सुल्तानपुर में पिछले दो दिनों से जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान

लालजी

सुल्तानपुर । सुल्तानपुर में पिछले दो दिनों से जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं। अलग इलाकों में इन जंगली जानवरों ने आम जन को निशाना बनाते हुए घायल तो किया ही है वहीं जानवर भी इनका घरों में पाले गए जानवर भी इनका आहार बन रहे हैं। लेकिन वन विभाग उदासीनता इस कदर की कार्यवाही तो दूर इस मामले में वे बोलने को तैयार नहीं है।

पहला मामला मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के खैरहा गांव का है। जहां पिछले दो तीन दिनों से ग्रामीण सियार के आतंक से परेशान हैं। ग्रामीणों की माने तो पिछले धर्मराज निषाद, कन्हैयालाल निषाद के यहां सियार ने हमला किया था, गनीमत रही सब बच गए। वहीं गांव की लालती देवी के छोरे में बंधी बकरी को सियार ने निशाना बनाया और मारकर खा डाला। लिहाजा सियार को लेकर ग्रामीण दहशत में हैं।

वहीं जिले के अखंड नगर थानाक्षेत्र के नगरी गांव के लोग भी जंगली जानवर के आतंक से परेशान हैं। बताया जा रहा है सोमवार को खेत में काम कर रहे किसान पर जंगली सियार ने हमला बोल दिया। इस दौरान शोर सुनकर लोग एकत्रित हुए और किसी तरह सियार को भगाया तब जाकर बेचारा किसान बच सका। बाहर हाल उसे इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवा दिया गया है।

वहीं कुड़वार थानाक्षेत्र के अझुई गांव के लोग भी पागल सियार के आतंक से परेशान हैं। रविवार से लेकर अब तक पागल सियार ने गांव के कई महिलाओं और बच्चों पर हमला किया है। हलांकि लगातार हमले से परेशान गांव वाले एकत्रित हुए घेरकर लाठी डंडों से पीट पीट कर सियार को मार डाला जब जाकर लोगों की जान में जान आई।

बहरहाल पिछले कई दिनों से जिले के कई गांव के लोग जंगली सियार के आतंक से परेशान हैं। करीब 10 दिनों पहले ही मोतिगरपुर थानाक्षेत्र में जंगली सियार ने एक मासूम बच्ची को अपना निवाला भी बना दिया था, तब आलाधिकारियों के निर्देश पर वन विभाग सक्रिय हुआ, लेकिन इधर कई घटनाएं हुई लेकिन कार्यवाही के नाम पर वन विभाग ने चुप्पी साध ली है। और तरह तरह के बहाने बता रहे हैं।

*शहर को हरा-भरा बनाना व चौतरफा विकास हमारा संकल्प : प्रवीन*
*पौधे हैं जीवन का आधार, देते हैं खुशनुमा माहौल : प्रवीन अग्रवाल*

*शास्त्रीनगर तालाब सौन्दर्यीकरण परिसर में रोपे गए 100 पौधे*

सुलतानपुर,शहर को हरा-भरा व विकसित बनाना हमारा संकल्प है।हम नगर क्षेत्र में चौतरफा विकास के लिए लगातार विकास योजनाओं को क्रियान्वित कर रहे हैं।यह बातें नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीन कुमार अग्रवाल ने शास्त्रीनगर वार्ड में स्थित पुलिस चौकी के पास शिवमन्दिर परिसर में मोहल्ले के गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कही।उन्होंने बताया नगर में शास्त्रीनगर व लक्ष्मणपुर में तालाब सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा है।तालाब के पानी के शोधन के लिए एजेंसी तय हो गई है।तालाब परिसर में लोगों के बैठने के लिए बेंच,प्रकाश व्यवस्था, लोगों को टहलने के लिए तालाब के चारों ओर इंटरलॉकिंग आदि की व्यवस्था की जाएंगी।इसके बाद चेयरमैन ने शिवमन्दिर के बगल हो रहे तालाब सौन्दर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष,भाजपा प्रवक्ता विजय सिंह रघुवंशी, पूर्व जिला महामंत्री संजय सोमवंशी, सभासद अजय सिंह, रजनीश मिश्रा,बूथ अध्यक्ष हनुमान त्रिपाठी, विजय सिंह डब्बू,सचिन चोपड़ा समेत मोहल्ले के गणमान्य लोगों व पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ 100 पौधे रोपित किये।जिसमें मधुरकामिनी,जामुन,आम समेत छायादार और फलदार पौधे लगाए गए। यहां पर प्रवीन अग्रवाल ने कहा पौधे जीवन का आधार है।जो हमको आक्सीजन के साथ साथ खुशनुमा माहौल प्रदान करते हैं।इस मौके पर रि.बैंक अधिकारी डीएस मिश्रा, सर्वादीन पाण्डे, सेक्टर संयोजक राजीव सिंह बबलू, वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव, विजयानंद मिश्रा,देवी प्रसाद तिवारी, रूद्रसेन सिंह, उदयभान सिंह,मनोज चतुर्वेदी,मोहित साहू, उज्जवल अग्रवाल, रामू आदि मौजूद रहे।
*मंगेश एनकाउंटर में मजिस्ट्रेट जांच शुरू,एसटीएफ ने किया था ढेर*
सुलतानपुर,कोतवाली देहात में हुई डकैतों से मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच शुरू। जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना ने दिए हैं आदेश। जिसकी जांच लंभुआ एसडीएम विदुषी सिंह कर रही है।

ठठेरी बाजार में सर्राफा व्यापारी भरत जी सोनी के यहां 28 अगस्त को हुई थी डकैती। जिसमें एक लाख का इनामी था मंगेश यादव उर्फ कुंभे। जिसे तड़के वृहस्पतिवार को मिश्रपुर पुरैना के पास मुठभेड़ में मार गिराया था। सबसे पहले तीन आरोपित मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इस डकैती में 14 अज्ञात आरोपित वांछित थे। गिरोह का सरगना विपिन सिंह रायबरेली न्यायालय में सरेंडर कर चुका है। जबकि नौ बदमाशों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की सात टीमें गठित की गई थी। सोने के गहनों को नहीं बरामद कर पाई पुलिस। दुकान में घुसकर मंगेश, अंकित यादव,अरबाज,फुरकान व अनुज प्रताप ने लूटपाट की थी। अब तक की कार्रवाई में सिर्फ चांदी के आभूषण बरामद हुए हैं। सोने के गहनों की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। सराफा व्यवसायी के अनुसार डकैत कुल एक करोड़ 35 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण व तीन लाख रुपये नगद लूट ले गए थे। हालांकि, इससे अधिक माल जाने की बात कही जा रही है। विवेचक से पूछताछ में विपिन ने उगले कई बड़े राज।
*ऋषि पंचमी पर माहेश्वरी समाज ने मनाया रक्षाबंधन बहनों ने बांधा भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र*
पूरे भारत में श्रावण मास की पूर्णिमा को मनाया जाने वाला रक्षाबंधन का पर्व माहेश्वरी समाज में भाद्रपद शुक्ल पक्ष की पंचमी को जिसे ऋषि पंचमी के नाम से जाना जाता है के दिन मनाया जाता है इसके पीछे एक प्राचीन किंवदंती है की महेश्वरी समाज ऋषियों और संतों के आशीर्वाद से ही अस्तित्व में आया था इसीलिए इस दिन ऋषियों का स्मरण कर माहेश्वरी समाज की बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधकर रक्षा का वचन लेती हैं,राजस्थान प्रदेश के चुरू जनपद से तीन पीढ़ी पहले आकर सुल्तानपुर में निवास कर रहे माहेश्वरी परिवार ने भी परंपरा को जीवित रखा हुआ, इस पीढ़ी के मुखिया श्री चंद माहेश्वरी व स्नेह लता माहेश्वरी ने बताया की शुरू शुरू में बच्चों को खराब लगता था लेकिन अब सभी उस परंपरा का निर्वाहन पूरी ईमानदारी से कर रहे हैं,श्री चंद माहेश्वरी के सुपुत्रों रमेश महेश्वरी,नरेश माहेश्वरी व राजेश माहेश्वरी को बहनों संगीता माहेश्वरी ने कोटद्वार से व सुचिता माहेश्वरी ने अलीगढ से आकर रक्षा सूत्र बांधा व मुँह मीठा कराते हुये उमंग और उल्लास के साथ त्यौहार को मनाया।
*बिपिन सिंह की पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड*
सुल्तानपुर में बीते 28 अगस्त को सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई 1 करोड़ 40 लाख की डकैती कांड में CJM कोर्ट ने पुलिस को सशर्त बिपिन सिंह की पांच दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड देने का आदेश दिया है। दरअसल रायबरेली जेल में एक दूसरे मामले में निरुद्ध बिपिन सिंह का आगामी आठ सितम्बर से पुलिस कस्टडी रिमांड शुरू होगी जो की 12 सितम्बर शाम 5 बजे तक रहेगी। प्रकरण की तफ्तीश कर रहे सुल्तानपुर के नगर कोतवाल अरुण द्विवेदी ने सीजेएम कोर्ट में अर्जी देकर डकैती कांड के मास्टर माइंड विपिन का रिमांड बनने के बाद घटना से जुड़ा माल गुजरात,रायबरेली, कानपुर जंगल मे या अन्य अज्ञात स्थानों पर छिपाने की बात कही। नगर कोतवाल एके दिवेदी लूटा गया माल की बरामदगी को लेकर कोर्ट से सात दिन तक बिपिन को पुलिस कस्टडी रिमांड पर देने के लिए सिफारिश की थी।वहीं बिपिन सिंह ने स्वयं पुलिस कार्यवाही पर विरोध जताते हुए कोर्ट में खुद को निर्दोष बताया है। बिपिन के अधिवक्ता राजकुमार सिंह की माने तो कोर्ट ने कई शर्तो के साथ बिपिन को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से पुलिस रिमांड पर आपत्ति जताकर पुलिसिया कार्यशैली पर आरोप लगाते हुए फर्जी तरीके से मुल्जिम बनाने का तर्क दिया।जिसपर कोर्ट ने तमाम शर्तो के साथ पुलिस की तफ्तीश के लिए बिपिन सिंह को पांच दिन के लिए पुलिस रिमांड पर देना पर्याप्त बताया है। आठ सितंबर से बिपिन सिंह को रायबरेली जिला कारागार से कस्टडी में लेकर रिमांड की कार्यवाही पूरी करने के बाद बरामद माल के साथ आरोपी बिपिन सिंह को कोर्ट में पेश करने व ततपश्चात अधिकतम 12 सितम्बर को शाम पांच बजे तक रायबरेली जेल में दाखिल करने का कोर्ट ने आदेश दिया है।वहीं रिमांड कार्यवाही के दौरान कोर्ट ने आरोपी बिपिन सिंह को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना न देने,समय-समय पर हाईकोर्ट व सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों का पालन करने,रिमांड की कार्यवाही को इलेक्ट्रॉनिक माध्यमो से अनुरक्षित व अभिलिखित करने का भी आदेश दिया। कोर्ट ने आरोपी बिपिन सिंह को जेल से निकालते समय व दाखिल करने के पूर्व उसका मेडिकल कराने भी पुलिस को निर्देश दिया है।  वहीं कोर्ट ने रिमांड कार्यवाही के दौरान अपनी इच्छानुसार सशर्त एक अधिवक्ता रखने की भी दी है छूट। रायबरेली से लेकर कानपुर व गुजरात तक चलेगी पुलिस की रिमांड कार्यवाही। रिमांड कार्यवाही में पुलिस को क्या मिलती है ये तो पुलिस की रिमांड की कार्यवाही पूरी होने के बाद ही पता चलेगा। फिलहाल कोर्ट में लाए गए आरोपित विपिन सिंह ने खुद का एनकाउंटर किए जाने की बात भी मीडिया दे कही है।
*आखिर लूट का सोना कहां है : अखिलेश*
सुल्तानपुर में भरत ज्वेलरी की दुकान में डकैती पर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने फिर सवाल उठाया है उन्होंने शनिवार को सुबह X पर लिखा _कि लुटेरों से लूट का मॉल किसने लूट लिया। जब सब पकड़े गए थे,तो फिर सोना किसके खजाने में जाकर जमा हो गया। कही ऐसा तो नहीं कि जो लुटेरे बनकर गए वो किसी के प्रतिनिधि थे। सवाल गंभीर है। दरअसल 28 अगस्त को सुल्तानपुर में भरत जी सोनी के यहां दिन दहाड़े डकैती हुई थी। बदमाश डेढ़ करोड़ के सोना ले गए थे। इस मामले में STF ने बदमश मंगेश यादव को इनकाउंटर में मार गिराया। जबकि 3 बदमाश का हाफ इनकाउंटर पहले ही किया था। अखिलेश ने मंगेश यादव इनकाउंटर पर अखिलेश ने फिर सवाल उठाया है। उन्होंने शनिवार X पर लिखा जब सब पकड़े गए थे तो सोना कहां है। वही पीड़ित भरत जी सोनी ने कहा कि पुलिस की कार्यवाही से मैं संतुष्ट हूं लेकिन हमारा जो मॉल गया हुआ है। उसकी रिकवरी हमें सामने नहीं दिखाई दे रही है। सिर्फ चांदी वाला ही मॉल हमे मिल रहा है। सोने वाला मॉल हमारे सामने अभी आया नही और न ही मीडिया के सामने आया है। जो बहुमूल्य धातु था जो हमारे व्यापारी का मॉल गया उसका भी जिक्र नहीं है। इन सब बातों को लेकर भरत जी सोनी अभी बेसब्री से आस लगाए बैठे है कि मेरा लूटा गया मुख्य सोना कब तक मिल पाएगा।
*डॉक्टर संतोष पाठक जदयू के जिला अध्यक्ष बने*
जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश कार्यालय पर जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार जी की नीतियों एवं विचारों से प्रभावित होकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष माननीय अनूप सिंह पटेल जी के नेतृत्व में विश्वास जताते हुए उनके समक्ष तथा पार्टी के अयोध्या मण्डल संयोजक पटेल अभिषेक चौधरी की उपस्थिति में जनपद सुल्तानपुर के प्रतिष्ठित, लोकप्रिय समाजसेवी एवं भारतीय जन मानस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष एवम पूर्वांचल प्रभारी ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । संतोष पाठक से उम्मीद है कि इनके आने से जनपद सुल्तानपुर में जनता दल यूनाइटेड पार्टी का संगठन मजबूत होगा । इस अवसर पर पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशांत सिंह पटेल एवं पार्टी के बरिष्ठ नेतागण उपस्थित रहे। इनके पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने पर पार्टी महिला प्रदेश अध्यक्ष पूनम सिंह, युवा प्रदेश अध्यक्ष प्रशान्त सिंह पटेल,बरिष्ठ नेत्री ममता सिंह, डॉ भरत गंगवार,अवधेश सिंह, संजय सिंह, अजीत प्रताप सिंह, सुशील काश्यप, सुशील पटेल, योगेश चन्द्र सोनी,आनन्द सिंह, ओम प्रकाश उपाध्याय,देव कुमार साकेत,रणबीर सिंह, भैया हरिशंकर जी पटेल, सुभाष पाठक,प्रदेश प्रवक्ता दिवाकर सिंह, प्रदेश प्रवक्ता विनीत तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमर सिंह कटियार, शिव मंगल सरोज,कार्यालय प्रभारी ओम प्रकाश वर्मा,देवेन्द्र सिंह बाल्हार, डॉ जितेन्द्र सिंह सहित सैकड़ों लोगों ने बधाई दी है। संतोष पाठक जी ने बताया कि आज जेडीयू पार्टी ने जिस भरोसे एवम उम्मीद के साथमुझे जनपद की जिम्मेदारी दी है, मैं पूरी ईमानदारी के साथ पार्टी के सिद्धांतो पर रहते हुए जनपद में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मेहनत करके संगठन का विस्तार करते हुए मजबूत बनाने के लिए हरसंभव प्रयास करूंगा। चंद्रभान यादव, अनिल शर्मा, मनोज पाठक, सचिन सिंह, अशोक, अफजल, अंकित, विनय अग्रहरि आदि लोगों ने खुशी व्यक्त करते हुए बधाई दी हैं
*बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बड़ा बयान*
सुल्तानपुर सुल्तानपुर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी का बयान। सर्राफा व्यवसाई के यहां लूट में शामिल मंगेश यादव के एनकाउंटर पर बोले प्रदेश अध्यक्ष। हमारी सरकार योगी जी के नेतृत्व में अपराध के समूल नष्ट के लिए बढ़ रही आगे। पिछले सात सालों में यूपी में अपराध और अपराधियों के विरुद्ध कठोरतम कार्यवाही की गई।पुरानी सरकारें वोट बैंक के नाम पर करती थी अपराधियों का संरक्षण। हमारी सरकार में अपराधियों के अनैतिक कार्यों में संलिप्तता पाए जाने पर हो रही कार्यवाही। सपा का चरित्र अपराध और अपराधियों को लेकर कैसा है सबको है पता।वहीं मंगेश यादव के परिवार वालों द्वारा एनकाउंटर में लिप्त एसटीएफ पर कार्यवाही की मांग को लेकर बोले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष। सरकार की प्राथमिकता के बारे में कह सकता हूं। हमे लोगों ने चुना है योगी जी नेतृत्व में जो भी हैं अपराधी उनके खिलाफ कार्यवाही करना ही हमारा संकल्प है। इसी संकल्प के साथ योगी जी आगे बढ़ रहे। हमारी पार्टी अपराधियों में जाति नहीं देखती।
*सावधान: साइबर ठगों से हो जाए होशियार,तत्काल लोकल पुलिस अधिकारी को दें सूचना*
सुल्तानपुर,यदि आपने मुकदमा दर्ज कराया है और कोतवाली या थाने का परिचय देकर आपके पास गिरफ्तारी के एवरेज में पैसा मांगने का फोन आ रहा है तो सावधान हो जाइए। यह कोई पुलिसकर्मी या पुलिस अधिकारी नहीं साइबर ठग है। सीसीटीएनएस से ऑनलाइन दर्ज एफआईआर से पीड़ित का मोबाइल नंबर लेते हैं और उसे नंबर पर फोन करके अभियुक्तों की गिरफ्तारी के एवज में कोतवाली खर्च के नाम पर गूगल पे, फोन पे यह अन्य ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए पैसा मांगते हैं। पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा कहते हैं कि ऐसे साइबर तक से आप सभी सावधान रहें। कतई किसी को पैसा ट्रांसफर ना करें। थानाध्यक्ष, क्षेत्राधिकारी या अपर पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर सहायता या जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
*खिलाड़ियों ने आज पंत स्टेडियम मैदान में एसटीएफ के डीके शाही को किया सम्मानित*
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में एक लाख का इनामिया बदमाश मंगेश यादव जौनपुर को एनकाउंटर में ढेर करने वाले डी के शाही को सम्मानित किया गया। यह सम्मान सुल्तानपुर जिले के पंत स्टेडियम मैदान में बॉलीबॉल संघ द्वारा किया गया। इस सम्मान समारोह में डी के शाही ने न सिर्फ खिलाड़ियों को बॉलीबॉल अनुशासन का पाठ पढ़ाया, बल्कि उनकी हौसला अफजाई भी किया गया और उनको आगे बढ़ने की प्रेरणा दी गई। इस दौरान खिलाड़ियों और बॉलीबॉल संघ ने उनका आभार व्यक्त किया। वहीं मीडिया से रूबरू हुए डी के शाही ने कहा एक समय था जब ऑर्गनाइज क्राइम होते थे,लेकिन अब वो स्थिति नहीं है। कभी कभार घटनाएं हो रही हैं तो पुलिस तत्काल उनका अनावरण करती रही है। जो जिस तरह का अपराधी है उसे उस तरह की सजा दिलवाई जाती रही है। इसके साथ ही उन्होंने भोर में हुए एनकाउंटर की भी जानकारी दी।

वहीं युवाओं की अपराध के प्रति आकर्षित होने के सवाल पर डी के शाही ने कहा कि सस्ते में और जल्द से जल्द अमीर बनने की चाहत उन्हें अपराध की तरफ ले जा रही है,वहीं ऐसे लोगों को अहसास होता है तो तमाम लोग सुधर भी जाते हैं,उन्होंने कहा कि भविष्य में अपराध कम हो जायेगा। डी के शाही STF वही डी के शाही ने कहा स्पोर्ट्स कम्यूनिटी बेस है। जो भी स्पोर्ट्समैन पुलिस में हैं वो बेहतर कर रहे हैं।उन्होंने कहा जहां लोग जाती धर्म की बात करते हैं,वहीं सोपर्ट्स में तमाम जाति बिरादरी के लोग एक साथ रहते खाते पीते हैं,वहां जाति धर्म की बात नही होती। वहीं अखिलेश यादव द्वारा आज के एनकाउंटर को लेकर उस पोस्ट पर उन्होंने कुछ नही बोला,लेकिन अंत में उन्होंने अपराधियों को मेसेज दिया कि अपराध छोड़ दें और सुधार जाएं।

डी के शाही वहीं आज सम्मान समारोह के आयोजक पंकज दूबे की माने तो आज उनके द्वारा जिले में किए गए कृत्य से प्रसन्न होकर उनका सम्मान किया। सम्मान करने का कारण रहा कि वह राष्ट्रीय एक खिलाड़ी है। आगे आप खुद सुने पंकज दूबे की जुबानी......