lucknow

Sep 08 2024, 19:36

लखनऊ हादसे की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित
लखनऊ। सरोजनी नगर क्षेत्र में शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत ढहने और आठ लोगों की मौत मामले में जांच प्रक्रिया तेज हो गई है। इस घटना की निष्पक्ष जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। जो अपनी रिपोर्ट शासन को भेजेंगे, उसके आधार पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई अमल में लायी जाएगी।

ट्रांसपोर्ट नगर में हुए हादसे में अब भी रेस्क्यू अभियान चल रहा है। इस घटना में आठ लोगों की जा चुकी और 28 घायल है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को लोकबंधू अस्पताल में पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया। तीमारदारों से उन्होंने कहा कि उन्हें परेशान होने की जरूरत नहीं है। इस संकट की घड़ी में राज्य सरकार साथ है। हर किसी की हरसंभव मदद की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने इस घटना का संज्ञान लिया है और शीघ्र ही इस पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। मुख्यमंत्री के सख्त रवैये के बाद पूरे प्रकरण की जांच के लिए तीन सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है। पूरे प्रकरण की जांच गृह विभाग के सचिव डॉ संजीव गुप्ता के नेतृत्व में होगी। उनके सहयोग के लिए आवास एवं शहरी नियोजन विभाग के सचिव बलकार सिंह, लोक निर्माण विभाग लखनऊ के मुख्य अभियन्ता (मध्य क्षेत्र) के. विजय कनौजिया मौजूद रहेंगे। उक्त जांच समिति से अपेक्षा की जाती है कि वह घटना के कारणों की समग्र रूप से जांच कर अपनी जांच रिपोर्ट यथाशीघ्र शासन को प्रस्तुत करेगी।

lucknow

Sep 08 2024, 19:33

ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचे मुख्यमंत्री योगी,  बिल्डिंग मालिक पर मुकदमा दर्ज
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को ट्रांसपोर्ट नगर हादसे में घायल लोगों का हालचाल लेने के लिए लोकबंधू अस्पताल पहुंचे। मुख्यमंत्री ने मरीज और तीमारदारों से बातचीत के बाद चिकित्सकों को बेहतर इलाज मुहैया कराने के निर्देश दिए। इस घटना में आठ लोगों की जान जा चुकी है और 28 लोग घायल हैं। एनडीआरएफ-एसडीआरएफ की टीम अब भी रेस्क्यू अभियान चला रही है।

सरोजनी नगर पुलिस ने ट्रांसपोर्ट नगर चौकी इंचार्ज महेश कुमार की तहरीर पर हरमिलाप टॉवर के मालिक राकेश सिंघल पर मुकदमा दर्ज किया है। एफआईआर में कहा गया है कि इमारत बनाने में पैसे को बचाते हुए घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसी किरायेदारों का आरोप है कि बिल्डिंग जर्जर होने की शिकायत के बावजूद मालिक उस पर ध्यान नहीं देता था। मानकों का उल्लंघन करते हुए कामर्शियल बिल्डिंग किराये पर देने लगा। उस पर गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं, इस मामले में लखनऊ विकास प्रधिकरण ने भी अपनी छानबीन शुरू कर दी है। बगल वाली बिल्डिंग भी जर्जर होने की वजह से सील किया गया है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शनिवार की शाम को तीन मंजिला हरमिलाप नाम की इमारत ढह गई थी। इसमें कई लोगों के दबने की सूचना पर राहत बचाव के लिए एनडीआरएफ-एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस के फायर बिग्रेड की टीम जुटी रही। 20 घंटे से अधिक का समय होने पर अब भी टीम रेस्क्यू आपरेशन कर रही है। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई थी और 28 घायल हैं। घायलों को तीन अस्पतालों में भर्ती कराया गया था। रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घायलों का हाल चाल लेने के लिए लोकबंधू अस्पताल पहुंचे। यहां पर घायल प्रत्येक मरीज के पास जाकर उन्होंने उनका कुशलक्षेम जाना। मुख्यमंत्री के साथ महापौर सुषमा खर्कवाल, मंडलायुक्त रोशन जैकब, जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

lucknow

Sep 08 2024, 15:43

शेयर ट्रैडिंग के नाम पर बड़े मुनाफे का लालच देकर करीब 70 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को एसटीएफ ने किया गिरफ्तार

लखनऊ । एसटीएफ को शेयर ट्रैडिंग के नाम पर बडे़ मुनाफे का लालच देकर करीब 70 करोड़ रूपये की ठगी करने वाले गैंग के दो सदस्यों को थाना इन्दिरापुरम गाजियाबाद क्षेत्र से गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हुयी। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम विनोद कुमार धामा पुत्र रिछपाल निवासी ग्राम पावला बेगमाबाद, जनपद बागपत, रविन्दर उर्फ नवाब पुत्र महावीर निवासी बागपत है। इनके कब्जे से छह मोबाइल फोन, दो कंपनी से संबिधत अकाउंट नम्बर व अकाउंट डिटेल बरामद किया है।

इनके बारे में एसटीएफ को काफी दिनों से मिल रही थी सूचना

एसटीएफ, उत्तर प्रदेश को विगत काफी समय से जनता के सीधे-साधे व्यक्तियों को बडे मुनाफे का लालच देकर शेयर ट्रैडिंग के नाम पर पैसे निवेश कर उनसे धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के सक्रिय होकर अपराध करने एवं अन्य अपराधों में लिप्त होने की सूचनायें प्राप्त हो रहीं थी। इस सम्बन्ध में एसटीएफ की विभिन्न इकाईयो व टीमों को अभिसूचना संकलन एवं कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में बृजेश कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ के पर्यवेक्षण में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई, मेरठ द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही की जा रही थी।

ज्यादा पैसा खाते में आने के बाद बंद करते थे कंपनी

एसटीएफ मेरठ की टीम उप-निरीक्षक अरूण कुमार निगम के नेतृत्व उ.नि. दुर्वेश डबास, उ.नि.संजय कुमार, हे.कां. अंकित श्योरान, हे.कां. संजय सिंह, हे.कां. दीपक कुमार, आपराधिक अभिसूचना संकलन के सम्बन्ध में जनपद गाजियाबाद के थाना इन्दिरापुरम क्षेत्र में मामूर थी कि जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि विनोद कुमार धामा उपरोक्त अपने गिरोह के सदस्यों के साथ मिलकर जनता के व्यक्तियों से धोखाधडी कर ट्रैडिंग शेयर के नाम से मोटी रकम लेकर उन्हें लालच देकर पैसा निवेश कराते हैं और ज्यादा पैसा खाते में हो जाने के बाद कम्पनी बन्द कर देते हैं तथा किसी दूसरे स्थान पर नये नाम से कम्पनी बना लेते हैं।

युर्वेद इण्डिया लि. के नाम से गाजियाबाद में भी ट्रैडिंग फर्म खोली थी

इनके द्वारा पूर्व में भी कल्प वृक्ष ट्रैडिंग मास्टर टैक्नोलोजी प्रा.लि. के नाम से नोएडा के एच-87, सेक्टर-63 में तथा हाट सिक्योरिटी लि. व आयुर्वेद इण्डिया लि. के नाम से गाजियाबाद में भी ट्रैडिंग फर्म खोली थी, जिसमें करोड़ों का निवेश होने के बाद कम्पनी बन्द कर यहां पर छिपे हुये हैं। मुखबिर की इस सूचना पर विश्वास कर एसटीएफ टीम द्वारा उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए टीम ने मुखबिर के बताये स्थान मोहन मिकन सोसायटी, फ्लेट नं0-1017 सेक्टर-5 वसुंधरा थाना इन्दिरापुरम जनपद गाजियाबाद पर पहुॅचकर उपरोक्त अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए उपरोक्तानुसार बरामदगी की गयी।

अभियुक्तों से की गयी पूछताछ पर यह तथ्य प्रकाश में आये

विनोद कुमार धामा ने शेयर ट्रैडिंग का काम करने वाली अमेरिकन कम्पनी ’’एम-वे’’ में कुछ दिनो काम किया था जहां पर उसने आन लाईन शेयर ट्रैडिंग का काम सीखा।वर्ष 2022 में विनोद कुमार धामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर नोएडा में एच-87 सेक्टर-63 में आनलाईन टैªंिडंग के लिए ’’कल्प वृक्ष टैªडिंग मास्टर टैक्नोलोनी प्रा0लि0’’ एंव ’’टैªडिंग मास्टर’’ कम्पनी बनाकर रजिस्टर्ड करायी थी, जिसका मालिक विनोद धामा व प्रवीण धामा उर्फ सोनू तथा डायरेक्टर विनोद धामा व रोहित खान थे।

प्रतिमाह 10 से 15 प्रतिशत ब्याज देने का प्रलोभन दिया

उक्त कम्पनी के अतिरिक्त विनोद कुमार धामा ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रैडिंग के लिए एक ट्रैडिंग बोट मास्टर नितेश, नामक व्यक्ति से 05 लाख रूपये में आनलाईन खरीदी थी, जिसके माध्यम से आनलाईन आटोमेटिकली ट्रैडिंग  होती थी, जिसका इन लोगों द्वारा आम जनता में प्रचार-प्रसार करके लोगो को पैसे निवेश करने के लिए लालच दिया, जिसमें ज्यादा से ज्यादा पैसे निवेश करने व प्रतिमाह 10 से 15 प्रतिशत ब्याज देने का प्रलोभन दिया।

मोबाइल बंद करके नये पते पर ले लिया मकान

उक्त गैंग द्वारा अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने  के लिए एक स्कीम निकाली जिसके तहत कुछ लीडर बनाये और उनकी आईडी बनाकर उन्हें टारगेट दिया और अधिक से अधिक धन निवेश करने पर ईनाम भी रखा, जिस कारण बनाये गये लीडरों द्वारा अधिक से अधिक आम जनता के लोगों से उक्त कम्पनी में पैसे निवेश कराये गये।निवेशकों को 3 से 4 माह तक कुछ पैसा उनके अकाउण्ट में ट्रांसफर करने के पश्चात यह इन लोगों ने उक्त ट्रैडिंग कम्पनी बन्द कर दी तथा निवेशकों से प्राप्त शेष रूपयों को अपने व अपने साथियों के खाते में ट्रांसफर कर अपने मोबाईल बन्द कर नये पते पर किराये का मकान ले लिया। इनके खिलाफ गौममबुद्धनगर में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

lucknow

Sep 08 2024, 10:34

पूरे विश्व में बज रहा भारत की प्राचीन ऋषि परंपरा का डंकाः उप राष्ट्रपति
लखनऊ/चित्रकूट। उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने चित्रकूट स्थित जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग राज्य विश्वविद्यालय में "आधुनिक जीवन में ऋषि परंपरा" विषयक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी का शनिवार को उद्घाटन किया। इस अवसर पर उप राष्ट्रपति ने कहा कि भारत ऋषि परंपरा का देश है। यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस परंपरा को आगे बढ़ाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि कभी हथियार से युद्ध नहीं जीता जा सकता। हमारा देश ऋषि परंपरा की वजह से ही आज विश्वगुरु की श्रेणी में खड़ा हुआ है।

उप राष्ट्रपति ने कहा कि आज विपक्षी लोग अपने राजनीतिक स्वार्थों के चलते देश की ऋषि परंपरा को नजरअंदाज कर रहे हैं जो किसी मायने में उचित प्रतीत नहीं हो रहा है। ऋषि परंपरा के बल पर ही भारत जल, थल, नभ हर क्षेत्र में हम आगे बढ़ रहा है। हमारे देश की परंपरा वसुधैव कुटुंबकम् की रही है। उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान युद्ध नहीं है। आज भी चारों तरफ नजर दौड़ाएं तो ऋषि परंपरा का सम्मान हमारे देश में ही है। सांस्कृतिक विरासत का धनी देश भारत हमेशा अतुलनीय रहा है। ऋषि परंपरा के मूल सिद्धांतों को अपनाकर चलना आज की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में आयोजित यह संगोष्ठी निश्चित रूप से हम सबको एक नई दिशा देने वाली साबित होगी। क्योंकि यह संगोष्ठी एक महान ऋषि पद्मविभूषण से अलंकृत जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य महाराज जी की उपस्थिति में आयोजित हो रही है। उपराष्ट्रपति ने जगद्गुरु रामभद्राचार्य को दिल्ली में नवनिर्मित उप राष्ट्रपति भवन पर एक दिवसीय प्रवास का आमंत्रण भी दिया। उन्होंने कहा कि जब कोई अपने यहां किसी मनीषी संत को बुलाता है तो सपत्नीक आना होता है। उसी परंपरा का निर्वाह करते हुए आज यहां सपत्नीक आए हैं।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें बड़ा भाई मानती हैं, जबकि प्रधानमंत्री मोदी उनके मित्र हैं और उप राष्ट्रपति धनखड़ उनके भाई हैं। कार्यक्रम में जगद्गुरू के उत्तराधिकारी आचार्य रामचंद्र दास महाराज, प्रदेश सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता, नरेंद्र कश्यप और अनिल राजभर, कुलपति प्रो शिशिर कुमार पांडेय समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।

lucknow

Sep 08 2024, 09:47

मड़ियाव में ई-रिक्शा चालक की चाकू से गोदकर हत्या,फूफा के घर रहकर चलाता था ई- रिक्शा
लखनऊ। राजधानी के मड़ियाव थाना क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात को ई-रिक्शा चालक ओमवीर कश्यप की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। मौत की जानकारी मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया। साथ ही मृतक के पिता की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस का दावा है कि शीघ्र ही हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। रहीम नगर डिडोली में अपने फूफा मिश्री लाल के घर में  रहकर ई रिक्शा चलाते थे।

वहीं ओमवीर का बड़ा भाई बलबीर कश्यप अन्ना मार्केट के पास सब्जी का ठेला लगाता है। राजकुमार ने बताया कि शुक्रवार रात 9:30 बजे ओमवीर खदान के पास ई रिक्शा खड़ा करके घर जा रहा था तभी कुछ युवकों ने मिलकर उस पर चाकूओं से हमला कर दिया। हमले के बाद सभी आरोपी भाग निकले। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने मरणासन्न हालत में ओमवीर को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।पुलिस से रात 11:30 बजे मिली सूचना पर राजकुमार बड़े बेटे बलवीर के साथ ट्रामा सेंटर पहुंचे।

जहां से पुलिस राजकुमार को मड़ियांव थाने लेकर आ गई। राजकुमार का आरोप है कि पुलिस ने उनसे जबरन तहरीर देने का दबाव बनाया। अनपढ़ होने की बात कहने पर पुलिस ने लिखी तहरीर पर साइन करवा लिया। पीड़ित का कहना है कि एक युवक ओमवीर को नहीं मार सकता है। उसकी हत्या कई लड़कों ने मिलकर की है। पुलिस उपायुक्त उत्तरी अभिजित आर शंकर ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रीतिनगर इलाके में ई-रिक्शा चालक ओमवीर कश्यप (20) पुत्र राजकुमार को शुक्रवार की देर रात को सुफियान नाम के व्यक्ति ने चाकू मार दिया था। सूचना पर घायल को ट्रामा सेंटर ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया है।ओमवीर के पिता राजकुमार की ओर से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है।

lucknow

Sep 08 2024, 09:46

चिनहट में पकड़ा गया फर्जी दरोगा, खरीदने आया था कार ,पुलिस ने उसके पास से फर्जी आई कार्ड भी किया बरामद
लखनऊ। राजधानी के चिनहट थाना पुलिस ने शनिवार को एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। युवक से पूछताछ कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है। इस दौरान पता चला कि शनिवार को चिनहट में शोरूम से कार खरीदने आया था। आरोपी के साथ शोरूम का एक कर्मचारी भी था तभी सुबह आठ बजे मटियारी रोड स्थित आदर्श ढाबे के पास से उसे पुलिस गिरफ्तार कर थाने ले आई। पुलिस ने आरोपी कर्मचारी को भी हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी अश्वनी कुमार चतुवेर्दी ने बताया कि चौकी इंचार्ज जावेद रोजाना की तरह मटियारी के पास चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक दारोगा की वर्दी में दिखायी दिया। उसने शक के आधार पर जब युवक से विभाग से संबंधित चीजों को पूछताछ शुरू कर दी तो घबराया। बाद में युवक ने बताया कि वह मूलरूप से बहराच के रामगांव का रहने वाला छात्र सोमिल सिंह है। ये वर्दी उसके दोस्त की है और स्टार बाजार से खरीदकर लगाया है। वर्दी पहनकर वो यहां पर कार खरीदने आया था। उसके पास से एक फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई। इंस्पेक्टर चिनहट अश्वनी कुमार चतुवेर्दी के मुताबिक गश्त के दौरान चौकी इंचार्ज को जावेद को ढाबे के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई पड़ा।

आरोपी दरोगा की वर्दी में था। मगर उसने पुलिस के जूते नहीं पहन रखे थे साथ ही उसकी वर्दी का रंग भी थोड़ा अलग था। चौकी इंचार्ज ने जब सोमिल से बात की तो वह घबरा गया।आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने वर्दी अपने परिचित कांस्टेबल की चुराई थी साथ ही दो स्टार उसने बाजार से खरीदे थे। उसके पास से यूपी पुलिस का फर्जी आई कार्ड भी बरामद हुआ है। वह चिनहट एक शोरूम से कार खरीदने पहुंचा था। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी ने खुद की तैनाती बाराबंकी के एक थाने में बताई थी। आरोपी ने पहले पुलिस को अर्दब में लेने की कोशिश की मगर सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपी ने पूरी बात बताई। इंस्पेक्टर चिनहट के मुताबिक आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। सोमिल व उसकी साथी से पूछताछ की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

lucknow

Sep 08 2024, 09:44

'एक पहल' अभियान के अंतर्गत शुरू हुई संवाद श्रृंखला,यूपी-112 की सेवाओं से रूबरू हुए विभिन्न स्कूलों के बच्चे

लखनऊ। यूपी-112 ने सामुदायिक पुलिसिंग के लिए जन-जागरूकता अभियान एक पहल के अंतर्गत शनिवार को 'संवाद श्रृंखला' कार्यक्रम शुरू किया। इस मौके पर राजधानी के विभिन्न स्कूल के बच्चों ने यूपी- 112 की विभिन्न सेवाओं और इनका उपयोग कब और कैसे करना है के बारे में जाना। नागरिकों से सीधे जुड़ने के लिए 'संवाद श्रृंखला' कार्यक्रम को शहर से लेकर कस्बे, गांव तक यूपी-112 नागरिकों के बीच लेकर जायेगा, ताकि नागरिक बेझिझक अपने और दूसरों की मदद के लिए 112 की सेवाएं ले सकें। कार्यक्रम का आयोजन शहीद पथ स्थित यूपी- 112 मुख्यालय में हुआ।  एडीजी यूपी-112 नीरा रावत ने बताया कि कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों को दूसरों की समस्याओं के प्रति संवेदनशील बनने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

गीत, नाटक और लघु फिल्म के माध्यम से बच्चों को किया जागरूक

एडीजी ने बताया कि हम सब आसपास की गतिविधियों पर नजर रख न सिर्फ सजग व सर्तक नागरिक होने का परिचय देते हैं बल्कि  किसी घटना या संदिग्ध की समय से सूचना देकर किसी बड़े अपराध को कारित होने से रोककर, कानून व्यवस्था को मजबूत बनाने में बहुमूल्य योगदान कर सकते हैं। 12 अगस्त 2024 को शुरू हुए 'एक पहल' अभियान के अंतर्गत किसी व्यक्ति द्वारा दूसरे की मदद के लिए की गई कॉल पर अभी तक 112 ने 20,625 नागरिकों तक मदद पहुंचाया है। जिसमें से 95 मामलों में 112 की पीआरवी ने मौके पर पहुंच जीवन रक्षण का कार्य किया है। यूपी-112 पर कॉल करके सभी आकस्मिक सेवाएं प्राप्त की जा सकती हैं। लेकिन आमजन में व्याप्त उदासीनता के कारण लोग इससे वंचित रह जाते हैं। इसे दूर करने के लिए यूपी-112 की तरफ से एक पहल अभियान के अंतर्गत संवाद श्रृंखला की शुरूआत की गई है।

दूसरों की मदद कर सामाजिक जिम्मेदारी के भाव से परिचित हुए बच्चे

इसके तहत सामुदायिक पुलिसिंग को बढ़ावा दिया जा रहा है, जिसमें यूपी-112  लोगों को विभिन्न माध्यमों से बताएगी कि किस तरह सजग नागरिक की भूमिका में वह पुलिस के साथ कदम मिलाकर चल सकते हैं। दुर्घटनाओं में घायलों की मदद के लिए कैसे समय पर पुलिस को सूचना देने के साथ उन्हें अस्पताल पहुंचाना है। संदिग्ध व्यक्ति, वाहन की  सूचना पुलिस को तत्काल देकर किसी बड़े अपराध के कारित होने से पहले रोकना, दो समूहों में विवाद की स्थिति उत्पन्न होने की जानकारी देकर उसे रोकना जैसे प्रयासों से लोगों को अवगत कराया जा रहा है। यह अभियान आकस्मिक परिस्थितियों में दूसरों की मदद करने की ओर व्यक्ति को प्रेरित करता है, साथ ही ऐसे सभी कॉलर की पहचान गोपनीय रखी जाती है।

दूसरों की समस्याओं के प्रति बने संवेदनशील

इस अभियान को आगे बढ़ते हुए विभिन्न चरणों में ट्रांसपोर्ट, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, निजी सुरक्षा एजेंसियों तथा अन्य समूहों को भी जोड़ा जायेगा।  कार्यक्रम में नीरा रावत, अपर पुलिस महानिदेशक, यूपी 112,  शहाब रशीद खान, पुलिस उपमहानिरीक्षक, एसपी सिंह, उपमहानिरीक्षक, टेलीकॉम, अरविंद पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक,मोहिनी पाठक, अपर पुलिस अधीक्षक, दिनेश पुरी, अपर पुलिस अधीक्षक, अनिल, एआरओ, शैलेश मौर्य, एआओ,  करुणा शंकर सिंह, मीडिया सेल प्रभारी, यूपी 112 उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 08 2024, 09:43

अंतरराष्ट्रीय किक बॉक्सिंग टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ी भाग लेंगे
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के आठ खिलाड़ियों का चयन आगामी एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप और वर्ल्ड कप किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए भारतीय किक बाक्सिंग टीम में कर लिया गया है। इन प्रतिष्ठित टूर्नामेंटों के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने वाले इन खिलाड़ियों को उत्तर प्रदेश ओलंपिक सभागार में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया।समारोह में उत्तर प्रदेश ओलंपिक संघ के महासचिव डा.आनन्देश्वर पाण्डेय व किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष डा. सैयद रफ़त ज़ुबैर रिज़वी ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं देते हुए उत्तर प्रदेश के इन खिलाड़ियों के पदक जीतने की कामना की।

इस अवसर पर किक बॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ़ उत्तर प्रदेश के महासचिव अरविंद शेरवालिया, उपाध्यक्ष सुशीम बाजपेयी, कोषाध्यक्ष सुशील कौशिक, सहसचिव निलेश यादव व अभिषेक मौर्य, मोहम्मद नदीम ने भी खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया। एसोसिएशन के महासचिव अरविंद शेरवालिया ने बताया कि उज़बेकिस्तान वर्ल्ड कप किक बाक्सिंग का आयोजन 24 से 29 सितंबर 2024 तक होगा। वहीं एशियन किक बॉक्सिंग चैंपियनशिप-2024 कंबोडिया में 6 से 13 अक्टूबर तक आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि यूपी की रिंका सिंह महिला 70 किग्रा से कम भार वर्ग एवं अंश मकोरवाल पुरुष 89 किग्रा से कम भार वर्ग में दोनों ही प्रतियोगिताओं के लिए भारतीय टीम में चयनित हुए है। इसके अलावा उज़बेकिस्तान वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में कार्तिक संगवान का 47 किग्रा से कम भार वर्ग व सनी सिंह का 60 किग्रा से कम भार वर्ग में चयन हुआ है। वहीं एशियन चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में आदित्य मकोरवाल 57 किग्रा से कम भार वर्ग, शुभम निर्वल 91 किग्रा से अधिक भार वर्ग, आदित्य भाल 69 किग्रा से कम भार वर्ग व मून सरीन महिला 60 किग्रा से कम भार वर्ग में चयनित हुए है।

lucknow

Sep 08 2024, 09:26

भाजपा महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों की बदहाली कभी दूर नहीं कर सकती : अखिलेश यादव
लखनऊ समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि भाजपा सरकार महंगाई, भ्रष्टाचार और किसानों की बदहाली कभी दूर नहीं कर सकती है। वह प्रत्येक स्तर पर सत्ता का दुरूपयोग करती है। निर्दोषों को झूठे केसों में फंसाती है। लोकसभा चुनावों में पराजय के बाद भी भाजपा कुप्रचार करने से बाज नहीं आ रही है।

अखिलेश यादव ने राज्य मुख्यालय में शनिवार को डॉ0 राम मनोहर लोहिया सभागार में एकत्र पार्टी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का पीडीए भाजपा का मुकाबला करेगा और उसे हराएगा। पीडीए में समाज के सभी पक्षों के हित सुरक्षित हैं। पीडीए के माध्यम से सामाजिक न्याय के लिए लड़ाई को भी अंतिम परिणाम तक पहुंचाने का लक्ष्य है।

उन्होंने कहा कि भाजपा लोकतंत्र और संविधान दोनों के लिए खतरा है। वह नफरत फैलाकर सामाजिक सद्भाव को तहस-नहस करने का इरादा रखती है। समाज में सभी को हक और सम्मान मिले इसके लिए समाजवादी पार्टी जातीय जनगणना को आवश्यक मानती है। समाजवादी पार्टी की जब भी सरकार बनेगी जातीय जनगणना कराकर सबको हक और सम्मान दिया जायेगा।

अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में अपराधियों को खुली छूट है। महिलाओं और बच्चियों का जीवन असुरक्षित है। फर्जी एनकाउण्टरों की वजह से उत्तर प्रदेश की देश-दुनिया में बदनामी हो रही है। पुलिस हिरासत में मौतों के मामलों में भी उत्तर प्रदेश सबसे आगे हैं और उत्तर प्रदेश का नाम बदनाम हो रहा है।

सपा अध्यक्ष ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चौपट है। भाजपा ने उत्तर प्रदेश को अराजकता की ओर धकेल दिया है। कोई भी भाजपा सरकार में सुखी नहीं है। व्यापारी और दुकानदार लूटे जा रहे हैं। दिनदहाड़े हत्याएं हो रही है। जनता भाजपा से इतना त्रस्त है कि वह 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को रिकार्ड मतों से हराकर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को संकल्पित है।

lucknow

Sep 08 2024, 09:26

लखनऊ में ढही तीन मंजिला इमारत, आठ की मौत, 27 घायल, अभी भी मलबा हटाने का काम जारी

लखनऊ। ट्रांसपोर्ट नगर के पास शनिवार की शाम को ढहे तीन मंजिला इमारत के मलवे में दबे लोगों को निकालने के लिए कई घंटे तक रेस्क्यू अभियान चला। इस दौरान 27 लोगों को बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस हादसे में आठ की मौत हुई है। एसडीआरएफ-एनडीआरएफ के सौ से अधिक जवानों ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चला। एनडीआरएफ के जवान चेन बनाकर अंदर गए और मलबे को कटर से काटकर निकाला। ड्रोन से सर्चिंग की गई। मोबाइल की लोकेशन ट्रेस कर शवों को बाहर निकाला गया।

ट्रांसपोर्ट नगर में हुआ यह दर्दनाक हादसा

यह हादसा ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की शाम को हुआ। यहां पर तीन मंजिला बिल्डिंग हरमिलाप टावर भरभराकर गिर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही एसडीआरएफ व एनडीआरएफ की टीम के साथ डीएम-कमिश्नर मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में जुट गए। इस बिल्डिंग के मालिक आशियाना में रहने वाले राकेश सिंघल हैं। टावर के ग्राउंड प्लोर पर आशियाना के ही रने वाले जसमीत साहनी का मोबिल आयल और दूसरी मंजिल पर दवा का गोदाम था। उसके ऊपर मनचंदा का कॉकरी का गोदाम था। जसमीत साहनी की हादसे में जान चली गई।

जेसीबी और क्रेन के सहारे मलबे को हटाया जा रहा

राहत विभाग की ओर से बताया गया है कि सरोजनी नगर के ट्रांसपोर्ट नगर स्थित तीन मंजिला इमारत अचानक भरभराकर गिर गयी। इस कारण मलबे में दबकर पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। मरने वालों की पहचान आशियाना के पंकज (40), बंथरा निवासी धीरज (48),आलमबाग रोड निवासी अरुण सोनकर, राजकिशोर (27) और गोमती नगर निवासी जसमीत सिंह साहनी (41) के रूप हुई है। वहीं रविवार की सुबह तक आठ शव निकाले जा चुके हैं। एनडीआरएफ की टीम मलबे को हटाकर देख रही है। जेसीबी और क्रेन के सहारे मलबे को हटाया जा रहा है।

मलबे में दबे लोगों को निकालकर अस्पताल में कराया गया भर्ती

घायलों में राजेंद्र, भानू, शत्रुघ्न, शिवमोहन, प्रवीना, शांतिदेवी, आदर्श यादव, काजल, आकाश कुमार, आकाश सिंह, विनोद यादव, आदित्य, आकाश कुमार, अनूप कुमार मौर्य, बहादुर,ओम प्रकाश, हेमंत पाण्डे, सुनील, दीपक कुमार, विनीत कश्यप, लक्ष्मी शंकर, अतुल राजपुत, नीरज, लक्ष्मी शंकर, शशांक, सोनू और उर्मिला का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में पांच महिलाएं और 23 पुरुष घायल हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, स्थानीय पुलिस, पीएसी, स्थानीय पुलिस, फायर बिग्रेड की टीम ने कई घंटों तक रेस्क्यू अभियान चलाकर मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालने में सफल रहे।