उनवल में सरेशाम मारपीट के आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज,चौकी इंचार्ज न होने से लोगों में रोष
खजनी गोरखपुर। थाने की उनवल चौकी क्षेत्र के उनवल कस्बे में बीती शाम आधा दर्जन से अधिक मनबढ़ युवकों ने कस्बे के निवासी व्यास यादव को सरेशाम बीच बाजार में बुरी तरह से मारपीट कर घायल कर दिया, और सोने की चेन, मोबाइल तथा 2 हजार रुपए नकद ले कर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पीड़ित ने पिछले दिनों क्षेत्रीय विधायक की उपस्थिति में भाजपा की आधिकारिक सदस्यता ली है। मामले में पीड़ित की तहरीर पर खजनी पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 345/2024 में बीएनएस की धाराओं 191(2),115(2),352,351(3),309(6) के तहत गंभीर धाराओं में चार नामजद और 4 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
घटना को लेकर नगरवासियों में भारी रोष है। कस्बे के निवासियों में पूर्व सभासद संतोष तिवारी, अवधेश गुप्ता, दिनेश साहनी, धर्मेंद्र तिवारी, धर्मवीर पांडेय, सूर्य प्रकाश पांडेय तथा कूंड़ा भरत गांव के देवानंद पासवान, राहुल तिवारी गोरसैरा गांव के महेश द्विवेदी, मनीष सिंह परसौनी गांव के राजू मौर्या, सुधीर तथा रतसहीं, मखानी सहित आसपास के गांवों के लोगों ने बताया कि बीते दो महीने से उनवल चौकी में कोई इंचार्ज नहीं है जिससे छुटभैया किस्म के बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। साथ ही इलाके में आए दिन मारपीट चोरी और छेड़छाड़ आदि की छोटी बड़ी घटनाएं हो रही हैं। लोगों ने घनी आबादी वाले उनवल नगर पंचायत और आसपास के इलाके में कभी भी किसी बड़ी आपराधिक घटना होने की आंशका जताई।
Sep 03 2024, 19:53