दुमका : दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार, एसपी ने कहा - आरोपी के खिलाफ होगी कड़ी कार्रवाई
दुमका : झारखण्ड के दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र में एक दिव्यांग नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।
मामले में पुलिस ने आरोपी सतीश हांसदा को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं पीड़िता को फूलो झानो मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में मेडिकल जाँच कराया गया। पीड़िता की स्थिति फिलहाल सामान्य बतायी जाती है। मामले में आरोपी के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में कांड संख्या 82/24 के अंतर्गत बीएनएस की धारा 65 (2) एवं पॉस्को के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आरोपी को मंगलवार की शाम न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया।
पुलिस अधीक्षक पीताम्बर सिंह खेरवार ने कहा कि पीड़िता की माँ ने आरोपी के खिलाफ शिकारीपाड़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है। आरोपी पश्चिम बंगाल के वीरभूम के मोहम्मद बाजार का रहनेवाला सतीश हांसदा है। आरोपी सतीश शिकारीपाड़ा के एक गाँव में अपने एक रिश्तेदार के घर घूमने आया था।
कहा कि बीते सोमवार को आरोपी ने दिव्यांग नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद फरार होने का प्रयास किया लेकिन ग्रामीणों और पुलिस की तत्परता से आरोपी को धर दबोचा गया। कहा कि पुलिस पूरे मामले की हर बिंदु पर जाँच कर रही है और दोषी को कड़ी सजा दिलायी जाएगी। पीड़िता की स्थिति फिलहाल ठीक है।
पीजेएमसीएच के अस्पताल उपाधीक्षक डॉ अनुकरण पूर्ति ने कहा कि पीड़िता की मेडिकल जाँच के लिए बोर्ड का गठन किया गया है। पीड़िता दिव्यांगता की वजह से बोलने में असमर्थ है। फिलहाल पीड़िता की स्थिति सामान्य है। वहीं समाजसेवी अमन राज ने कहा कि पीड़िता बहुत ही गरीब परिवार से और दिव्यांग है। पूरे मामले की उचित जाँच कर आरोपी को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
(दुमका से राहुल कुमार गुप्ता की रिपोर्ट)
Sep 04 2024, 20:02