प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता में राजकमल बना ओवर ऑल चैंपियन, बच्चों की जिज्ञासा और उत्साह उन्हें विजयी बनाता है : सुमन्त कुमार मिश्रा
धनबाद 2 सितंबर विद्या विकास समिति रांची, झारखंड के तत्वावधान में दिनांक 31/8/2024 और 1/9 /2024 को ढोरी और फुसरो में आयोजित प्रांतीय स्तर प्रतियोगिता वैदिक गणित, विज्ञान तथा संस्कृति ज्ञान प्रश्न मंच प्रतियोगिता में राजकमल को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरस्कार
बताते चलें कि इस प्रतियोगिता में राजकमल के शिशु वर्ग (3 to 5),बाल वर्ग (6 to 8), किशोर वर्ग(9-10) एवं तरुण वर्ग(11-12) के प्रतिभागियों ने पूरे प्रांत से आए 16 विद्यालयों के प्रतिभागियों को टक्कर दिया ।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए राजकमल के प्राचार्य सुमन्त कुमार मिश्रा ने कहा कि रुचि, धैर्य, उत्साह और लगन यदि मन में हो, तो किसी भी प्रतियोगिता को जीता जा सकता है। उन्होंने यह भी कहा कि हमारे शिक्षक के मेहनत और सही मार्गदर्शन का यह परिणाम है ।
प्राचार्य ने टीम में शामिल सभी छात्रों को शुभकामनाएंँ देते हुए भविष्य में और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए उत्साहित किया ।
वैदिक गणित में शिशु वर्ग प्रथम, बाल वर्ग द्वितीय व तरूण वर्ग ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विज्ञान प्रश्न मंच में तरुण वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । वहीं संस्कृति बोध प्रश्न मंच प्रतियोगिता में शिशु वर्ग तृतीय स्थान ,बाल वर्ग द्वितीय स्थान एवं किशोर वर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया । बता दें कि प्रथम और द्वितीय स्थान प्राप्त किए हुए भैया-बहन क्षेत्रीय के लिए चयनित हैं ।
प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के नाम :- वैदिक गणित - अभिनव ,आयुष, निषित कश्यप ,अंचित, निवास, अभिषेक आनंद , कुमार अनुभव, ऋतिक चौरसिया
विज्ञान प्रश्न मंच - अर्चिशा साहू, एरम फातिमा, हर्षिता ।
संस्कृति बोध प्रश्नमंच - विनायक, आराध्या, दिव्यांश, अंजलि, सौम्या, विनायक, पुष्पहास, मयंक मनोहर, हर्षित सिंह।
गणित शिक्षक अनिक जी, शिक्षिका रीता कुमारी ,कल्याणी मिश्रा । विज्ञान की शिक्षिका सप्तमी लहरी ,शिक्षक कृपाल जी ,सूरज जी और और संस्कृति बोध के शिक्षक कमलनयन जी, अजय पाठक ,विवेक जी ,सरोज पाठक ,शिक्षिका अर्चना कुमारी, पूनम जी के मार्गदर्शन में छात्र-छात्राओं ने प्रतियोगिता की तैयारी की ।
इस हर्षित बेला पर विद्यालय के प्रबंध समिति, प्राचार्य,उप प्राचार्या , उप प्राचार्य, प्रभारी एवं अन्य शिक्षक- शिक्षिकाओं ने विजेता छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएंँ देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की ।
Sep 02 2024, 17:33