अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य समाज ने मनाया गणिनाथ जी का वार्षिक जयंती
धनबाद: अखिल भारतीय मध्यदेशीय वैश्य हलवाई समाज धनबाद जिला एंव संत शिरोमणि गणिनाथ सेवाश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में 72 वा वार्षिक जयन्ति बाबा गणिनाथ जी का धुमधाम से मनाया गया
समारोह का शुरूआत रणधीर वर्मा चौक से बाजा गाजा तथा गाड़ी पर बाबा गणिनाथजी का बड़ा होडिग और भक्त कितन करते हुए 'साथ मोटर साइकिल जुलुस बाबा गणिनाथ जी की जयकार के साथ पूरा शहर गुँज उठा । उसके बाद लाल बंगला में पूजा अर्चना की गई तथा झंडातोलन जमीन दाता सह जिला अध्यक्ष परमानन्द प्रसाद ने किया जन सैलाब उमडकर जयंती स्थल में महिला पुरुष दोनो ही काफी सख्या मे समारोह में हलवाई समाज के लोग धनबाद जिले के मौजूद थे।
समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि सांसद ढुलू महतो, विधायक राज सिन्हा, सिन्द्री विधायक पत्नि श्रीमति तारा देवी झरिया विधायक पत्नि रागिनी सिंह ने सामुहिक रुप से द्वीप प्रज्वलित कर समारोह का उदघाटन किया
मुख्य अतिथि धनबाद सांसद ढुलू महतो ने कहा की हम 2015 एवं 2016 में आये थे उस समय यहाँ पर कुछ भी नहीं बना था। आज यहाँ पर जिला ट्रस्ट के महामंत्री अखिलेश कुमार गुप्ता और जिला अध्यक्ष एवं जमीन दाता परमानन्द जी के नेतृत्व में विकास कार्य काफी आगे बढ़ा है जो बधाई के पात्र हैं।
वैश्य समाज हमेशा देश के हित में काम किया है साथ ही लाल बंगला के विकास के लिए मैं हमेशा तैयार हूं बाद में मध्यदेशीय हलवाई वैश्य समाज अपने समाज के उत्थान में संघर्षशील रहता है।
समाज की और से सांसद बनने पर शाल एवं अंग वस्त्र पहनाकर ढुलू महतो को सम्मानित भी किया गया।
विधायक रजा सिन्हा, श्रीमति रागरि सिंह तथा तारा देवी ने कहा की हमलोग समाज के लिए हमेशा मदद के लिए तैयार रहते है।
जिला प्रमुख सह गणिनाथ आश्रम के महामंत्री अखिलेश गुप्ता ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की हमारा समाज काफी कमजोर है इस कमजोर लड़ाई के लिए हमेशा जग कर रहना चाहिए। शिक्षा के प्रति जागरूक रहना होगा इसके लिए समाज के सभी लोगों के प्रति अभार व्यक्त करते हैं
गणिनाथ आश्रम के मुख्य द्वार का उदघाटन सांसद ढुलू महतो के कर कमलो से सम्पन्न हुआ साथ मे विधायक राज सिन्हा, रागनी सिंह, तथा मति तारा देवी उपस्थित थी।
साथ ही अविकेश कुमार गुप्ता, परमानन्द प्रसाद, बासुदेव गुप्ता,, मनोज गुप्ता, रविन्दर कुमार गुप्ता, सचीन गुडा, दिलिप गुप्ता प्रेम प्रकास गुप्ता, कुमार अंकेश राज यदुनन्दन प्रसाद, विशाल गुप्ता प्यारे नाथ महादेव, नीतू शंकर आदि उपस्थित थे।
Sep 02 2024, 06:37