कहां से आया भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया, बीजेपी से लेकर पीएम मोदी तक पर हमले, जानें येस में क्या-क्या बोले राहुल?*
#rahulgandhiin_us
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी इस समय अमेरिका में हैं। वह तीन दिवसीय दौरे पर रविवार को अमेरिका पहुंचे।यहां टेक्सास के डैलस में एक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने टेक्सास के डलास में यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्सास के छात्रों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने छात्रों को संबोधित भी किया। यहां राहुल गांधी ने बताया कि भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया कहां से आया। उन्होंने इसकी शुरुआत कैसे ।
राहुल गांधी ने अपने संबोधन में कहा, पहला सवाल जो आपने पूछा, वह यह है कि मैं चार हजार किलोमीटर पैदल क्यों चला, हमें ऐसा करने की क्यों जरूरत पड़ी? इसका कारण यह है कि भारत में हम जो भी कम्युनिकेशन करना चाहते थे, उसे अवरुद्ध कर दिया गया था। हमने संसद में बात की, लेकिन उसका टेलीविजन पर प्रसारण नहीं हुआ। हम मीडिया के पास गए, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं सुनी। हमने कानूनी व्यवस्था के सामने दस्तावेज भी पेश किए, लेकिन कुछ नहीं हुआ। तो, सारे रास्ते बंद हो गए, और लंबे समय तक हम समझ ही नहीं पाए कि संवाद कैसे करें।
भारत में बीजेपी या पीएम मोदी से कोई नहीं डरता-राहुल
इस दौरान नेता प्रतिपक्ष ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आरएसएस पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि भारत में बीजेपी या पीएम मोदी से कोई नहीं डरता। राहुल ने कहा कि हमने देखा कि लोकसभा चुनाव परिणाम के तुरंत बाद भारत में कोई भी बीजेपी या भारत के प्रधानमंत्री से नहीं डर रहा था तो ये बहुत बड़ी उपलब्धियां हैं और ये उपलब्धियां केवल राहुल गांधी या कांग्रेस पार्टी की नहीं है बल्कि हम सब की है। ये भारत के उन तमाम लोगों की उपलब्धियां हैं, जिन्होंने लोकतंत्र को महसूस किया, जिन्होंने महसूस किया कि हम अपने संविधान पर हमले को स्वीकार नहीं करेंगे।
संघ पर भी जमकर बरसे राहुल
राहुल गांधी ने आरएसएस पर भी जमकर निशाना साधा। राहुल ने कहा कि संघ का मानना है कि भारत एक विचार है। मगर मेरा मानना है कि भारत विविधताओं का देश हैं। यहां लोगों के अपने अलग-अलग विचार हैं। उनके अपने अलग सपने हैं। उनके सोचने का नजरिया अलग है और होना भी चाहिए। जाति, भाषा, धर्म और परंपरा के आधार पर हम इसे अलग नहीं कर सकते है। सपने देखने का हक सभी को है और ये हक उन्हें मिलना चाहिए। हमरी लड़ाई बस इसी बात को लेकर है और लोकसभा चुनाव में यह बात स्पष्ट हो गई थी।
Sep 09 2024, 11:01