कबाड़ी दुकान में चल रहा था चोरी के मोटरसाइकिल का कारोबार, पुलिस ने किया भंडाफोड़,दो गिरफ्तार

मुजफ्फरपुर पुलिस ने अंतरजिला मोटरसाइकिल चोर गिरोह के दो सदस्य को दबोचा, मौके से चोरी के कई बाइक बरामद. दरअसल सूचना के आधार पर अहियापुर थाना क्षेत्र के बखरी मोड़ के समीप एक कबाड़ी दुकान में छापेमारी कर चोरी की कई मोटर साइकिल की कटी हुई पार्ट बरामद किया गया. साथ ही मौके से पुलिस ने दो शातिर को भी दबोचा.

बता दूं की कबाड़ी की दुकान में चोरी का बाइक खरीदा जाता था फिर उसे काट कर बेचने का काम किया जाता था, पुलिस ने सूचना के आधार पर छापेमारी कर कबाड़ी की दुकान से चोरी की गई मोटरसाइकिल का पार्ट बरामद किया,

इस दौरान पुलिस ने दो लोगो को भी गिरफ्तार किया, जिसमे एक चोरी की बाइक बेचने वाला और दूसरा कबाड़ी की दुकान में चोरी का माल खरीदने वाले दोनो को गिरफ्तार किया गया.

बताया गया की ये लोग बिहार के कई जिलों सहित नेपाल तक चोरी की बाइक की खरीद बिक्री का काम करता है, पुलिस इनके गिरोह के पता लगाने में जुटी है, पूरे मामले की जानकारी सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर दी.

डीजीपी बनने के बाद पहली बार मुजफ्फरपुर अपने पैतृक गांव पहुंचे आलोक राज, लोगों ने किया भव्य स्वागत

मुजफ्फरपुर: बिहार के डीजीपी बनने के बाद पहली बार अपने पैतृक गांव पहुंचे आलोक राज का स्थानीय लोगों ने भव्य तरीके से स्वागत किया। इस दौरान उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।

बताते चलें कि आर एस भट्टी का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब बिहार को आलोक राज के रुप में नया डीजीपी मिला हैं।

वहीं डीजीपी के रूप में पदभार ग्रहण करने के बाद वह पहली बार मुजफ्फरपुर के सरैया थाना क्षेत्र के नेउरा गोपालपुर गांव अपने पैतृक आवास पर पहुंचे। जहां स्थानीय लोगों ने भव्य तरीके से उनका स्वागत किया।

वहीं दूसरी तरफ उनके आगमन को लेकर मुजफ्फरपुर पुलिस के द्वारा भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गए थे। इस मौके पर एसडीपीओ सरैया खुद सुरक्षा की कमान संभालते हुए नज़र आए।

वहीं डीजीपी आलोक राज अपने समय अनुसार अपने पैतृक गांव पहुंचे जहां उन्होंने स्थानीय लोगों से मुलाकात की।

अपने पैतृक गांव से निकलने के बाद वह सीधे मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचे जहां जिले के तमाम वरीय अधिकारी उनके आगमन लो लेकर मुस्तैद थे।

वही मुजफ्फरपुर के सर्किट हाउस पहुंचने के बाद तमाम पुलिस अधिकारियों के साथ बिहार के नए डीजीपी आलोक राज बैठक की। उन्होंने बताया कि जिले के पुलिस कर्मियों का मनोबल ऊंचा करना, उत्साह वर्धन करने का उद्देश्य है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

CSP लूटकांड मामले में पुलिस ने तीन और अपराधियों को दबोचा

मुजफ्फरपुर : जिले की पुलिस को सीएसपी लूटकांड में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने सीएसपी लूट मामले का उद्भेदन कर इस कांड में कई अपराधियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल बीते दिन कुढ़नी थाना क्षेत्र के जमीन हाट के समीप एक सीएसपी कार्यालय में बाइक सवार हथियार बंद तीन अपराधियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने के दौरान भाग रहे अपराधियों में से एक अपराधी को ग्रामीणों ने पकड़ा, जिसके बाद जमकर पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया था. वही गिरफ्तार अपराधी के निशानदेही पर दो अन्य अपराधियों की भी गिरफ्तारी की गई, वही मामले में पुलिस ने तीनों अपराधी को गिरफ्तार किया.

मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया की 29 अगस्त को CSP लूट करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को पकड़ा गया है. जिसके पास से पिस्टल कारतूस बैंक पासबुक और लूटी गई नगदी को जब्त किया गया है. पकड़े गए इन शातिर बदमाशो में एक आकाश कुमार है जो इस कांड का मास्टर माइंड है जिसके ऊपर पूर्व से मामले दर्ज रहे है.

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बेतिया जाने के क्रम मे मुजफ्फरपुर स्थित काली मंदिर मे मंत्री दिलीप जायसवाल ने की पूजन-अर्चना, मीडिया से बातचीत के दौरान कही यह बात

मुजफ्फरपुर : भारतीय जनता पार्टी बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का आज पटना से बेतिया जाने के क्रम में कांटी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत छपरा काली मंदिर पर पूर्व मंत्री सह पूर्व कांटी विधायक ई॰ अजीत कुमार के नेतृत्व में हज़ारों कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया। इस क्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने काली मंदिर में पूजा-अर्चना किया।

श्री जायसवाल ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारतीय जनता पार्टी पूरे देश- प्रदेश में महिला, बुजुर्ग, नौजवान, किसान के कल्याण में निरंतर काम कर रही है।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में आज पूरे राज्य में जनकल्याण के कार्यों को गति देने में लगी है।

श्री जायसवाल ने बताया कि आगामी 2 सितम्बर से भाजपा का सदस्यता अभियान प्रारंभ हो रहा है जिसमें हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर सदस्य बनाने का कार्य करेंगे।

प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि पूर्व मंत्री अजीत कुमार के नेतृत्व यहाँ उपस्थित यह जनसमूह बताने को काफ़ी है कि पूरे प्रदेश में भाजपा- एनडीए लहर चल रही है।

उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री ई॰ अजीत कुमार ने कहा कि कांटी में जनता ने प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का स्वागत किया है और यह विश्वास दिलाया है कि सदस्यता अभियान ने कांटी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेगा। ई॰ कुमार ने बताया कि आगामी 2025 विधानसभा चुनाव में कांटी से कमल खिलाने को हमारे कार्यकर्ता कमर कस चुके हैं।

स्वागत कार्यक्रम में केंद्रीय राज्य मंत्री सतीश चन्द्र दुबे का भी स्वागत पूर्व मंत्री ई॰ अजीत कुमार द्वारा किया गया।

उक्त कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया इंद्रमोहन झा, कमलेशकांत गिरी, साकेत रमण पांडेय, रंधीर कुमार, रमेश ठाकुर समेत भारी संख्या में उपस्थित रहे।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

बैंड बाजा के साथ दुष्कर्म के फरार आरोपी के घर पहुंची पुलिस, चिपकाया इश्तेहार

मुजफ्फरपुर : आज गुरुवार को मुजफ्फरपुर पुलिस एक गांव में डुगडुगी लेकर पहुंच गई। जिसके बाद ग्रामीणों की हुजूम उमड़ पड़ी। लोगो के बीच चर्चा होने लगी की आखिर पुलिस सुबह- सुबह डुगडुगी लेकर गांव में क्यों आई है।

जिसके बाद पुलिस ने दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे एक आरोपी के घर डुगडुगी बजाते पहुंची और इश्तहार चिपकाया। साथ ही हिदायत भी दी गई कि अगर आरोपी ने आत्म समर्पण नहीं किया तो आगे कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

बता दें कि मुजफ्फरपुर के हथौड़ी थाना की पुलिस ने गुरुवार को थाना क्षेत्र के एक गांव में डुगडुगी लेकर पहुंच गई और फिर दुष्कर्म मामले में फरार चल रहे एक आरोपी के घर इस्तेहार चिपकाया।

मामले में हथौड़ी पुलिस ने कहा कि न्यायालय के आदेश पर दुष्कर्म के आरोपी के घर इश्तहार चिपकाया गया है।

कहा की परिजनों द्वारा जल्द ही आरोपी के आत्म समर्पण की बात कही गई है। अगर सरेंडर नही करता है तो आगे कुर्की की कार्रवाई की जायेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी
मुजफ्फरपुर में सिवरेज सफाई करने गए तीन मजदूर 30 फ़ीट गहरे गड्ढे में फंसे, दो की मौके पर हुई मौत, एक की हालत गंभीर


मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे काम के दौरान सिवरेज सफाई करने गये तीन मजदूर 30 फ़ीट गड्ढे में फंस गये। इसके बाद मौके पर अफरा तफरी मच गई।बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के अहियापुर थाना क्षेत्र के दाऊदपुर कोठी का है।

जहाँ स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत हो रहे काम के दौरान सिवरेज सफाई करने गये तीन मजदूर 30 फ़ीट गड्ढे में फंस गये। जिसमे दो मजदूर की मौत हो गई। वहीं तीसरे मजदूर की स्थिति ठीक है। स्थानीय लोगो की मदद से तीनों को बाहर निकाला गया और SKMCH भेजा गया। जहां दो मजदूर के मौत की पुष्टि की गई है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगो में आक्रोश है।

लोग इस घटना में एजेंसी को आरोपी बता रहे है। स्थानीय लोगों के अनुसार जब मजदूर सिवरेज में गये थे तो उनकी सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं था। घटना की सूचना मिलने पर नगर SDPO 2 विनीता सिन्हा भी मौके पर पहुंची और तीनों मजदूरों के निकलने के बाद आनन फानन में सिवरेज और अन्य गड्डों को तत्काल मिट्टी से भर दिया गया है। विनीता सिन्हा ने बताया कि सिवरेज सफाई के दौरान ये हादसा हुआ है।

दो मृतक मजदूर बंगाल के रहने वाले बताये जा रहे है। वहीं इस घटना को लेकर जिला के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने जांच के आदेश दे दिया है। जिलाधिकारी ने बताया कि इसको लेकर नगर आयुक्त मनीष कुमार को जांच का आदेश दिया गया है। घटना के पीछे के दोषियों पर कार्रवाई की बात भी कही गई है।

बीजेपी के पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल का एक कार्यशाला का हुआ आयोजन, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा ने कहा-आने वाले समय में पूरे देश में होगी भाजपा की

मुजफ्फरपुर : जिले मे आज बीजेपी के ओर से पूर्वी और पश्चिमी अनुमंडल का एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का शुभारंभ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय के तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए दीप प्रज्वलित कर किया गया। 

कार्यशाला में बीजेपी के लगभग 600 कार्यकर्ताओं को बताया गया कि विश्व की सबसे बड़ी पार्टी भाजपा हर पांच साल पर सदस्यता अभियान चलाती है। जिसमें पुराने सदस्यों को भी फिर से सदस्यता ग्रहण करना होता है। जिसकी शुरुआत होने जा रही हैं।  

इस दौरान पूर्व मंत्री और बीजेपी नेता सुरेश शर्मा ने विपक्षियों पर तंज कसते हुए कहा कि इस बार बिहार के 80%लोग भाजपा का सदस्यता ग्रहण करने जा रहे हैं, जो विपक्षियों को भारी पड़ेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले वर्षों में देश के सभी राज्यों में BJP की ही सरकार बनेगी।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी

भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज मिठनपुरा में सदस्यता अभियान का जिला कार्यशाला का हुआ आयोजन

मुज़फ़्फ़रपुर में भारतीय जनता पार्टी द्वारा आज मिठनपुरा स्थित होटल द पार्क के सभागार में सदस्यता अभियान का जिला कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने की। पुष्पांजलि, दीप प्रज्वलन के साथ वंदे मातरम् सामूहिक गाण से आरंभ हुई बैठक का समापन राष्ट्रगान से हुआ। 

भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य 1 सितंबर से शुरू होने वाले सदस्यता अभियान की तैयारियों पर चर्चा करना था। भाजपा विश्व की सबसे बड़ी राजनीतिक दल है। इस बार पूरे देश में 10(दस) करोड़ सदस्य बनाने एवं मुजफ्फरपुर जिले में 7(सात) लाख से ज्यादा सदस्य बनाने का लक्ष्य है। कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हम प्रत्येक बूथ पर जाकर 200 सदस्य बनाएँ। एक बूथ पर कम से कम 200 सदस्य बना सकें तो सदस्य भी बनेगा और हमारा बूथ भी मजबूत होगा। इस अभियान के लिए जिले में चार सदस्यीय एक कमिटी की घोषणा की गई। जिसमें उपेन्द्र पासवान, अंकज कुमार, धनंजय झा एवं डॉ. रागिनी रानी है। इसी तरह जिले के 42 (बयालीस) मंडलों में 4 (चार) सदस्यीय सदयस्ता टीम बनाई गई है जिसमें एक महिला सदस्य भी शामिल है।

जिला सदस्यता अभियान के प्रभारी सह जिला उपाध्यक्ष उपेन्द्र पासवान ने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को सदस्यता अभियान के बारे में विशेष जानकारी दी। 

क्षेत्रीय प्रभारी सह प्रदेश मंत्री त्रिविक्रम नारायण सिंह ने कहा कि 2025 में होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव के लिए यह सदस्यता अभियान काफी महत्वपूर्ण है। इसका विधानसभा चुनाव में पार्टी को सीधा लाभ मिलेगा। 

सह क्षेत्रीय प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने संगठनात्मक वृत्त लिया और कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए आप सभी की भूमिका इस सदस्यता अभियान में महत्वपूर्ण है। 

पूर्व मंत्री सह औराई विधायक रामसूरत राय ने कहा कि ग्यारह विधानसभा में हम सभी कम से कम 70,000 (सत्तर) हजार से अधिक सदस्य का लक्ष्य पार कर लेते है तो अपने जिले का लक्ष्य हासिल हो जाएगा। 

पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने कहा था की जो "आज का विरोधी कल हमारा मतदाता बने, कल का मतदाता परसों हमारा सदस्य और परसों का सदस्य हमारा सक्रिय कार्यकर्ता बनें"। उन्होंने कहा कि जिले में सबसे अधिक सदस्य कुढ़नी विधानसभा से बनाने का काम करूँगा। 

मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सह क्षेत्रीय महामंत्री शिवेश राम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा लोगों के घर-घर तक पहुँच रही है। यह सब कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम और संघर्ष के कारण हो पा रहा है। समाज के हर वर्ग और हर क्षेत्र के लोगों को पार्टी से जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि विपक्ष किसी भी मुद्दें को लेकर भ्रमजाल फैलाने की कोशिश कर रहा है। इस अभियान के ज़रिए विपक्ष के भ्रमजाल को भी तोड़ना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 1 सितंबर को सदस्यता लेकर इस अभियान की शुरुआत करेंगे। उन्होंने कहा कि एक सितंबर से 25 सितंबर तक पहला फेज होगा। इसमें हम सभी को यह कोशिश करना है अधिक से अधिक सदस्य को बनाये। भाजपा का रिकॉर्ड सिर्फ भाजपा ही तोड़ सकती है दूसरा और किसी दल में ऐसी गुंजाइश नहीं है।

कार्यशाला में जिला कोर कमिटी के सभी सदस्य, जिला पदाधिकारी, जिला प्रवक्ता, जिला मीडिया प्रभारी, विधानसभा प्रभारी, जिला से सभी प्रकोष्ठ संयोजक / सह संयोजक, जिला के विभाग प्रमुख / सह प्रमुख, जिला के सभी मोर्चा अध्यक्षगण, मोर्चा प्रभारीगण, सभी मंडल अध्यक्षगण अपने मूल कमिटी के साथ, सभी मंडल प्रभारीगण, जिला कार्यसमिति के सदस्यगण, स्थायी आमंत्रित सदस्य, विशेष आमंत्रित सदस्य और जिला से लेकर प्रदेश के पदाधिकारिगण की उपस्थिति रही। 

मंच संचालन जिला महामंत्री प्रभु कुशवाहा एवं धन्यवाद ज्ञापन जिला मंत्री धनंजय झा ने किया। 

कार्यक्रम की सामापन पश्चात् जिले के वरिष्ठ नेता लक्ष्मण पासवान जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया। 

इस अवसर पर मुख्य रूप से पूर्व मंत्री अजीत कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता विष्णुकान्त झा, पूर्व जिलाध्यक्ष रवींद्र प्रसाद सिंह, डॉ. अरविंद सिंह, राम कुमार झा, जिला महामंत्री सचिन कुमार, प्रभु कुशवाहा, जिला उपाध्यक्ष मनीष कुमार, विशेश्वर प्रसाद शंभु, अंकज कुमार, रानी सिंह, रामनरेश मालाकर, उपेन्द्र पासवान, जिला मंत्री नंद किशोर पासवान, समिता शर्मा, कनक मनी, गीता कुमारी, जिला मीडिया प्रभारी आशीष श्रीवास्तव, डॉ साकेत शुभम् ठाकुर, आशीष अग्रवाल, राकेश पटेल, मोर्चा अध्यक्ष विजय पांडेय, भारत रत्न यादव, विकास गुप्ता, राशि खत्री, फेकु राम, जिला प्रवक्ता सत्यप्रकाश भारद्वाज, पवन दूबे, सिद्धार्थ कुमार, प्रकाश बबलू, ओम प्रकाश कुमार, अनिल सिंह, आनंद कृष्ण, संजय ओझा, कृपा शंकर शर्राफ़, शान्तनु शेखर, अमित राठौड़, कोमल कुमारी, ममता कुमारी, अनिला शाही, शर्मिला कुमारी, अबोध साह, प्रीतम ठाकुर, दिवाकर झा, केदार साहनी, हरिमोहन चौधरी, पूर्व उपमेयर विवेक कुमार, केपी पप्पू, देवेंद्र सिंह, सुकेश कुमार, ठाकुर कमलेश सिंह, रणधीर सिंह, हेमंत सिंह आदि थे।

मुजफ्फरपुर में युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, जांच में जुटी पुलिस

मुजफ्फरपुर के युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, जहा परिजनों ने जमीनी विवाद में गांव के व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है. दरअसल मामला बोचहा थाना क्षेत्र की बताई गई है, जहा थाना क्षेत्र क्षेत्र इलाके के चकहाजी में एक व्यक्ति की मौत संदिग्ध परिस्थिति में हो गई है।

 वही मृतक की पहचान 30 वर्षीय अरुण राम के रूप में किया गया है. इधर घटना के बाद परिजन में चीख पुकार मची हुई है, वही संदिग्ध मौत की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

बोरे में बंद मिली युवक की लाश मामले में पुलिस का सनसनीखेज खुलासा, प्रेमिका ने अपने परिवार के साथ मिलकर प्रेमी को उतारा था मौत के घाट

मुजफ्फरपुर -: जिले में प्यार धोखा और हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहा एक प्रेमिका ने अपने प्रेमी को ऐसी मौत की सजा दी, जिसे सुनकर हर किसी की रूह तक कांप जाएगी। 

दरअसल मामला सदर थाना क्षेत्र के सहजानंद कॉलोनी के समीप की जहा पिछले दिनों बोरे में बंद लास मिलने की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस की जांच में अजब खुलासा हुआ है। 

मृतक जय प्रकाश की हत्या उसकी प्रेमिका ने अपने घर वालो के साथ मिलकर कर दी थी। प्रेमिका ने पहले जय प्रकाश को शादी का झांसा दिया। फिर शादी करने के लिए गोवा से जय प्रकाश को मुजफ्फरपुर बुला लिया, जिसके बाद प्रेमिका से जब मुलाकात हुई तो जयप्रकाश के साथ उसने एक होटल में जाकर नाश्ता किया। 

फिर अपने ममेरे भाई के कमरे पर ले गई। वहां उसने अपने पिता, सगे और ममेरे भाई और बहनौई के साथ मिलकर जय प्रकाश की हत्या करा दी। 

पुलिस ने इस हत्याकांड में शामिल प्रेमिका के ममेरे भाई रविंद्र महतो को गिरफ्तार किया है। उसने पुलिस की पूछताछ में पूरे कांड को बताया है। इधर घटना के बाद प्रेमिका अपने पिता व भाई के साथ अंडरग्राउंड हो चुकी है। पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी कर रही है।

मुजफ्फरपुर से संतोष तिवारी