*सर्राफा व्यापारी लूट का पुलिस ने किया खुलासा,तीन लुटेरे गिरफ्तार,अभी बारह है फरार*
सुल्तानपुर में 6 दिनों पूर्व सर्राफा व्यवसाई के यहां हुई डकैती के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस मामले में आज मुठभेड़ के दौरान जहां 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है तो वही इनका एक सिपाही भी गोली लगने से घायल हुआ है। पुलिस ने इन बदमाशों के पास से लूट के करीब 15 किलोग्राम चांदी के जेवरात, करीब 38 हजार नगदी, असलहे कारतूस और चोरी की मोटर सायकिल भी बरामद की है। बहरहाल इस गैंग से जुड़े करीब दर्जन भर बदमाश फरार हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। दरअसल आज सुबह नगर कोतवाली के गोड़वा गांव के पास पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई थी। जिसमें तीन बदमाश गोली लगने से घायल हुआ था, जबकि पुलिस का एक सिपाही भी बदमाशों की गोली का शिकार हो घायल हो गया था। पकड़े गए बदमाशों की पहचान अमेठी के रहने वाले सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन के रूप में हुई थी। बहरहाल इन बदमाशों के पास से पुलिस ने करीब 15 किलोग्राम चांदी के जेवरात, 38500 रुपए नगदी, चोरी की मोटर साइकिल, तीन अवैध तमंचे, 3 कारतूस, और 6 खोखे भी बरामद किए हैं। पुलिस की माने तो बीते 28 अगस्त को नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सोनी की दुकान में जो डकैती पड़ी थी उसमें भी इन बदमाशों की संलिप्तता थी, बहरहाल डकैती कांड के करीब दर्जन भर बदमाश अभी भी फरार चल रहें हैं जिनकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। कई पुलिस टीमों का गठन भी कर दिया गया है। पुलिस की माने तो घटना को करने के लिए यह सभी बदमाश पिछले 20-25 दिनों से योजना बना रहे थे।
*दो माह की मासूम बच्ची को जंगली जानवर ने बनाया अपना निवाला*
सुलतानपुर में घर के बाहर अपनी मां के साथ सो रही दो माह की मासूम बच्ची को जंगली जानवर ने निशाना बना लिया। जानकारी लगते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं घटना की जानकारी लगते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और मामले की पड़ताल में जुट गई है। दरअसल ये मामला है मोतिगरपुर थानाक्षेत्र के दियरा स्थित कोड़रिया गांव का। बीती रात इसी गांव के रहने वाले मोनू की पत्नी अनवरी अपनी दो माह की बिटिया काजल को लेकर छप्पर के नीचे चारपाई पर सोई हुई थी। रात करीब एक बजे जब बाहर से बच्ची के चिल्लाने की आवाज आने लगी तो इन लोगों के होश उड़ गए। बाहर धान के खेत में कोई जंगली जानवर इनकी बच्ची को नोच रहा था, जब तक परिवार के लोग वहां पहुंचे तब तक वो भाग गया। आनन फानन उसे इलाज के लिए मोतिगरपुर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। घटना की जानकारी लगते ही गांव के लोग एकत्रित हुए ग्राम प्रधान और पुलिस को सूचना दी गई। वहीं जानकारी लगते ही राजस्व विभाग, पुलिस और वनविभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया। वहीं जिलावनाधिकारी की माने तो किसी वन्य जीव द्वारा घटना को अंजाम दिया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। बहरहाल टीम गठित कर दी गई है जो यहां निगरानी करेगी।
*पुरानी रंजिश में युवक को मारी गोली,हुई मौत,वारदात CCTV में कैद*
सुल्तानपुर में मामूली विवाद में बीजेपी नेता के भतीजे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की पड़ताल में जुड़ गई है। साथ ही हमलावरों की तलाश की जा रही है। दरअसल देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव के रहने वाले राम अभिलाष सिंह भाजपा में लोहरामऊ मंडल के अध्यक्ष हैं। आज शाम उनके भाई प्रवेश कुमार सिंह का लड़का अभय प्रताप सिंह अपने साथी अनंत त्रिपाठी के साथ पयागी पुर चौराहे पर घूमने के लिए आया हुआ था। इसी दौरान पहले से वहां खड़े कुछ युवकों से इनका विवाद हो गया मामला इस कदर बिगड़ गया की हाथापाई शुरू हो गई। इसी दौरान विरोध करने पर विपक्षियों ने असलहा निकाला और अभय प्रताप सिंह पर फायर कर दिया। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए। आनन फानन वहां मौजूद लोग अभय प्रताप सिंह को जिला अस्पताल ले आए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं भाजपा नेता के भतीजे की हत्या की जानकारी लगते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है साथ ही हमलावरों की तलाश कर रही है वहीं घटना के प्रत्याशी अब मृतक अभय के साथी अनंत की माने तो कालेज के छेड़खानी विवाद था। इसी को लेकर वो लोग भिड़ गए। अभय ने विरोध किया तो उन लोगों ने हमला कर दिया और गोली मारकर मौके से फरार हो गए।
*शालीनता से मनाया गया स्थापना दिवस।*
*अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल।

           सुलतानपुर,अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने अपना 31वां स्थापना दिवस किशोरी वाटिका में मनाया। हर वर्ष वृहद तौर पर संगठन अपना स्थापना दिवस मनाता आया है जिसमें जनपद के वरिष्ठ व्यवसायी, डाक्टर, पत्रकार, समाजसेवीयों का सम्मान किया जाता है, किंतु चौक ठठेरी बाजार भरत जी सोनी के यहां हुऐ लूट कांड के कारण इस पर संगठन ने अपना 31वां स्थापना दिवस जिलाध्यक्ष विजय प्रधान की अध्यक्षता में बडी ही शालीनता के साथ मनाया। जिसमें चिकित्सा क्षेत्र से डाक्टर आर ए वर्मा,पत्रकारिता क्षेत्र से हिंदुस्तान के ब्यूरो चीफ दिनेश दूबे, व वरिष्ठ व्यापारी कमल सेठ को अंगवस्त्र व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। संगठन के प्रदेश मंत्री हिमांशु मालवीय ने कार्यक्रम में आए हुए विशिष्ट अतिथियों का स्वागत व अभिनंदन करते हुए दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम का प्रारंभ किया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यापारियों ने एक मत होकर लूट कांड का खुलासा व माल बरामदी ना होने की दशा में एक जुट होकर शासन के समक्ष अपना विरोध प्रकट करने की रणनिति बनाई। कार्यक्रम में क्षेत्रिय प्रभारी अमर बहादुर सिंह ने संगठन की रुप रेखा से अवगत कराते हुऐ संगठन का विस्तार करने की रणनीति पर वृहद रुप से संबोधित किया। इस मौके पर जिला प्रभारी प्रवीन्द्र भालोटिया,जिला संयोजक अशोक कसौधन,वरिष्ठ जिला महामंत्री अम्बरीश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष विनय सिंह, जिला उपाध्यक्ष गोपाल जी सोनी,जिला उपाध्यक्ष नारायण राय, जिला संगठन महामंत्री राकेश अग्रहरि,जिला मंत्री चंद्रदेव मिश्रा, जिला संरक्षक एम आर रुद्रवंशी,जिला संरक्षक गिरधर गोपाल अग्रवाल,नगर अध्यक्ष पारितोष गुप्ता, नगर महामंत्री दीपक जायसवाल,नगर कोषाध्यक्ष मंजीत सिंह, जिला युवा अध्यक्ष आकाश जायसवाल, जिला युवा महामंत्री अंकित अग्रहरि,जिला युवा उपाध्यक्ष विक्रांत दूबे,नगर युवा अध्यक्ष लकी झा,गोपाल चंद्र अग्रहरि,ऋषि सिंह,दुर्गेश मोदनवाल,जुग्गी लाल जायसवाल,अमित सोनी,मुकेश सोनी आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।
*पुलिस मुठभेड़ में तीन लुटेरे गिरफ्तार,घायल बदमाश समेत एक पुलिसकर्मी घायल,अस्पताल में भर्ती*
सुल्तानपुर में बीती रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में जहां एक पुलिस का सिपाही बदमाशों द्वारा की गई फायरिंग में गोली लगने से घायल हो गया तो वहीं पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीन बदमाशों को गोली लगी है। पुलिस के अनुसार संभवता ये वहीं बदमाश हैं जिन्होंने दिन दहाड़े सर्राफा व्यवसाई के बड़ी लूट की वारदात को अंजाम दिया था। फिलहाल सभी को घायलावस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। साथ ही पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है। दरअसल ये मामला है नगर कोतवाली के गोड़वा चौकी के पास का। जहां आज रात पुलिस को कुछ संदिग्धों के होने की सूचना मिली। आनन फानन पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, लेकिन समर्पण करने के बजाय बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें एक पुलिस का सिपाही शैलेश राजभर घायल हो गया। वहीं पुलिस की जवाबी कार्यवाही में तीन बदमाश सचिन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह और त्रिभुवन उर्फ लाला हरिजन घायल हो गए। तीनों बदमाश अमेठी जनपद के रहने वाले हैं। बहरहाल घायल सिपाही और तीनों बदमाशों को इलाज के अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है। संभावना जताई जा रही है कि ये सभी बदमाश कुछ दिनों नगर कोतवाली के ठठेरी बाजार स्थित भरत जी सोनी की दुकान में हुई डकैती में शामिल थे। बहरहाल पुलिस अभी मामले की पड़ताल करने की बात कह रही है। वहीं बदमाशों के पास से कुछ जेवरात, नगदी और असलहे मिलने की भी सूचना है।
*रायबरेली सांसद राहुल गांधी का फिर दिखा एक बार दरियादिली,भिजवाया रॉ-मैटेरियल*
सुल्तानपुर के मोची रामचेत की माली हालत देखते हुए राहुल ने करीब एक माह पूर्व जहां उसके लिए जूते चप्पल सिलाई की मशीन भेजी थी, वहीं कारोबार बढ़ता न देख राहुल ने अब उसके लिए रॉ मैटेरियल भी भिजवा दिया है ताकि रामचेत अपने परिवार का भरण पोषण आराम से कर सके। वहीं रॉ मैटेरियल पहुंचने के बाद मोची रामचेत ने राहुल गांधी का आभार व्यक्त किया है। दरअसल बीती 27 जुलाई को मानहानि के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी सुल्तानपुर के दीवानी न्यायालय में पहुंचे हुए थे। न्यायालय में अपना बयान दर्ज करवाने के बाद राहुल वापस लखनऊ जा रहे थे जहां से उन्हें दिल्ली जाना था। लेकिन कूरेभार थानाक्षेत्र के विधायक नगर चौराहे पर अचानक राहुल गांधी का काफिला रुका और वे मोची रामचेत के गुमटी पर जाकर बैठ गए। अचानक राहुल गांधी को सामने देख रामचेत हस्तप्रभ रह गया था। करीब 40 मिनट तक राहुल गांधी वहां रुके,रामचेत का हाल चाल लिया। कारोबार के बारे में चर्चा की , साथ ही रामचेत से जूता और चप्पल बनाना भी सीखा था। वहीं रामचेत की माली हालत देखते हुए दूसरे दिन राहुल गांधी ने उसके लिए जूते चप्पल सिलाई की अच्छी मशीन भी भिजवाई थी। मशीन देने के बाद राहुल ने रामचेत से मोबाइल पर फोन भी किया था। तब रामचेत ने बिना रॉ मैटेरियल के कारोबार न बढ़ने की बात कही थी। जिसपर आज दोपहर राहुल गांधी ने जूते चप्पल बनाने के लिए भारी मात्रा में रॉ मैटेरियल भेज दिया है। वहीं रॉ मैटेरियल पाने के बाद रामचेत बेहद खुश है, और वो राहुल गांधी का दिल से आभार व्यक्त कर रहा है। उसे विश्वास है कि अब उसका कारोबार बढ़ेगा और उसके दुर्दिन खत्म हो जायेंगे।
*संजय गुप्ता बनाये गए साहू राठौर समाज सुल्तानपुर के जिलाध्यक्ष*
*जानकी प्रसाद साहू प्रदेश संरक्षक*

अखिल भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायन साहू(पूर्व सांसद)के निर्देश पर प्रदेश अध्यक्ष राकेश राठौर (गुरु जी) नगर विकास राज्यमंत्री एवं युवा प्रदेश अध्यक्ष रमाशंकर साहू(एड.)ने संजय कुमार गुप्ता को सुल्तानपुर जनपद का जिलाध्यक्ष और जानकी प्रसाद साहू को प्रदेश संरक्षक मनोनीत किया है और आशा व्यक्त किया है अतिशीघ्र जिला,नगर इकाई एवं जनपद की समस्त विकास खण्डों में ऊर्जावान कार्यकर्ताओ को समायोजित कर मजबूत संगठन का निर्माण करेंगे। समाज को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये प्रयासरत होंगे,समाज मे फैली हुई बुराई और कुरीतियों को दूर करने का अथक प्रयास करते हुए राष्ट्रनिर्माण में अपना सहयोग प्रदान करेंगे उक्त कार्यक्रम को जन जन तक पहुँचायेंगे जिससे समाज का बेहतर एवं सुंदर चारित्रिक निर्माण हो सके। नवनियुक्त जिलाध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा कि मेरा प्रयास उपरोक्त कार्यक्रमो को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कराने का प्रयास होगा और समाज को राजनैतिक रूप से मजबूत बनाया जाएगा। संजय गुप्ता के जिलाध्यक्ष बनाये जाने पर उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष मनीष साहू,समाजसेवी अजय साहू,रमेश साहू,मायाशंकर साहू,दयाशंकर साहू (पत्रकार),राजकुमार गुप्ता (प्रधान), हजारी प्रसाद साहू(प्रधान),सूरज साहू (प्रधान)ज्ञानचंद्र गुप्ता,मोहित साहू, विवेक साहू,प्रदीप जायसवाल,शंकर दयाल अग्रहरि ,फूलचन्द्र अग्रहरि,विपिन कसौधन,अंकित साहू,अजय जायसवाल गोपालजी सोनी,दिलीप गुप्ता,अंजनी कसौधन,सर्वेश राठौर,मदनचंद्र साहू, विजय साहू,मयंक राठौर,गंगासागर साहू,अमृत लाल गुप्ता आदि समाज के एवं उनके शुभचिंतकों ने हर्ष व्यक्त किया है।
*चोरों ने 50,000 नगदी व लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ*
सुल्तानपुर,हलियापुर में आधी रात को घर में घुसकर लाखों की हुई चोरी। 50 हजार नगदी व लाखो के जेवरात की बताई जा रही चोरी। घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला। हलियापुर थानाक्षेत्र के जमादर मिश्र का पुरवा मजरे रामपुर तिरहुत का मामला।
*चोरों ने 50,000 नगदी व लाखों के जेवरात पर किया हाथ साफ*
सुल्तानपुर,हलियापुर में आधी रात को घर में घुसकर लाखों की हुई चोरी। 50 हजार नगदी व लाखो के जेवरात की बताई जा रही चोरी। घर में अकेली थी बुजुर्ग महिला। हलियापुर थानाक्षेत्र के जमादर मिश्र का पुरवा मजरे रामपुर तिरहुत का मामला।

पीड़ित महिला के मुताबिक घर में तीसरी बार हुई है चोरी की घटना। एक भी बार नहीं पकड़े गए चोर। पुलिस ने नहीं किया खुलासा। घटना की जानकारी होते ही रात्रि में ही सूचना पर पहुंची डायल 112 की पुलिस।
*संकुल स्तरीय प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर में संपन्न*
सुल्तानपुर दिनांक 1 सितंबर 2024 दिन रविवार को 10:00 बजे प्रातः संकुल स्तरीय प्रश्न मंच प्रतियोगिता सरस्वती शिशु मंदिर विवेकानंद नगर जनपद सुल्तानपुर में शुरू होकर 2:00 बजे अपह्रान संपन्न हुई। जिसमें संकुल के 12 विद्यालयों के भैया बहनों ने प्रतिभा किया। जिनकी कुल संख्या 152 रही तथा आचार्य संख्या 24 रहा । प्रश्न मंच, कथा कथन, मूर्ति कला, लोक नृत्य प्रदर्शन, आचार्य प्रत्त वचन एवं आशुभाषण की प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में भैया बहनों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का कार्य प्रधानाचार्य ब्रह्म नारायण शुक्ला, काशी प्रसाद चौबे, गिरीश पांडे संकुल प्रमुख सुल्तानपुर शिशु वाटिका की बहने नीतू श्रीवास्तव एवं समस्त आचार्य आचार्या बहने के देखरेख में हुई। इस प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में रुद्रसेन सिंह, ओंकार नाथ द्विवेदी, विनय सेन, स्वयं सेन, अशोक सिंह, उमाशंकर सिंह, विजय कुमार सिंह आदि रहे