Farrukhabad1

Sep 04 2024, 18:22

गाली गलौज मारपीट करने की थाने में की शिकायत


अमृतपुर फर्रुखाबाद । थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव गुडेरा निवासी कमलेश अवस्थी पुत्र रामशरण अवस्थी ने कन्हैया उर्फ आशुतोष पुत्र सुधाकर निवासी रुलापुर थाना अमृतपुर के खिलाफ गाली-गलौज की शिकायत की।घर वापस जाते समय करीब 12.30 बजे दोपहर को कन्हैया उर्फ आशुतोष पुत्र सुधाकर व सुधाकर पुत्र ओमप्रकाश निवासी रुलापुर व अंकुर पुत्र आरेन्द्र यादव निवासी हीरानगर थाना अमृतपुर व कुंजविहारी पुत्र सुखदेव निवासी रुलापुर थाना अमृतपुर ने रुलापुर ब्रह्मदेव महाराज के स्थान के पास अचानक घेरकर गाली-गलौज करते हुए लाठी डण्डो से मारा-पीटा जिससे प्रार्थी के काफी चोटें आयी है।दबंग युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये।
चोट खाए पीड़ित व्यक्ति ने थाना अमृतपुर में लिखित तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की गुहार लगाई। पुलिस ने जांच कर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।

Farrukhabad1

Sep 04 2024, 17:44

भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी ने किया जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण

फर्रुखाबाद l भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष व  एम एल सी प्रांशु दत्त द्विवेदी के औचक निरीक्षण करने से जिला अस्पताल लोहिया में हड़कंप मच गया lअवस्थाएं देख भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का पारा चढ़ गया और जिम्मेदारों को जमकर फटकार लगाते हुए कई पर कार्यवाही के आदेश दिए हैं l

निरीक्षण में महिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड की व्यवस्था बदहाल मिली l एस एन सी यू वॉर्ड के मेल स्टाफ नर्स अमित गौतम के 27 अगस्त को इस्तीफा देने के बाद भी 31 अगस्त तक हाजरी लगती रही, हैरान करने वाला मामला उजागर हुआ है l भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष को एस एन सी यू वॉर्ड के निरीक्षण में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक अनुपस्थित मिले l

निरीक्षण की सूचना पर कुछ देर बाद अनुपस्थिति डॉ शिवाशीष पहुंचे और उन्होंने एमएलसी को अजीबोगरीब जबाब दिया l
भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष से डॉ शिवाशीष बोले भूख लगी थी, इसीलिए ड्यूटी के बीच खाना खाने चला गया था l
एसएनसीयू वॉर्ड में 1 दिन से लेकर 28 दिन तक के नवजात शिशु इलाज के लिए भर्ती किए जाते हैं l चिकित्सक गैर जिम्मेदाराना रवैया अपनाते हुए स्टाफ नर्सो के हवाले  मासूम बच्चों की जिंदगी छोड़ गए इसी प्रकार की लापरवाही के चलते शुक्रवार रात को एक 13 दिन के नवजात की एस एन सी यू वॉर्ड में तड़प तड़प कर मौत हो चुकी है l

ब्लड बैंक में तैनात एलटी फराह अनुपस्थित मिली l मरीजों ने टंकी में पानी न आने की भी शिकायत की है l पुरुष अस्पताल में भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष को कैमरे बंद मिले और डी वी आर मात्र दो दिन की मिली थी l पुरुष अस्पताल में बाहर की दबाई लिखे जाने की शिकायत पर कड़ी नाराजगी जताई है l भाजयुमो प्रदेशध्यक्ष व एम एल सी ने कहा कि जो भी लोग मुख्यमंत्री की मंशा के विपरीत जनता को परेशान करने का काम करेंगे उन पर कठोर कार्रवाई निश्चित होगी l वह पूरे निरीक्षण की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों और शासन को भी भेजेंगे, मरीज को बेहतर उपचार मिल सके, यह हर कीमत पर सुनिश्चित कराया जाएगा l

स्वास्थ्य विभाग ने सरकारी दवाइयों को शमशाबाद थाना क्षेत्र के ढाई घाट गंगा नदी में बड़ी मात्रा में फेंका है l गंगा नदी के भरे पानी में बड़ी मात्रा में दवाइयां तैरती हुई मिलीं है l बीते दिन सांसद मुकेश राजपूत ने सीएचसी बरौन का औचक निरीक्षण किया था l निरीक्षण में बड़ी मात्रा में कमरे के अंदर एक्सपायर दवाइयां भरी पड़ी थीं l सांसद के औचक निरीक्षण से स्वास्थ्य केंद्रों पर हड़कंप मच गया था l स्वास्थ्य केंद्र से गंगा नदी में बड़ी मात्रा में  सीरप व टैबलेट फेंकी गई l स्वास्थ्य विभाग गरीब असहाय मरीजो को सरकारी दवाइयां न देकर कमीशन खोरी के चलते बाजार से लिखने में लगे रहते हैं  l डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के आदेशों की स्वास्थ्य विभाग धज्जियां उड़ा रहा है l डिप्टी सीएम ने बाजार से दवाइयां न लिखने के डॉक्टरों को सख्त निर्देश दिए थे l

Farrukhabad1

Sep 04 2024, 17:19

ई रिक्शा चालक रूट के लिए आवेदन करें, फुटपाथ पर कब्जा करने वालों पर होगी कार्रवाई


फर्रुखाबाद l  जिलाधिकारी डॉ०वी०के०सिंह द्वारा दिये गये निर्देशो के अनुपालन में बुधवार को नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में फर्रूखाबाद फतेहगढ़ के नगरीय क्षेत्र में अतिक्रमण, पार्किंग, वेडिंग जोन व ई रिक्शा संचालन के संवंध में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा टी०एस०आई०को निर्देशित किया गया कि जनसमान्य द्वारा सड़को व उनके किनारों पर अवैध रूप से की जा रही वाहन पार्किंग पर कठोर कार्यवाही की जाये तथा आवश्यक होने पर वाहनों को क्रेन द्वारा उठाकर पुलिस लाइन में जमा कर दिया जाये, ई रिक्शा संचालन के संवंध में ए०आर०टी०ओ० प्रवर्तन द्वारा अवगत कराया गया कि नगर पालिका द्वारा उन्ही ई रिक्शा को चलने के लिये अधिकृत किया जाये जिन पर आगे व पीछे एच० एस०आर०टी०सी० नंबर प्लेट लगी हो तथा ई रिक्शा चालक के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस हो व वीमा व फिटनेस प्रमाणपत्र एवं टैक्स अधतन जमा हो साइड मिरर लगे हो व ई रिक्शे में साउंड सिस्टम न लगा हो, ई०ओ० फर्रुखाबाद द्वारा बताया गया कि नगर में संचालित होने बाले ई रिक्शा को निर्धारित रुट कर कलर कोड दिया जायेगा l उन्होंने कहा कि ई रिक्शा चालक अपना प्रत्यावेदन नगर पालिका में प्रस्तुत कर अपना रुट आवंटित कराये,ए० आर० टी० ओ०  टी० एस० आई० द्वारा संयुक्त रूप से अवगत कराया कि किसी भी ई रिक्शा द्वारा क्षमता से ज्यादा सवारी बैठाई जाती है या माल ठुलाई की जाती है तो उसे सीजकर लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा,बैठक में निर्देशित किया गया कि स्ट्रीट वेंडर पल्ला पार्क व घुमना सब्जी मंडी में आवंटित की गई जगह पर ही बैठे वरना आवंटन निरस्त कर दिया जाएगा।

जिलाधिकारी द्वारा अतिक्रमण मुक्त किये जाने के संवंध में शुरू में दो मुख्य मार्गो को चिन्हित करने के लिए निर्देशित किया गया था l इस संवंध में चर्चा की गई और सर्व सम्मति से मऊदरवाजा से चौक व चौक से लाल सराय गेट तक के मार्ग चिन्हित किये गये इन मार्ग पर  फड़, ठेला आदि लगाकर अतिक्रमण करने बालो व सभी दुकानदारों को निर्देशित किया जाता है कि वह अपना अतिक्रमण  स्वयं हटा लें, नगर पालिका की नाली के पीछे तक सड़क को अतिक्रमण मुक्त रखे अन्यथा उन पर जुर्माना किया जाएगा l  नगर पालिका व संवंधित थाना प्रभारी द्वारा सामान जब्त कर लिया जाएगा रोहित गोयल द्वारा सुझाव दिया गया कि  इन मार्गो से जुड़ने बाले ऐसे मार्ग जो वनवे है उनको भी अतिक्रमण मुक्त किया जाये जिससे यातायात सुचारू रूप से संचालित हो सके। रविवार को नेहरू रोड पर लगने बाले साप्ताहिक बाजार को लिंजीगंज व मन्नीगंज में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया इसके साथ ही फतेहगढ़ में लगने बाले साप्ताहिक बाजार को भी उचित स्थान चिन्हित कर शिफ्ट किये जाने का निर्णय लिया गया।

इस दौरान ए0आर0टी0ओ0 प्रवर्तन, ई0ओ0नगर पालिका, जी0एम0डी0आई0सी0,टी0एस0आई0,रोहित गोयल चैयरमैन आई0आई0ए0,सरल दुबे,द्रवित जैन उपस्थित रहे।

Farrukhabad1

Sep 04 2024, 16:42

सेवा चयन आयोग में जिले के दो अवर अभियंता को दिया गया नियुक्ति पत्र

फर्रूखाबाद l एन०आई०सी० में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित अभ्यार्थी को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस दौरान लोकभवन लखनऊ में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया l इस भर्ती में पूरे प्रदेश में कुल1335 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है इसमें से जनपद के कुल 02 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है ,जिसमे से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित कु0 रश्मि निवासी नेकपुर कलां को लोकभवन में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त पत्र दिया गया l

कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित सूर्यकांत गंगवार नि० ग्राम व पोस्ट भटासा, कायमगंज को एन०आई०सी० में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान पी०डी० डी०आर०डी०ए०, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिषासी अभियंता सिचाई व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Sep 04 2024, 12:33

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने,पोल पर टूटे लटक रहे तार में करंट लगने से अनुदेशक की मौत

फर्रुखाबाद । कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत 13 में आज सुबह लगभग 6:00 बजे बिजली के पोल से लटक रहे तार में करंट था कि मृतक भानु प्रताप सिंह उर्फ सचिन की बिजली के पोल से लटक रहे तार का करंट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह 6:00 बजे भाई भानु प्रताप सिंह उम्र 38 वर्ष खेत देखने जा रहे थे घर से निकलकर ई रिक्शा के तार के पास बिजली का तार टूटा पड़ा था जिसे उन्होंने हटाया तो मृतक भानु प्रताप को करंट लगने से उनकी मौत हो गई भानु प्रताप दोनों पैरों से दिव्यांग थे ।

कंपोजिट स्कूल गेसिंगपुर में अनुदेशक के पद पर नियुक्त थे l मृतक भानु प्रताप की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी उनकी पत्नी किरन भी 50 प्रतिशत दिव्यांग है उनके दो बेटी एक बेटा है बेटी रितिका उम्र 8 वर्ष, सिद्धि उम्र 6 वर्ष और आदविक प्रताप उम्र 5 वर्ष परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है l थाने में सूचना देने के बावजूद भी 2 घंटे हो गए लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची बाद में शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 19:19

पट्टे की तीन डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार जांच करने पहुंचे

अमृतपुर फर्रुखाबाद । बीते दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम झंडी की मडैया निवासी प्रदीप पुत्र तोताराम ने पट्टे की तीन डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी।

जिसकी जांच और सही समाधान के लिए आज तहसील स्तर की कमेटी जिसमें तहसीलदार कर्मवीर सिंह लेखपाल रविंद्र व धनंजय दीक्षित अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेष पचौरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के साथ जमीन की पैमाइश की गई।

जिसमें शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई। तीन डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जेदारों में रविंद्र यशवीर रामवती काबिज पाई गई। जिनके घूरे कण्डे आदि वहां पर लगे हुए थे। तहसीलदार ने सख्त लहजे में उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि वह तत्काल यहां से अपने कब्जे को हटाए और वाजिब कब्जेदार प्रदीप को यह जमीन सौंप दें। अन्यथा की स्थिति में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कबजेदारों में हडकम्प मच गया। क्योंकि कटरी क्षेत्र में अधिकतर दबंग लोग दूसरों की खेती और जमीन पर कब्जा कर बैठ जाते हैं। बाद में इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति तहसील और पुलिस में करता रहता है। परंतु न्यायोचित कार्रवाई नहीं हो पाती। आज तहसीलदार के इस कदम ने पीड़ित व्यक्ति को मौके पर न्याय दिलवाया।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 18:03

संसद को बरौन स्वास्थ्य केंद्र पर मिले कूड़ा ढेर, सीएमओ को दो दिन पहले दी थी वार्निंग

फरुर्खाबाद । सांसद मुकेश राजपूत ने मंगलवार को बरौन स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के 45 कर्मचारियों में 6 मौजूद मिले मात्र दो डॉक्टर दिखे। उन्होंने स्टोर रूम, वार्ड, शौचालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में बिना गद्दे एवं बिना चादर वाले बेड देखे। अधिकांश गद्दे फटे हुए थे अस्पताल में चारों कूड़ा करकट एवं टूटा सामान पड़ा था।

सांसद ने मीडिया को निरीक्षण के बाद बताया कि दो दिन पूर्व ही सीएमओ को अस्पतालों की सही- ढंग से सफाई करने को कहा था। अस्पताल में चारों और गंदगी का अंबार देखा, मैंने ऐसी गंदगी कहीं नहीं देखी। स्टोर रूम में एक्सपायरी टैबलेट जो कि 2020 से मई 2024 तक के बीच की थी। 15 गत्तों में आयरन व कैल्शियम की दवाईयां थी जिनको एक्सपायर होने में मात्र दो माह का समय बचा है। वार्ड के गद्दों को बंदर ने फाड़ दिये खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं अस्पताल की दुर्दशा देखकर स्वास्थ्य केंद्र तो कूड़ा घर बन गए हैं ।

अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर लोगों को कहना है कि भाजपा सरकार के आने के बाद से जिले के सभी अस्पतालों की यही हालत है। यह बात स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने खाना पूर्ति के लिए यदि पड़ताल की तो ठीक है लेकिन लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 17:20

एफएसडीए टीम ने छापा मारकर,जांच के लिए दूध के चार नमूने लिए

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी। ट्रांसपोर्ट नगर, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता सोमवीर पुत्र पंकज सिंह से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

पुलिया पुल गालिब, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता जर्मन सिंह पुत्र बालकराम से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

सी0पी0 गेस्ट हाउस के पास, जटवारा रोड, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता सुरजीत सिंह पुत्र राम आसरे से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

* अताईपुर रोड, लालबाग, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता गंगादीन पुत्र राम विलास से भैंस का दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 17:19

डीएम ने कमालगंज बीडीओ से किया स्पष्टीकरण तलब

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आर0आर0सी0 के संचालन की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

  

 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने ब्लॉक में आर0आर0सी0 निर्माण के लिये लंवित जमीन आवंटन के प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित कराये, लक्ष्य के सापेक्ष केवल बढ़पुर ब्लॉक द्वारा कूड़ा कलेक्शन शुल्क बसूला गया है।

 बाकी ब्लॉकों में शुल्क बसूली कम पाई गई, कमालगंज ब्लॉक की शुल्क बसूली सबसे कम पाई जाने पर खंड विकास अधिकारी कमालगंज से स्पष्टीकरण तलब किया गया।

 

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 17:11

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पीड़िता ने दिया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र, डॉक्टर पर गलत इलाज करने से पति की हुई मौत

फरुर्खाबाद । पीड़ित आस्मा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद शकील उर्फ फिरोज निवासी हैबतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी थाना मऊ दरवाजा फरुर्खाबाद की रहने वाली हैं । मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को प्रार्थना पत्र दिया है ह्ण पीड़िता ने एसपी के सामने झोलाछाप डॉक्टर रविंद्र सिंह यादव के ऊपर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने गलत तरीके से इलाज किया ह्ण पीड़िता ने बताया कि पुत्री ने मना भी किया कि पिता को शुगर है इनके बोतल नहीं लगाओ लेकिन डॉक्टर नहीं माना और मनमानी करने के बाद पिता शकील की हालत गंभीर होती चली गई ।

पीड़िता पति को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची तो लोहिया अस्पताल के डॉक्टर ने डॉक्टर ने बताया कि उनके पूरे शरीर में जहर फैल चुका है। डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया कानपुर पहुंचने पर इलाज के लिए हैलेट में भर्ती कराया वहां पर चेकअप करने के दौरान पीड़िता के पति के गुर्दे पर किडनी एवं पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया जिस कारण पति की कानपुर हैलेट में मृत्यु हो गई । पीड़िता पति शकील का शव लेकर अपने घर पहुंची ।

अवैध क्लिनिक संचालक फर्जी डॉ0 रविंद्र सिंह यादव जो कि पूर्व प्रधान संतोष यादव की दुकान पर संचालित कर रहे हैं । पीड़िता के घर पर अपने गुर्गों द्वारा लगातार समझौता करने का निरंतर दबाव बनाया जा रहा है जिसमें 5- 10 हजार रुपए देकर समझौता करने का दबाव बनाया गया । पिता के जमाल पुत्र मुजीब एवं परिजन द्वारा समझौता करने से मना किया तो गुर्गों द्वारा पीड़िता के पुत्र दिलशान को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि समझौता नहीं हुआ तो पूरे परिवार को जान से मारने की गुर्गो ने धमकिया दी हैं । पीड़िता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध क्लिनिक संचालक और डॉक्टर रविंद्र सिंह यादव की गिरफ्तारी करने की मांग की है ।