lucknow

Sep 05 2024, 09:29

सैन्य समारोह में शामिल हुए रक्षा मंत्री राजनाथ और सीएम योगी, रात्रिभोज और सांस्कृतिक कार्यक्रम का लिया आनन्द
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैन्य अधिकारियों के सम्मान में बुधवार रात अपने सरकारी आवसर पर सशक्त सैन्य समारोह का आयोजन किया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी ने सैन्य अधिकारियों के साथ रात्रि भोज का आनन्द लिया।

देश के वीर जवानों के सम्मान में आयोजित रात्रि भोज से पहले सांस्कृतिक संध्या का भी कार्यक्रम रहा। जिसमें कलाकारों ने विभिन्न मनमोहक प्रस्तुतियां दीं। एक ओर जहां विश्व विख्यात संगीतकार और तबलावादक बिक्रम घोष ने अपनी लयबद्ध प्रस्तुतियों से पूरे कार्यक्रम में समां बांधा। इस दौरान एक से बढ़कर एक शास्त्रीय वादन और गायन प्रस्तुत किए गए। वहीं, मृदंग और तबले की जुगलबंदी भी देखने को मिली।

शास्त्रीय और पाश्चात्य संगीत की सुर लहरियों के संगम से सजी शाम में ऐसी प्रस्तुतियां देखने को मिलीं कि दर्शकों के साथ साथ मुख्यमंत्री और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी प्रशंसा करते नजर आए।इस अवसर पर केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

lucknow

Sep 04 2024, 20:03

समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया : अखिलेश यादव

लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव ने राष्ट्रीय शिक्षक दिवस से एक दिन पूर्व समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय, 19 विक्रमादित्य मार्ग लखनऊ के डॉ0 राममनोहर लोहिया सभागार में समाजवादी शिक्षक सभा द्वारा आयोजित शिक्षक दिवस पर अपने सम्बोधन में सभी शिक्षकों को बधाई दी।

अखिलेश यादव ने भारतरत्न डॉ0 सर्वपल्ली राधाकृष्णन को याद करते हुए कहा कि वे शिक्षक, दार्शनिक और इंजीनियर भी थे। उन्होंने मैसूर में वृंदावन गार्डेन की शानदार परिकल्पना की थी।श्री यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा शिक्षकों को सम्मान दिया है। समाजवादी लोग जब भी सरकार में रहे उन्होंने शिक्षकों को सम्मानित किया। हम भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले समय में भी शिक्षकों को सम्मान देते रहेंगे। नेताजी भी खुद शिक्षक रहे। वे शिक्षकों का दु:ख दर्द समझते थे। सरकार में रहने के दौरान उन्होंने शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किया।

अखिलेश यादव ने कहा कि दुनिया में वही देश आगे बढ़े हैं जहां अच्छी शिक्षा है और शिक्षकों का सम्मान होता है। बाबा साहब डॉ0 भीमराव अम्बेडकर, स्वामी विवेकानंद से लेकर तमाम महापुरूषों ने शिक्षा के महत्व पर अपने विचार रखे है। हम प्रदेश के लोगों को भरोसा दिलाते हैं कि आने वाली पीढ़ी को अच्छी शिक्षा के द्वारा मेंटली स्ट्रांग बनाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में किसान, नौजवान और महिलाओं के अलावा सबसे ज्यादा शिक्षक दु:खी है। शिक्षा का क्षेत्र बहुत बड़ा है। पढ़े लिखे नौजवान शिक्षक बनकर देश और समाज की सेवा करना चाहते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में हर स्तर की नियुक्तियों पर उंगली उठ रही है। शिक्षकों के बड़े पैमाने पर पद खाली है। भर्तियां नहीं हो रही है। सरकार पिछड़े, दलित वर्ग के शिक्षक अभ्यर्थियों के हक छीन रही है। जिन्हें हाईकोर्ट से न्याय मिल गया भाजपा सरकार उनका हक नहीं दे रही है। समाजवादी पार्टी पीडीए की रणनीति से भाजपा को सत्ता से उखाड़ने का काम करेगी।

    शिक्षक दिवस पर पारित प्रस्ताव में कहा गया है कि समाजवादी शिक्षक सभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी शिक्षक दिवस समारोह में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें भरोसा दिलाती है कि आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को प्रदेश की सत्ता तक पहुंचाने के लिए स्कूल, कॉलेज सहित शिक्षा के जुड़े विभिन्न क्षेत्रों और समूहों के साथ व्यापक संवाद एवं जनसम्पर्क स्थापित करेगी। साथ ही समाजवादी सरकार में किए गए महत्वपूर्ण शिक्षक हितैशी नीतियों से सम्बन्धित वर्गों को परिचित भी कराएगी। शिक्षक सभा यह भी विश्वास जताती है कि 2027 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाकर अखिलेश यादव शिक्षकों से सम्बन्धित प्रमुख प्रस्तावों को भी जरूर निस्तारित करेंगे। 

    इस अवसर पर अखिलेश यादव द्वारा 11 शिक्षकों को सम्मानित किया गया। जिनमें सर्वश्री प्रो0 बी. पाण्डेय, डॉ0 रूदल यादव अमेठी, डॉ0 आफताब आलम प्रयागराज, डॉ0 आरके पाठक देहरादून, डॉ0 संजय सोनकर वाराणसी, डॉ0 हरदेव सिंह कुशवाहा चंदौली, डॉ0 नरेश प्रताप सिंह लखनऊ, डॉ0 श्री प्रकाश औरैया,अजरा मुश्ताक लखनऊ, कौशल कुमार भदौडा मेरठ एवं डॉ0 राहुल दिल्ली शामिल हैं।
   
शिक्षक दिवस कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0 बी. पाण्डेय,  लाल बिहारी यादव, पूर्व कैबिनेट मंत्री  राजेन्द्र चौधरी, डॉ0 मान सिंह, आशुतोष सिन्हा सभी एमएलसी आशु मलिक विधायक सहित कुलदीप यादव, डॉ0 आरपी पाठक, इं0 वैभव पाठक, संतोष यादव, मणेन्द्र मिश्र, जनार्दन यादव समदर्शी, आफताब आलम, अजय यादव, अनुराग सचान, चन्द्र शेखर सिंह, सुरेश यादव, नरेन्द्र प्रताप सिंह, अंशुमान सिंह, कमलेश यादव, डॉ0 आलोक यादव, विजय प्रताप सिंह, अमित यादव, इन्द्रजीत, ब्रजेश शुक्ल, सुनील बाजपेई, अजीत, अनीता पुंडीर, सुजीत पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

lucknow

Sep 04 2024, 16:40

चलती एंबुलेंस में बीमार पति के सामने चालक और उसके साथी करते रहे छेड़छाड़, विरोध करने पर उसके पति का ऑक्सीजन मॉस्क निकालकर फेंका...

लखनऊ। राजधानी में चलती कार में महिला से सामूहिक दुष्कर्म का मामला लोग भूल नहीं पाये कि एक और दिल को दहला देने वाली घटना हो गयी। एक महिला अपने बीमार पति को लखनऊ से एम्बुलेंस बुक कराकर घर जा रही। रास्तें में एम्बुलेंस लेंस चालक और उसके साथी महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। एक तरफ महिला का पति जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा था दूसरी तरफ उसके साथ दोनों रास्ते में शर्मनाक हरकत करते रहे। दोनों ने महिला के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। जब सफल नहीं हुए तो महिला के पति का ऑक्सीजन मॉस्क निकालकर फेंकने के बाद दोनों को गाड़ी से उतार दिया। इतना ही नहीं इसके बाद महिला का गहना व नकदी लूटने के बाद फरार हो गए। डॉयल 112 की मदद से महिला के पति को बस्ती मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां से गोरखपुर ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। इस मामले में महिला की तहरीर पर लखनऊ के गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

सिद्धार्थनगर की महिला लखनऊ में अपने पति का करा रही थी उपचार

बता दें कि मानवता को शर्मशार कर देने वाली घटना सिद्धार्थनगर से सामने आया है। यहां की रहने वाली  महिला ने 28 अगस्त को अपने बीमार पति को लखनऊ के इंदिरा नगर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, लेकिन इलाज के लिए पैसे कम पड़ जाने के कारण अगले दिन महिला ने डॉक्टर से अपनी परेशानी बताते हुए पति को डिस्चार्ज कर देने को कहा। इस पर अस्पताल वाले ने एक प्राइवेट एंबुलेंस का नंबर दिया। उसने उस नंबर पर बात की और बृहस्पतिवार शाम करीब 6.30 बजे एंबुलेंस से पति और 17 साल के भाई के साथ घर के लिए चल दी।

पुलिस चेकिंग का डर दिखाकर महिला को आगे सीट पर बैठाया

महिला के अनुसार लगभग बीस किलोमीटर चलने के बाद एंबुलेंस चालक ने एक पेट्रोल पंप पर गाड़ी रोकी और महिला से कहा कि रात का मामला है, रास्ते में पुलिस गाड़ी चेक करती है। तुम आगे बैठ जाओ, तो पुलिस गाड़ी नहीं रुकवाएगी। महिला के अनुसार, पहले तो उसने मना कर दिया लेकिन उसके कई बार कहने पर मजबूरी में आगे की सीट पर बैठ गई। ड्राइवर ने उसके भाई को पीछे की सीट पर बैठा दिया। आरोप है कि कुछ दूर जाने के बाद ड्राइवर व उसके साथी ने महिला के साथ छेड़खानी शुरू कर दी।

महिला की चीख सुनकर भाई ने मचाया शोर

महिला के बार-बार मना करने के बावजूद भी वह नहीं मान रहे थे। इस पर वह शोर मचाने लगी, लेकिन गाड़ी का शीशा बंद होेने के कारण उसकी आवाज बाहर तक नहीं गई। हालांकि उसकी चीख सुनकर पीछे की सीट पर बैठे भाई को कुछ गलत होने का अहसास हुआ तो उसने भी शोर मचाना शुरू कर दिया। करीब डेढ़ सौ किमी तक एंबुलेंस चालक और उसके साथी महिला से शर्मनाक करते रहे। रात करीब 11.30 बजे बस्ती जिले के छावनी क्षेत्र में एंबुलेंस चालक ने गाड़ी रोक दी। इसके बाद महिला के भाई को आगे की सीट पर बैठाकर अंदर लॉक कर दिया और महिला से बाहर दुष्कर्म की कोशिश करने लगे। असफल होने पर महिला के पति का ऑक्सीजन मास्क निकाल दिया और उसे गाड़ी से उतार कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद महिला से मारपीट करते हुए उसके गहने, नकदी व मोबाइल लेकर और भाई को भी गाड़ी से उतार कर फरार हो गए।

गोरखपुर पहुंचने से पहले ही महिला के पति की हो गई मौत

इसके बाद महिला के भाई ने डॉयल 112 और 108 पर फोन किया। कुछ ही देर में दोनों पहुंच गए। इसके बाद महिला के पति की हालत गंभीर देखते हुए पहले उसे अस्पताल पहुंचाने का फैसला किया। पति को एंबुलेंस से तत्काल बस्ती जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां हालत में सुधार नहीं होने पर शुक्रवार को गोरखपुर रेफर कर दिया गया। गोरखपुर पहुंचने से पहले ही महिला के पति की सांसों ने उसका साथ छोड़ दिया।  महिला ने रविवार को बस्ती के छावनी थाने में तहरीर देने की कोशिश की लेकिन उसका कहना है कि पुलिस वालों ने मामला लखनऊ का होने का जिक्र करते हुए उसे लखनऊ में ही तहरीर देने को कहा। इस पर महिला ने लखनऊ के गाजीपुर थाने में तहरीर दी। गाजीपुर कोतवाली प्रभारी विकास राय का कहना है कि महिला के बताने के अनुसार मामला छावनी कोतवाली का है लेकिन महिला ने हमारी कोतवाली में शिकायती पत्र दिया है। मामले की जांच कराई जाएगी। उसके बाद आगे की कार्रवाई करेंगे।

महिला की तहरीर पर गाजीपुर थाने में मुकदमा दर्ज

सिद्धार्थनगर की रहने वाली महिला ने बताया कि उसके पति का इंदिरा नगर में उपचार चल रहा था। कुछ कारण बस अपने पति का घर ले जाना चाहती थी। एम्बुलेंस से अपने पति को घर लेकर जा रही थी। रास्तें में एम्बुलेंस चालक और उसके साथी द्वारा छेड़छाड़ की घटना की गई। इसके अलावा इनके बीमार पति का ऑक्सीजन सपोर्ट निकालकर बाहर फेंक दिया गया। साथ ही इनके पति को भी बाहर फेंक दिया गया। इस घटना पर उनके द्वारा डायल 112 पर फोन किया गया। डायल 112 आने के बाद उनके पति को उपचार के लिए गोरखपुर ले जाया गया लेकिन मौत हो गई। महिला ने बताया कि एंबुलेंस चालक द्वारा उनके पैसे व गहने लूट लिया। महिला की तहरीर पर थाना गाजीपुर में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

lucknow

Sep 04 2024, 13:51

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 1334 युवाओं को दिया नियुक्ति पत्र, अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर किया पलटवार


लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लोकभवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान 1334 अवर अभियंताओं, संगणक एवं फोरमैन को नियुक्ति पत्र वितरित किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर करारा प्रहार किया। अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर पलटवार भी किया। उन्होंने कहा कि वे लोग ही बुलडोजर चला सकते हैं जो पूरी ईमानदारी से प्रदेश की सेवा करना चाहते हैं, दिल के साफ हैं।


युवाओं को नियुक्ति पत्र देने के बाद अपने सम्बोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि नियुक्ति पत्र देते समय युवाओं से उनका जनपद पूछ रहा था। कोई बिजनौर का तो कोई गाजीपुर, कोई और जिले का। मतलब सभी क्षेत्र के युवाओं को नौकरी दी गयी। इसमें कोई भी भेदभाव नहीं हुआ। आरक्षण का पालन करते हुए केवल प्रतिभावान युवाओं को नौकरी मिली है। एक ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी की ओर हम आगे बढ़ रहे हैं। हमें लक्ष्य करीब दिख रहा है। पिछले सात साल पहले यह संभव नहीं था। आज यूपी ग्रोथ इंजन बना है। पहले सातवें नम्बर की अर्थव्यवस्था थी। आज यूपी देश में दूसरी अर्थव्यवस्था है।

मुंगेरी लाल का सपना देखना इनकी आदत

डबल इंजन की सरकार प्रदेश की खुशहाली के लिए काम कर रही है। आज टीपू सुलतान बनने चले हैं। मुंगेरी लाल का सपना देखना इनकी आदत है। जब जनता ने इन्हें मौका दिया था तो इन लोगों ने युवाओं के सामने पहचान का संकट खड़ा किया था। व्यापारियों के सामने संकट खड़ा किया। आज किसी भी जिले का है, वह नियुक्ति पत्र हासिल करने की क्षमता रखता है। पहले ऐसा नहीं था। कुछ जिलों को ही मौका मिलता था। सीएम योगी ने कहा कि जो लोग आपके रास्ते का बैरियर बनेंगे, उनसे निपटने के लिए हम लोग हैं।

बुलडोजर वही लोग चला सकते हैं जिनके दिल साफ हैं: सीएम

विपक्ष पर हमला बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले जाति को लड़ाया, फिर मजहबों को लड़ाने का काम किया। प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया था। ऐसे प्रदेश में भला कोई निवेश क्यों करना चाहेगा। आज वे लोग ही एक बार फिर जनता को भ्रम में डाल कर सत्ता में आना चाहते हैं। बुलडोजर का विरोध करते हैं। सीएम योगी ने कहा कि बुलडोजर वही लोग चला सकते हैं जिनके दिल साफ हैं। प्रदेश का भला चाहते हैं। कानून व्यवस्था ठीक होने से आज यूपी में 40 लाख करोड़ का निवेश हुआ। हमारे परंपरागत उद्योग बंद पड़ रहे थे। आज ओडीओपी के माध्यम से हर जिले का उत्पाद दुनिया में पहुंच रहा है। अपनी नई पहचान बना रहे है।

पहली बार पंचायती राज विभाग में किसी राजभर की नियुक्ति हुई

पहले की सरकार में प्रदेश के पास पैसा नहीं था। आज एक करोड़ परिवार ऐसे हैं जिन्हें डबल इंजन की सरकार पेंशन दे रही है। कन्याओं का विवाह किया जा रहा है। आज प्रदेश के पास पैसा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहली बार पंचायती राज विभाग में किसी राजभर की नियुक्ति हुई है। इन्हें पहले नौकरी क्यों नहीं मिली। यह इसलिए नहीं हो पाया था क्योंकि चाचा भतीजा वसूली पर निकल पड़ते थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इनके ऊपर भरोसा नहीं किया जा सकता है। जिस विभाग में आप काम कर रहे हैं, उसे नम्बर एक बनाना है। इसी से यूपी नम्बर एक बनेगा। प्रधानमंत्री मोदी का भारत को शक्तिशाली बनाने का अपना पूरा होगा। आखिर कौन नगरिक नहीं चाहेगा कि भारत विकसित देश बने।

पहले की सरकारों में बिना रिश्वत के नौकरी नहीं मिलती थी: डिप्टी सीएम

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पहले की सरकारों में बिना रिश्वत के नौकरी नहीं मिलती थी। पेपर लीक का पूर्ववर्ती सरकारों द्वारा खड़ा किया गया गैंग था। उसमें ऐसे लोगों को नौकरी मिल जाती थी जिनको नहीं मिलनी चाहिए। योगी जी के नेतृत्व में पारदर्शी तरीके से भर्ती हो रही है। एक रुपया भी घूस नहीं देना पड़ता है। अभी हाल में ही पुलिस भर्ती परीक्षा सम्पन्न हुई है। नकल माफिया थर थर कांप रहे थे। अब सबने देखा होगा। आज आप सब सरकारी सेवा में आ रहे हो। पूरी शिद्दत से नौकरी करनी चाहिए। आपको बिना रिश्वत के नौकरी मिली है। इसकी चर्चा आपको ही करनी है।

केशव प्रसाद मौर्य ने नव चयनित अभ्यर्थियों दी शुभकामनाएं

केशव ने नव चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। जिस प्रकार से आपके पारदर्शी तरीके से नौकरी मिली है, उसी प्रकार आप लोग अपनी सेवा दें। आपके सेवा काल के आखिरी समय तक भारत विकसित भारत बन जायेगा। भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा होगा। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सभी अधिकारियों को बधाई देता हूँ इस भर्ती प्रक्रिया को पूरा करने के लिए।इस मौके पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर, लोक निर्माण विभाग के राज्य मंत्री बृजेश सिंह, राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, राकेश राठौर गुरु, विजय लक्ष्मी गौतम, मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

lucknow

Sep 03 2024, 19:35

कन्नौज का नवाब ब्रांड सपा का वास्तविक चेहरा : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ/मैनपुरी। करहल विधानसभा क्षेत्र में मंगलवार को आयोजित पौने चार सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास कार्यक्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमलावर रुख अपनाते हुए दिखे। कार्यक्रम में युवाओं को मोबाइल व लैपटॉप देने, महिला स्वयंसेवी समूहों को चेक देने के साथ ही उन्होंने मैनपुरी की जनता से जात पात की राजनीति को भुलाकर राष्ट्र निर्माण व विकास कार्यों को बढ़ावा देने में आगे आने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि मैं पूछना चाहता हूं कि मैनपुरी जो कभी वीवीआईपी जनपद माना जाता था फिर भी विकास के कार्य में क्यों पिछड़ गया। मैनपुरी तो मयन, मार्कण्डेय, च्यवन जैसे हमारे महान ऋषियों की धरती रही है। इस धरती का संबंध स्वाधीनता संग्राम से जुड़े नायकों स्वतंत्रता सेनानियों से जुड़ा हुआ है। फिर आखिर मैनपुरी के सामने पहचान का संकट खड़ा करने वाले कौन लोग हैं? ये वही लोग हैं जिन लोगों ने आपके सामने पहचान का संकट तो खड़ा किया ही प्रदेश के सामने भी अस्तित्व का संकट खड़ा किया। सामाजिक ताने-बाने के लिए खतरा पैदा किया था।

योगी ने समाजवादी पार्टी पर हमला करते हुए कहा कि अराजकता और गुंडागर्दी इनके डीएनए में है। इनका मॉडल विकास का नहीं है। ये लोग विकास के कार्यों में लूट मचाने वाले लोग हैं। आपने इनका कारनामा तो देखा होगा। इनका कारनामा वही है, जो अयोध्या में एक निषाद बेटी के साथ समाजवादी पार्टी के नेता द्वारा किया गया था। इनके वास्तविक कारनामे देखने हों तो कन्नौज में घटी घटना और 'नवाब ब्रांड' इनका वास्तविक चेहरा है।

कार्यक्रम में कई परियोजनाएं का हुआ लोकार्पण व शिलान्यास

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैनपुरी और विशेषतौर पर करहल से जुड़े आप सभी लोग एक साथ आज पौने चार सौ करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण व शिलान्यास के आप साक्षी बन रहे हैं और बधाई के पात्र हैं। आज यहां पर मैनपुरी के अंतर्गत आने वाले करहल विधानसभा क्षेत्र में विकास की अनेक परियोजनाओं को प्रस्तुत किया गया। जिसमें सड़क, स्कूल, पेयजल से जुड़ी परियोजनाएं हैं, एक ग्राम स्टेडियम भी इस परियोजना के अंतर्गत लोगों को मिलने जा रहा है। अग्निशमन केंद्र के शिलान्यास का कार्य भी आज हो रहा है। विकास की जितनी भी परियोजनाएं हैं, जिनका लोकार्पण हो रहा है या जिनका शिलान्यास किया जा रहा है।

इन सभी योजनाओं के लिए मैं मैनपुरी जनपद और खासतौर पर करहल की जनता को बधाई देता हूं। मंच पर मुझे अनेक नौजवानों को टैबलेट व लैपटॉप देने का अवसर प्राप्त हुआ। आधी आबादी का नेतृत्व करने वाली महिला स्वयं सेवी समूह को भी सहयोग चेक प्रदान किया गया है। आपने देखा होगा, गरीबों को प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत भवन की चाबी सौंपने का अवसर भी मुझे प्राप्त हुआ। एक सप्ताह पहले इसी मंच पर हमारे उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी आए थे और करहल में रोजगार मेला व टैबलेट वितरण के एक बड़े कार्यक्रम का उन्होंने उद्घाटन किया था। हजारों लोगों को रोजगार मिला था, हजारों नौजवानों को उद्यम लगाने के लिए ऋण दिया तथा स्मार्टफोन व टैबलेट वितरण किया था।

सामाजिक ताने बाने को किया छिन्न भिन्न

योगी ने कहा कि मैं आप सबसे यही कहने के लिए आया हूं कि पहले सामाजिक ताने बाने को उन्होंने छिन्न भिन्न किया। प्रदेश को दंगों की आग में झोंका, विकास के लिए और गरीब कल्याण के लिए जो राज्य की लगनी चाहिए थी उसमें लूट खसोट किया। नौजवानों को मिलने वाली नौकरी में डकैती डाली। वहीं, हम अभी कल ही एक हजार नौजवानों को सरकारी नौकरियों का नियुक्ति पत्र देने जा रहे हैं। अभी हाल ही में आपने देखा होगा साठ हजार दो सौ से ज्यादा युवाओं को पुलिस आरक्षी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत लिखित परीक्षा का सफल आयोजन कराया। यह देश ही नहीं बल्कि दुनिया की सिविल पुलिस भर्ती की सबसे बड़ी परीक्षा थी। इसके बावजूद कहीं कोई शिकायत नहीं, कोई भेदभाव नहीं , कोई भ्रष्टाचार नहीं हुआ। क्या यही काम 2017 के पहले भी होता था क्या?

2017 के पहले बिकती थी नौकरी

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि 2017 के पहले हर नौकरी बिकती थी, उसकी नीलामी होती थी। वसूली में चाचा और भतीजा समान भागीदार होते थे। बाद में, जब ज्यादा वसूली होती थी तो चाचा को धकेल दिया जाता था। भतीजा अकेले ही बैग लेके भाग जाता था। यही दृश्य पूरे प्रदेश का हुआ करता था। विकास के नाम पर भी यही लूट खसोट मची हुई थी। इनको मैनपुरी की चिंता नहीं थी इनको तो स्वयं की चिंता थी। इनको प्रदेश की चिंता नहीं थी और इसीलिए जब इनको लगा कि उत्तर प्रदेश अब इनके लिए सुरक्षित नहीं है तो दुनिया के अलग अलग देशों में द्वीप खरीदने लगे, मगर हमें और आपको तो इसी प्रदेश में रहना है।

चाचा की तो नियति ही है धक्का खा करके वहीं पड़े रहना

मुख्यमंत्री योगी ने तंज कसते हुए कहा कि चाचा की तो नियति ही है धक्का खा करके वहीं पड़े रहना, लेकिन उत्तर प्रदेश वासियों को धक्का खाने की जरूरत नहीं है। उन्हें खुद को उबारना पड़ेगा और सम्मान के साथ राष्ट्रवादी मिशन के साथ जुड़कर लड़ने की आदत डालनी पड़ेगी। इसीलिए यह पौने चार सौ करोड़ रुपये की विकास की परियोजनाओं की सौगात लेकर मैं आपके पास आया हूं। आज तो प्रदेश में दंगा नहीं होता, गुंडागर्दी नहीं होती, किसी बेटी का अपहरण नहीं होता, किसी किसान की जमीन पर कोई कब्जा नहीं करता है, किसी व्यापारी का अपहरण नहीं होता है।

आज बीमारू नहीं, विकसित होने के मार्ग पर बढ़ रहा प्रदेश

योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की 25 करोड़ की आबादी बीमारू राज्य के तमगे से हटकर विकसित प्रदेश बनने की ओर बढ़ रही है। यह यूपी को अनलिमिटेड पोटेंशियल के राज्य के रूप में स्थापित करता है। आज उत्तर प्रदेश विकास का, सुरक्षा का, स्टार्टअप का मॉडल सेट कर रहा है। हमने साढ़े सात वर्षों में आपके आशीर्वाद से और प्रधान मंत्री मोदी के मार्गदर्शन में साढ़े छह लाख लोगों को सरकारी नौकरी दी। दो करोड़ से अधिक नौजवानों को निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए। साठ लाख से अधिक व्यापारियों व युवाओं को स्टार्टअप व उद्यम स्थापित करने के लिए प्रयास किया है। पहले उत्तर प्रदेश में निवेश का माहौल नहीं था। बेटी ही नहीं सुरक्षित थी तो पूंजी कहां से सुरक्षित होती। लेकिन आज बेटी भी सुरक्षित है और पूंजी भी सुरक्षित है। आज अन्नदाता किसान का भी सम्मान है, नारी सशक्तिकरण के साथ युवाओं को भी सम्मान प्राप्त हो रहा है।

लोगों से की जाति के आधार पर न बंटने की अपील

योगी ने जोर देकर कहा कि सरकार आपके साथ है और आप को जाति के नाम पर विभाजित होने की जरूरत नहीं है। आज प्रदेश बदल चुका है। 2017 के पहले मैनपुरी के लोग जब यूपी के बाहर जाते थे तो उन्हें शक की निगाहों से देखा जाता था। होटल तो दूर, धर्मशाला में भी कमरा नहीं मिलता था पर आज आपके सामने पहचान का संकट नहीं है। भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने जो कहा वो करके दिखाया। हमने कहा था प्रदेश को निवेश का ड्रीम डेस्टिनेशन बनाएंगे तो देखिये 40 लाख करोड़ का निवेश प्रदेश में आया है।

उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में हाइवे, एक्सप्रेसवे, उत्तम एयर कनेक्टिविटी हमारी प्रतिबद्धता का उदाहरण है। हमने कहा था उत्तर प्रदेश को देश की अग्रणी अर्थव्यवस्था बनाएंगे तो 2017 से सातवें पायदान से लेकर अब तक हम प्रदेश को दूसरे नंबर की इकॉनमी बना चुके हैं और अगले तीन से चार वर्षों में इसे नंबर वन बनाना है। हम आस्था का सम्मान करते हैं और काशी विश्वनाथ धाम, अयोध्या धाम में रामलला के भव्य मंदिर पूरी दुनिया में चमक बिखेर रहा है। मथुरा और वृंदावन में भी विकास के कार्य आगे बढ़ रहे हैं। वहीं, खुद को यदुवंशी बताने वालों के राज में तो श्री कृष्ण के जन्मोत्वस कार्यक्रम मनाने की भी मनाही थी। हमने धूमधाम के साथ जेल में व पुलिसलाइन में इसके आयोजन का मार्ग प्रशस्त किया।

कार्यक्रम में प्रदेश सरकार में पर्यटन व संस्कति मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा विभाग के मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के राज्य मंत्री अजीत पाल, भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष दुर्विजय सिंह शाक्य, प्रदेश उपाध्यक्ष तथा विधान परिषद सदस्य संतोष सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष ब्रज बहादुर, विधायक राम नरेश अग्निहोत्री, भाजपा जिला अध्यक्ष राहुल चतुवेर्दी, चेयरमैन टेक्सटाइल प्रेम सिंह शाक्य, जिला पंचायत अध्यक्ष अर्चना गोविंद भदौरिया, पूर्व सांसद रघुराज सिंह शाक्य, पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रतिनिधि अनुजेश प्रताप सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष अरविंद तोमर, शिवदत्त भदौरिया, प्रदीप सिंह चौहान, बर्नौल के चेयरमैन शशि योगेन्द्र गुप्ता, ममत राजपूत, सत्यपाल यादव व अन्य उपस्थित रहे।

lucknow

Sep 03 2024, 19:33

बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के समापन में तीसरे दिन उमड़ी भक्तों की भारी भीड़

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली / अघोराचार्य बाबा कीनाराम मठ रामगढ़ में जन्मोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन मंगलवार को अघोरेश्वर पीठ में श्रद्धालुओं का अपार भीड़ उमड़ पड़ी। भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी । अपरान्ह सुदुर क्षेत्रों से ट्रेक्टर ट्रालियों, चार पहिया व दो पहिया वाहन तथा पैदल ही बाबा के धाम पर लाखों नर नारी बुढ़े बच्चे, महिलाओं का ताँता लग गया । जो बुधवार की भोर तक चलता रहा।

रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम धाम में दर्शन हेतु श्रद्धालुओं की लम्बी कतार लगी थी और श्रद्धालुओं के मन में बाबा कीनाराम के दर्शन की आस बधी रही ।जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे भक्तों की अपार भीड़ बढ़ती गयी। जिसे वालियन्टरों को भी नियंत्रण करने में काफी मशक्कत करना पड़ा । किन्तु जैसे ही बाबा कीनाराम के जयकारे लगते थे वैसे ही भीड़ अपने आप नियंत्रित हो जा रही है। जहां सभी भक्त कतारबद्ध होकर अपने आप बाबा के दर्शन कर प्रसाद ग्रहण करते हुए अपने गनतब्य को लौटते रहे। एक तरफ दर्शन को तांता लगा हुआ था तो दूसरी तरफ मेले का आनन्द भी लेते रहे । मेले में लगे तरह तरह के दुकानों पर लोग खरीदारी किये । उपजिलाधिकारी अनुपम मिश्रा, क्षेत्राधिकारी रघुराज,बलुआ एसओ अशोक मिश्रा सहित सैकड़ों पुलिस कर्मी सुरक्षा व्यवस्था व भीड़ को नियंत्रित करने में लगे रहे । वही कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह,महिला मंडल अध्यक्ष रूबी सिंह,मठ व्यवस्थापक मेजर अशोक सिंह,पंकज पाण्डेय,रितेश पाण्डेय,मिथिलेश सिंह व्यवस्था में लगे रहे ।

मानस पाठ-सांस्कृतिक कार्यक्रम का लोगो ने आनन्द उठाया

प्रातः काल 8 बजे से मंगला पाठक व मोहन तिवारी द्वारा रामायण का पाठ किया गया । 11 बजे से

लोकनाथ महाविद्यालय व अमरज्योति सेवा केन्द्र खड़हरा के दृष्टिविहीन बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यकम प्रस्तुुत कर लोगों का मन मोह लिया। बाबा कीनाराम के तीन दिवसीय समारोह में राकेश तिवारी,अयोध्या से आये बैभवराम दास द्वारा पखावज वादन (एकल ) प्रस्तुति हुई । दीपक सिंह,अनिरुद्ध पाण्डेय,जुबेर,शेरू बाबा आदि कलाकारों के अलावा मंगला पाठक व मोहन तिवारी द्वारा भव्य संगीत, भक्ति गीत, भजन, लोकगीत ने प्रस्तुति देकर दर्शकों को खूब लुभाते रहे ओर दर्शकों की जमकर वाहवाही लूटी। जबकि कलाकारो ने बाबा कीनाराम के जीवन वृत्त पर को गीतो के माध्यम से सुनाया । वही अन्य कलाकारों ने बाबा जन्मोत्सव पर सोहर गीत गाकर सबका मन मोह लिया। कलाकारों ने अपने-अपने तरीके से बाबा कीनाराम पर आधारित गीतों को गाकर पूरे दिन समा बांधे रहे। उपस्थित दर्शक भी टस से मस नही हो रहे थे और मन ही मन बाबा कीनाराम के गीतों के माध्यम से उनके भाव में आत्मभूत होकर आनन्दित होते रहे। सभी सांस्कृतिक-संगोष्ठी कार्यक्रम का संचालन धनंजय सिंह ने किया ।

झुले व चरखी का बच्चों ने जमकर उठाया लुफ्त

बाबा कीनाराम के जन्मोत्सव पर लगने वाले तीन दिवसीय मेले में लगे झूले तथा चरखियों का बच्चों ने जमकर लुफ्त उठाया तो कही चाट पकौड़े व जलेबी की दुकानों पर भीड़ रही । मेले में विभिन्न प्रकार के खिलौने व चायनीज खिलौनों की धूम रही। वही नाना प्रकार के स्वादिष्ट मिठाइयों की दुकाने सजी रही। दर्शको में बच्चे, बुर्जुग, माताए, बहने बाबा के दर्शनोपरान्त मेले का जमकर लुफ्त उठाया तथा साथ चाट पकौड़ी के साथ खिलौने की बच्चे खरीददारी करते रहे।

तीन दिनों प्रसाद ग्रहण कर रहे लोग

तीन दिवसीय बाबा कीनाराम जन्मोत्सव पर दूर दराज से आये श्रद्धालू भक्त, साधु संतों तथा दर्शकों हेतु भोजन व प्रसाद ग्रहण करने हेतु भव्य पंडाल के बीच अन्नपूर्ण पंडाल में बाबा के भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। भोजन हेतु एक साथ लगभग दो हजार भक्त जन बैठकर भोजन ग्रहण करते थे। जिसमें कार्यकर्ता और वालिटिंयर दिन रात अपनी डयूटी पर लगे रहे।

पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने दिया आशीर्वचन

रामगढ़ मठ में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव के तीसरे व अंतिम दिन पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी से लोगो ने लाइन लगाकर आशीर्वाद लिया । ततपश्चात आशीर्वचन के साथ विचार गोष्ठी हुआ । जिसमें आनन्द सिंह,गंगेश पाण्डेय,महिला मंडल की अध्यक्ष रूबी सिंह,नेपाल से आये युवराज धिमेरे ने अपने अपने अपने विचार व्यक्त किया । आशीर्वचन देते हुए पीठाधीश्वर बाबा सिद्धार्थ गौतम राम जी ने कहा कि इस तीन दिवसीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में लाखो लोग सम्मिलित हुए है । प्रथम,द्वितीय व तृतीय दिन दर्शन कर कृतार्थ हुए । बाबा कीनाराम ने जो अपने तप से इक्कठा किया है ,जो आपको भी दिए । ये आपका भी दायित्यव है कि उनके बताये हुए रास्ते ,आदर्शों व विचारों को ग्रहण करेंगे तो आपको एक नई ऊर्जा मिलेगी । यदि आप एक भी अपने जीवन मे बाबा के विचारों को अपना लेंगे तो जीवन सुधर जायेगा ।

इस दौरान कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह,प्रधान मठ व्यवस्थापक अरुण सिंह,प्रधान आशुतोष कुमार सिंह ,राजेन्द्र पाण्डेय,डॉ0 संगीता सिंह,डॉ0 गया सिंह, रितेश पाण्डेय,सुधीन्द्र पाण्डेय, नंदू गुप्ता, प्रभुनारायण पाण्डेय, अरुण यादव, आदि उपस्थित थे । आभार सूर्यनाथ सिंह व संचालन धनंजय सिंह ने किया ।

lucknow

Sep 03 2024, 19:13

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल पदाधिकारी ने मनाया व्यापारी स्थापना दिवस

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के नेतृत्व में मंगलवार मुसंफ कटरा में व्यापारियों के साथ 03 सितंबर को व्यापारी स्थापना दिवस के रूप में मनाया गया ।जिसमें पदाधिकारीयों ने पूरे हर्षोल्लास के साथ जनपद चंदौली में व्यापारी स्थापना दिवस मनाया ,इस बाबत पर जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा ने सर्वप्रथम सभी लोगों को 03 सितंबर को व्यापारी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी।

जैसा की विदित है प्रत्येक वर्ष हम सब द्वारा अपने संगठन अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का 3 सितंबर को स्थापना दिवस मनाया जाता है ।इसको हम सब व्यापारी स्वाभिमान दिवस के रूप में भी मनाते हैं। जैसा की विदित है हम सब के राष्टीय अध्यक्ष संदीप बंसल द्वारा व्यापारिक हितो की रक्षा करते हुए इस दिन व्यापार मंडल की स्थापना की गई थी। अध्यक्ष जी द्वारा बोया गया बीज आज विशाल वृक्ष बन चुका है।

लगभग संपूर्ण राष्ट्र में इसकी मजबूत शाखाएं हैं। कम से कम उत्तर प्रदेश में तो हमारा ही संगठन हर जगह में मजबूती से व्यापारिक हितों की रक्षा के लिए खड़ा है। इस बैठक में शामिल जिला महामंत्री अनिरुद्ध जयसवाल ,महिला जिला अध्यक्ष अर्चना देवी ,शीला देवी शीला गुप्ता ,मंजू जायसवाल ,बाबू खान ,जुबेर अहमद ,फरीदुद्दीन अंसारी ,राजेश केसरी ,रीता रंजन अब्दुल कलाम अंसारी ,मकबूल आलम गायत्री देवी ,सुमन गुप्ता ,घूरेलाल कनौजिया आदिवासी व्यापारी व पदाधिकारी गण मौजूद रहे।

lucknow

Sep 03 2024, 18:08

प्रधानमंत्री का सपना है, सभी गरीबों का हो अपना पक्का छत- अरुण जायसवाल

श्रीप्रकाश यादव

चंदौली /चहनिया विकास खंड क्षेत्र पंचायत सभागार में मंगलवार को ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों का प्रधानमंत्री आवास को लेकर संयुक्त बैठक किया गया । जिसमे असहायों गरीबो के आवास पर चर्चा किया गया ।

बैठक में मुख्य अतिथि अरुण कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी का सपना है कि सभी गरीबों का पक्का छत हो । भारत वर्ष में एक सौ चालीस करोड़ कि जनसंख्या में पुरे भारत वर्ष में तीन करोड़ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आप सभी लोग अपने ग्राम पंचायतों के गांवों में जो गरीब है, उनका प्रात्रता सूची बनाने व पात्र लोगों को जोड़ते हुए आप सभी लोग उनको छत दिलाने का कार्य करे। सरकार द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं को इमानदारी पूर्वक धरातल पर उतरने का प्रयास करें। बहुत बड़ी सौभाग्य है कि हमारे देश यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने गरीबों को पक्का छत दे रहे। आज से ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य सभी लोग मिलकर गांव में सर्वे कर गरीबों को पक्का छत दिलाने में ज्यादा से ज्यादा सहयोग करें । हम चाहते कि विकास को लेकर हम जनपद में ही नहीं प्रदेश में नंबर एक पर हम सभी को लाना है। खंड विकास अधिकारी प्रकाश प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास का सर्वे चालु होने वाला है।

आप सभी लोग आश्रय विहीन,भीख मांगकर जीवन यापन करने वाले,मजदूरी करने वाले परिवार,अनुसूचित जाति,अनु० जनजाति के परिवार कच्ची दीवारों, कच्ची छत के साथ केवल एक कमरा,16 से 59 साल के बीच कोई वयस्क सदस्य नहीं हैं व पुरुष सदस्य नहीं होने वाले महिला मुखिया परिवार, दिव्यांगजन सदस्य एवं परिवार में अन्य कोई शारीरिक रूप से सक्षम वयस्क सदस्य नहीं हैं,आदिम जनजाति समूह वैधानिक रूप से मुक्त कराये गये बंधुआ मजदूरो का अनुपालन करते हुए वर्ष 2024-25 से 2028 तक बनने वाली पात्रता सूची देते हुए प्रत्येक लाभार्थी अपने ग्राम पंचायतों में खुलीं बैठक कर उनको आवास दिलाने का प्रयास करें।जो भी सहयोग कि जरूरत है तो हमें तत्काल सुचित करे, भरपूर सहयोग दिया जाएगा।

इस दौरान ज्वाइंट विडियो ओमप्रकाश, एकाउंटेंट जितेन्द्र कुमार, आईएसबी नित्यानंद सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार, मनोज कुमार ,ग्राम प्रधान आशुतोष कुमार सिंह, जयराम शास्त्री, दिलीप कुमार अजीत सिंह, रिंकु गुप्ता, रामअशिष यादव, राजेश गुप्ता, सिद्धार्थ मोर्या,अभय यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य रविकांत चौहान, संजय चौरसिया, सतीश भारतीय, मुकेश खरवार, हजारी लाल, रामनरेश यादव, अक्षय यादव, राजेश यादव, राकेश राजभर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

lucknow

Sep 02 2024, 16:28

पुलिस यूनिफार्म को देखकर जनता के अंदर सुरक्षा और विश्वास की भावना जागृत हो : योगी आदित्यनाथ

लखनऊ/मुरादाबाद। पुलिस यूनिफार्म को देखकर जनता के अंदर सुरक्षा और विश्वास का पर्याय जागृत होना चाहिए। पुलिस की कर्तव्यपरायणता जनता के चेहरों पर मुस्कान ला सकती हैं। किसी भी प्रदेश में सुशासन की नींव अच्छी कानून व्यवस्था से मजबूत होती हैं।यह बातें सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी मुरादाबाद में सोमवार को 74 नए डिप्टी एसपी के आयोजित दीक्षांत परेड समारोह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कहीं। पुलिस अकादमी में 18 माह का प्रशिक्षण लेने के बाद नए कानूनों के जानकार 74 डिप्टी एसपी पास आउट हुए। इनमें 18 महिला एवं 56 पुरुष अधिकारी शामिल हैं। प्रशिक्षण के दौरान अंतः कक्षीय विषयों, बाह्य कक्षीय विषयों में उत्कृष्ट प्रर्दशन करने वाले प्रशिक्षु अधिकारियों को मुख्यमंत्री ने सम्मानित किया।

डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में परेड की सलामी लेने के बाद मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी नए डिप्टी एसपी को संबोधित करते हुए कहा कि 74 नए पुलिस उपधीक्षकों को दुनिया के सबसे बड़े पुलिस बल सिविल पुलिस का हिस्सा बनाने के लिए मैं बधाई देता हूं। अपने परिश्रम, मनोयोग और लगन से अपना प्रशिक्षण को पूरा किया इसके लिए आपको शुभकामनाएं।योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि आप सभी प्रशिक्षुओ को भारतीय न्याया संहिता 2023 के तहत नए कानूनों के बारे में प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया, यह आपके लिए महत्वपूर्ण हैं। उन्होंने कहा कि हमने पुलिस भर्ती में एक स्टैंडर्ड तय किया हैं। जिसके तहत लगभग 20 प्रतिशत पुलिस कार्मिकों में बेटियों की हिस्सेदारी हो। इसीलिए आज 74 पुलिस उपाधीक्षक में से 18 बेटियां भी पुलिस उपाधीक्षक बनीं हैं।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा प्रशिक्षण के दौरान जिनता पसीना बहता हैं उनता ही कम खून नौकरी में बहता हैं। वर्तमान की स्मार्ट पुलिस जितनी मार्डन हो उतनी ही अलर्ट हो, जितनी एक्टिव हो उतनी ही जिम्मेदार हो। आपको जांच और दंड की पुरानी तकनीक से आगे निकलना होगा। आम जनमानस की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अपने कर्तव्यों को पालन करना हैं। पुलिस विभाग में चुनौतियां कभी खत्म नहीं होती हैं, फिर भी आपको जनता के समक्ष सत्यनिष्ठा का सफल उदारण प्रस्तुत करके दिखाना हैं।

कानून व्यवस्था हमारी सरकार की प्राथमिकता

मुख्यमंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था हमारी सरकार की प्राथमिकता हैं। हमारी सरकार की अपराध के प्रति जीरो टारलेंस की नीति हैं। बीते सात सालों में उप्र में कोई दंगा नहीं हुआ, पर्व और त्यौहार शांतिपूर्ण सम्पंन हुए हैं। उप्र की कानून व्यवस्था को सुशासन के माडल के रूप में पूरे भारत में देखा जा रहा हैं, जो हमारे लिए गर्व का विषय हैं। पिछले सात वर्ष पुलिस भर्ती में अपार वृद्धि हुई हैं। पुलिस विभाग में 1.60 लाख से अधिक भर्ती हुई। हाल ही में 60 हजार पदों पर पुलिस भर्ती परीक्षा-2024 सकुशल सम्पंन हुई।

इस दौरान पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार, डीजी प्रशिक्षण त्रिलोतमा वर्मा, डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी के निदेशक व अपर पुलिस महानिदेशक राजीव सभरवाल, एडीजी अमित चंद्रा, एडीजी सतीश गणेश आदि मौजूद रहे।

ट्रेनी डिप्टी एसपी प्रखर पांडेय को मिला सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार

डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में सोमवार को दीक्षांत परेड समारोह में सर्वांग सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी प्रखर पांडेय, अन्तःकक्षीय विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी आकांक्षा पांडेय, बाह्य विषयों में सर्वोत्तम का पुरस्कार ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को प्रदान किया गया। इसके अलावा परेड कमांडर ट्रेनी डिप्टी एसपी उदित नारायण पालीवाल को भी मुख्यमंत्री पुरस्कृत किया।

नए डिप्टी एसपी को आवंटित हुए यह जिले

मुरादाबाद में प्रशिक्षण हासिल कर रहे 74 डिप्टी एसपी को व्यवहारिक प्रशिक्षण के लिए। जिले आवंटित किए गए हैं। प्रखर पांडेय को बुलंदशहर, कुलवीर सिंह को कन्नौज, अमित पाठक को हाथरस, कृष्णकांत त्रिपाठी को हमीरपुर, प्रगति चौहान को बांदा, इशिका सिंह को शाहजहांपुर, अतुल शर्मा को रामपुर, पुनीत मिश्रा को औरैया, फहद अली को चित्रकूट, उदित नारायण पालीवाल को गोंडा, शशांक शेखर त्रिपाठी को प्रतापगढ, भूपेश कुमार पांडेय को बरेली, शांभवी त्रिपाठी को भदोही, गरिमा पंत को बाराबंकी, प्रियम राजशेखर पांडेय को संतकबीरनगर, अजय कुमार को बरेली, राज सिंह यादव को बहराइच, ऋषभ यादव को लखनऊ, आलोक कुमार सिंह को श्रावस्ती, राहुल यादव को हापुड़, नितीश कुमार तिवारी को मेरठ, विशाल गुप्ता को अंबेडकरनगर, प्रवीण कुमार यादव को हरदोई, सौम्या अस्थाना को मेरठ, रोहन चौरसिया को बागपत, कुंजलता को प्रयागराज आवंटित किया गया है।

अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद

नामेंद्र कुमार को चंदौली, कीर्तिका सिंह को एटा, दिनेश कुमार मिश्रा को अमेठी, आयुषी सिंह को बुलंदशहर, अंबुज सिंह यादव को गाजियाबाद, जितेंद्र सिंह को मऊ, दीपशिखा वर्मा को महराजगंज, धनंजय को अलीगढ़, सच्चिदानंद सिंह को इटावा, अजय वर्मा को फतेहगढ़, दुर्गेश दीप को फतेहपुर, प्रवीन प्रकाश को सिद्धार्थनगर, आलोक कुमार को कानपुर देहात, ऋषिका सिंह को बिजनौर, शिखा भारती को मिर्जापुर, अनुष्का को लखनऊ, राज सोनकर को सोनभद्र, अरविंद सोनकर को शामली, शुभम कुमार सिंह को वाराणसी, सुनील कुमार को ललितपुर, राजीव कुमार सिंह को गोरखपुर, जितेंद्र कुमार को बलरामपुर, विजय प्रताप सिंह को वाराणसी सौंपा गया है।

शुभम पटेल को पीलीभीत

आशुतोष कुमार को सुल्तानपुर, तेजस त्रिपाठी को फिरोजाबाद, प्रिया यादव को सहारनपुर, आसमा वकार को झांसी, विवेक वेक कुमार तिवारी को गोरखपुर, उमेश दव को गौतमबुद्धनगर, शकील मोहम्मद को यादव गौतमबुद्धनगर, कृष्णकांत यादव को कानपुर नगर, अमीषा को आगरा, आकांक्षा पांडेय को रायबरेली, शाहरुख खान को जौनपुर, शिवम कुमार को खीरी, अवधभान सिंह भदौरिया को अमरोहा, आलोक कुमार गुप्ता को मथुरा, अमित कुमार को कासगंज, शुभम वर्मा को गाजीपुर, जितेंद्र सिंह यादव को शामली, रामप्रवेश गुप्ता को आगरा, परमेश्वर प्रसाद को जालौन, संजीव कुमार राय को मथुरा, शुभम पटेल को पीलीभीत, प्रियंका यादव को बहराइच, अमित कुमार को कानपुर, प्रदीप कुमार मौर्या को उ उन्नाव और निकिता श्रीवास्तव को प्रयागराज आवंटित किया गया है।

lucknow

Sep 02 2024, 16:06

69 हजार शिक्षक भर्ती: अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आवास घेरा

लखनऊ। 69 हजार शिक्षक भर्ती मामले में सोमवार को प्रदर्शनकारी अभ्यर्थियों ने उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर घेराव किया। इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो पुलिस से उनकी झड़प हो गयी है। उन्हें वहां से हटाकर दूसरे स्थान पर भेजने की तैयारी की जा रही है।

जल्द से जल्द लागू हो हाईकोर्ट का फैसला

प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन किए जाने मांग को लेकर केशव प्रसाद के घर के सामने धरने पर बैठे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी यहां जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट का जो फैसला आया है सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें और आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें। उससे पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करें। जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके।

सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही

धरना प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे अमरेंद्र पटेल ने बताया कि वर्ष 2018 में यह भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई थी। जब इसका परिणाम आया तो इसमें व्यापक स्तर पर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के साथ अन्याय किया गया और उन्हें नौकरी देने से वंचित कर दिया गया। एक लंबे आंदोलन और न्यायिक प्रक्रिया से गुजरने के बाद बीते 13 अगस्त 2024 को लखनऊ हाई कोर्ट के डबल बेंच ने हम आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों के हित में फैसला सुनाया है और नियमों का पालन करते हुए अभ्यर्थियों को नियुक्ति दिए जाने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार इस प्रकरण में हीला हवाली कर रही है हम चाहते हैं की सरकार जल्द से इस प्रकरण का समाधान करें और एक शेड्यूल जारी करके बताएं कि हम पीड़ितों की नियुक्ति कब की जा रही है।

पटेल ने कहा कि, कोर्ट ने 69000 शिक्षक भर्ती मूल चयन सूची रद्द करते हुए सरकार को तीन महीने के अंदर आरक्षण नियमों का पालन करते हुए नई सूची जारी करने का आदेश दिया है। लेकिन सरकार ने अभी तक कोई काम शुरू नहीं किया है केवल एक मीटिंग की है। हमारी मांग है कि सरकार हमारी चयन संबंधित प्रकिया का कार्यक्रम शेड्यूल जारी कर दे।