भाजपा ने सभी कार्यकर्ताओं के साथ की बैठक, मौके पर विधायक राज सिन्हा रहे मौजूद, चुनाव को लेकर बनाई गई रणनीति
धनबाद विधानसभा अंतर्गत भाजपा धनबाद महानगर के बैंक मोड़ मंडल और बरटाँड मंडल की कार्यसमिति की बैठक को आयोजन किया गया।
बैंक मोड़ मंडल की बैठक का आयोजन मटकुरिया स्थित दुर्गा मंडप एवं बरटाँड मंडल की बैठक का आयोजन हॉउसिंग कॉलोनी स्थित सामुदायिक भवन में किया गया।
बैठक का मुख्य उद्देश्य आने वाले विधानसभा चुनाव के निमित्त कमर कसना था। बैठक में बूथ समिति का पुर्ननिरीक्षण किया गया।
साथ ही सभी पुराने नये कार्यकर्ताओं को एकत्रित कर एक सूत में पिरोने का प्रयास किया गया।
मौके पर विधायक राज सिन्हा नें उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं को उदाहरण देते हुए बताया की वर्ष 2009 के चूमाव में मात्र 800 कुछ वोटों से पीछे रह गए थे और उस वक्त सभी कार्यकर्ताओं की आँखों में आँशु डबडबा गए थे, उस वक्त को याद कराते हुए बताया की हम सबको पुनः पूरी मेहनत से घर-घर तक पहुँचना है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार की लाभकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए राज्य में भी भाजपा सरकार बनाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है।
भ्रष्टाचार और झूठे वादों से लोगों को ठगने वाली झारखण्ड की वर्तमान हेमंत सरकार जिसने झारखंड के हर वर्ग को ठगने का काम किया है, ऐसी सरकार को इस बार विधानसभा के चुनाव में उखाड़ फेंकना है और पुनः भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार बनाकर विकास की गति को दोगुना करना है।
मौके पर भाजपा धनबाद महानगर के जिलाध्यक्ष श्रावण राय, विधानसभा निमित्त धनबाद विधानसभा के चुनाव प्रभारी गिरिडीह के पूर्व महापौर सुनील पासवान जी, बोकारो विधानसभा के चुनाव प्रभारी धनबाद के पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल जी, जिला महामंत्री मानस प्रसून, महिला मोर्चा की प्रदेश मंत्री रामा सिन्हा, बैंक मोड़ मंडल अध्यक्ष सन्नी रवानी, बरटाँड मंडल अध्यक्ष किशोर मंडल, वरिष्ठ भाजपा नेता अरुण राय, राजकुमार मंडल, रिंकू सिन्हा, अमित सिंह, अमरजीत कुमार, बेबी यादव, टुन्ना सिंह, शम्भू सिंह, जगबंधु मंडल, नागेंद्र सिंह, मनोज सिंह, प्रमोद अग्रवाल, मिथलेश सिंह, पुष्पा राय, सुजीत झा, डीके सिंह, सरोज प्रसाद, संजीत सिंह, अनिल प्रसाद, परशुराम पासवान, हुलास दास, टिंकू खत्री, भगीरथ दास, दिलीप सिंह, विजय ठाकुर, प्रकाश मंडल, पप्पू गुप्ता, बृजमोहन प्रसाद, धर्मेंदर दोनकर, अनिल सींग, रेनू थापा, निर्मला गिरी, सुनीता केसरी, रिंकू सिंह, अजित पोद्दार सहित दर्जनों भाजपाई उपस्थित रहें।

धनबाद विधानसभा अंतर्गत भाजपा धनबाद महानगर के बैंक मोड़ मंडल और बरटाँड मंडल की कार्यसमिति की बैठक को आयोजन किया गया।





धनबाद : उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा के निर्देश पर जिले में खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण व परिवहन के विरुद्ध कार्रवाई जारी रखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी उदय रजक के नेतृत्व में बुधवार की सुबह हीरापुर में औचक जांच अभियान चलाकर अवैध बालू लदे 4 टाटा 407 को पकड़ा गया।
इसकी विस्तृत जानकारी देते हुए अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि बुधवार की सुबह बालू के अवैध कारोबार के विरुद्ध अभियान चलाकर हीरापुर के विवेकानंद चौक, डीएस कॉलोनी, ज्ञान मुख़र्जी रोड तथा प्रेम गली में अवैध बालू लदे टाटा 407 संख्या जेएच 10 बी.एम. 2326, जेएच 10 ए.टी. 5872, जेएच 10 बी.जे. 7449 तथा जेएच 10 टी 8676 को जब्त किया गया। प्रत्येक वाहन पर लगभग 100 - 100 घनफीट अवैध बालू लदा हुआ था। जब्त किए गए वाहनों को धनबाद थाना को सुपुर्द कर वाहन के मालिक, चालक और उप चालकों पर प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है
धनबाद : झारखंड विधिक सेवा प्राधिकार के निर्देश पर न्याय आपके द्वार कार्यक्रम के तहत बुधवार को चलंत लोक अदालत कलियासोल ब्लॉक के बेनागरीया पंचायत पहुंचा जहां दिव्यांगता पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन , जमीन की दाखिल खारिज से संबंधित मामलों का आवेदन लिया गया । समस्याओं का मौके पर समाधान किया गया। एलएडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, सहायक कांउसिल शैलेन्द्र झा द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई ।इस मौके पर वैधानिक स्वयंसेवक ,निमाई प्रमाणिक ,अजीत दास , हेमराज चौहान समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे। मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए एलईडीसीएस के डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट ने कहा कि उपेक्षित वर्गों तक न्याय की पहुंच को सुगम बनाने में जिला विधिक सेवा प्राधिकार लगातार काम कर रही है और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश राम शर्मा के निर्देश पर चलंत लोक अदालत जनता तक पहुंच रही है और उनके घर पर जाकर समस्याओं को सुन रही है मौके पर समाधान का प्रयास कर रही है। वहीं सहायक कांउसिल शैलेन्द्र झा ने कहा कि भारत का संविधान या सुनिश्चित करता है कि कोई भी व्यक्ति आर्थिक या अन्य अक्षमताओं के कारण न्याय से वंचित न रह सके इसी उद्देश्य से हम आपके बीच जस्टिस ऑन व्हील के माध्यम से आए हैं । मीडिया से बातचीत करते हुए धनबाद जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि उपेक्षित और वंचित वर्ग के लोगों को निष्पक्ष और सार्थक न्याय सुनिश्चित कराने के लिए एक समावेशी न्याय प्रणाली को बढावा देना समाज के उपेक्षित और बहिष्कृत समूहों को प्रभावित कानूनी प्रतिनिधित्व , कानूनी साक्षरता और जागरूकता प्रदान करते हुए एवं कानूनी रूप से उपलब्ध लाभों तथा हकदार लाभार्थियों के बीच के अंतर को भरते हुए उन्हें कानूनी रूप से सशक्त बनाने के लिए डालसा हमेशा काम कर रही है इसी कड़ी में जस्टिके ऑन व्हील 2 सितंबर को रवाना किया गया जो 30 सितंबर तक जिले के सभी ब्लॉक और पंचायत का भ्रमण कर लोगों में कानूनी साक्षरता और जागरूकता फैलाएगी । उन्होंने बताया कि बेनगड़ीया पंचायत मे आज 27 लोगों से मईया सम्मान योजना , 13 आवेदन अबुआ आवास , दो आवेदन बिजली बिल माफी से संबंधित प्राप्त हुए हैं जिस पर जल्द करवाई होगी
धनबाद/ सिलीगुड़ी:ऑल इन्डिया टेट एसोसिएशन की 21 वीं वार्षिक अधिवेशन इस वर्ष वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी के मेरियट होटल में दिनांक 30 अगस्त से 2 सितम्बर तक रखी गई थी।इस बैठक मे पूरे देश के 500 डेलिगेशन ने भाग ली।
धनबाद 2 सितंबर विद्या विकास समिति रांची, झारखंड के तत्वावधान में दिनांक 31/8/2024 और 1/9 /2024 को ढोरी और फुसरो में आयोजित प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता वैदिक गणित, विज्ञान तथा संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में राजकमल को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राजकमल के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि रुचि, धैर्य, उत्साह और लगन यदि मन में हो, तो किसी भी प्रतियोगिता को जीता जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शिक्षक के मेहनत और सही मार्गदर्शन का यह परिणाम है ।
धनबाद: सोमवार को धनबाद शाखा 2 में भारतीय जीवन बीमा निगम के 68 वीं वर्षगांठ के उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया।शाखा प्रबंधक की अध्यक्षता में समारोह की विधिवत शुरुआत की गई। दीप प्रज्वलन के साथ-साथ इस समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि धनबाद मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ,शाखा प्रबंधक नरेश कुमार पॉलिसी धारक, अभिकर्ता बंधु तथा शाखा के अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा किया गया। इस समारोह में सभी वक्ताओं के द्वारा भारतीय जीवन बीमा निगम की स्थापना कल से अब तक के सभी उपलब्धियां पर चर्चा की गई।मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि एलआईसी के अधिकारी एवं कर्मचारियों की ईमानदारी, भारतीय जीवन बीमा निगम का निजीकरण किसी हाल में होना संभव नहीं है, भारतीय जीवन बीमा निगम के अभिकर्ता के साथ-साथ यहां के एम्प्लॉय के निष्ठा ही है जो भारतीय जीवन बीमा निगम के दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की कर रही है। उन्होंने भारतीय जीवन बीमा निगम को बीमा के सर्वश्रेष्ठ कंपनी क्यों है इस पर भी अपनी बातों को रखा।अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ-साथ इस उद्घाटन समारोह की समाप्ति की घोषणा की गई इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी साथियों का योगदान रहा।
धनबाद : आजसू पार्टी का जनजागरण पदयात्रा तोपचांची क्षेत्र के लेदाटाड पंचायत में किया गया।इसकी शुरुआत बेलमी, कमता,आमटाड आदि गांवों का भ्रमण किया गया। इसका नेतृत्व आजसू पार्टी के कार्यकाणी जिला अध्यक्ष हलधर महतो ने किया। हलधर महतो ने कहा कि झारखंड सरकार ने वादा किया था कि प्रत्येक गरीब परिवार को सालाना 72 हजार देंगे,वहीं सरकारी अस्पताल में डॉक्टर,नर्स एवं दवाइयां की घोर कमी है।आज टुंडे विधानसभा क्षेत्र में डायरिया महामारी की तरह फैल गया है।स्वास्थ्य विभाग कुछ नहीं कर पा रही है।मौके पर सदानंद महतो जिला संगठन सचिव ने कहा कि तोपचांची क्षेत्र में हाथियों के द्वारा चितरपुर पंचायत के मंझलाडीह,गणेशपुर करमाटाड ,जोरवाडीह में कई घरों को क्षति किया,लेकिन अब तक झारखंड सरकार व (वन विभाग) मुआवजा नहीं दे पाई है. सरकार 5 साल में जनता को किए वादे पूरे नहीं कर पाई।इस मौके पर प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार महतो ने अपने संबोधन में कहा कि आजसू पार्टी युवाओं की पार्टी है।आजसू पदयात्रा के माध्यम से गांव के मजदूर, किसान,छात्र,नौजवान के बीच पार्टी की नीति सिद्धांत को पहुंचाने का प्रयास कर रही है।इस अवसर पर अरुण दास,कमल दे, नारायण रजवार,राजेश महतो, पिंकी देवी,उर्मिला देवी,बसंती देवी,कमल महतो,पंचायत उप मुखिया अभिजीत राय, शेखर महतो आदि सैकड़ो लोग मौजूद थे।
धनबाद: मयूर शेखर झा ने रविवार को शहर में एक युवा परिवर्तन यात्रा का आयोजन किया, जो स्थानीय विकास और सामाजिक जागरूकता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। यह यात्रा भूली से शुरू हुई और दुर्गा मंदिर होते हुए वीर कुंवर सिंह चौक तक गई।
Sep 09 2024, 13:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k