Purnea

Sep 03 2024, 20:46

अगर बिहार में नहीं हुआ सम्मानजनक समझौता तो 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है

NCP शरद पवार गुट : प्रदेश अध्यक्ष ने दिया बड़ा बयान, India block के लिए चुनौती* पूर्णिया में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी शरद चंद्र पवार के पूर्णिया जिला कार्य समिती की बैठक ज़िला अध्यक्ष असलम आजाद की अध्यक्षता में आयोजित की गई । कार्य समिति की बैठक का उद्‌‌घाटन विधिवत रूप से प्रदेश अध्याय राहत कादरी ने के किया । प्रदेश अध्यक्ष राहत कादरी ने कहा कि हम इंडिया ब्लॉक के सहयोगी दल हैं ।

    बिहार विधान सभा चुनाव में मजबूती से गठबंधन में चुनाव लडेंगे । सीट शेयरिंग में सम्मानजनक समझौता हुआ तो ठीक है वरना हमारी पार्टी बिहार भर में 100 सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार है । पूर्णिया और सीमांचल के सभी सीटों पर हम अपनी दावेदारी पेश करेंगे । यहां के नेता और प्रतिनिधि कोई भी जनता का दुख बांटने वाला नहीं है। प्रदेश सचिद मनोज जायसवाल ने कहा कि राहत कादरी के नेतृत्व में नेशनसिस्ट काग्रेस पार्टी शरद चन्द्र पवार आगे बढ़ रही है । पूर्णिया के ज़िला अध्यक्ष असलम आज़ाद ने कहा कि पूर्णिया ज़िला में पार्टी का मजबूत जनाधार है । हम यहां मजबूती से चुनाव लड़ने को तैयार हैं । गठबंधन में हम 2 सीट पर अपनी दावेदारी पेश करेंगे । इस मौके पर बेलाल अहमद प्रदेश सचिव, अरशद अख्तर, मोबिनुल हक, परवेज आलम, शम्स तबरेज, मजहरूल हक सहित सैंकड़ों पार्टी के नेता व कार्यकर्त्ता मौजूद रहे ।

Purnea

Sep 03 2024, 16:26

सांसद पप्पू यादव ने किया जीएमसीएच का औचक निरीक्षण, कहा - डायलोना और डैक्सोना के भरोसे चल रहा है अस्पताल

आज सांसद पप्पू यादव ने पूर्णिया के गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (GMCH) में औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवाइयों के रजिस्टर की जांच की, जिसमें यह देखा गया कि कौन सी दवाइयाँ कितनी मात्रा में आती हैं और कितनी मरीजों को वितरित की जाती हैं। जाँच में सांसद ने पाया कि सरकारी अस्पताल डायलोना और डैक्सोना के भरोसे चल रहा है। इसपर पप्पू यादव नाराज दिखे और कहा कि विगत 20 सालों में अस्पताल इस हालत में आ गये हैं, जहाँ इतने बड़े अस्पताल में सिर्फ दो ही दवा मिल रही है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। आखिर अस्पताल में आने वाली दूसरी दवाओं के पैसों का कैसे हो रहा है बंदरबांट। निरीक्षण के दौरान सांसद महोदय ने महिला वार्ड, पुरुष वार्ड, और अन्य सभी वार्डों का दौरा किया।

      उन्होंने डॉक्टरों के साथ मिलकर मरीजों और उनके परिजनों से उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनकी समस्याओं को समझते हुए उचित दिशा-निर्देश दिए। सांसद पप्पू यादव ने कहा कि अस्पताल की स्थिति चिंताजनक है और ऐसा प्रतीत होता है कि यह डायलोना और डैक्सोना जैसी दवाओं के भरोसे ही चल रहा है। उन्होंने अस्पताल की सेवाओं में सुधार के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए और कहा कि उनका उद्देश्य है कि हर मरीज को उचित इलाज और सुविधाएँ मिलें। इस औचक निरीक्षण का मकसद GMCH की सेवाओं को और बेहतर बनाना था, ताकि हर जरूरतमंद को सही समय पर सही चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सके। उन्होंने साफ़ कहा कि अगर अस्पताल की सेवा नहीं सुधरेगी, तो हम मामले में उचित कार्रवाई भी करेंगे

Purnea

Sep 02 2024, 17:30

बैंक कर्मियों की सूझबूझ से लूटने से बचा बैंक, वक्त पर बजा दिया सायरन,बैंक लूटने से पहले भाग गए अपराधी

पूर्णिया में बैंक लूटने से बच गया ,अपराधियों के चाल पर फिर गया पानी.. पूर्णिया जिले के सहायक खजांची थाना क्षेत्र में एक बार फिर अपराधीयो ने बड़ी घटना को अंजाम देने की कोशिश किया बताया जा रहा है कि सुबह 9:00 के करीब esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक मैं लूटपाट करने के लिए एक युवक अकेले चाकू लेकर घुसा और घटना को अंजाम देने का प्रयास किया, बैंक के अधिकारी ने बयान देने से मना किया और मौखिक तौर पर जानकारी देते हुए बताया कि एक अपराधी हेलमेट पहनकर अंदर घुसा और चाकू दिखाते हुए बैग के अंदर सभी सामान भरने की बात का कही बैंक के इंचार्ज मैनेजर अभय कुमार ने कैशियर को बैग में सामान भरने की बात को कहा इतने में कैशियर ने चला कर दिखाते हुए बैंक में लगे सायरन को बजा दिया , सायरन की आवाज सुन अपराधी वहां से भाग खड़े हुए. बैंक के अधिकारी ने बताया कि बैंक से कुछ दूरी पर बाइक को लगाया था जिसके कारण वह भागने में सफल रहा वही घटना की जानकारी सहायक खजांची थाने को दी गई पुलिस मौके पर पहुंच कर सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है . और हर बिंदुओं पर जांच कर रही है. सबसे बड़ी बात यह है कि पूर्णिया में बीते दोनों हुए तनिष्क लूट कांड का पुलिस ने सफल उद्वेदन किया नहीं है इधर बेखोफ अपराधी दूसरी घटना को अंजाम देने में जुट गए हैं . सबसे बड़ी बात है कि इतनी बड़ी घटना घटने के बाद भी फाइनेंस बैंक में एक भी गार्ड की सुविधा नहीं दी गई है, और बिना गार्ड के ही esaf स्मॉल फाइनेंस बैंक अपनी बैंक चलाते हैं. इसे आप बैंक की लापरवाही समझे या नजर अंदाज करना. घटनास्थल पर मौजूद राजीव कुमार ने बताया कि पूर्णिया शहर में दिन दहारे इस तरह की घटना हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत ने बताया कि लुटेरा अकेला था और उसने मास्क पहना हुआ था, जिससे उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि अगर उन्हें कोई जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।

Purnea

Sep 02 2024, 16:54

श्यामानंद राय - अंजनी चौधरी मेमोरियल क्विज 2024: विद्या विहार की टीम 'नॉट सो परफेक्ट' ने जीता खिताब


श्यामानंद राय - अंजनी चौधरी मेमोरियल क्विज 2024: विद्या विहार की टीम 'नॉट सो परफेक्ट' ने जीता खिताब श्यामानंद राय - अंजनी चौधरी मेमोरियल क्विज 2024: एक शानदार सफलता परोरा, पूर्णिया, 1 सितंबर 2024 - परोरा लाइब्रेरी और परोरा क्रिकेट क्लब ने समुदाय में शिक्षा और बौद्धिक विकास को बढ़ावा देने की अपनी परंपरा को जारी रखते हुए वार्षिक श्यामानंद राय - अंजनी चौधरी मेमोरियल क्विज प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया। यह आयोजन दो चरणों में आयोजित किया गया और इसमें जिले भर के छात्रों और क्विज के प्रति उत्साही लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का पहला चरण विशेष रूप से 10 से 17 वर्ष की आयु के छात्रों के लिए था, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों और स्थानीय स्कूलों से लगभग 90 टीमों ने भाग लिया। कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद, शिवम कुमार विजेता बने, जबकि शंभू कुमार उपविजेता रहे। अनिल हंसदा और हिंद कुमार ने अपने प्रभावशाली ज्ञान और त्वरित सोच का प्रदर्शन करते हुए दूसरे उपविजेता का स्थान हासिल किया। दूसरा चरण सभी आयु वर्गों के लिए खुला था और इसमें जिले भर की कई टीमों ने भाग लिया। प्रारंभिक दौर में कुल 60 टीमों ने भाग लिया।

       यह विद्या विहार आवासीय विद्यालय के रविवंश नारायण मिश्रा मेमोरियल ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था, प्रत्येक टीम में तीन सदस्य थे। विद्या विहार आवासीय विद्यालय की टीम "नॉट सो परफेक्ट" ने शीर्ष स्थान प्राप्त किया, जिसके सदस्यों निखिल रंजन, प्रेम चौधरी और शाहिल रंजन ने असाधारण टीमवर्क और ज्ञान का प्रदर्शन किया। विद्या विहार आवासीय विद्यालय की ही "सरयू टीम", जिसमें प्रेम प्रकाश, पुष्कर प्रियम और अनुभव कुमार सिंह शामिल थे, उपविजेता रही। सत्यमजीत, टुनटुन झा और मनीष कुमार की "इनफिनिटी टीम" ने दूसरा उपविजेता स्थान प्राप्त किया। विजेता टीम को 3000 रुपये का नकद पुरस्कार, ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।

        उपविजेता और द्वितीय उपविजेता टीमों को क्रमशः 2000 रुपये और 1000 रुपये के साथ-साथ ट्रॉफी, पदक और प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। पुरस्कार एमडी अहसान खालिद, विद्या विहार आवासीय विद्यालय के सचिव इंजी. राजेश चंद्र मिश्रा, प्रधानाचार्य निखिल रंजन, पीआरओ इंजी. राहुल सांडिल्य, प्रशासक अरविंद सक्सेना, श्रीमती प्रीति पांडे, उप प्रधानाचार्य श्रीमती रीता मिश्रा और समुदाय के सम्मानित सदस्य मुकेश राय के साथ-साथ परोरा लाइब्रेरी और परोरा क्रिकेट क्लब के अन्य प्रतिनिधियों द्वारा प्रदान किए गए। आयोजकों ने बताया कि यह क्विज़ प्रतियोगिता परोरा गाँव के दो सम्मानित शिक्षकों श्यामानंद राय और अंजनी चौधरी के सम्मान में आयोजित की जाती है, जिन्होंने कई छात्रों के जीवन को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। शिक्षा के प्रति उनके समर्पण ने एक स्थायी प्रभाव छोड़ा है, और यह कार्यक्रम उनकी विरासत को श्रद्धांजलि के रूप में कार्य करता है। आयोजकों ने इस बात पर जोर दिया कि इस तरह के आयोजन सीखने के प्रति प्रेम को बढ़ावा देने और समुदाय में इन महान शिक्षकों की यादों को जीवित रखने के लिए महत्वपूर्ण हैं। इस वर्ष की क्विज़ प्रतियोगिता की सफलता एक बार फिर बौद्धिक जिज्ञासा को बढ़ावा देने और समुदाय को एक साथ लाने में शैक्षिक कार्यक्रमों के महत्व को उजागर करती है।

Purnea

Sep 02 2024, 13:45

पप्पू यादव ने भूमि सर्वे में चल रहे रुपये के खेल पर जताया नाराजगी

बिहार में चल रहे विशेष भूमि सर्वेक्षण को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने बड़ा सवाल खड़ा किया है । उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण के नाम पर पदाधिकारी और कर्मचारी किसानों को परेशान कर रहे हैं । किसी से 20 हजार तो किसी से 30 हजार तो कोई 50 हजार मांग रहा है । जबकि जमीन अपनी होने के बावजूद भी कागजात नहीं होने से लोगों को परेशानी हो रही है । इस बाबत सरकार से आग्रह किया है कि भूमि सर्वेक्षण में हो रही धांधली को नियंत्रित किया जाए ।

        वही पप्पू यादव ने पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन कर कहा कि पूर्णिया के लोगों के लिए आज से स्वास्थ्य क्षेत्र में एक बड़ा काम किया गया है । उन्होंने बताया कि विभिन्न पैथोलॉजी में पूर्णिया सांसद द्वारा दिया गया कार्ड लेकर जाने पर गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को मुफ्त में जांच कराया जाएगा । ये सुविधा आज से ही शुरू हो गई है । इस बाबत पप्पू यादव ने मीडिया को कार्ड भी दिखाया ।

Purnea

Sep 01 2024, 16:54

पप्पू यादव ने वितरित की 2 लाख रुपये की नकद राशि बोले -सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ा, हम निभा रहे बेटे का कर्तव्य

पूर्णिया: पूर्णिया लोकसभा क्षेत्र के सांसद पप्पू यादव ने अपने समाजसेवा के संकल्प को एक बार फिर चरितार्थ करते हुए रुपौली प्रखंड के भौआ प्रवल पंचायत के बाढ़ पीड़ितों के बीच 2 लाख रुपए की नकद राशि का वितरण किया। सांसद ने बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित जंगलटोला, टोपरा, बिन्द टोली, बलिया, और सधोपुर गांव का दौरा कर वहां के बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और उनके बीच नकद राशि का वितरण किया, ताकि उन्हें इस मुश्किल वक्त में राहत मिल सके। इस दौरान उन्होंने कहा, "सरकार ने बाढ़ पीड़ितों को उनके हाल पर छोड़ दिया है, लेकिन हम अपने लोकसभा क्षेत्र के लोगों के साथ खड़े हैं और बेटे का कर्तव्य निभा रहे हैं।" सांसद पप्पू यादव ने लोगों को आश्वासन दिया कि इस विपदा की घड़ी में वे उन्हें अकेला नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि कल फिर से 500 से अधिक घरों में राशन और अन्य आवश्यक वस्तुएं वितरित की जाएंगी, ताकि बाढ़ पीड़ितों को कुछ राहत मिल सके।

  पप्पू यादव ने आमजन और समाजसेवी संस्थाओं से भी अपील की कि वे इस कठिन समय में एकजुट होकर पीड़ित परिवारों की सहायता करें। गौरतलब है कि बाढ़ के शुरुआती दिनों से ही पप्पू यादव के प्रतिनिधि क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार बाढ़ पीड़ितों की मदद कर रहे हैं। उनकी टीम द्वारा बाढ़ पीड़ितों के बीच भोजन, दवाइयां, और अन्य जरूरी चीजों का वितरण निरंतर किया जा रहा है।
     इस मदद के प्रयास ने पप्पू यादव को एक बार फिर से जनता के बीच लोकप्रियता दिलाई है, और उनके कार्यों को जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस मौके पर मुखिया विक्रम मंडल, मुखिया पंकज सिंह, मुखिया मो अफताब उर्फ पप्पू, प्रेम किशोर सिंह, पूर्व प्रमुख बिहारी यादव, अश्वनी शर्मा, जेनुल खान, दिलीप मंडल, अवधेश सरस्वती, अंबिका पासवान, राजेश यादव, सुडु यादव, सरपंच गौतम गुप्ता अरुण यादव, सुमित यादव, सोनू यादव,

Purnea

Aug 31 2024, 17:40

जिले में 01 से 30 सितंबर तक पोषण माह का होगा आयोजन

जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक द्वारा पेड़ लगाकर की गई कार्यक्रम की शुरुआत -06 वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती-धात्री महिलाओं और किशोरियों का पोषण स्तर में विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन -आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा क्षेत्र में पोषण के लिए लोगों को किया जाएगा जागरूक कटिहार, 31 अगस्त समेकित बाल विकास परियोजना (आईसीडीएस) द्वारा हर साल सितंबर माह को राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जाता है। इस दौरान आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर लोगों को गर्भवती-धात्री महिलाओं, किशोरियों के साथ साथ 0 से 06 वर्ष के नवजात शिशुओं के पोषण स्तर में विकास करते हुए उन्हें स्वस्थ और सुरक्षित रखने की आवश्यक जानकारी दी जाती है।

     शनिवार को जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार द्वारा समाहरणालय परिसर में "एक पेड़ माँ के नाम" कार्यक्रम के तहत पेड़ लगाकर पोषण माह की शुरुआत की गई। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा सभी आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा अपने क्षेत्र में 0 से 6 वर्ष के बच्चों के साथ साथ गर्भवती-धात्री महिलाओं और किशोरियों के पोषण स्तर में विकास के लिए जागरूक करते हुए संबंधित लोगों को विशेष पोषण सुविधा का लाभ उपलब्ध कराने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है। पोषण माह के लिए पौधा रोपण समारोह में आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सदफ आलम, वरीय उप समाहर्ता सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे। गर्भवती-धात्री महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में विकास के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का होगा आयोजन : आईसीडीएस जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सदफ आलम ने बताया कि गर्भवती-धात्री महिलाओं और बच्चों के पोषण स्तर में विकास के लिए आईसीडीएस द्वारा हर साल 01 से 30 सितंबर तक पोषण माह के रूप में मनाया जाता है।

      पोषण माह के दौरान समग्र रूप से व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर व्यवहार परिवर्तन के माध्यम से गर्भवती महिलाओं, नवजात शिशुओं को स्तनपान कराने वाली धात्री महिलाओं, किशोरियों और 0 से 06 वर्ष के बच्चों के पोषण पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने एवं 3-6 वर्ष के बच्चों के प्रारंभिक देखभाल एवं शिक्षा के प्रति समुदाय को संवेदनशील बनाने हेतु विभिन्न स्तरों में बहुत से गतिविधियों का आयोजन कर पोषण के प्रति जन भागीदारी में जागरूकता सुनिश्चित किया जाएगा। इस वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का मुख्य थीम "एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, सेवाओं की गुणवत्ता में वृद्धि एवं पारदर्शिता लाने हेतु तकनीक का उपयोग, पर्यावरण संरक्षण, पोषण को प्रभावित करने वाले क्षेत्र एवं सामुहिक जागरूकता गतिविधियों" से संबंधित है। इसके लिए आईसीडीएस के साथ साथ विभिन्न संबंधित विभागों के सहयोग से जिले के सभी क्षेत्रों में पोषण माह से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर लोगों को पोषण के प्रति जागरूक किया जाएगा। खाद्य विविधता के प्रति लोगों को किया जाएगा जागरूक : पोषण माह के दौरान लोगों तक पोषण के प्रति जागरूकता लाने के लिए विभिन्न प्रकार के जागरूकता अभियान का संचालन किया जाएगा। पोषण माह की गतिविधियों के रूप में गर्भावस्था, शैशवावस्था, बचपन और किशोरावस्था के दौरान पोषण की उपयोगिता पर जागरूक किया जाना मुख्य उद्देश्य है। सभी गतिविधियों के दौरान लोगों को बच्चों, किशोरियों और महिलाओं को समय के अनुसार उपयुक्त पोषण की जानकारी दी जाएगी, जिसका उपयोग करते हुए लोग स्वस्थ जीवन का लाभ उठा सकेंगे।

Purnea

Aug 31 2024, 17:38

बाइक सवार को स्कॉर्पियो ने मारी टक्कर ,दो की मौत एक लड़ रहा है जिंदगी से जंग


पूर्णिया में शुक्रवार देर रात भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बाइक सवार तीन दोस्तों को अनियंत्रित स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी और भाग निकला। हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत बेहद नाजुक है। घायल का इलाज शहर के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। वहीं इस घटना के बाद से परिजनों में चीत्कार मचा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए GMCH पूर्णिया भेज दिया है। घटना के.नगर थाना क्षेत्र के धमदाहा-पूर्णिया सड़क मार्ग पर परोरा इथेनॉल फैक्ट्री के समीप हुआ। मृतकों की पहचान सिपाही टोला निवासी हर्ष सिंह चौहान उर्फ ननका (25) व एक अन्य के रूप में हुई है। जबकि घायल की पहचान मरंगा थाना के बड़ी बैगना निवासी जीवन झा के रूप में हुई है। घटना की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि तीनों एक बाइक पर सवार होकर धमदाहा की ओर से आ रहे थे। बाइक बेहद रफ्तार में थी। जिस वजह से के.नगर थाना क्षेत्र के परोरा इथेनॉल फैक्ट्री के समीप एक स्कॉर्पियो अचानक अनियंत्रित हो गई। जिसके बाद तेज रफ्तार स्कार्पियो ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। ये हादसा इतना जबरदस्त था, कि न सिर्फ बाइक के परखच्चे उड़ गए, बल्कि बाइक सवार दो युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। जबकि तीसरे की हालत नाजुक है। घटना के फौरन बाद स्थानीय मौके पर जुटे। जिसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई। इधर सूचना पाकर मौके पर पहुंची के.नगर थाने की पुलिस घायल को लेकर GMCH पूर्णिया पहुंची। जहां घायल की नाजुक स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया। जिसके बाद शहर के लाइन बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में घायल का इलाज जारी है। वहीं मृतकों की मौत के बाद से परिजनों में मातम पसरा है। घटना की जानकारी देते हुए के.नगर थानाध्यक्ष नवदीप्त गुप्ता ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची थी। इस हादसे में दो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीसरे का इलाज निजी अस्पताल में चल रहा है। पुलिस दोनों के लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में जुट गई है। पुलिस आगे की मामले की जांच कर रही है।

Purnea

Aug 31 2024, 14:50

पूर्णिया में बन रहा था अवैध गन, पुलिस ने गन बनाते रंगे हाथ दबोच

पूर्णिया के
रघुवंशानगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । जहां
रघुवंशनगर थाने की  पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर बदिया गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है। धमदाहा के डीएसपी संदीप गोल्डी ने बताया की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि बदिया गांव निवासी अपने घर में मिनी गन फैक्ट्री संचालित कर रहे है ।  इस आधार पर डीएसपी के द्वारा टीम गठित कर छापामारी की गई ।  जहां से देशी कट्टा बनाते रंगे हाथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया एवम उसके घर से दो तैयार देशी कट्टा समेत कई अर्धनिर्मित देशी कट्टा एवम उसे बनाने में उपयोग होने वाले सामग्री और उपकरण बरामद किया गया है । फिलहाल पुलिस गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ कर रही है ।


Purnea

Aug 30 2024, 19:46

हजूर यकीन कीजिए मैं इसे अपने हाथों से भोजन खिलाता हूं,फिर भी प्यार नही करती पत्नी


पूर्णिया पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में आज पत्नी द्वारा पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाने की जवाब में पति ने कहा हजूर यकीन कीजिए मैं इसे अपने हाथों से भोजन खिलाता हूं पत्नी भी कहती है कि मेरा पति सच कहता है तुरंत ही पत्नीबोलती है इसने मार कर मेरा हाथ तोड़ दिया तो खाना यह नहीं खिलाएगा तो कौन खिलाएगा आरोप प्रत्यारोप के दौरान भी पति पत्नी के चेहरे पर कोई तनाव नहीं दिख रहा था जिसे केंद्र के सदस्यों को विश्वास हो गया समझाने बुझाने के बाद दोनों आपस में मिल सकते हैं दोनों को समझाया गया दोनों आपस में मिल गए और 3 महीने का दुराव मिट गया दोनों खुशी-खुशी केंद्र से विदा हो गए. जानकी नगर थाना की पत्नी की शिकायत थी कि उसका पति उसे बुरी तरह प्रताड़ित करता है इसका भी समझा बूझकर घर बसा दिया गयात्नी द्वारा पति पर प्रताड़ना का आरोप लगाने की जवाब में पति ने कहा हजूर यकीन कीजिए मैं इसे अपने हाथों से भोजन खिलाता हूं पत्नी भी कहती है कि मेरा पति सच कहता है तुरंत ही पत्नीबोलती है इसने मार कर मेरा हाथ तोड़ दिया तो खाना यह नहीं खिलाएगा तो कौन खिलाएगा आरोप प्रत्यारोप के दौरान भी पति पत्नी के चेहरे पर कोई तनाव नहीं दिख रहा था जिसे केंद्र के सदस्यों को विश्वास हो गया समझाने बुझाने के बाद दोनों आपस में मिल सकते हैं दोनों को समझाया गया दोनों आपस में मिल गए और 3 महीने का दुराव मिट गया दोनों खुशी-खुशी केंद्र से विदा हो गए. जानकी नगर थाना की पत्नी की शिकायत थी कि उसका पति उसे बुरी तरह प्रताड़ित करता है इसका भी समझा बूझकर घर बसा दिया गया,