प्राइवेट अस्पताल में आपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ी, मौत
रमेश दूबे सन्त कबीर नगर ,संत कबीर नगर जनपद के महुली थाना क्षेत्र के महुली-नाथनगर मार्ग पर स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल में प्रसव आपरेशन के बाद महिला की तबियत खराब हो गई। थोड़ी देर बाद महिला की मौत हो गई। जबकि बच्चा स्वस्थ्य बताया जा रहा है। महिला की मौत के बाद परिजन तथा ग्रामीण थाने पहुंचकर हंगामा करने लगे। परिजन मौत का कारण आशा बहु और प्राइवेट अस्पताल कर्मचारियों पर लगा रहे है। मौत के बाद अस्पताल संचालक मय स्टाफ ताला लाकर फरार हो गया है।
महुली कस्बा के उत्तर चौराहा निवासी मीना पत्नी सोनू निषाद की करीब बारह बजे अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों के मुताबिक परिजन कस्बा की आशा बहु को बुलाए। मीना की जेठानी उषा देवी और सास प्रभावती के अनुसार आशा ने बताया कि सरकारी अस्पताल में छुट्टी है। इसलिए बढ़िया इलाज होने की बात कहते हुए बस्ती-महुली मार्ग पर देशी शराब की दुकान के निकट स्थित लाइफ केयर हॉस्पिटल लेकर पहुंची। परिजनों के अनुसार प्राइवेट अस्पताल संचालक द्वारा सुबह आपरेशन के बाद महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया। थोड़ी देर बाद अचानक महिला की हालत बिगड़ने लगी। परिजनों ने बताया कि हालत देखने की जिद्द करने पर कुछ पल के दिखाने ले गए।
ऑक्सीजन लगा हुआ है। मीना की हालत नाजुक होने का कारण पूछने पर चिकित्सको ने बताया कि बच्चेदानी फट गई है। इसलिए गोरखपुर अस्पताल ले जाना पड़ेगा। सास प्रभावती देवी ने बताया कि खून चढ़ाने के लिए अस्पताल कर्मियों ने दस हजार रुपया ले लिया। लेकिन खून नही चढ़ाया। वगैर परिजनों को साथ लिए मीन को चार पहिया वाहन पर लादकर ले कर चले गए। घण्टो बाद जानकारी मिली कि मीना की मौत हो गई। परिजन शव लदे वाहन को लेकर थाने पहुंच गए। सूचना पर मामला स्थानीय होने के चलते भारी संख्या में ग्रामीण थाने पहुंच गए। आशा बहु और प्राइवेट अस्पताल के चिकित्सको पर मीना की जान लेने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तारी करने की बात कहने लगे। पुलिस के पहुंचने से पहले ही लाइफ केयर हॉस्पिटल संचालक पूरे स्टाफ के साथ ताला बंद करके फरार हो गया। पुलिस आशा बहु को हिरासत में लेकर मामले की छानबीन में जुट गई है। शव को पीएम के लिए भेज दिया।
Sep 03 2024, 17:14