सफाई कर्मचारीयों ने जमीन बारी गांव से छुट्टा पशुओं को पकड़ कर गो आश्रम में रखा
निजामाबाद (आजमगढ़ )। निजामाबाद के तहबरपुुुुर में अभियान चलाकर छुट्टा आवारा पशुओं को पकड़ा जा रहा है। ये छुट्टा पशु धन जन दोनो को हानि पहुंचा रहे हैं।तहबरपुर विकास खण्ड में पड़ने वाले ग्राम पंचायत ज़मीन बारी में छुट्टा सांड से लोग भयभीत थे। ग्राम प्रधान इसकी शिकायत ब्लाक पर किया।
तहबरपुर के सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार श्रीवास्तव के देख रेख में सफाई कर्मचारीयों की गठित टीम ने शुक्रवार को बड़ी मस्क़त से आंतक का पर्याय सांड को पकड़ा।
सफाई कर्मचारी संघ के जिला उपाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि पकड़े गए पशुओं को रात्रि 9:00 बजे गोविंदपुर सेखवलिया गौ आश्रम केंद्र में रखा गया।
आजमगढ़ में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की अहम् जनपदीय बैठक 22 सितंबर को , जाने क्या मुद्दा

निजामाबाद (आजमगढ़ )। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन आजमगढ़ की जनपदीय बैठक 22 सितंबर दिन रविवार को 12 बजे से जिला मुख्यालय पर होगी। जिसमें संगठन को चुस्त-दुरुस्त एवं मजबूत बनाये जाने, तथा एसोसिएशन से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विचार विमर्श किया जायेगा।
एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष बृज भूषण उपाध्याय ने बताया कि बैठक में एसोसिएशन के सभी पदाधिकारियों और सदस्यो की उपस्थिति अनिवार्य है। 
कासगंज वकील हत्याकांड में शामिल हत्यारों के गिरफ्तारी की मांग को लेकर अधिवक्ताओ ने किया प्रदर्शन, लगाए नारे,सौंपा ज्ञापन
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद में अधिवक्ताओं ने कांसगंज में एड्वोकेट मोहिनी तोमर के निर्मम हत्या के विरोध में तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। तथा उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
 कासगंज में मोहिनी तोमर एडवोकेट के निर्मम हत्या कर दी गई। वकील की हत्या किए जाने के विरोध में प्रदेश के अधिवक्ताओं में आक्रोश व्याप्त है। अधिवक्ता पूरे दिन न्यायिक कार्य से विरत रहे है । अधिवक्ता मोहिनी तोमर के हत्या के विरोध में चक्रमण करते हुए विरोध मे नारे लगाए ।आरोपियों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग किया ।  बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी के नेतृत्व में  अधिवक्ताओं ने तहसील परिसर से रोड तक जुलूस निकालकर   नारे लगाते हुए उपजिलाधिकारी निजामाबाद को ज्ञापन सौंपा है ।
 इसके पूर्व बैठक की गयी। बैठक की एसोसिएशन के अध्यक्ष  राम आसरे चतुर्वेदी व संचालन एसोसिएशन के मंत्री राम चेत यादव एडवोकेट ने किया। बैठक में कासगंज में महिला अधिवक्ता मोहिनी तोमर की निर्मल हत्या किए जाने की कड़ी निंदा की गई। और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की गई। अधिवक्ता   न्यायिक कार्य से विरत रहे।  अधिवक्ताओं ने मांग किया कि मोहिनी तोमर के हत्यारों को गिरफ्तार कर उन्हे फांसी की सजा दी जाए ।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मनोज राय डॉक्टर शहनवाज ख़ान, लालमन यादव ,अनील कुमार ,मिठाई लाल, सचिन पांडेय, आदि लोग मौजूद रहे ।
कम्युनिस्ट पार्टी ने जातीय जनगणना आदि कराने की मांग को लेकर निकला न्याय मार्च
निजामाबाद (आज़मगढ़)। बृहस्पतिवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने प्रदेशव्यापी अभियान के तहत शिक्षक दिवस के दिन जातीय जनगणना कराने,शिक्षक कर्मचारियों की पुरानी पेंसन की बहाली आदि मांगो को लेकर न्याय दिवस के रूप में मनाया।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर प्रदर्शन करते हुये पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रिक्शा स्टैंड पर श्यामा प्रसाद शर्मा की अध्यक्षता में धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ग्यारह सूत्रीय मांगपत्र जिलाधिकारी के माध्यम से दिया। धरना सभा का संचालन करते हुये भाकपा जिला सचिव अधिवक्ता कॉमरेड जितेंद्र हरि पांडेय ने कहा कि पिछली जनगणना 2011 में हुई थी जो दस वर्ष बाद 2022 में फिर होनी थी जो अब तक नही हुई।सदियों से हमारे देश मे सामाजिक जीवन मे असमानता मौजूद है।इंसान के जन्म के अनुसार उसकी जाति से उसका भविष्य तय होता है।ऊंच नीच की जातिगत खाई बहुत ही भयावह है।ऐसे में सामाजिक,आर्थिक,राजनीतिक विषमताओं के चलते जातीय जनगणना कराकर ही सबकी भागीदारी सुनिश्चित की जा सकती है। राज्य कमेटी सदस्य हामिद अली ने कहा कि भाकपा ने ऊंच नीच की भावना का विरोध हमेशा से किया है।सरकार का फर्ज है कि जो सामाजिक रूप से पिछड़े हैं उनको सामाजिक न्याय मिले ।जब 140 करोड़ जनसंख्या का डाटा उपलब्ध है तो समाज को यह भी पता चले कि किस जाति के कितने लोग हैं और उसमें सबसे निचले पायदान पर कितने हैं।इसीलिए हमारी पार्टी जातिगत जनगणना और अन्य मुद्दों पर प्रदेश भर में न्याय दिवस के रूप में मना रही है। उप्र किसान सभा अध्यक्ष इम्तेयाज़ बेग ने कहा कि आज के धरने और ज्ञापन में जातीय जनगणना के साथ ही संविदा कर्मचारियों को नियमित करने,किसानों को एमएसपी की गारंटी और कर्जे माफ करने,आवारा पशुओं से फसल बचाने, सबके राशनकार्ड बनाने,ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घंटे बिजली देने,निजी शिक्षा चिकित्सा में हो रही लूट को रोकने,सांसद विधायक निधियों के कार्यों की जांच कराने,वृक्षारोपण की जांच कराने,नजूल भूमि अधिग्रहण 2024 पर रोक लगाने,मनरेगा को मजबूत करने जैसी मांगो को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। राज्य परिषद सदस्य रामाज्ञा यादव ने कहा कि महंगाई,बेरोजगारी,शिक्षा और चिकित्सा का हाल बहुत बुरा है।मजदूर,किसान और आम आदमी पूंजीवादी नीतियों से बहुत परेशान है।इन मुद्दों को लेकर भाकपा लगातार जनता के बीच अभियान चला रही है।अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि हमारी जनता से जुड़ी मांगे नही मानी जाती हैं तो आगे आंदोलन को और तेज किया जाएगा। धरना सभा को खेत मजदूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष खरपत्तू राजभर,,गंगादीन, मंगलदेव यादव,जियालाल,हरिगेन,आदि ने संबोधित किया। इस अवसर पर लालचंद यादव,मखड़ू राजभर,दिनेश पांडेय,बांकेलाल,रामनेत यादव,ध्यान सिंह,अजय कुमार तिवारी,अशोक कुमार यादव,गुलाब मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे।
दो दिवसीय नवाचार मेला एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस / नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न
निजामाबाद (आजमगढ़ )। डायट प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राय  के निर्देशन में दो दिवसीय नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज/ नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम दिनांक 2 और 3 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आजमगढ़ पर संपन्न हुआ।
संयोजक  चंदन प्रसाद भारती, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, कार्यक्रम के प्रभारी देवव्रत कुमार साहू  प्रवक्ता, सह प्रभारी डा० नौशाद अहमद प्रवक्ता रहे। कार्यक्रम में जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के नवाचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय में किए जा रहे शैक्षिक नवाचारों को टीएलएम, वीडियो, पीपीटी आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया।
निर्णायक मंडल सदस्य प्रोफेसर जगदम्बा प्रसाद दुबे ,डी ए वी पी जी कॉलेज आजमगढ़ एवं डॉक्टर मोहम्मद जाहिद असिस्टेंट प्रोफेसर, शिब्ली नेशनल पी जी कॉलेज आजमगढ़ ने प्राथमिक वर्ग में  आशीष श्रीवास्तव प्रा0 वि 0 इस्माइलपुर बरहती लालगंज ,उच्च  प्रा0 वर्ग में राजेश कुमार मौर्य  उच्च प्रा 0 विद्यालय फरेंदा बलाई बिलरियागंज, माध्यमिक वर्ग में  श्वेता राय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर को प्रथम स्थान रहा ।
 आशीष गुप्ता प्राथमिक विद्यालय फरीदूनपुर मिर्जापुर, रविंद्र मौर्य कंपोजिट विद्यालय मुरारपुर अजमतगढ़ एवं अनवार अहमद कंपोजिट विद्यालय गजेहड़ा सठियांव को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन  डॉक्टर नौशाद अहमद एवं कार्यक्रम का समन्वयन देवव्रत कुमार साहू प्रवक्ता द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम समापन के समय समस्त डायट प्रवक्ता एवं परिषदीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार यादव, सुमनलता मौर्या,राजेश यादव आदि मौजूद थे।
उपजिलाधिकारी का समारोह पूर्वक किया गया स्वागत
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील  अधिवक्ता भवन में पूर्व उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन का निजामाबाद तहसील के बार के अधिवक्ताओं ने भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने बारी बारी से उपजिलाधिकारी सन्त रंजन को माला पहना कर गले लगा कर स्वागत कर किया।  जिसमें काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम कि अध्यक्षता बार अध्यक्ष रामाश्रेय चतुर्वेदी ने किया और संचालन बार मंत्री राम चेत यादव ने किया। पूर्व बार अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन पूरे तहसील क्षेत्र में लोकप्रिय अधिकारी थे। जब तक इन्होंने तहसील में रहा है सभी लोगों से मिलकर आपसी सहमति बहुत ज्यादा लोगों के वर्षों से लम्बित मामलों का आपसी सहमति से समाधान किया है। काफ़ी मेहनत कर लोगों कि समस्या सुनते थे ।  बार अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही लोकप्रिय अधिकारी थे जिसे सदा लोग याद करेंगे। काफ़ी मृदु भाषी होने के कारण लोग भरोसा करते थे ।पूरे निजामाबाद तहसील के कार्यकाल में किसी भी तरह कि कोई समस्या नहीं थी। निवर्तमान उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन ने कहा कि इस तहसील में मुझे आप लोगों को जो मान सम्मान और आप लोगों का सहयोग मिला है ।उसे मैं जीवन भर याद रखूंगा ।
इस अवसर पर डॉक्टर शहनवाज, लालमन यादव अनील कुमार ,ईसरत हुसैन, महेन्द्र प्रताप पांडेय, सुधीर राय ,सूर्यभान गिरी ,मिठाई लाल, संतोष कुमार गौड़ ,आरिफ आदि लोग उपस्थित थे
बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की मासिक बैठक में बूथ कमेटी के मजबूती पर दिया बल
निजामाबाद (आजमगढ़)।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक निजामाबाद में हुई। जिसमें पार्टी को बूथ , सेक्टर, विधान सभा कमेटी को मजबूत करने तथा बसपा सुप्रीमो के दिशा-निर्देश को साझा किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि मंडल कोआर्डिनेटर ओंमकार शास्त्री रहे। उन्होंने ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। अगर हम बूथ जितेंगे तो विधान सभा जितेंगे। श्री शास्त्री ने कार्य कर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे हताश व निराश न हों। आने वाले दिनों में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने ने कहा कि आज लोग बसपा सुप्रीमो को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।आज भी लोग बसपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों का चर्चा करते हैं। कहा कि हमें सिर्फ बसपा सरकार में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों को बताने की जरूरत है।
बैठक की अध्यक्षता सनातन पटेल व संचालन विधान सभा अध्यक्ष रामपूजन ने किया।‌ इस अवसर पर विधानसभा सचिव डा0 बाबूराम, मुकेश कुमार 
सेक्टर अध्यक्ष दयाशंकर राम , नन्हकू प्रसाद, राजेश कुमार,  विजय कुमार राव, बृजलाल उर्फ शेम्पू , लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद रहे।
ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में नया दरबार साहिब का शिलान्यास  हुआ
 
  निजामाबाद (आजमगढ़)। ऐतिहासिक गुरु द्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में नया दरबार साहिब का शिलान्यास हुआ। निजामाबाद का ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु नानक देव ,गुरु तेग बहादुर साहिब ,बाबा श्री चंद जी की तपोस्थली है।गुरु द्वारा चरण पादुका साहिब में नया दरबार साहिब का शिलान्यास 1 सितंबर रविवार को 11 बजे दिन में आगरा के जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। बाबा राजेंद्र सिंह के द्वारा निजामाबाद के ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए विशेषताएं बताई ।शिलान्यास के अवसर  पर  कई जगह की सिख संगतें भी आई हुई थी। उन्होंने भी शिलान्यास में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और श्रम दान किया।
इस अवसर पर अरदास हुआ कड़ा प्रसाद वितरित किया गया।शिलान्यास में सम्मिलित सिख संगते और कस्बे वासियों ने श्रम दान में  चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। और लंगर चखा। गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब के जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के देवी प्रसाद गुप्त राष्ट्रीय अध्यक्ष, शंकर देव तिवारी बने उपाध्यक्ष

ग्रापए के देवी लाल गुप्त राष्ट्रीय अध्यक्ष बने 

शंकर देव तिवारी उपाध्यक्ष, अजय महामंत्री 

लखनऊ में ग्रापए की हुई बैठक में हुआ चुनाव 

निजामाबाद (आजमगढ़)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की लखनऊ में हुई बैठक में देवी प्रसाद गुप्त सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये। देवी प्रसाद गुप्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पत्रकारों ने बधाई दी है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक 
 लखनऊ में हुई। जिसमें संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किये जाने पर चर्चा की गयी। बैठक में देवी प्रसाद गुप्ता जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। देवी प्रसाद गुप्त प्रदेश मूलतः हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। श्री गुप्त एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा डाक्टर अजय गुप्त महामंत्री (लखनऊ) शंकर देव तिवारी को उपाध्यक्ष (आगरा) चुना गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, कृष्ण मोहन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह, प्रदीप वर्मा, मधुसूदन पाण्डेय, आदि पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।
बसपा निजामाबाद की मासिक बैठक 2 सितम्बर को
निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक 2 सितम्बर सोमवार को दिन में 11 बजे से निजामाबाद स्थित शास्त्री भवन पर होगी।
 बैठक में विधानसभा/सेक्टर/बूथ के पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा सभा अध्यक्ष रामपूजन ने बताया कि बैठक में बहन जी के दिशा-निर्देश के साथ साथ बूथों के मजबूती पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।