*कोलकाता डॉक्टर रेप केस: बंगाल सरकार और सीबीआ ने सुप्रीम कोर्ट में पेश की स्टेटस रिपोर्ट
#kolkata_rape_murder_case_hearing_in_supreme_court
कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस की गुत्थी अब तक अनसुलझी है। सड़कों पर लेडी डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग हो रही है। सीबीआई लगातार एक्शन में है, फिर भी सुराग हाथ नहीं। इस बीच आज यानी सोमवार को कोलकाता कांड पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली बेंच ने फिर से सीबीआई से स्टेटस रिपोर्ट मांगी। इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में सीबीआई और पश्चिम बंगाल सरकार ने स्टेटस रिपोर्ट दाखिल की।
मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जे बी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पीठ मामले पर सुनवाई की है। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने अप्राकृतिक मौत की रिपोर्ट दर्ज करने के समय पर स्पष्टीकरण मांगा। सिब्बल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि मृत्यु प्रमाण पत्र दोपहर 1:47 बजे दिया गया, अप्राकृतिक मौत की एंट्री पुलिस स्टेशन में दोपहर 2:55 बजे की गई। सुप्रीम कोर्ट ने तलाशी और जब्ती के बारे में जानना चाहा। वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल ने शाम 8:30 बजे से 10:45 बजे तक जवाब दिया।
सुप्रीम कोर्ट ने जानना चाहा कि क्या घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज सीबीआई को सौंपे गए थे। एसजी मेहता ने जवाब दिया, 'हां'। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने जानना चाहा कि क्या रात 8:30 से 10:45 बजे तक की गई तलाशी और जब्ती प्रक्रिया की फुटेज सीबीआई को सौंपे गए? इस पर एसजी मेहता ने जवाब दिया कि कुल 27 मिनट के 4 क्लिप सीबीआई को सौंपे गए। एसजी ने कहा कि सीबीआई ने नमूने एम्स और अन्य केंद्रीय फोरेंसिक प्रयोगशाला को भेजने का फैसला किया है।
बता दें कि कोर्ट ने देश भर में डॉक्टरों के आक्रोश और विरोध प्रदर्शन के बाद कोलकाता के मामले का स्वत: संज्ञान लिया था।बता दें कि कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की उस नृशंस घटना को आज एक महीना हो गया। पूरे देश की निगाह आज सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई पर है। दूसरी ओर, ममता बनर्जी नवान्न से राज्य के सभी डीएम और एसपी के साथ बैठक करेंगी। यह बैठक दोपहर 3 बजे शुरू होगी।
Sep 09 2024, 12:06