upadhyaykrishna555

Sep 04 2024, 12:26

दो दिवसीय नवाचार मेला एवं बेस्ट प्रैक्टिसेस / नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम संपन्न
निजामाबाद (आजमगढ़ )। डायट प्राचार्य/ उप शिक्षा निदेशक अमरनाथ राय  के निर्देशन में दो दिवसीय नवाचार एवं बेस्ट प्रैक्टिसेज/ नॉलेज शेयरिंग कार्यक्रम दिनांक 2 और 3 सितंबर 2024 को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान जाफरपुर आजमगढ़ पर संपन्न हुआ।
संयोजक  चंदन प्रसाद भारती, वरिष्ठ प्रवक्ता डायट, कार्यक्रम के प्रभारी देवव्रत कुमार साहू  प्रवक्ता, सह प्रभारी डा० नौशाद अहमद प्रवक्ता रहे। कार्यक्रम में जिले के प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के नवाचारी शिक्षकों ने प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम में प्रतिभागी शिक्षकों ने अपने-अपने विद्यालय में किए जा रहे शैक्षिक नवाचारों को टीएलएम, वीडियो, पीपीटी आदि के माध्यम से प्रदर्शित किया।
निर्णायक मंडल सदस्य प्रोफेसर जगदम्बा प्रसाद दुबे ,डी ए वी पी जी कॉलेज आजमगढ़ एवं डॉक्टर मोहम्मद जाहिद असिस्टेंट प्रोफेसर, शिब्ली नेशनल पी जी कॉलेज आजमगढ़ ने प्राथमिक वर्ग में  आशीष श्रीवास्तव प्रा0 वि 0 इस्माइलपुर बरहती लालगंज ,उच्च  प्रा0 वर्ग में राजेश कुमार मौर्य  उच्च प्रा 0 विद्यालय फरेंदा बलाई बिलरियागंज, माध्यमिक वर्ग में  श्वेता राय राजकीय बालिका इंटर कॉलेज सरायमीर को प्रथम स्थान रहा ।
 आशीष गुप्ता प्राथमिक विद्यालय फरीदूनपुर मिर्जापुर, रविंद्र मौर्य कंपोजिट विद्यालय मुरारपुर अजमतगढ़ एवं अनवार अहमद कंपोजिट विद्यालय गजेहड़ा सठियांव को संयुक्त रूप से द्वितीय स्थान प्रदान किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। कार्यक्रम का संचालन  डॉक्टर नौशाद अहमद एवं कार्यक्रम का समन्वयन देवव्रत कुमार साहू प्रवक्ता द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम समापन के समय समस्त डायट प्रवक्ता एवं परिषदीय विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय के शिक्षक अशोक कुमार यादव, सुमनलता मौर्या,राजेश यादव आदि मौजूद थे।

upadhyaykrishna555

Sep 04 2024, 12:10

उपजिलाधिकारी का समारोह पूर्वक किया गया स्वागत
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील  अधिवक्ता भवन में पूर्व उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन का निजामाबाद तहसील के बार के अधिवक्ताओं ने भव्य विदाई समारोह आयोजित किया गया। जिसमें अधिवक्ताओं ने बारी बारी से उपजिलाधिकारी सन्त रंजन को माला पहना कर गले लगा कर स्वागत कर किया।  जिसमें काफी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित थे।कार्यक्रम कि अध्यक्षता बार अध्यक्ष रामाश्रेय चतुर्वेदी ने किया और संचालन बार मंत्री राम चेत यादव ने किया। पूर्व बार अध्यक्ष मनोज राय ने कहा कि उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन पूरे तहसील क्षेत्र में लोकप्रिय अधिकारी थे। जब तक इन्होंने तहसील में रहा है सभी लोगों से मिलकर आपसी सहमति बहुत ज्यादा लोगों के वर्षों से लम्बित मामलों का आपसी सहमति से समाधान किया है। काफ़ी मेहनत कर लोगों कि समस्या सुनते थे ।  बार अध्यक्ष ने कहा कि बहुत ही लोकप्रिय अधिकारी थे जिसे सदा लोग याद करेंगे। काफ़ी मृदु भाषी होने के कारण लोग भरोसा करते थे ।पूरे निजामाबाद तहसील के कार्यकाल में किसी भी तरह कि कोई समस्या नहीं थी। निवर्तमान उपजिलाधिकारी निजामाबाद सन्त रंजन ने कहा कि इस तहसील में मुझे आप लोगों को जो मान सम्मान और आप लोगों का सहयोग मिला है ।उसे मैं जीवन भर याद रखूंगा ।
इस अवसर पर डॉक्टर शहनवाज, लालमन यादव अनील कुमार ,ईसरत हुसैन, महेन्द्र प्रताप पांडेय, सुधीर राय ,सूर्यभान गिरी ,मिठाई लाल, संतोष कुमार गौड़ ,आरिफ आदि लोग उपस्थित थे

upadhyaykrishna555

Sep 02 2024, 22:19

बहुजन समाज पार्टी विधानसभा निजामाबाद की मासिक बैठक में बूथ कमेटी के मजबूती पर दिया बल
निजामाबाद (आजमगढ़)।बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक निजामाबाद में हुई। जिसमें पार्टी को बूथ , सेक्टर, विधान सभा कमेटी को मजबूत करने तथा बसपा सुप्रीमो के दिशा-निर्देश को साझा किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि मंडल कोआर्डिनेटर ओंमकार शास्त्री रहे। उन्होंने ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं। अगर हम बूथ जितेंगे तो विधान सभा जितेंगे। श्री शास्त्री ने कार्य कर्ताओं को आश्वस्त किया कि वे हताश व निराश न हों। आने वाले दिनों में बहन कुमारी मायावती के नेतृत्व में बहुजन समाज पार्टी की सरकार बनेगी। उन्होंने ने कहा कि आज लोग बसपा सुप्रीमो को आशा भरी निगाहों से देख रहे हैं।आज भी लोग बसपा सरकार के जनकल्याणकारी योजनाओं नीतियों का चर्चा करते हैं। कहा कि हमें सिर्फ बसपा सरकार में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं को लोगों को बताने की जरूरत है।
बैठक की अध्यक्षता सनातन पटेल व संचालन विधान सभा अध्यक्ष रामपूजन ने किया।‌ इस अवसर पर विधानसभा सचिव डा0 बाबूराम, मुकेश कुमार 
सेक्टर अध्यक्ष दयाशंकर राम , नन्हकू प्रसाद, राजेश कुमार,  विजय कुमार राव, बृजलाल उर्फ शेम्पू , लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद रहे।

upadhyaykrishna555

Sep 02 2024, 14:21

ऐतिहासिक गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में नया दरबार साहिब का शिलान्यास  हुआ
 
  निजामाबाद (आजमगढ़)। ऐतिहासिक गुरु द्वारा चरण पादुका साहिब निजामाबाद में नया दरबार साहिब का शिलान्यास हुआ। निजामाबाद का ऐतिहासिक गुरुद्वारा गुरु नानक देव ,गुरु तेग बहादुर साहिब ,बाबा श्री चंद जी की तपोस्थली है।गुरु द्वारा चरण पादुका साहिब में नया दरबार साहिब का शिलान्यास 1 सितंबर रविवार को 11 बजे दिन में आगरा के जत्थेदार बाबा राजेंद्र सिंह द्वारा किया गया। बाबा राजेंद्र सिंह के द्वारा निजामाबाद के ऐतिहासिक गुरुद्वारे पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए विशेषताएं बताई ।शिलान्यास के अवसर  पर  कई जगह की सिख संगतें भी आई हुई थी। उन्होंने भी शिलान्यास में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और श्रम दान किया।
इस अवसर पर अरदास हुआ कड़ा प्रसाद वितरित किया गया।शिलान्यास में सम्मिलित सिख संगते और कस्बे वासियों ने श्रम दान में  चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया। और लंगर चखा। गुरुद्वारा चरण पादुका साहिब के जत्थेदार बाबा सतनाम सिंह ने आए हुए सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

upadhyaykrishna555

Sep 01 2024, 21:57

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के देवी प्रसाद गुप्त राष्ट्रीय अध्यक्ष, शंकर देव तिवारी बने उपाध्यक्ष

ग्रापए के देवी लाल गुप्त राष्ट्रीय अध्यक्ष बने 

शंकर देव तिवारी उपाध्यक्ष, अजय महामंत्री 

लखनऊ में ग्रापए की हुई बैठक में हुआ चुनाव 

निजामाबाद (आजमगढ़)। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की लखनऊ में हुई बैठक में देवी प्रसाद गुप्त सर्व सम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये। देवी प्रसाद गुप्त को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर पत्रकारों ने बधाई दी है।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की प्रांतीय बैठक 
 लखनऊ में हुई। जिसमें संगठन को राष्ट्रीय स्तर पर विस्तार किये जाने पर चर्चा की गयी। बैठक में देवी प्रसाद गुप्ता जी को राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। देवी प्रसाद गुप्त प्रदेश मूलतः हमीरपुर जिले के रहने वाले हैं। श्री गुप्त एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा डाक्टर अजय गुप्त महामंत्री (लखनऊ) शंकर देव तिवारी को उपाध्यक्ष (आगरा) चुना गया।
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बृजभूषण उपाध्याय, कृष्ण मोहन उपाध्याय, मंडल अध्यक्ष वीरभद्र प्रताप सिंह, प्रदीप वर्मा, मधुसूदन पाण्डेय, आदि पत्रकारों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी है।

upadhyaykrishna555

Sep 01 2024, 16:43

बसपा निजामाबाद की मासिक बैठक 2 सितम्बर को
निजामाबाद (आजमगढ़)। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा निजामाबाद की मासिक बैठक 2 सितम्बर सोमवार को दिन में 11 बजे से निजामाबाद स्थित शास्त्री भवन पर होगी।
 बैठक में विधानसभा/सेक्टर/बूथ के पदाधिकारी के साथ-साथ सभी जिम्मेदार कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
बहुजन समाज पार्टी के विधानसभा सभा अध्यक्ष रामपूजन ने बताया कि बैठक में बहन जी के दिशा-निर्देश के साथ साथ बूथों के मजबूती पर विस्तृत चर्चा की जायेगी।

upadhyaykrishna555

Aug 31 2024, 17:46

विद्यालय का ताला तोड़कर चोरी

निजामाबाद ( आजमगढ़)। निजामाबाद थाना क्षेत्र के  डिहवाबारी ग्राम सभा मे स्थित प्राथमिक विद्यालय का बीती रात अज्ञात चोरों द्वारा दरवाजा कि कुंडी तोड़कर विद्यालय में रखा गैस सिलेंडर चूल्हा और पांच बोरी चावल एक बोरी गेहूं चोर उठा ले गए । प्रधानाध्यापक जयप्रकाश यादव ने घटना कि सूचना डायल 112 को दी। तो मौके पर डायल 112  पहुंची।  उन लोगों ने घटना कि जानकारी  निजामाबाद थाना प्रभारी को दिया । थाने से पुलिस फोर्स के  मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल कर किया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक जय प्रकाश यादव ने थाने पर लिखित तहरीर दिया है। 

upadhyaykrishna555

Aug 31 2024, 17:34

आजमगढ़:पोखरी की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर खाली कराया
आजमगढ़:पोखरी की जमीन पर हुए अवैध कब्जे को नायब तहसीलदार ने मौके पर पहुंचकर खाली कराया
निजामाबाद (आजमगढ़)।निजामाबाद तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा सुराई में पोखरी की जमीन पर अवैध रूप से गांव निवासी नसीम पुत्र ऐनुल द्वारा विगत कई वर्षों से अवैध कब्जा करके पक्का मकान बनाकर रह रहे थे जबकि सन 2019 में 15 सी की रिपोर्ट लगने के बाद 2021 में बेदखली का आदेश भी हो चुका था गांव के लोगों को पानी बहाने की समस्या होने पर गांव के अतीक पुत्र हकीमुद्दीन द्वारा तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी जिस पर अधिकारियों द्वारा मौके का स्थलीय निरीक्षण करवा कर नापी करके 15 दिन पूर्व नोटिस चश्पा कर दिया गया था नोटिस मिलने के बाद अतिक्रमण कर्ता द्वारा शुक्रवार को बाउंड्री वॉल और गेट तोड़कर हटा लिया गया था लेकिन आज शनिवार को नायब तहसीलदार मय फोर्स मौके पर जाकर बाकी बचे हुए कब्जे को जेसीबी से ढहा दिया l इस मौके पर नायब तहसीलदार आदर्श सिंह कानूनगो अच्छे लाल यादव लेखपाल हिमांशु सोनकर, और कमलेश यादव मौके पर उपस्थित रहे l

upadhyaykrishna555

Aug 30 2024, 21:39

निजामाबाद अधिवक्ता भवन में समारोह पूर्वक हुआ सांसद का स्वागत

के एम उपाध्याय 
निजामाबाद (आजमगढ़)। निजामाबाद तहसील स्थित अधिवक्ता भवन में सांसद का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। सांसद ने अधिवक्ता भवन में पुस्तकालय के लिए अपने निधि पचास हजार व प्रकाश के लिए सोलर लाइट देने की घोषणा किया।
निजामाबाद स्थित अधिवक्ता भवन में लोकसभा लालगंज के सांसद दारोगा प्रसाद सरोज का समारोह पूर्वक स्वागत किया गया। अधिवक्ताओं ने सांसद का माला पहनाकर स्वागत किया।स्वागत समारोह में सांसद दरोगा प्रसाद सरोज ने कहा कि अधिवक्ता समाज का सबसे सजग प्रहरी है । जो सबके दुःख सुख में सहयोग करता है। अधिवक्ता समाज में बिना किसी भेद भाव के सभी को न्याय दिलाने के लिए सदैव तत्पर रहता है । सांसद ने अधिवक्ता भवन में लाइब्रेरी के लिए पचास हजार रुपए और सोलर लाइट अपने निधि से अधिवक्ता भवन को दिया । 
  इस अवसर पर  पूर्व बार अध्यक्ष मनोज राय, पूर्व अध्यक्ष खलीकुज्जमा,  पूर्व चेयरमैन निजामाबाद प्रेमा यादव ,देवेंद्र राय ,दीपू ,कमलेश यादव ,डॉक्टर शहनवाज, लालमन यादव ,मोहन लाल ,अनील कुमार आदि लोग मौजूद रहे।  अंत में कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों को बार अध्यक्ष राम आसरे चतुर्वेदी और बार के मंत्री राम चेत यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

upadhyaykrishna555

Aug 29 2024, 08:11

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील सभागार में सांसद का स्वागत समारोह 30 अगस्त को आजमगढ़: निजामाबाद तहसील सभागार में सांसद का स्वागत समारोह 30 को

के एम उपाध्याय 
निजामाबाद (आजमगढ़)। दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के तत्वावधान में 30 अगस्त दिन शुक्रवार को 12 बजे तहसील सभागार में लोकसभा लालगंज के सांसद दारोगा प्रसाद सरोज का समारोह पूर्वक स्वागत किया जायेगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक आलम वदी आज़मी होंगे।
दी तहसील बार एसोसिएशन निजामाबाद के मंत्री रामचेत यादव ने समस्त अधिवक्ताओं, एवं प्रबुद्ध जनों से कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है।