Farrukhabad1

Sep 04 2024, 16:42

सेवा चयन आयोग में जिले के दो अवर अभियंता को दिया गया नियुक्ति पत्र

फर्रूखाबाद l एन०आई०सी० में नगर मजिस्ट्रेट की अध्यक्षता में यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित अभ्यार्थी को नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया l इस दौरान लोकभवन लखनऊ में आयोजित किये जा रहे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया l इस भर्ती में पूरे प्रदेश में कुल1335 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है इसमें से जनपद के कुल 02 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है ,जिसमे से ग्रामीण अभियंत्रण विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित कु0 रश्मि निवासी नेकपुर कलां को लोकभवन में मुख्यमंत्री द्वारा नियुक्त पत्र दिया गया l

कृषि विभाग में अवर अभियंता के पद पर चयनित सूर्यकांत गंगवार नि० ग्राम व पोस्ट भटासा, कायमगंज को एन०आई०सी० में नगर मजिस्ट्रेट द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस दौरान पी०डी० डी०आर०डी०ए०, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, अधिषासी अभियंता सिचाई व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Sep 04 2024, 12:33

बिजली विभाग की लापरवाही आई सामने,पोल पर टूटे लटक रहे तार में करंट लगने से अनुदेशक की मौत

फर्रुखाबाद । कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत 13 में आज सुबह लगभग 6:00 बजे बिजली के पोल से लटक रहे तार में करंट था कि मृतक भानु प्रताप सिंह उर्फ सचिन की बिजली के पोल से लटक रहे तार का करंट लगने से घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। मृतक के भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि बुधवार की सुबह 6:00 बजे भाई भानु प्रताप सिंह उम्र 38 वर्ष खेत देखने जा रहे थे घर से निकलकर ई रिक्शा के तार के पास बिजली का तार टूटा पड़ा था जिसे उन्होंने हटाया तो मृतक भानु प्रताप को करंट लगने से उनकी मौत हो गई भानु प्रताप दोनों पैरों से दिव्यांग थे ।

कंपोजिट स्कूल गेसिंगपुर में अनुदेशक के पद पर नियुक्त थे l मृतक भानु प्रताप की शादी लगभग 15 वर्ष पूर्व हुई थी उनकी पत्नी किरन भी 50 प्रतिशत दिव्यांग है उनके दो बेटी एक बेटा है बेटी रितिका उम्र 8 वर्ष, सिद्धि उम्र 6 वर्ष और आदविक प्रताप उम्र 5 वर्ष परिवार बालों का रो रो कर बुरा हाल है l थाने में सूचना देने के बावजूद भी 2 घंटे हो गए लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची बाद में शव का पंचनामा भरकर  पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 19:19

पट्टे की तीन डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत पर तहसीलदार जांच करने पहुंचे

अमृतपुर फर्रुखाबाद । बीते दिवस संपूर्ण समाधान दिवस में ग्राम झंडी की मडैया निवासी प्रदीप पुत्र तोताराम ने पट्टे की तीन डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जे की शिकायत की थी।

जिसकी जांच और सही समाधान के लिए आज तहसील स्तर की कमेटी जिसमें तहसीलदार कर्मवीर सिंह लेखपाल रविंद्र व धनंजय दीक्षित अमृतपुर थाना अध्यक्ष मीनेष पचौरी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल के साथ जमीन की पैमाइश की गई।

जिसमें शिकायतकर्ता की शिकायत सही पाई गई। तीन डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जेदारों में रविंद्र यशवीर रामवती काबिज पाई गई। जिनके घूरे कण्डे आदि वहां पर लगे हुए थे। तहसीलदार ने सख्त लहजे में उन्हें निर्देश देते हुए कहा कि वह तत्काल यहां से अपने कब्जे को हटाए और वाजिब कब्जेदार प्रदीप को यह जमीन सौंप दें। अन्यथा की स्थिति में मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

तहसील प्रशासन की इस कार्यवाही से अवैध कबजेदारों में हडकम्प मच गया। क्योंकि कटरी क्षेत्र में अधिकतर दबंग लोग दूसरों की खेती और जमीन पर कब्जा कर बैठ जाते हैं। बाद में इसकी शिकायत पीड़ित व्यक्ति तहसील और पुलिस में करता रहता है। परंतु न्यायोचित कार्रवाई नहीं हो पाती। आज तहसीलदार के इस कदम ने पीड़ित व्यक्ति को मौके पर न्याय दिलवाया।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 18:03

संसद को बरौन स्वास्थ्य केंद्र पर मिले कूड़ा ढेर, सीएमओ को दो दिन पहले दी थी वार्निंग

फरुर्खाबाद । सांसद मुकेश राजपूत ने मंगलवार को बरौन स्वास्थ्य केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। स्वास्थ्य केंद्र के 45 कर्मचारियों में 6 मौजूद मिले मात्र दो डॉक्टर दिखे। उन्होंने स्टोर रूम, वार्ड, शौचालय का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण में बिना गद्दे एवं बिना चादर वाले बेड देखे। अधिकांश गद्दे फटे हुए थे अस्पताल में चारों कूड़ा करकट एवं टूटा सामान पड़ा था।

सांसद ने मीडिया को निरीक्षण के बाद बताया कि दो दिन पूर्व ही सीएमओ को अस्पतालों की सही- ढंग से सफाई करने को कहा था। अस्पताल में चारों और गंदगी का अंबार देखा, मैंने ऐसी गंदगी कहीं नहीं देखी। स्टोर रूम में एक्सपायरी टैबलेट जो कि 2020 से मई 2024 तक के बीच की थी। 15 गत्तों में आयरन व कैल्शियम की दवाईयां थी जिनको एक्सपायर होने में मात्र दो माह का समय बचा है। वार्ड के गद्दों को बंदर ने फाड़ दिये खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं अस्पताल की दुर्दशा देखकर स्वास्थ्य केंद्र तो कूड़ा घर बन गए हैं ।

अस्पतालों की व्यवस्था को लेकर लोगों को कहना है कि भाजपा सरकार के आने के बाद से जिले के सभी अस्पतालों की यही हालत है। यह बात स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों, प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने खाना पूर्ति के लिए यदि पड़ताल की तो ठीक है लेकिन लापरवाह कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 17:20

एफएसडीए टीम ने छापा मारकर,जांच के लिए दूध के चार नमूने लिए

फर्रुखाबाद l आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने एवं मिलावटी खाद्य व पेय पदार्थों के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम व खाद्य/पेय पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित कराये जाने के उद्देश्य से मंगलवार को सहायक आयुक्त (खाद्य)-II अजीत कुमार के निर्देश पर मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अक्षय प्रधान के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी डा0 शैलेन्द्र रावत एवं अरूण कुमार मिश्र द्वारा कार्यवाही की गयी। ट्रांसपोर्ट नगर, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता सोमवीर पुत्र पंकज सिंह से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

पुलिया पुल गालिब, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता जर्मन सिंह पुत्र बालकराम से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

सी0पी0 गेस्ट हाउस के पास, जटवारा रोड, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता सुरजीत सिंह पुत्र राम आसरे से मिश्रित दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

* अताईपुर रोड, लालबाग, कायमगंज में दूध फेरी विक्रेता गंगादीन पुत्र राम विलास से भैंस का दूध का नमूना जाँच के लिए लिया गया।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 17:19

डीएम ने कमालगंज बीडीओ से किया स्पष्टीकरण तलब

फर्रूखाबाद l जिलाधिकारी डॉ0वी0के0सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में आर0आर0सी0 के संचालन की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

  

 बैठक में जिलाधिकारी द्वारा सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने अपने ब्लॉक में आर0आर0सी0 निर्माण के लिये लंवित जमीन आवंटन के प्रकरणों को एक सप्ताह में निस्तारित कराये, लक्ष्य के सापेक्ष केवल बढ़पुर ब्लॉक द्वारा कूड़ा कलेक्शन शुल्क बसूला गया है।

 बाकी ब्लॉकों में शुल्क बसूली कम पाई गई, कमालगंज ब्लॉक की शुल्क बसूली सबसे कम पाई जाने पर खंड विकास अधिकारी कमालगंज से स्पष्टीकरण तलब किया गया।

 

 बैठक में मुख्य विकास अधिकारी, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व संवंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Farrukhabad1

Sep 03 2024, 17:11

झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ पीड़िता ने दिया पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र, डॉक्टर पर गलत इलाज करने से पति की हुई मौत

फरुर्खाबाद । पीड़ित आस्मा पत्नी स्वर्गीय मोहम्मद शकील उर्फ फिरोज निवासी हैबतपुर गढ़िया काशीराम कॉलोनी थाना मऊ दरवाजा फरुर्खाबाद की रहने वाली हैं । मंगलवार को पुलिस लाइन पहुंचकर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी को प्रार्थना पत्र दिया है ह्ण पीड़िता ने एसपी के सामने झोलाछाप डॉक्टर रविंद्र सिंह यादव के ऊपर आरोप लगाया है कि डॉक्टर ने गलत तरीके से इलाज किया ह्ण पीड़िता ने बताया कि पुत्री ने मना भी किया कि पिता को शुगर है इनके बोतल नहीं लगाओ लेकिन डॉक्टर नहीं माना और मनमानी करने के बाद पिता शकील की हालत गंभीर होती चली गई ।

पीड़िता पति को लोहिया अस्पताल लेकर पहुंची तो लोहिया अस्पताल के डॉक्टर ने डॉक्टर ने बताया कि उनके पूरे शरीर में जहर फैल चुका है। डॉक्टर ने लोहिया अस्पताल से कानपुर के लिए रेफर कर दिया कानपुर पहुंचने पर इलाज के लिए हैलेट में भर्ती कराया वहां पर चेकअप करने के दौरान पीड़िता के पति के गुर्दे पर किडनी एवं पूरे शरीर में इंफेक्शन फैल गया जिस कारण पति की कानपुर हैलेट में मृत्यु हो गई । पीड़िता पति शकील का शव लेकर अपने घर पहुंची ।

अवैध क्लिनिक संचालक फर्जी डॉ0 रविंद्र सिंह यादव जो कि पूर्व प्रधान संतोष यादव की दुकान पर संचालित कर रहे हैं । पीड़िता के घर पर अपने गुर्गों द्वारा लगातार समझौता करने का निरंतर दबाव बनाया जा रहा है जिसमें 5- 10 हजार रुपए देकर समझौता करने का दबाव बनाया गया । पिता के जमाल पुत्र मुजीब एवं परिजन द्वारा समझौता करने से मना किया तो गुर्गों द्वारा पीड़िता के पुत्र दिलशान को जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि यदि समझौता नहीं हुआ तो पूरे परिवार को जान से मारने की गुर्गो ने धमकिया दी हैं । पीड़िता ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अवैध क्लिनिक संचालक और डॉक्टर रविंद्र सिंह यादव की गिरफ्तारी करने की मांग की है ।

Farrukhabad1

Sep 02 2024, 19:45

साइको किलर बाल अपचारी बाल सम्प्रेषण ग्रह की दीवार तोड़ फरार

फरुर्खाबाद । साइको किलर बाल अपचारी दीवार तोड़ते हुए सीसी टीवी कैमरे में कैद हुआ । बाल अपचारी व केयर टेकर समेंत चार पर मुकदमा दर्ज करवाया गया है । डबल मर्डर के मुकदमें में राजकीय बाल सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) जखा याकूतगंज में निरुद्ध बाल अपचारी फरार हो गया ।

मामले में फरार बाल अपचारी सहित चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है । जनपद मैनपुरी के करहल निवासी बाल अपचारी बीती 7 जुलाई 2024 को डबल मर्डर के मामले में बाल सम्प्रेक्षण गृह में निरुद्ध किया गया था । बीते 31 अगस्त को शाम लगभग 5:40 बजे संस्था की बाहरी दीवार से फांदकर भाग गया ।

जिला प्रोबेशन अधिकारी अनिल चंद्रा नें कोतवाली फतेहगढ़ में लापरवाही बरतने बाले कर्मचारियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया है । फरार बाल अपचारी समेंत केयर टेकर राजकुमार, आउट सोर्सिंग कर्मचारी अश्वनी कुमार, विजय सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है । जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया कर्मचारियों के खिलाफ विभागीय कार्यवाही के लिए लिखा गया है । पुलिस अधीक्षकआलोक प्रियदर्शी ने बताया टीमें बना कर छापेमारी की जा रही । जल्द ही बाल अपचारी को पकड़ लिया जाएगा ।

Farrukhabad1

Sep 02 2024, 19:23

स्कूल बंद होने के समय गिरी बाउंड्री वॉल बड़ा हादसा टला

फरुर्खाबाद । नौनिहालों की जान से शिक्षा विभाग के अधिकारी खिलवाड़ कर रहे । कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ।विकासखंड कायमगंज क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय नरानामऊ सरकारी स्कूल की बाउन्ड्री बॉल गिरी ह्ण एक बड़ा हादसा टल गया क्योंकि स्कूल बंद होने जा रहा था

4 साल पहले लाखो रुपये खर्च कर कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय नरैनामऊ का कायाकल्प किया गया था ।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार की मिली भगत से स्कूल में घटिया किस्म का निर्माण कार्य कराया गया ह्ण स्कूल की गिरी बाउंड्री बाल घटिया निर्माण की खुद बयां कर रही है । स्कूल मरम्मत में मानकों की अनदेखी की गई ह्ण जर्जर भवन में जानजोखिम में डालकर नौनिहाल अध्ययन कर रहे हैं । कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है ह्ण स्कूल के बहार लगे कूड़े के बड़े बड़े ढेर, स्कूल जाने वाले नौनिहालों को संक्रमित रोगों की दावत दे रहे थे । स्कूल के बहार लगे कूड़े के ढेर स्वास्थ्य विभाग के संचारी रोगों की रोकथाम की भी पोल खोल रहे हैं ।

Farrukhabad1

Sep 02 2024, 17:37

अवैध कब्जे को लेकर उप जिलाधिकारी से शिकायत, योगी सरकार में भू माफियाओं के अभी भी हौसले बुलंद

अमृतपुर फरुर्खाबाद । ग्रामीण क्षेत्रों में अतिक्रमण का बुखार कुछ अधिक ही होता है। गलियों से लेकर खेतों तक अवैध कब्जा करने वाले लोग प्रशासन के आदेश की अवहेलना करते रहते हैं और इन्हीं छोटे-छोटे कारनामों से झगड़े होते हैं जो कि कभी-कभी बड़ा रूप ले लेते हैं। योगी आदित्यनाथ अतिक्रमण करने वालों पर बुलडोजर की कार्रवाई करते हैं दूसरी तरफ प्रशासन उनके आदेशों को पलीता लगाता हुआ नजर आ रहा है। 

अमृतपुर में विगत वर्षों से दबंग प्रवृति के व्यक्ति द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा कर लिया गया है। पीड़ित दयानिधि ने जब कब्जदारों को कब्जा करने से मना किया तो उन्होंने पीयूष हत्याकांड की धमकी दे डाली। कस्बा निवासी घनश्याम पुत्र जोगराज, कृष्णकांत पुत्र महेश चंद्र द्वारा भैंस बांधकर व कूड़ा डालकर अवैध कब्जा किया गया। दबंग कब्जेदार लगातार कब्जे की सीमा रेखा को बढ़ा रहे हैं। जिसका पीड़ित ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की तथा पीयूष हत्याकांड की धमकी दे डाली। जिससे घबराए पीड़ित ने तुरंत अमृतपुर थाने में लिखित प्रार्थना पत्र दिया। लेकिन अमृतपुर थाना अध्यक्ष द्वारा कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया गया। इसके बाद पीड़ित ने अमृतपुर उप जिलाधिकारी का दरवाजा खटखटाया। अब देखना यह है कि पीड़ित को न्याय मिलता है या दी गई तहरीर को कूड़ेदान में डाल दिया जाता हैं।