janhitkari.ambari

Sep 07 2024, 08:30

आजमगढ़ :अम्बारी में समाचार पत्र विक्रेताओं ने पुलिस के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन,बाइक बरामद न होने पर पुलिस के खिलाफ आक्रोश

सिद्धेश्वर पाण्डेय
आजमगढ़ ।  अंतिम संस्कार में शामिल होने दुर्वासा धाम गए समाचार पत्र विक्रेता की बाइक चोरी का पता न चल पाने पर आक्रोशित समाचार पत्र विक्रेताओं ने अंबारी एजेंसी पर पुलिस के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया । समाचार पत्र विक्रेताओं ने चेतावनी दिया है कि अगर पुलिस द्वारा बाइक बरामद नही किया गया तो अखबार का वितरण नही किया जाएगा । 
पवई थाना क्षेत्र ओरिल बनपुरवा गांव निवासी तुलसी राजभर पुत्र हुब्बा राजभर 3 अगस्त को दुर्वासा धाम पर अंतिम संस्कार में शामिल होने गए थे। वह अपनी बाइक दुर्वासा धाम के घाट पर खड़ी किए थे। इस दौरान अज्ञात चोरों द्वारा बाइक चोरी कर ली गयी। वापस आने के समय बाइक के पास गए लेकिन  उनकी स्प्लेंडर बाइक मौके पर नहीं मिली। पीड़ित द्वारा इसकी सूचना दुर्वासा पुलिस चौकी में दी गयी। समाचार पत्र विक्रेता द्वारा फूलपुर कोतवाली में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया ।  समाचार पत्र विक्रेता  संघ फूलपुर के  तहसील  अध्यक्ष राम सागर यादव का कहना है कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इतिश्री कर लिया । एक महीने बीतने के बाद भी पुलिस अभी तक पुलिस द्वारा बरामद नही किया गया ।  अगर  तुलसी राजभर समाचार पत्र विक्रेता की बाइक पुलिस नही बरामद करती है तो अखबार वितरण बन्द कर दिया जाएगा । 
   इस अवसर पर तुलसी राजभर ,राम सागर यादव ,सजंय कुमार यादव ,विशाल यादव ,वीरेन्द्र ,घनश्याम ,भोला ,ओंकार तिवारी ,रामेश्वर आदि ने पुलिस के खिलाफ  विरोध प्रदर्शन करते हुए तत्काल बाइक बरामद करने मांग उच्चाधिकारियों से  किया है ।
 कोतवाल शशिचन्द चौधरी का कहना है बाइक चोरी की घटना का मुकदमा दर्ज किया गया है । शीघ्र ही बाइक चुराने वाले चोरों को पकड़ लिया जाएगा । उसके लिए टीम गठित किया गया है । टीम काम कर रही है ।

janhitkari.ambari

Sep 05 2024, 18:00

आजमगढ़ : मार्टिंगनज में प्रधानमंत्री आवास के चयन के लिए हुई बैठक ,आवास चयन के बारे में दी गयी विशेष जानकारी

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के मार्टिंगनज विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना सर्वे 2024 के तहत उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन किया गया । जिसमें ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्य तथा अन्य लोगों ने शामिल होकर प्रधानमंत्री आवास के चयन के बारे में जानकारी लिया ।
मार्टिनगण विकासखंड मुख्यालय पर स्थित सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना सर्व 2024 के तहत उन्मुखीकरण गोष्ठी का आयोजन खंड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । गोष्टी को संबोधित करते हुए खण्ड विकास अधिकारी संतोष कुमार यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास आवास योजना सर्वे 2024 के तहत ग्राम पंचायत में पात्र लाभार्थियों का चयन करना है ,जिसमें 10 बिंदुओं पर पात्रता का चयन करना है । उन्होंने कहा कि दो पहिया वाहन धारक को भी इस बार प्रधानमंत्री आवास के पात्रता सूची में सम्मिलित किया जाएगा । उन्होंने कहा कि बेघर ,निराश्रित ,बधवा मजदूर सहित बेघर ,झोपड़ी में रहने वाले भीख मांगने वाले को प्राथमिकता के तहत पात्रता सूची में चयन किया जाएगा , साथ में ग्राम पंचायत में खुली बैठक करके फोटो ग्राफी करते हुए लाभार्थियों को चयन किया जाएगा । प्रत्येक ग्राम पंचायत के लिए सर्वेयर की नियुक्ति कर दी गई है जो ग्राम पंचायत में आवास चयन में सहयोग करेंगे । उन्होंने कहा कि आपात्रों का चयन कतई नहीं किया जाए तथा ग्राम पंचायत में आवास के नाम पर दलाल सक्रिय ना हो पाए । उनसे बचने के लिए ग्राम वासियों को जागरूक करना अति आवश्यक है । इस अवसर पर सहायक विकास अधिकारी पंचायत राधेश्याम यादव सहायक विकास अधिकारी कृषि राधवेंद्र राय ग्राम प्रधान बृजेश पाठक कालीचरण राजभर ,दिलीप यादव ,रबीकेश ,महेंद्र आदि लोग रहे ।

janhitkari.ambari

Sep 05 2024, 17:46

सर्जरी कर पशु चिकित्सक ने भैंस का कराया प्रसव, जच्चा-बच्चा स्वस्थ

   सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । पड़ोसी जनपद आजमगढ़ के राजकीय पशु चिकित्सालय बूढ़ापुर पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने गुरुवार को सर्जरी कर गर्भवती भैंस का प्रसव कराया। प्रसव बाद जच्चा-बच्चा सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया । गौरतलब हो कि शाहगंज तहसील के नटौली गांव निवासी पशु पालक दसरथ भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान सा रहा। बताया जा रहा है कि बच्चेदानी का मुंह न खुल पाने की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था , जिसके कारण प्रसव नहीं हो पा रहा था।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल गुरुवार को उक्त चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर भैंस का प्रसव कराया गया । प्रसव बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया।

janhitkari.ambari

Sep 04 2024, 21:54

आजमगढ़ :मुड़ियार रेलवे क्रासिंग के पास से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार ,पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जेल

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर कोतवाली के मुड़ियार रेलवे क्रासिंग के पास से दुष्कर्म करने वाला अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार किया है । फूलपुर पुलिस ने न्यायिक अभिरक्षा में गिरफ्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया । 1 सितंबर को वादिनी ने थाना फूलपुर पर लिखित तहरीर दिया था कि विपक्षी मोनू मौर्या पुत्र सुबाष मौर्या निवासी मुडियार ईदगाह थाना फूलुपुर और कुछ सहयोगी नाम पता अज्ञात द्वारा बहला फुसला कर डाक्यूमेन्ट दिलाने के बहाने उसके गाड़ी में बैठाकर दिनांक 22.जुलाई को जबरदस्ती आजमगढ़ ले गया और वहॉ पर कुछ लोगो को पहले से बुला रखा था । जबरदस्ती शादी कर लेना पुछने पर गाली गलौज ,जान से मारने की धमकी एवं जाति सूचक शब्दो का प्रयोग करना और स्कूल जाते समय आये दिन परेशान किये जाने के सम्बन्ध में शिकायत किया था । फूलपुर पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया । बुधवार को उपनिरीक्षक फूलपुर ने गंगा राम बिन्द ने पुलिस बल के साथ वांछित अभियुक्त मोनू मौर्या पुत्र सुबाष मौर्या निवासी मुडियार ईदगाह थाना फूलुपर को फूलपुर मुंडियार रोड के रेलवे क्रासिंग के पास से गिरफ्तार कर लिया । कोतवाल फूलपुर शशिचन्द चौधरी ने बुधवार को बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक अभिरक्षा जेल भेज दिया गया है ।

janhitkari.ambari

Sep 04 2024, 21:50

आजमगढ़ : शब्बे दारी के आयोजन के बाद करबला में शहीद इमाम हुसैन और इमाम हसन का उठाया गया ताबूत , अली मौला की सदा से गूँजा पूरा क्षेत्र

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील क्षेत्र के दसमड़ा गांव में बृहस्पतिवार की रात शब्बे दारी के आयोजन के बाद करबला में शहीद इमाम हुसैन और इमाम हसन का ताबूत उठाया गया। इस दौरान या अली मौला की सदा से पूरा गांव गूंज उठा।

 
करबला में शहीद इमाम हुसैन और उनके बहत्तर साथियों के सम्मान में आयोजित इस कार्यक्रम में अंजुमन कमर बनी हाशिम , अंजुमन अब्बासिया , अंजुमन ना सिरुल अजा , अंजुमन अजाए हुसैन, अंजुमन पैगाम हुसैनी , अंजुमन इमामिया, और स्थानीय अंजुमन गुलजार पंजतन ने नौहा मातम पेश किया। मौलाना सैय्यद नजर मोहम्मद जैनबी और अन्य उल्लेमाओ ने करबला का वाकया पेश किए जिसे सुन सभी लोग रो पड़े । इस दौरान मौलाना ने कहा कि इमाम हुसैन इन्सानियत का नाम है। उन्होंने पूरी कायनात को जीवन जीने की बेहतरीन कला को बताने का काम किया है। इसके पूर्व शायर जफर आजमी, वसीउल हसन गुड्डू आजमी, शमीम आजमी ने नजराने अकीदत पेश किया। शद्दू रसूलपुरी और उनके साथियों ने शोज ख्वानी पेश किया। निजामत शायर मोहम्मद आकिब बरसरवी ने किया। मिसबहुल हसन, मोहम्मद काजिम ने आभार प्रकट किया।

janhitkari.ambari

Sep 04 2024, 21:40

आजमगढ़ : निजामपुर बाजार में सर्पदंश से छात्रा की मौत,परिजनों में मचा कोहराम ,पहुँचे लोगो ने सहयोग का आश्वासन

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के निजामपुर बाजार में मंगलवार देर शाम सांप के डसने से 18 वर्षीय छात्रा की मौत हो गई। छात्रा की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया । लोगों ने पहुचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया ।

निजामपुर बाजार निवासिनी आंसू अग्रहरी पुत्री हरिश्चंद यही के आर के शिक्षण संस्थान में इंटरमीडिएट की छात्रा थी।मंगलवार दोपहर में स्कूल से घर आने के बाद वह अपने कमरे में जाने लगी।दरवाजा खोलते ही अंदर बैठे साप ने उसके पैर में डस लिया।आनन फानन में स्वजन उसे जौनपुर जिले के शाहगंज स्थित एक निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया।जहा देर शाम इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।बुधवार शाम चार बजे स्वजन उसका अंतिम संस्कार गांव के ही घाट पर कर दिए। मृतका दो भाइयों और दो बहनों में तीसरे नम्बर पर थी। बुधवार को अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के आजमगढ़ जिला पदाधिकारी प्रदेश मंत्री राजेश कुमार गुप्ता, जोन संयोजक अखिलेश गुप्ता , जिला महामंत्री सुजीत जायसवाल उर्फ आंसू एव युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विश्वदीप अग्रहरि और हमारे नगर पंचायत माहुल कार्यालय प्रभारी सुरेश अग्रहरि ने निजामपुर बाजार में गरीब अग्रहरि परिवार की बेटी को जिसका उम्र 18 वर्षीया आंसू अग्रहरि की सर्प दंश के कारण मृत्यु हो जाने की खबर सुनकर पहुँच गए ,और शोकाकुल परिवार को ढाढस बनाया एवं उन्हें हर प्रकार से सहयोग का आश्वासन दिया।

janhitkari.ambari

Sep 03 2024, 19:50

आजमगढ़ : फूलपुर ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना के ग्रामीण सर्वे के लिए किया गया जागरूक ,दी गयी जानकारी


सिद्धेश्वर पाण्डेय
आज़मगढ़ । जिले के फूलपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के सर्वे 2024 को लेकर ग्राम प्रधान क्षेत्र पंचायत सदस्यो सहित कर्मचारियों को जागरूक किया गया । इस दौरान शासन के निर्देशानुसार 13 विन्दुओ पर आवास के लिए पात्र परिवारो के चयन के बारे में जानकारी दिया गया । खण्ड विकास अधिकारी बिमला चौधरी ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का पात्र वही वही होगा उसी का चयन होगा जो आश्रय विहीन परिवार , वेसहारा भीख मांगकर जीवन यापन कर रहा हो । हाथ से मैला साफ करने वाला जनजातीय समूह या बंधुवा मजदूर हों। प्राकृतिक आपदा से ग्रसित लोगो को ही आवास मिलना चाहिए । अन्यथा जाच में किसी प्रकार की कमी पाए जाने पर सम्बंधित के खिलाफ़ सख्त कार्यवाही के साथ ही रिकवरी प्रक्रिया से भी गुजरना होगा । इस अवसर पर एडीओ पंचायत राधेश्याम ,एडीओ आईएसवी राजेन्द्र प्रसाद एडिओ सहकारिता राजेन्द्र वर्मा ,एडीओ समाज कल्याण गौरव यादव, लेखाकार राजकुमा,र पूर्व प्रधान सँघ अध्यक्ष रामसिंगार यादव ,दिलीप यादव ,लक्खी लाल , चंदभान यादव ,रेनू यादव अंकुर यादव ,मो अंजर ,भूषण यादव आदि लोग रहे ।

janhitkari.ambari

Sep 03 2024, 18:14

आजमगढ़ : नरवे गांव में भैस के गर्भ में मृत पड़े बच्चे को चिकित्सक ने बाहर निकाल दिया भैंस को जीवन दान


सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । जिले के फूलपुर तहसील के बूढ़ापुर कुतुब अली स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय पर तैनात पशु चिकित्सा अधिकारी डाक्टर आलोक सिंह पालीवाल ने भैस के गर्भ में मृत बच्चे को  मंगलवार को सर्जरी कर बाहर निकाल भैंस  को नया जीवन दान दिया। पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक ने चिकित्सक के प्रति आभार व्यक्त किया ।

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के नरवें गांव का पशु पालक वीरेंद्र शर्मा भैंस के प्रसव को लेकर काफी परेशान सा रहा। डॉ आलोक सिंह पालीवाल ने बताया कि टारसन की वजह से बच्चा पैदा नहीं हो पा रहा था ,उसी में उसकी मौत हो गई थी।इसी बीच उसने डॉक्टर पालीवाल से सम्पर्क कर अपनी समस्या को साझा किया। बहरहाल मंगलवार को चिकित्सक द्वारा सफलता पूर्वक सर्जरी कर मृत बच्चे को बाहर निकाल भैंस को नया जीवन दान दिया गया । पशुधन सुरक्षित पाकर पशु पालक बिरेन्द्र  ने  चिकित्सक आलोक सिंह पालीवाल के हुनर की प्रशंसा किया ।

janhitkari.ambari

Sep 03 2024, 09:02

आजमगढ़ : अहरौला में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए हुई खुली बैठक



   सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ ।शासनादेश के अंतर्गत आश्रय विहिन परिवारों को जल्द से जल्द प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए विकास खंड अहरौला पर खंड विकास अधिकारी के दिशा निर्देशन में हर ग्राम पंचायतों में आज दिन सोमवार से प्रधानमंत्री आवास लाभार्थियों का आवेदन पत्र लेने के लिए खुली बैठक का आयोजन किया गया । इसके अंतर्गत आज दिन सोमवार को ग्राम पंचायत अहरौला में राम जानकी मंदिर परिसर में ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया जिसमें भारी संख्या में महिलाएं और पुरुष इस बैठक में सम्मिलित हुए और प्रधानमंत्री आवास 2024 के अंतर्गत पक्के मकान का सपना देखने वाले ग्रामीणों ने ग्राम सभा की खुली इस बैठक में प्रधानमंत्री आवास के लिए लगभग 75 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया । सभी लोगों ने करवाई रजिस्टर में अपना पूरा विवरण नोट कराया । इसी के आधार पर सभी आवेदन कर्ताओं के निवास स्थान का सर्वे जांच किया जाएगा। जांच टीम द्वारा जो भी पात्रता की सूची में आएगा उसका नाम खुली बैठक में चयन किया जाएगा। इसके बाद उसका नाम सार्वजनिक स्थानों पर वॉल पेंटिंग के माध्यम से सबको सूचित किया जाएगा । बैठक में गांव के विकास कार्यों पर चर्चा हुई इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी पूजा यादव ,ग्राम प्रधान कल्पना चौरसिया, पंचायत सहायक आकांक्षा यादव, ग्राम सदस्य उषा देवी ,दीपचंद ,अनिल गुप्ता ,रामधनी अग्रहरि ,मालती देवी ,अवनीश कुमार, रीना देवी आदि लोग रहे ।

janhitkari.ambari

Sep 02 2024, 17:19

आजमगढ़ : जल संरक्षण मिशन पर चलाया गया जगरूकता अभियान , पानी का संकट खतरे की घण्टी : पूजा शर्मा

सिद्धेश्वर पाण्डेय

आजमगढ़ । फूलपुर ब्लाक सभागार में सोमवार को राम अवतार बाल विकास परियोजना अधिकारी की अध्यक्षता में आंगनवाड़ी कार्यकत्रीयों को जल जीवन मिशन के तहत प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लोगो ने मिलकर ब्लॉक परिसर में जागरूकता रैली निकाली गयी। हाथों में बैनर पर लिखे स्लोगन को लेकर लोगो को आंगनवाड़ी ने अमूल्य निधि जल के प्रति सचेत किया । इस दौरान लोगों को जल संरक्षण के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से लोगो को जागरूक किया। मुख्य प्रशिक्षिका पूजा शर्मा ने कहा कि जल पर हमारी आगामी आने वाली पीढ़ियों का भी अधिकार है। इसलिए हम लोग इसे बर्बाद नहीं कर सकते। पानी का संकट भारत के लिए खतरे की घंटी है। समय रहते हम सभी को चेतना ही होगा। लोगों को जल संरक्षण के प्रति जागरूक करने से इस समस्या का समाधान हो सकता है। वाटर लेवल नीचे जाने से लोगों को पीने का पानी भी आसानी से नहीं उपलब्ध हो पा रहा है। उन्होंने कहा कि सामाजिक संस्था और कार्यदाई संस्था जानकी प्रसाद मेमेरियल रिसर्च एंड एजुकेशन ट्रस्ट महाराजगंज आम जनमानस को जल संरक्षण के प्रति जागरुक करने का संदेश दे रहे है ,वहीं कुछ जल संरक्षण कैसे करें इसके उपायों से संबंधित लोगों को जानकारी प्रदान कर रहे थे। संचालन सर्वेश कुमार प्रधान सहायक आंगनवाड़ी ने किया। इस मौके सर्वेश कुमार, सुपर वाइजर उर्मिला पांडे सोनम राय, किरण, दुर्गावती ,आशा, मनीषा, भारत, रमेश, सुनील आदि थे।