ान, आदि लोग मौजूद रहे है।

upadhyaykrishna555

Sep 10 2024, 11:54

राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर के प्रांगण में 12 सितम्बर को होंगी बेसिक तहसील स्तरीय प्रतियोगिता , जाने चयनित प्रतिभागी कहां जायेंगे
राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर के प्रांगण में 12 सितम्बर को होंगी बेसिक तहसील स्तरीय प्रतियोगिता तहसील स्तर पर चयनित टीम आजमगढ़ महोत्सव में करेंगी प्रतिभाग निजामाबाद( आजमगढ़ )। आजमगढ़ महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से राष्ट्रीय इण्टर कालेज तहबरपुर के प्रांगण में 12 सिंतम्बर दिन बृहस्पतिवार को बेसिक तहसील स्तरीय बाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। तहसील स्तरीय प्रतियोगिता में सफल टीमें आजमगढ़ महोत्सव में भाग लेंगे। 18 सितम्बर से पांच दिवसीय आजमगढ़ महोत्सव होना है। आजमगढ़ महोत्सव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से ब्लाक स्तर पर परिषदीय विद्यालयों के छात्र - छात्राओ को तैयार किया गया है। शिक्षा क्षेत्र तहबरपुर से तहसील स्तरीय बेसिक स्तरीय प्रतियोगिता में मेंहदी (सर्व शिक्षा अभियान ,निपुण), नृत्य , गायन (लोकगीत ),रंगोली (नवरात्र,दशहरा ) आदि प्रतियोगिता के लिए कस्तुरबा बालिका विद्यालय सरदहा, कम्पोजिट विद्यालय धनिया कुडी, प्रायमरी पूरा अचानक, मंझारी , महुवार, मुकुन्दपुर , टीकापुर , मकदमपुर के छात्र छात्राएं शामिल होंगे। इसके अलावा तहसील क्षेत्र में पड़ने वाले अन्य ब्लाकों के छात्र छात्राएं प्रतिभाग करेंगें। प्रतीयोगिता में निर्णायक बालिका उच्चतर माध्यमिक विद्यालय इटैली की प्रधानाध्यापिका श्रीमती ज्योति सिंह होंगी। तहबरपुर के खण्ड शिक्षा अधिकारी व्यास देव व एआरपी संतोष कुमार राय ने बताया कि तहसील स्तर पर चयनित प्रतिभागी टीम आजमगढ़ महोत्सव में भाग लेंगे।

upadhyaykrishna555

Sep 09 2024, 10:04

अनीता राज जौनपुर की सांसद से मिलीं, शिक्षा मित्रों के हीन दीन दशा से अवगत कराया

निजामाबाद (आजमगढ़ )। अनीता राज ने मछली शहर ( जौनपुर ) की सांसद से औपचारिक मुलाकात कर शिक्षा मित्रों की समस्याओं से अवगत कराया।
अनीता राज आजमगढ़ जनपद में पड़ने वाले मेहनगर ब्लाक के कंपोजिट विद्यालय में शिक्षा मित्र के पद पर कार्यरत हैं। उनकी मुलाकात एक कार्यक्रम में मछली शहर (जौनपुर ) की सांसद प्रिया सरोज से हुई।
अनीता राज ने  जल पान के दौरान एक औपचारिक बातचीत की । और शिक्षा मित्रों के हीन दीन दशा से अवगत कराया और सांसद से संसद में शिक्षा मित्रों की समस्याओं को रखने का आग्रह किया।
सांसद प्रिया सरोज ने उनकी बातों को गम्भीरता से सुना और हर सम्भव मदद करने का आश्वासन दिया।

upadhyaykrishna555

Sep 08 2024, 19:14

नीजामाबाद थाने के आसीलपुर बाजार में सटर का ताला तोड़कर चोरी
निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अंतर्गत असील पुर बजार में चैनल का ताला तोड़कर चोरी हो गई। लोचन राम पुत्र सह देव के घर में बीती रात चोरों ने चैनल गेट का ताला तोड़कर घर में घुस कर 80 हजार रुपए नगद और लगभग दो लाख के जेवरात चुरा ले गए है
पीड़ित परिवार को घटना कि जानकारी सुबह हुई ।तो उन्होंने इसकी सूचना फरिहा पुलिस चौकी पर दी
पुलिस ने घटना स्थल पर आकर जांच पड़ताल किया । पीड़ित परिवार ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दिया है। पीड़ित परिवार असील पुर में लगभग दो दशक से असील पुर बजार में घर बनवा कर रहते हैं ।ये लोग अंबर पुर थाना गंभीर पुर के मूल निवासी है। ये आसीलपुर बाजार में काफी समय से रह रहे हैं।

upadhyaykrishna555

Sep 08 2024, 08:24

ब्रेजा कार सवार ने पत्रकार कि मोटर साइकिल में मारी टक्कर , गंभीर रूप से घायल ब्रेजा कार सवार ने पत्रकार कि मोटर साइकिल में तीन ब
निजामाबाद( आजमगढ़ )। निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फत्तनपुर ग्राम निवासी अमरजीत यादव कपड़ा कि फरिहा में कपड़ा कि दूकान है। और एक अखबार के पत्रकार भी है। बीती रात्रि 9 बजे के करीब फरिहा से मुहम्मद पुर के तरफ जा रहें थे। वे अभी वे उम्मा के पूरा गांव के मोड़ पर पहुंचे ही थे कि पीछे से आ रही ब्रेजा कार सवार ने टक्कर मार दिया। और उसके बाद कार को तीन बार आगे पीछे कर इनको रौंद डाला। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गए।  बाइक छतीग्रस्त हो गई और घायल अवस्था में रोड पर पड़े हुए थे। कार सवार भाग गए थे।
 राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस से ब्लॉक मोहम्मदपुर इलाज के लिए भेजा । जहां पर डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया । वहां पर स्थिति में सुधार न होने पर  एक निजी  अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर स्थित  गंभीर बनी हुई है। परिवार वालों ने बताया कि यह एक्सीडेंट नही है जानबूझ कर किसी ने प्राण घातक हमला किया है। थाना प्रभारी निजामाबाद सचिदानंद  यादव ने बताया है कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जायेगा। और रोड पर सी सी कैमरा कि जांच पड़ताल किया जा रहा है।

upadhyaykrishna555

Sep 07 2024, 20:59

आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक सिधारी पर जाने कब, कौन कौन करेगा बैठक में प्रतिभाग
निजामाबाद (आजमगढ़ )। आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण जनपदीय बैठक 10 सितम्बर दिन मंगलवार को अपराह्न 12 बजे से सिधारी हाइडिल स्थित शिव मंदिर प्रांगण में होंगी। 
बैठक में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं,सहायिकाओं के समस्याओं, संगठन एवं शासन के बीच वार्ता तथा आगामी रणनीति पर गहन विचार विमर्श किया जायेगा।
 बैठक में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती गीता पाण्डेय, महामंत्री प्रभावती देवी , प्रदेश संरक्षक मकबूल आलम प्रदेश उपाध्यक्ष भानुमती सिंह, अशोक पाण्डेय,सुमन पाण्डेय आदि मौजूद रहेंगे।
एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष श्रीमती कंचन यादव ने जनपद के समस्त आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं सहायिकाओं से बैठक में भाग लेने की अपील किया है।

upadhyaykrishna555

Sep 07 2024, 12:37

सफाई कर्मचारीयों ने जमीन बारी गांव से छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गो आश्रम में रखा
निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद के तहबरपुुुुर में अभियान चलाकर छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। ये छुट्टा पशु धन जन दोनो को हानि पहुंचा रहे हैं।तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले ग्राम पंचायत ज़मीन बारी में छुट्टा सांड से लोग भयभीत थे। ग्राम प्रधान इसकी शिकायत ब्लाक पर किया।
तहबरपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव के देख रेख में सफाई कर्मचारीयों की गठित टीम ने शुक्रवार को बड़ी मस्क़त से आंतक का पर्याय सांड को पकड़ा।
सफाई कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए पशुओं को रात्रि 9:00 बजे गोविंदपुर सेखवलिया गौ आश्रम केंद्र में रखा गया।

upadhyaykrishna555

Sep 07 2024, 07:43

आजमगढ़ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की अहम् जनपदीय बैठक 22 सितंबर को , जाने क्या मुद्दा

निजामाबाद (आजमगढ़ )। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आजमगढ़ की जनपदीय बैठक 22 सितंबर दिन रविवार को 12 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी। जिसमें संगठन को चुस्त-दुरुस्त एवं मजबूत बनाये जाने, तथा एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यो की उपस्थिति अनिवार्य है। 

upadhyaykrishna555

Sep 06 2024, 19:43

कासगंज वकील हत्याकांड में शामिल हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे,सौंपा ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने कांसगंज में एड्वोकेट मोहिनी तोमर के निर्मम हत्या के विरोध में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
 कासगंज में मोहिनी तोमर एडवोकेट के निर्मम हत्या कर दी गई। वकील की हत्या किए जाने के विरोध में प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे है । अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्या के विरोध में चक्रमण करते हुए विरोध मे नारे लगाए ।आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग किया ।  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी के नेतृत्व में  अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से रोड तक जुलूस निकालकर   नारे लगाते हुए उपजिलाधिकारी निजामाबाद को ज्ञापन सौंपा है ।
 इसके पूर्व बैठक की गयी। बैठक की एसोसिएशन के अध्यक्ष  राम आसरे चतुर्वेदी व संचालन एसोसिएशन के मंत्री राम चेत यादव एडवोकेट ने किया। बैठक में कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मल हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की गई। और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई। अधिवक्ता   न्यायिक कार्य से विरत रहे।  अधिवक्ताओं ने मांग किया कि मोहिनी तोमर के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हे फांसी की सजा दी जाए ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज राय डॉक्टर शहनवाज ख़ान, लालमन यादव ,अनील कुमार ,मिठाई लाल, सचिन पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे ।

upadhyaykrishna555

Sep 05 2024, 19:33

कम्युनिस्ट पार्टी ने जातीय जनगणना आदि कराने की मांग को लेकर निकला न्याय मार्च
निजामाबाद (आज़मगढ़)। बृहस्पतिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत शिक्षक दिवस के दिन जातीय जनगणना कराने,शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंसन की बहाली आदि मांगो को लेकर न्याय दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुये पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रिक्शा स्टैंड पर श्यामा प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया। धरना सभा का संचालन करते हुये भाकपा जिला सचिव अधिवक्ता कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि पिछली जनगणना 2011 में हुई थी जो दस वर्ष बाद 2022 में फिर होनी थी जो अब तक नही हुई।सदियों से हमारे देश मे सामाजिक जीवन मे असमानता मौजूद है।इंसान के जन्म के अनुसार उसकी जाति से उसका भविष्य तय होता है।ऊंच नीच की जातिगत खाई बहुत ही भयावह है।ऐसे में सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक विषमताओं के चलते जातीय जनगणना कराकर ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। राज्य कमेटी सदस्य हामिद अली ने कहा कि भाकपा ने ऊंच नीच की भावना का विरोध हमेशा से किया है।सरकार का फर्ज है कि जो सामाजिक रूप से पिछड़े हैं उनको सामाजिक न्याय मिले ।जब 140 करोड़ जनसंख्या का डाटा उपलब्ध है तो समाज को यह भी पता चले कि किस जाति के कितने लोग हैं और उसमें सबसे निचले पायदान पर कितने हैं।इसीलिए हमारी पार्टी जातिगत जनगणना और अन्य मुद्दों पर प्रदेश भर में न्याय दिवस के रूप में मना रही है। उप्र किसान सभा अध्यक्ष इम्तेयाज़ बेग ने कहा कि आज के धरने और ज्ञापन में जातीय जनगणना के साथ ही संविदा कर्मचारियों को नियमित करने,किसानों को एमएसपी की गारंटी और कर्जे माफ करने,आवारा पशुओं से फसल बचाने, सबके राशनकार्ड बनाने,ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे बिजली देने,निजी शिक्षा चिकित्सा में हो रही लूट को रोकने,सांसद विधायक निधियों के कार्यों की जांच कराने,वृक्षारोपण की जांच कराने,नजूल भूमि अधिग्रहण 2024 पर रोक लगाने,मनरेगा को मजबूत करने जैसी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य परिषद सदस्य रामाज्ञा यादव ने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी,शिक्षा और चिकित्सा का हाल बहुत बुरा है।मजदूर,किसान और आम आदमी पूंजीवादी नीतियों से बहुत परेशान है।इन मुद्दों को लेकर भाकपा लगातार जनता के बीच अभियान चला रही है।अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि हमारी जनता से जुड़ी मांगे नही मानी जाती हैं तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना सभा को खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर,,गंगादीन, मंगलदेव यादव,जियालाल,हरिगेन,आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर लालचंद यादव,मखड़ू राजभर,दिनेश पांडेय,बांकेलाल,रामनेत यादव,ध्यान सिंह,अजय कुमार तिवारी,अशोक कुमार यादव,गुलाब मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।