दुमका : टीवीएस ने पेश की ऑल न्यू जूपिटर 110, नई टेक्नोलॉजी व कई फीचर्स से लैस जूपिटर-110 ग्राहकों का बनेगा अटूट साथी -अनुराग
दुमका : नेक्स्ट जेनरेशन के इंजन और भविष्य के लिहाज से कई फीचर्स से लैस टीवीएस की 113 सीसी की ऑल न्यू टीवीएस जूपिटर 110 अब दुमका की सड़कों पर भी दौड़ती दिखेंगीं।
टीवीएस मोटरसाइकिल के अधिकृत विक्रेता भालोटिया बाइक्स में शुक्रवार को नई टेक्नोलॉजी से लैस और स्कूटी श्रृंखला में नये सिरे से तैयार ऑल न्यू टीवीएस जूपिटर लांच की गयी। टीवीएस मोटर कंपनी के एरिया मैनेजर अनुराग सिंह ने इस स्कूटर को लांच किया।
मौके पर टेरिटरी मैनेजर सौम्या मल्लिक, अधिकृत विक्रेता संजय भालोटिया एवं राकेश भालोटिया, सेल्स ऑफिसर दीपक कुमार सहित अनिल मंडल, ओम, सौरभ आदि उपस्थित थे।
एरिया मैनेजर अनुराग सिंह ने कहा कि कंपनी की यह नई पेशकश ग्राहकों को खुश रहने के साथ ही टीवीएस जूपिटर ब्रांड के प्रति उनका प्रेम बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि न्यू टीवीएस जूपिटर 110 के डिजाइन को ज्यादा से ज्यादा आरामदायक बनाने और नई टेक्नोलोजी के साथ तराशा गया है। यह स्कूटर इनफिनिटी लाइट बार, एलईडी हेंडलैम्प, हल्का वजन, कॉम्पैक्ट और फ्यूचरिस्टिक हाई परफॉर्मेंस वाला इंजन, आइगो असिस्ट आदि से सुसज्जित है।
कहा कि इसमें डबल हेलमेट स्पेस की सुविधा है और सुरक्षा व नये तकनीक से साथ ज्यादा माइलेज देनेवाला स्कूटर है। साथ ही इसमें ऑटो स्टार्ट स्टॉप कार्यक्षमता और इंटिग्रेटेड स्टार्टर जेनरेटर के साथ इग्निशन सिस्टम है जिसका उद्देश्य ओवरटेकिंग और चढ़ाई के दौरान बैटरी से बिजली का इस्तेमाल कर परफॉर्मेंस को बढ़ाना है।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 06 2024, 20:11