दुमका : हिजला में सड़क निर्माण कंपनी के वाहनों में लगी आग, मची अफरा-तफरी, एसपी ने लिया घटनास्थल का जायजा
दुमका : मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत हिजला में बीती रात सड़क निर्माण से जुड़ी एक कंपनी के वाहनों में अचानक आग लग गयी। आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी मच गयी। मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया।
वहीं पुलिस पूरे मामले की जाँच में जुट गयी है। आग कैसे लगी, यह अब तक साफ नहीं हो पाया है। आगलगी से करीब 50 लाख से अधिक के नुकसान होने की आशंका जतायी जा रही है। रविवार को पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।
दरअसल पथ निर्माण प्रमंडल द्वारा डंगालपाड़ा शिव मंदिर चौक से हिजला भाया हरणाकुण्डी तक करीब साढ़े छह किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जा रहा है। बीते 15 अगस्त से निर्माण कार्य शुरू हुआ है। सड़क का निर्माण करा रही रांची की केएमपी कंपनी के तीन वाहन में शनिवार की रात करीब दो बजे आग लग गई। आग से एक ट्रैक्टर, एक ग्रेडर और एक रोलर पूरी तरह से जल गया। इसकी कीमत करीब 50 लाख रूपये से अधिक बतायी जा रही है। कंपनी के प्रबंधक ने किसी पर शंका जाहिर नहीं करते हुए थाना में शिकायत की है। सड़क निर्माण के देखरेख के लिए कंपनी के प्रबंधक सह मुंशी अशोक कुमार ने बबलू पासवान का मकान किराए पर लिया है। घर के बाहर काम होने के बाद सारे वाहन खड़े होते हैं।
रात करीब दो बजे कंपनी के कर्मियों ने प्रबंधक को सूचना दी कि तीन वाहन में आग लगी हुई है। मौके पर जाकर देखा तो तीनों वाहन से लपटे उठ रही थी। प्रबंधक ने इसकी सूचना नगर थाना की पुलिस को दी। पुलिस के आने तक कर्मियों ने किसी तरह से आग पर काबू पाया। रविवार की दोपहर को पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने घटना स्थल का जायजा लिया। कर्मियों से पूछताछ की, लेकिन कोई भी आग लगने का कारण नहीं बता सका। यहां तक रंगदारी जैसी बात से साफ इंकार किया।
कंपनी के प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि जब से काम होना शुरू हुआ है, तब से यहां के लोग काफी खुश है। रोज काम जल्द पूरा करने के लिए कहते हैं। आज तक न तो किसी ने गलत बात की और ना ही रंगदारी की मांग की। किसी ने कुछ देखा भी नहीं है। इसलिए किसी पर आरोप लगाना भी ठीक नहीं है। पुलिस को आवेदन दे दिया है, वह अपने स्तर से मामले की जांच कर रही है।
इधर मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक नितीश कुमार ने कहा कि कंपनी के प्रबंधक ने किसी पर शक जाहिर नहीं किया है। स्वयं आग लगने की बात कही है। मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 08 2024, 21:35